अगर आप कही जल्दी मे है ओर अगर road पर लगे जाम से बचना चाहते है तो इस ARTICLE मे एक शानदार सा 1 wheeler electric scooter देखने वाले है जिसे की आप कही भी बिना किसि परेशानी के चला पाएंगे
इसके अलावा इस video मे आपके लिए एक ऐसा phone case भी है जिसे लगाने के बाद भले ही आपके iphone पर कार क्यों न चड़ जाये आपके iphone मे एक भी खरोंच नही आने वाली
ऐसे ही कई सारे gadgets काम को मजेदार ओर life को easy बनाने वाले कई सारे gadgets आप इस ARTICLE मे देखने वाले है तो चलिए जल्दी से ARTICLE को start करते है
Number 10
Volcon Bike
इलेक्ट्रिक vehicles ka market दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और अब तो टेस्ला भी इंडिया में आने वाली है
सो मिलिए volcon exposed से
जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक है यह दिखने में तो रफ एंड टफ है लेकिन इसके मोटे टायर देखकर आपको अपने आसपास खेतों में चलने वाले ट्रैक्टर की जरूर याद आ जाएगी
इसमें magnetic torque tunnel motor technology का यूज़ किया गया है इसीलिए इसकी मोटर्स का साइज आधा और इसका torque almost double हो जाता है इसलिए इसे 2020 new innovation का एक award भी मिला है
साथ ही एक बार चार्ज कर लेने के बाद इसे 120 किलोमीटर तक की रेंज तक इजीली चलाया जा सकता है
जबकि इसकी जो maximum speed है वो 96 kilometer per hour है
और जैसा कि मैंने बोला यह तो rough and tough बाइक है इसीलिए आप इसे किसी भी सिचुएशन में चलाकर अपनी riding को इंजॉय कर सकते हैं
क्योंकि इसे आप dirt send your FIR Woods किसी भी तरह के सरफेस पर इजीली चला सकते हैं जहां रोड ना हो वह यह खुद अपने लिए रास्ता बना लेगी
ओर look तो इसके शानदर है ही
Number 09
Razor Edge
वैसे तो हम में से most of the public अपना gaming का शौक स्मार्टफोन में ही पूरा कर लेती है लेकिन अगर आप बड़ी स्क्रीन में गेम इंजॉय करना चाहते हैं
तो आपको 10.1 inches वाला razer edge tablet जरूर देखना चाहिए
ओर अच्छी gaming के लिए आपको सबसे ज्यादा दो चीजों की जरूरत पड़ती है पहला एक अच्छा सा प्रोसेसर और दूसरा अच्छा सा ग्राफिक्स कार्ड और इसमें इंटेल का कोर i7 और एनवीडीया का ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है
जबकि fast processing के लिए इसमें hdd की बजाय ssd का यूज किया हुआ है
और इतना ही नहीं गेमिंग के लिए इसमें अलग से gaming console भी attach किए जा सकते हैं
और game को और भी ज्यादा enjoyable बनाया जा सकता है
इसके अलावा इसे joy stick से भी connect किया जा सकता है और अपने कीबोर्ड और माउस से connect कर के इसे pc mode के जैसा भी खेला जा सकता है
but फिलहाल तो यह अमेज़न पर भी अवेलेबल नहीं है और जहां तक बात है इसकी स्टोरेज की तो सिर्फ 64GB की है इसमें ज्यादा बड़े गेम तो खेल नहीं पाएंगे लेकिन अच्छी gaming जरूर हो जाएगी
और एक बात
अमेज़न पर जो टेबलेट दिया हुआ है
उसमें i5 प्रोसेसर यूज किया हुआ है
और इसकी रैम 4GB की है
जब मेने इसकी ऑफिशल वेबसाइट चेक की तो वहां भी इसमें i5 का ही प्रोसेसर यूज किया हुआ है so purchase करे तो थोड़ा देख कर करे क्योंकि हाथी के दांत खाने के कुछ ओर है ओर दिखाने वाले कुछ ओर
Number 08
Bera Sheild
हम show off ke liye भले ही कितना costly phone क्यों न खरीद लें
लेकिन उसकी protection के लिए हमें उसके Phone case की जरूरत हमेशा पढ़ती है
तो मिलिए bera shield से
यह टाइटेनियम से बना सॉन्ग ड्यूरेबल और लाइट वेट फोन कैस है जो कि आपके एप्पल आईफोन को सभी जगह से protection provide करता है इसमें कैमरा कॉर्नर और आगे की स्क्रीन सब कुछ safe रहता है
ओर ये strong इतना है की इस पर भले ही car क्यों न चड़ा दे लेकिन आपके phone का कुछ नही बिगड़ने वाला
तो phone गिर भी जाये तब भी कोइ फर्क नही पड़ने वाला
और तो और आप इस फोन case के साथ अपने स्मार्टफोन से एक wireless battery भी कनेक्ट कर सकते हैं जो कि आपके स्मार्टफोन को कंटीन्यूअस चार्ज भी करती रहेगी ओर ये magnetically attach हो जाती है इसलिए कही भी adjust करने की भी कोइ जरूरत बाकी रह नही जाती है
ओर इसकी battery भले ही पानी मे क्यों न गिर जाये लेकिन ये आपका phone फिर भी charge कर देगी
ओर सिर्फ iphone ही नही इस case को samsung xiaomi oppo google lg जैसी dusri company के smart phone के साथ भी use किया जा सकता है
ओर इसमे सब कुछ अच्छा है लेकिन एक तो इससे अपने iphone को ले कर आप showoff नही कर पाएंगे ओर दूसरा आप इसकी additional battery से आपके phone का look खराब हो जाएगा क्योंकि इससे इसकी thickness जो बड़ जाएगी
ओर 2 wireless battery के साथ इस case की price approx 12831 रुपए है so अगर आप iphone owner है तो आप इसे भी afford तो कर ही सकते है
Number 07
E-Sneakers
अगर आपकी पर्सनालिटी उन लोगों में से हैं जो यह चाहते हैं कि वह जहां भी जाएं पब्लिक उन्हें नोटिस करें तो ऐसा करने के लिए आपका पब्लिक से अलग हटकर कुछ नया ट्राई करने की जरूरत है और वह है यह शानदार से एलईडी शूज
इन्हें पहनकर आप किसी पार्टी फेस्टिवल कंसर्ट जैसे किसी भी जगह पर जा सकते हैं याप के म्यूजिक से शंख होकर इसमें लग रही स्क्रीन पर बीट्स को शो करता है और अगर आप चाहें तो इसमें कोई मैसेज भी डिस्प्ले कर सकते हैं
और अगर आप कोई डांसर है जो स्टेज परफॉर्मेंस देते रहते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा कमाल के शूज होने वाले क्या सच करने में आपको 4 से 5 घंटे लगेंगे और उसका बैटरी बैकअप 7 से 8 घंटे का है यह water proof होने के साथ साथ shock-proof भी है
साथ ही इसका जो sol है वो anti-skid है इसीलिए आपके पैर किसइ भी smooth surface पर फिसलने वाले नही है
ओर साथ ही आप चाहे तो casual या फिर formal किसइ भी outfit के साथ पहन सकते है
लेकिन इस shoes की price भी approx. 7,244 रुपए है ओर इतने मे तो एक Nike का shoes आ जाएगा लेकिन उसमे led भी नही मिलेगी
Number 06
Kiwano k 01
हमारे इंडिया में जितनी तेजी से पॉपुलेशन बढ़ रही है उतनी ही तेजी से नंबर ऑफ व्हीकल भी बढ़ने लगे हैं और इसी वजह से आए दिन हमें ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है और हमारा काफी सारा टाइम भी बर्बाद हो जाता है
अगर आप अपनी सिटी में कार या बाइक की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूज़ करते हैं तो आपको कहीं भी और किसी भी जगह रुकने की जरूरत ही नहीं पढ़ने वाली
और यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसलिए इसमे fuel तो लगेगा नहीं लेकिन एक बार इसे चार्ज कर लेने के बाद 20 किलोमीटर की रेंज तक आप आसानी से घूम सकते है इससे आप सिर्फ रोड पर नहीं बल्कि गार्डन में चला सकते हैं सीढ़ियां उतर सकते हैं even बहुत सारी मिट्टी से सनी हिल्स पर भी इसे चला सकते हैं
Carbon fibre of zinc alloys जैसे मटेरियल से बनी है इसलिए लाइटवेट है लाइट है ऐसा कंपनी ने दावा किया है लेकिन असल में इसका वेट 16 किलो है जोकि एक बाइसिकल का होता है जबकि बाइसिकल इससे काफी ज्यादा बड़ी होती है
साथ ही इसके छोटा सा डिस्प्ले भी दिया हुआ है जिसमे आप स्पीड और बैटरी लेवल जैसी कई सारी अलग-अलग चीजें भी आसानी से देख सकते है और इंडिकेशंस के लिए इसमें अलग से एलईडी लाइट्स भी लगी हुई है लेकिन इसे चलाने के लिए आपको प्रैक्टिस की जरूरत जरूर पड़ेगी
क्योंकि इसे normal bicycle या bike की तरह चलाना तो possible ही नही है
Number 05
My Kee & Wallet
सो आजकल हमारे स्मार्टफोन का साइज कितना बढ़ चुका है कि वह हमारी पॉकेट की कई सारी space ko कवर कर लेते हैं और ऊपर से हमारे अपने बड़े बड़े और bulky wallet जिसमें हम अपने पैसे कई सारे अलग अलग cards और न जाने कितनी ही चीजें रखते हैं जो कि हमारे अच्छे भले look को काफी ज्यादा भी खराब कर देती है
So smartphone तो हम change नहीं कर सकते लेकिन अपना वॉलेट जरूर चेंज कर सकते हैं
बस इस छोटे से मगर Card size के crate wallet को assemble करना है और उसमें अपने सारे cards coins पैसे जैसी सारी एसेंशियल चीज है इसमें रख लेना है
और इतनी सारी चीजें रखने के बावजूद भी इसका साइज बिल्कुल भी चेंज नहीं होता
ओर ये तो हुई wallet की बात वॉलेट में जब इतना कुछ रखा जा सकता है तो यह एक छोटा सा मल्टी टूल भी रखा जा सकता है जिसका नाम है my kee
इस tool का shape एक चाबी की तरह बनाया गया है ओर नाम भी चाबी के जैसा ही है
इससे आप कहीं भी और कभी भी मल्टीपल काम एक साथ कर सकते हैं
जैसे कोई सा बॉक्स ओपन कर सकते हैं किसी rope को cut कर सकते हैं अपने किचन में एक peeler की तरह use कर सकते हैं
कोइ cane खोल सकते है बोतल ओपन कर सकते हैं ओर इस तरह के कई सारे काम सिर्फ इस छोटे से गेजेट से easily कर सकते है ओर grade 5 titanium से बना है इसलिए light weight ओर rust free भी रहेगा
ओर ये gadget भले ही छोटा है लेकिन इसकी funding अभी भी kickstarter पर चल रही है
My Kee
Wallet
Number 04
Smate 360
हर एक professional person अपने रूटीन में shaving जरूर prefer करता है
और clean shave रहने के लिए उसे अपने face के लिए जरूरत होती है एक सही razor की
जो कि उसे एक smooth shave provide करवाएं साथ ही उसमे बैटरी long lasting हो
ओर इस smat 360 में आपको सारे ही features देखने को मिल जाएंगे क्योंकि इसमें स्मूथ शेविंग के लिए चार अलग-अलग types की stainless blade लगी हुई है
ओर किसी भी अच्छे shaver मे जो main highlight होता है वह होता है इसका blade system और इस में use होने वाली motor
और इसमें लगी जो मोटर का rpm है वह 8000 rotation per minute है
और इसकी blades बनाने में same उसी material का यूज़ किया गया है जो कि सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स बनाने में किया जाता है
साथ ही आपके बालों को एक दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे 8 direction से cut किया जाता है जिससे कि आपको एक ही बार मे clean ओर smooth shave मिलती है
इसके साथ ही ये water proof भी है
और एक बार इसे फुल चार्ज करने पर यह आपको 30 दिन का battery backup easily दे देती है और एक बार shave करने के लिए इसे सिर्फ और सिर्फ 3 मिनट ही चार्ज करना पड़ता है ओर इसे charge करने के लिए आपको टाइप सी केबल की जरूरत होगी जोकि अपने घरों में नार्मल देखने को मिल ही जाती हैं
लेकिन इसका production अभी start नही हुआ है but फिर भी इसका price बता देता हु ओर इसका price around 5,790 रुपए होगा जबकि philips जैसी company के trimmer भी 1000 से start हो जाते है so ये महंगा तो बहुत है बट सबकी अपनी अपनी preference
Number 3
F4 Falcon
आजकल हम अपने आसपास जितने भी गेमिंग कंट्रोलर देखते हैं वह सारे के सारे हमें एक जैसे यानी कि एक joy stick की तरह ही दिखाई देते है
ओर ये बिल्कुल वैसा ही लगता है जैसे हम अपने बचपन में मारियो और contra जैसे गेम खेला करते थे लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है so मिलिए f4 falcon से
इसका shape normal गेमिंग कंट्रोलर से टोटली डिफरेंट है क्योंकि ये बिल्कुल ही किसी पक्षी के पंखों की तरह खुलता है
और बिल्कुल ही unique तरीके से स्मार्टफोन से अटैच हो जाता है
नॉर्मल ब्लूटूथ गेमिंग कंट्रोलर कि कंपैरिजन में इसकी लेटेंसी 4 times faster है
और छोटा है इसलिए आसानी से फोल्ड होकर आपकी पॉकेट में भी रखा जा सकता है यह ios और android दोनों के साथ compatible है इसके कुछ रिस्पांस बटंस की हेल्प से आप किसी भी तरह के शूटिंग गेम्स इजीली खेल और जीत सकते हैं
लेकिन इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल में buttons की सेटिंग अपने अकॉर्डिंग चेंज करनी होगी mobile से connect करना होगा
ओर बात करे इसके price की तो वो है लगभग 1,902 रुपए है ओर ये उतना ज्यादा advance भी नही है हा फिर भी normal game pad की आपको 300 से 400 रुपए मे easily मिल जाएंगे
Number 02
Felik
अगर आप भी एक pet lover है तो आपने भी अपने घरों में प्यारे से puppy dogs या फिर kittens जरूर से पाल कर रखे होंगे
जो आपके साथ खेलते और मस्ती भी करते होंगे लेकिन वह सबसे ज्यादा bore तब feel करते हैं जब आप उन्हें अपने घर पर अकेला छोड़ कर अपने काम पर चले जाते हैं अब ऐसे में घर पर पड़े पड़े या तो आलसी और मोटे हो जाते हैं या फिर आपके घरों में रखी हुई चीजों को तोड़ने फोड़ने लगते हैं
जब भी आप अपने घर से बाहर जाए तो अपने pet के साथ खेलने के लिए एक इस छोटे से gadget का use कर सकते हैं
basically ये एक छोटा सा device होता है जिसे आप अपने घरों की wall पर इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर किसी टेबल पर रख सकते हैं इसमें एक कैमरा लगा होता है और एक लेजर लाइट होती है जिससे जोकि कंटिन्यू एक जगह से दूसरी जगह पर ब्लिंक करती रहती है इसे बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज किया गया है
So blink करने वाली laser light इधर से उधर move होती रहती है और आपका पेट उसे कैच करने की कोशिश में लगा रहता है जिससे उसकी अच्छी खासी एक्सरसाइज भी हो जाती है और आपका घर का सामान टूटने से भी बच जाता है
और यह एक ही नहीं बल्कि दो-दो pets को एक साथ मैनेज कर लेता है
आप चाहे तो इसे अपने स्मार्टफोन के through remotely भी control कर सकते हैं और अपने पेट की शैतानों का मजा ले सकते हैं
but फिलहाल बात करे इसके price की तो वो है around 8046 रुपए है but मेरे हिसाब से हमारे india मे तो हमारे घर मे already ही इतने सारे family member होते है की वो कभी अकेला ही नही रहता होगा but जरूरत तो एक बार try कर के देखा जा सकता है
Number 01
Wena Pro
वैसे तो अब smart watches का trend चल पड़ा है लेकिन आज भी कई professional person ऐसे भी हैं जो आज भी सिर्फ और सिर्फ analog watch पहनना ही prefer करते हैं और उन्हीं चुनिंदा लोगों के लिए सोनी नई डिजाइन की है यह wena pro अब सोनी ने design की है तो कुछ न कुछ तो इसमें अलग होगा ही
So ये watch दिखने में जितनी good looking ओर elegant है उतनी ही ज्यादा advance भी है हालांकि स्मार्टवॉच जितना नहीं
एक तो यह पहनने पर अच्छी लगती है और दूसरा जैसे ही आप इसके straps पर नजर डालेंगे तो वहां आपको एक छोटी सी screen show होने लगेगी जिसमें आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले मैसेजेस को easily देख पाएंगे और साथ ही आपके ऑफिस या कहीं पर भी लगे डोर्स को ओपन करने के लिए जहां आपको कार्ड की जरूरत होती है वहा इन doors को आप इस watch से बिना कार्ड के ही ओपन कर सकते हैं बट देखा जाए तो इस वर्ष में इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं है
but फिर भी अच्छी लगी तो डाल दी
Leave a Reply