• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
क्या होगा अगर Google अचानक काम करना बंद कर दे?

क्या होगा अगर Google अचानक काम करना बंद कर दे?

September 28, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों कल्पना कीजिए आप अपना फ़ोन use  कर रहे है ।और अचानक आप देखते हो कि आपके सभी Google ऐप्स आपके फ़ोन से गायब हो गए हैं। ये सब देखने के बाद आपका रिएक्शन क्या होगा और नॉर्मल सी बात है। की जैसे स्मार्ट फ़ोन हैंग हुआ करते है वैसे ही आपका माइंड भी हैंग हो जाएगा। लेकिन भविष्य में वैसे तो होगा नहीं लेकिन अगर ऐसा होता है तो आज की इस पोस्ट  मे हम कुछ इसी तरह की वर्स्ट  से Worst Possibilities जानने वाले है।

दोस्तों हम सभी जानते है। गूगल को Larry पेज और  Sergie Brown ने मिल कर बनाया था। और  1999 से लेक 2020 यानि अब तक गूगल हमारी एक जरूरत बन चुका है। हम चाहे या न चाहे हम कही न कही डायरेक्ट या Indirect वे मे गूगल का use तो कर ही रहे है। लेकिन मान लीजिए वैसे तो होगा नहीं बट फिर भी मान लीजिए। अगर गूगल अचानक ही अपनी Services बंद कर दे तो क्या होगा । आज की इस पोस्ट मे कुछ इसी तरह की Possibilities जानने वाले है।

Number 4 – Android OS

दोस्तों आप जिस मोबाईल मे जो videos देख रहे है। वो एक एंड्रॉयड है और क्या आप जानते है । Android के सारे Os  सिर्फ और सिर्फ गूगल बनाता है । और अगर गूगल बंद हुआ तो आपको एंड्रॉयड से  iPhone पर स्विच करना होगा।
और जैसा की सब कहते है । iPhone खरीदने के लिए आपको अपनी किड्नी बेचनी होगी।

खेर यहा एंड्रॉयड एक Open Source Operating System है । सो हम यहा जब चाहे जो चाहे डाउनलोड कर सकते थे लेकिन अब एप्पल मे मूवी और  सॉन्ग को तो छोड़िए आपको किसी 2 mb की छोटी सी Application use करने के लिए भी उसे पर्चस करना पड़ेगा।

Number 3 – Google Search

दोस्तों गूगल पर डेली Approx  580 Crore  Searches  होती  है ।  यानि की गूगल ने  Search इंजन मे अपनी एक Monopoly Create कर रखी है । हालाकी  yaahoo और Bing भी एक सर्च इंजन है।  लेकिन हम सभी अब तक गूगल ही use करते आ रहे थे।और अगर गूगल बंद हुआ । तो ये  580 करोड़ सर्च अगर किसी दूसरे सर्च इंजन पर हुए तो Definately वो सर्च इंजन क्रैश हो जाएगा। और एक बात और  दोस्तों अगर आप अब तक गूगल क्रोम use करते या रहे है तो गूगल आपको जरूर ट्रैक कर रहा है।

एक Fun  Fast बताता हूँ  दोस्तों अगर Google पूरी तरह से बंद हो भी जाए न तब भी इसका चीन पर इसका कोई असर नहीं पड़ना है। मालूम है क्यों?? क्योंकि चीन मे तो गूगल use किया ही नहीं जाता। वहा तो उन्होंने खुद के सर्च इंजन और बाकी चीज़े बना रखी है।

Number 2 – Google Map

आज हम सभी किसी अन जान शहर मे किसी अन जान व्यक्ति से address पूछने के बजाय गूगल map से ही सब कुछ पता लगा लेते है। लेकिन गूगल सर्विसेज़ बंद होने के बाद हम ऐसा नहीं कर पाएंगे । और आपको गूगल map के बिना किसी भी Address के लिए किसी दूसरे पर ही Depend रहना पड़ेगा।

और ऐसे मे आपकी Safty और Security पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है दोस्तों गूगल मैप तो फिर भी ठीक है लेकिन एक बड़ा नुकसान ये है की आप यूट्यूब पर tech fc की वीडियोज़ भी नहीं देख पाओगे।

Number 1 – Google G-mail 

दोस्तों हम सभी ने अपने इ-मेल गूगल पर ही बना रखे है। और हम सभी के जो मोबाइल फोन भी उन्ही  Id  पर बेस्ड है तो सबसे पहले तो हमारे जीतने भी Official वर्क्स होते है। वो ही बंद हों जाएंगे इसके अलावा कई ऐसी कॉम्पनीस है। जोकि अपनी वर्किंग Operations के लिए सिर्फ और  सिर्फ गूगल की Trusted  Applications पर ही relay करती है । पूरी तरह बंद हो जाएगी गूगल ड्राइव पर से आपका सारा का सारा डाटा चला जाएगा।

खेर दोस्तो ये तो सिर्फ थोड़े ही Examples है। जो मे आपको दे रहा हु इसके अलावा भी बहुत कुछ तबाही मचा सकता है यह गूगल लेकिन अगर आप ये सोच रहे है। की इसके गूगल बंद होने के बाद इंटरनेट ही बंद हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। क्योंकि Google भी इंटरनेट का एक पार्ट  है न की पूरा का पूरा इंटरनेट

खेर आप मुझे कमेन्ट कर के बता सकते है की आप गूगल पर कितना relay करते है और आपकी Life मे Google की क्या Importance है। फिलहाल अब वक्त है आप से विदा लेने का ॥

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.