Google ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर Seconds 40000 से ज्यादा Search होते है वही बात करे पूरे दिन के Searches की तो वो होती है।साढ़े तीन सो करोड़ जबकि चाइना, INDIA और United States जिनकी Population world मे सबसे ज्यादा है। इन तीनों देशों की Total Population 300 crore के आस पास है।
इसका मतलब Google ने इस Field मे अपनी Monopoly create कर रखी है लेकिन Problem ये है की जितना बड़ा ये Platform है हमे उतना ही ज्यादा Confusion इसमे देखने को मिल जाता है। और जो Content हमे चाहिए होता है या फिर जो सिर्फ हमारे काम का होता है वो Content ढूंढने मे काफी ज्यादा टाइम लग जाता है।
और जैसा की Warren Buffet कहते है The poor invest in money and The Rich invest in time तो हमे तो time save ही करना है। और इसीलिए आज की इस आर्टिकल मे आप कुछ ऐसी Tricks जानने वाले है जिनका use कर के आप Google के expert तो नही काफी ज्यादा advance जरूर हो जाएंगे।
Tips : 10
दोस्तों कई बार हमे सिर्फ किसी एक ही website पर से Result चाहिए होता है। लेकिन हमे Result कई सारी Website के मिल जाते है
so result limited रखने के लिए आपको type करना है Site: us website का domain यानि की techfc.in space gadgets
और Enter के बाद आपको Tech Fc के ही सारे Gadgets से Related Article Show होंगे सो इस Trick को आप किसी दूसरी वेबसाईट के लिए भी कर सकते है।
Tips : 09
दोस्तों कई बार हमे जिस भी Term या Topic को Search करना होता है। हम उसे Search करने के लिए ज्यादा से ज्यादा Keywords का use करते है। जैसे मान लीजिए मुझे यहा से Delhi के लिए निकलना है तो मुझे फिलहाल Delhi का Temperature जानना है तो एक पूरा एक बड़ा सा Sentence type करता हूँ जैसे what is the temperature in Delhi लेकिन हमे इतनी सारी मेहनत करने की कोई जरूरत ही नही है। क्योंकि आप इस sentence के बजाय हमे type करना है। Delhi temperature बस इतना सा लिख देने भर से मेरा सारा काम हो जाएगा तो इतनी मेहनत किस बात की।
Tips : 08
दोस्तों कई बार हमे अनजाने मे ही सही लेकिन बहुत ही ज्यादा Interesting sites मिल जाती है जिसे देख कर हमे लगता है की मुझे इस Type की और भी जो दूसरी Website है उसे देखना चाहिए। तो कुछ वैसी ही Websites देखने के लिए आपको related: उस website का नाम type करना है जैसे मेने लिखा यहा Related : amazon.in तो अब मुझे amazon जैसी सारी website यहा देखने को मिल जाएंगी
जिन से मे Online Shopping कर सकता हूँ।
Tips : 07
आज हम जिस वर्ल्ड मे रह रहे है वहा हमे Software या किसी दूसरे Topic से Related Daily ही कोई न कोई सी Problem Face करने को मिल जाती है। जिसका Answer हम सीधे google पर ही search करते है। अब ऐसे मे होता ये है की मेने जिस भी problem के बारे मे search किया है उसके result जो है वो मुझे कई सालों पुराने show होते है। जबकि अब तो हमारे software भी काफी update हो चुके होंगे।
तो ऐसे मे आपको Latest Problem के Latest Solution ढूंढने के लिए इस Search बार के साइड मे दिख रहे टूल्स पर Click करना है
इसके बाद any time पर Click कर आप जितनी भी Duration तक के Result चाहते है उस duration को Select कर लेना है। even सबसे लास्ट वाले option पर click कर इसे और भी ज्यादा customize कर सकते है ।
Tips : 06
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम Google से पूछते कुछ और है और वो हमे बताता कुछ और है इसलिए हमे जिस भी चीज़ की इनफार्मेशन नही चाहिए होती है हम उसे type कर देते है। जैसे की मुझे apple company के बारे मे जानना है तो मैंने search किया apple information तो अब google मुझे fruit के बारे मे ही बता रहा था। लेकिन जैसे मे इसके आगे -fruit type कर enter करूंगा अब मेरे पास सारी information apple company की होगी। और इसके just Opposite मे अगर मुझे कोई Extra information चाहिए तो मे + लगा कर वो word लिख दूंगा।
Tips : 05
दोस्तों अभी अगर हमे किसी वर्ड का Meaning या फिर Defamation देखनी होती है। तो हम उसे देखने के लिए कई सारे words या फिर लंबा चौड़ा एक Sentence type करना पड़ता है लेकिन next time से आपको कुछ देखना पड़े तो आपको Search bar मे आपको सिर्फ टाइप करना है Define और फिर बाद मे आपका keyword जैसे noun नही ज्यादा simple हो गया define dendrochronology हमे
ये थोड़ा ठीक है। तो बस् इसी तरह से आप किसी भी word की definition को जाना सकते है।
Tips : 04
इस Trick की हेल्प से आप किसी भी Topic पर किसी भी तरह की Files को Download कर सकते है और वह भी बिना किसी website को visit किए तो इसके लिए आपको अपने Search बार मे अपना कोई भी keyword type करना है और उसके बाद filetype : ppt doc xls जिस भी Format मे आपको चाहिए उसे लिख दे इसके बाद आपको उस topic से related सारी ही files मिल जाएंगे जिन्हे आप single click मे download कर सकते है।
Tips 03
दोस्तों Imagine मे आपको कोई random सा number देता हूँ जैसे 895632147 नही छोटा है थोड़ा सा बड़ा नंबर लेत 585616259985
क्या आप इसे शब्दों मे पड़ पाएंगे हा पड़ तो लेंगे लेकिन टाइम लगेगा लेकिन ये काम आपको google just 1 seconds मे कर के दे देगा। और इसके लिए आपको बस टाइप करना है Convert Numbers Into Words बस आपके सामने लिखा हुआ या जाएगा।
five hundred eighty-five billion six hundred sixteen million two hundred fifty-nine thousand nine hundred eighty-five लेकिन हा इस method से सिर्फ और सिर्फ 12 digit तक ही numbers convert होंगे इसके बाद आपको websites visit करनी पड़ेगी। लेकिन इतना भी बहुत होता है।
Tips 02
दोस्तों कई बार हम किसी Website पर कोई अच्छा सा Article देखते है जोकि आपके अलावा आपके किसी Friends या Relatives के लिए भी बहुत ज्यादा useful है। और आप और गलती से उसे Share या फिर Bookmark करना भूल जाते है। तो ऐसे मे अब उस article को इधर उधर ढूंढना बहुत हद तक time waste ही होता है।
तो मान लीजिए आपने Tech Fc की Website पर एक स्मार्ट फ़ोन Gadget का Article देखा है जिसके Gadget आपको काफी ज्यादा पसंद आए लेकिन अब वो article miss हो गया है। तो उसे ढूंढने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही बस Techfc. in डालकर स्मार्टफोन Gadget type कर देना है इसके बाद enter करते ही अआपके सामने सिर्फ ओर सिर्फ tech fc के smartphone gadgets के articles ही दिखाई देंगे।
Tips : 01
दोस्तों आपको किसी unknown place पर घूमने गए है जहा किसी restaurant मे आपको एक बहुत ही प्यारी सी dish serve की जाती है। लेकिन अब आपको उस dish का नाम जानना है तो आप उसे उसकी Image के Through भी Find कर सकते है और इसके लिए आपको Google मे जा कर Images पर click करना है। फिर यहा से उस कैमरे के sign पर click कर उस dish की या तो तुरंत फोटो ले लेनी है या फिर अलग से लेकर just upload कर देनी है इतना करने के बाद उस dish से related सारी information आपको मिल जाएगी।
Leave a Reply