Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
हाईटेक दुनिया में आप की वीडियोस और सेल्फी के लिए अब सिर्फ स्मार्टफोन और सेल्फी स्टिक ही नहीं रह गए हैं
अब तो आ गए हैं ऐसे कमाल के और हाई फंक्शनैलिटी के ड्रोन जिनसे आपकी सेल्फी किसी भी हीरो या हीरोइन से कम नहीं लगने वाली
तो चलिए जानते है दुनिया के कुछ सबसे गजब के ड्रोन्स के बारे में
जिन्हें देख कर आप चौक भी सकते है
तो आराम से बैठिये ओर इस कमाल की वीडियो में मज़े लीजिये
10- AIRSELFIE Drone
सेल्फी लेने के लिए अब अपने हाथ का लंबा होना जरूरी नहीं है क्योंकि जिन दोस्तों के सेल्फी में हाथ लंबे रहते हैं वह अपना सेल्फी स्टिक जैसा हाथ लेकर अच्छी सेल्फी खींच पाते हैं
लेकिन अब आपकी सेल्फी लेने के लिए आपके स्मार्टफ़ोन की भी जरूरत नहीं है बस अपने स्मार्टफोन से उड़ने वाले छोटे से पॉकेट ड्रोन को आपके हाथ के मूवमेंट से आप को कंट्रोल करना है और हवा में उड़ते हुए यह आपकी बहुत ही बढ़िया और बिल्कुल शानदार क्वालिटी में सेल्फी ले लेता है यह इसके कवर में ही चार्ज भी हो जाता है यूएसबी लगाकर
और साथ ही यह बहुत छोटा है जिसे आप स्मार्टफोन के साथ कवर में रख सकते हैं
इसके साथ 4GB स्टोरेज सिस्टम दिया हुआ है साथ में इसकी एल्यूमिनियम फ्रेम भी मजबूत और लाइटवेट है
तो अगर आप अपनी सेल्फी को लेकर हमेशा अपने स्मार्टफोन को सेल्फी स्टिक में रखकर खींचते हैं और सेल्फी स्टिक को रखना बड़ा मुश्किल हो जाता है तो अब आपकी यह प्रॉब्लम इस छोटे से उड़ने वाले ड्रोन के साथ खत्म हो जाएगी
9- Phantom 3
आप अपनी खुली हुई कार के ऊपर अपनी वीडियोग्राफी चाहते हैं या फिर पानी में बोट चलाते हुए आप अपनी सेल्फी या फोटो लेने में थोड़ा सा भी खतरा महसूस करते हैं कि आपका स्मार्टफोन या आपकी स्मार्ट डिवाइस और आपका बढ़िया सा कैमरा कहीं पानी में ना गिर जाए
तो अब आप को खतरा महसूस करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह ड्रोन जो अपनी चार मजबूत ब्लड के साथ हवा में उड़ता है और लगातार 25 मिनट में इंटेलिजेंट फ्लाइंग करके आपके हाथों में रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल हो जाता है
बस आपको अपने स्मार्टफोन को इसके रिमोट कंट्रोल के साथ लगा देना है और इसमें चल रही लाइव वीडियो आप अपने स्मार्टफोन में लाइव देख सकते हैं
इसमें फोल्लोविंग मोड भी है याने कि यह आपको फॉलो भी करता रहेगा अगर अपना कोई टैलेंट दिखा रहे हैं और उसकी वीडियोग्राफी बहुत अच्छी क्वालिटी में चाहते हैं
8- JJRC H48 DRONE
यह ड्रोन इतना छोटा है क्या आप इसे अपने हाथ की कलाई से टेक ऑफ करवा सकते हैं और अपने हाथ की कलाई पर ही सेल लैंड भी करवा सकते हैं
और यह छोटा सा ड्रोन किसी भी पावरफुल और मजबूत ड्रोन से किसी भी तरह से कम नहीं है या यह कहें तो यह छोटा डॉन है
और इस छोटे डॉन में स्क्रू भी नहीं है बिना स्क्रु के यह आराम से पूरी तरह एक ड्रोन में बदल जाता है
इसको छोटा डॉन कहने से मतलब यह है क्या आप इसे जमीन पर फेंक देंगे बार-बार फेकेंगे लेकिन इसको कुछ भी नहीं होगा जिस तरह से छोटे डॉन को कुछ भी नहीं हुआ था
इसे भी कुछ भी नहीं होगा और यह फिर आराम से टेकऑफ और लैंडिंग के लिए तैयार रहेगा इसका इनोवेटिव रिमोट कंट्रोल जिसमें राइट और लेफ्ट के लिए बटन दिए हुए हैं और आप अगर अपने घर में ड्रोन उड़ाने का मजा लेना चाहते हैं तो यह उसके लिए बहुत ही अच्छा ड्रोन है
और घर की ऐसी जगह जहां पर हम नहीं पहुंच पाते हैं यह वहां भी पहुंच जाता है और इसमें डुएल चार्जिंग मोड भी है और मजबूत होने के साथ-साथ यह scratch-proof और collusion प्रूफ भी है
7- Parrot Mambo
टीवी और प्लेस्टेशन के सामने बैठकर तो आपने बहुत सारे गेम खेली है
लेकिन अब आप इस छोटे से मिनी ड्रोन के साथ अपने घर में बैठे हुए इसके रिमोट कंट्रोलर से इस ड्रोन के साथ बहुत ही शानदार अपने फ्रेंड्स को लेकर गेमिंग का मजा ले सकते हैं
जिस तरह से कार रेसिंग का मजा आप सिर्फ वीडियो गेम में लेते थे उससे कहीं ज्यादा आप इसका मजा अपने हाथ से कंट्रोल करते हुए इस मिनी ड्रोन में ले सकते हैं
और यह मिनी ड्रोन आपके छोटे-मोटे काम भी आ सकता है और अगर आप थोड़ी मस्ती करना चाहते हैं तो यह बबल भी छोड़ता है
और आपका कोई छोटा पेपर या फिर आपके पार्टनर को आप इंप्रेस करना चाहते हैं या फिर आप प्रपोज करना चाहते हैं तो इस छोटे से ड्रोन के साथ कर सकते हैं
जिसके पार्ट्स आप अपने हाथ से भी जोड़ सकते हैं और इसे दूर से खड़े होकर हाथों में रिमोट लिए कंट्रोल कर सकते हैं
तो कब तक बैठे बैठे एक ही एलईडी टीवी के सामने अपनी बॉडी को फिट करते रहेंगे उठिए और जरा मजे लीजिए ग्राउंड में जाकर इस छोटे से ड्रोन के साथ और अगर आप अपनी चाय में शुगर क्यूब डालना भूल गए हैं तो यह आपके शुगर क्यूब लाकर आप की चाय में भी डाल देगा
6- Gool RC T47
अपने बैग में से निकल कर यह अपने फोल्डेबल आर्म्स को ओपन करता है और इसका फोल्डबल डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है
लेकिन उसके बावजूद भी इसे सिर्फ आप अपने एक हाथ से कंट्रोल कर सकते हैं और सिर्फ एक की दबाकर इसे चालू कर सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं
और सिर्फ एक हाथ से ही इसके रिमोट कंट्रोलर से इसे कंट्रोल कर सकते हैं या लगातार 7 मिनट तक हवा में एक ही बार में उड़ सकता है
जिसके साथ आप की एरियल फोटोग्राफी जाने कि आप की जमीन पर आप की नजर बहुत ही अच्छे से रखी जा सकती है
और यह किसी भी तरह के लैंड पर आराम से लैंडिंग और टेक ऑफ कर लेता है
हवा में उड़ते हुए यह एल्टीट्यूड होल्डिंग भी कर सकता है
और काफी तेज चलने सकता है यह लाइट वेट भी है और इसका वजन सिर्फ 86
ग्राम है
और यहां आसमानों की ऊंचाई से 720p क्वालिटी में वीडियोग्राफी करता है
और वाईफाई एफपीवी सिस्टम से आपके स्मार्टफोन में इसे लाइव दिखाता है
और आप इस से 80 मीटर दूर रहकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं
5- ECHINE E57
यह ड्रोन तो इतना छोटा है कि अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर भी रखा रहेगा तो उससे भी छोटा लगेगा
इसे आप अपने वॉलेट में रख सकते हैं जींस के पॉकेट में रख सकते हैं और अपने बैग में भी रख सकते हैं
और अगर आप इसे अपने वॉलेट से निकालते हैं तो शायद पहले यह कोई नहीं समझे के यहां एक ड्रोन है क्योंकि इसके आर्म्स फोल्डेबल हैं
और जैसे ही आप इसे चालू करने के लिए इसके रिमोट से इसकी की को स्टार्ट करते हैं यह कुछ ही सेकंड में अपने आर्म्स को बाहर कर लेता है और इस को कंट्रोल करने के लिए जो रिमोट दिया गया है
वह हमारे बचपन के फेवरेट गेम सेगा के रिमोट जैसा ही लगता है जिससे आप आराम से इसे कंट्रोल कर सकते हैं इसमें बहुत दूरी पर चले जाने के बाद रिटर्न आने के लिए एक होम बटन भी है और जिस तरह से यह जाता है उसी तरह से वापस भी आ जाता है
वाईफाई एफपीवी सिस्टम के साथ आप इससे बिल्कुल रियल टाइम वीडियोग्राफी देख सकते हैं
जहां भी यह हवा में उड़ रहा है या जहां पर भी यह चल रहा है
और एल्टीट्यूड होल्डिंग भी करता है
4- jet jat ultra
बचपन में आपने अगर छोटी कार से खेला है और अपने हाथों से उसे चलाया है
तो शायद आपको यह ड्रोन उसी की तरह छोटा लगे
लेकिन यह कार की तरह जमीन पर नहीं चलता हवा में उड़ता है
और इस छोटे से ड्रोन की ब्लैड्स के पास अगर कोई आ जाता है तो जैसे ही यह चलती है अपने पास से आराम से उड़ा देती है
वन टच के साथ इसे लैंडिंग और टेक ऑफ करवा सकते हैं
और इसका रिमोट भी एक्सपेंडेबल रिमोट है
और कंपैक्ट टेबल साइज के साथ इसमें कैमरा क्वालिटी भी बहुत बढ़िया है
और अपने फ्रेंड्स के साथ आप आपने सेल्फी मोमेंट चाहते हैं तो बस अपने हाथों के रिमोट से इसे कंट्रोल करते हुए बहुत ही बढ़िया मस्ती करते हुए सेल्फी ले सकते हैं
और अपने छोटे से साइज की वजह से यह आप के बैग में आराम से आ जाएगा और आप कहीं भी जाकर अपने स्मार्ट डिवाइस को बिना निकाले ही स्मार्ट पिक्चर्स ले सकते हैं इसको अपने हाथ की कलाइयों में रखकर उड़ाने के साथ
3- F100 ghost drone
यह ड्रोन छोटा ड्रोन तो नहीं है पर इसमें ब्रशलैस मोटर लगी हुए हैं
और इस तरह का ऐसा पहला ड्रोन है जिसमें 2 तरह के वीडियो के मोड हैं ब्लू एंड व्हाइट
यानी कि यह डे और नाइट दोनों में वीडियोग्राफी कर सकता है
वैसे तो कई सारे ड्रोन नाइट में वीडियोग्राफी बिल्कुल भी नहीं कर पाते और
लेकिन यह 1080p एक्शन कैमरे के साथ बिल्कुल रियल टाइम वीडियोग्राफी करता है
और दूसरे कई ड्रोन से ज्यादा हवा में इसका फ्लाइंग टाइम है और इसकी बैटरी भी ज्यादा चलती है
और यह अपने साइज में बड़ा होने के बावजूद भी हवा में 360 डिग्री flip कर सकता है
इसके रिमोट कंट्रोलर में 2.4 गीगाहर्टज ट्रांसमीटर लगा हुआ है
और लंबी दूरी तक और ज्यादा हवा में उड़ने के लिए यह बहुत ही कंफर्टेबल है इसके रिमोट कंट्रोलर से जिस तरह से आप अपनी कार के गैर को बदलते हैं उस तरह से इसके छोटे से कंट्रोलर से कंट्रोल कर सकते हैं
कहीं भी किसी भी तरह के लैंड पर इसे टेक ऑफ करवा सकते हैं
और वर्टिकल लैंडिंग भी करवा सकते हैं
इसके एक्शन कैमरे के साथ अगर आप कोई शूटिंग करना चाहते हैं या वीडियोग्राफी में अपनी स्क्रीन को बड़ा कर या फिर आप एक वीडियोग्राफर है और बढ़िया सी वीडियो अपने कस्टमर को प्रोवाइड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप इस कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं
2- PEG111 Drone
इस ड्रोन का डिजाइन दूसरे ड्रोन के डिजाइन से थोड़ा डिफरेंट है
लेकिन इसका बदला हुआ डिजाइन इसे उड़ने में और भी ज्यादा मदद करता है
और इसका रिमोट कंट्रोल भी काफी खूबसूरत है
जिससे आपको अपने हाथों में चलाते हुए और भी ज्यादा अच्छा फील होगा
आप इससे अपने बिल्डिंग की या फिर अपने लैंड की एचडी क्वालिटी में एरियल फोटोग्राफी कर सकते हैं
और आप अगर इसे अपने घर के अंदर या फिर अपने बिजनेस की जगह में ही उड़ा रहे हैं
यह अपने सामने आने वाले ऑब्सटेकल को आराम से पार कर लेता है
और आपको आपके स्मार्टफोन में ही रियल टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग करके बताता है
यह आपके हाथों में रखकर भी नहीं उड़ता जमीन से उड़ जाता है
और उस पर ही कंफर्टेबल लैंडिंग हो जाता है
यह आपके स्मार्टफोन से वाई-फाई कनेक्शन के मदद से कनेक्ट हो जाता है और अपने मिनी ड्रोन से थोड़े बड़े ड्रोन के साइज होने के बावजूद भी यह हवा में पूरी तरह से 360 डिग्री फिलिप करता है
और इसे आप रिमोट कंट्रोल से एक्सीलेरेट करके इसकी स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं
तो अगर आप फोटो और वीडियो को लेने के लिए एक अच्छा कैमरे वाला ड्रोन ढूंढ रहे हैं
तो यह ड्रोन उसके लिए बेस्ट है ।
1- SKEYE NANO DRONE
हवा में अपने आसपास कभी ना कभी आपको मच्छर मक्खियों ने जरूर परेशान किया होगा
लेकिन हम उन्हें नहीं पहुंचा रहे हैं आपको परेशान करने के लिए
लेकिन यह छोटा सा ड्रोन उन्हीं की तरह छोटे साइज में आप के आस पास आकर आपको थोड़ी मस्ती जरूर करवा सकता है
जिसका नैनो डिजाइन हवा में उड़ते हुए बहुत ही छोटा लगता है
और इसे उड़ता हुआ देखकर आपके घर की कैट अच्छा खासा परेशान हो सकती है और शायद उसे यह समझ ही नहीं पड़ेगी यह कोई मच्छर मक्खी है या उड़ने वाली बर्ड है या
या कुछ और
बस वह सोचती रहेगी
लेकिन आप दूर से देखकर इसे मजे लेते रहेंगे और अगर आप अपने घर में अपने बच्चों को और खुद को भी थोड़ा इंजॉय मैंट करवाना चाहते हैं वह भी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ तो वह इसके साथ आप कर सकते हैं
इसके अंदर इनबिल्ट 2GB की इंटरनल मेमोरी है जिससे कि आप अपने यादगार लम्हों को कैप्चर करके इसमें सेव रख सकते हैं
और यह हवा में 360 डिग्री रोटेट करने के साथ-साथ बहुत ही अच्छे तरीके से फ्लाइंग करता है
और इंटेलिजेंट तरीके से इसके कंट्रोलर से कंट्रोल हो जाता है
और अगर आप अपनी मोस्ट एक्साइटिंग वीडियोस अपने स्मार्टफोन से कैप्चर नहीं कर पाते तो
हवा में इसे उड़ता हुआ छोड़ दीजिए और अपने एक साइड में मूवमेंट में लग जाइए यह सभी चीज को अच्छे से कैप्चर करके आपके पास हमेशा के लिए सेव करके रखवा सकता है
तो मजे करिए इस छोटे से ड्रोन के साथ जो कि बहुत छोटा है और आपके हाथ की हथेली पर टेकऑफ भी कर लेता है और यहां से उड़ भी जाता है
Aarav says
Nice