Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
बहुत सारी नई टेक्नालॉजी हमारे साइंटिस्टो ओर इंजीनियर ने बनाकर तैयार की है
और इन टेक्नोलॉजी इसका इस्तेमाल गैजेट्स में किया जाता है और यह गैजेट्स जिन्हें आज आप देखने वाले हैं इनका साइज तो बड़ा नहीं है लेकिन यह आपके काम बड़ा आसान बना सकते हैं
ओर एक सबसे काम की बात तो ये है कि इनमें से कुछ गैजेट्स तो बहुत सस्ते है
जिन्हें आप नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते है
तो फिर जल्दी से चालू करते हैं इन कमाल के गैजेट्स की कतार
जिन्हें आप पूरा एंड तक ज़रूर देखना ।
10- nomodo
काम करते वक्त टेबल पर रखी हुई कॉफी कई बार हम भूल ही जाते हैं और फिर यह पीने लायक नहीं वापस पहुंचाने लायक हो जाती है लेकिन अगर आपकी काम की टेबल पर आपके पास यह गैजेट है तो फिर आपकी कॉफी ठंडी नहीं होगी
और अगर आप कॉफी नहीं पीते हो और कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो आपकी cold rink भी अब कोल्ड रहेगी जैसे किसी फ्रिज में रहती है यह गैजेट आपकी कोल्ड ड्रिंक को कूल भी करता है
और हम अपना स्मार्टफोन भी अपनी टेबल से उठकर चार्ज पर नहीं लगा पाते तो इस गैज़ेट पर वायरलेस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं या नहीं यह cold drink और कॉफी को मेंटेन करने के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग भी प्रोवाइड करता है
और यह आपकी काम की टेबल पर अगर आप सोच रहे हैं कि बहुत ही ज्यादा जगह लेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह बहुत ही कम जागा लेगा और आपके यह दोनों काम करेगा
9- USB BATTERY
ye smart charger और पावर बैंक तो अभी अभी की बात है इस तरह की बैटरी तो हम हमारे घर के रिमोट में या फिर टीवी के रिमोट में और कई सारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बहुत पहले से देखते हुए आ रहे हैं
तो अब यह बैटरी भी थोड़ी मॉडिफाई हो गई है और इसका डिजाइन हो गया है किसी यूएसबी की तरह लेकिन यह यूएसबी का काम करती है स्मार्टफोन को या फिर आपके स्मार्ट डिवाइस को चार्ज करने के लिए
इसकी मदद से आप अपने ड्रोन के रिमोट कंट्रोलर मैं इसे लगाकर उसे चला सकते हैं आपके लैपटॉप में चार्जिंग जो उसी के चार्जर से होती हैं लेकिन यह छोटी सी यूएसबी बैटरी आपके लैपटॉप को भी चार्ज कर देती है
और आपकी कई सारी स्मार्ट डिवाइस को यह छोटी सी बैटरी आराम से चार्ज कर सकती है यह बहुत ही कम पैक टेबल और लाइटवेट है और छोटे साइज की है जिसे अपने पास रखना बहुत ही आसान है
8- FLEX TAPE
चिपकने वाली टेप जिससे आपने कई सारी चीजों को चिपक ते हुए देखा होगा और कई सारी टूटी हुई चीजों को या बॉक्स को हमने इंटेक्स है जोड़कर फिर से सही किया हुआ लेकिन यह टेप वह काम करती हैं जो दूसरी टाइप नहीं कर सकती
और हमारी एक ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती है जिसके लिए हम हमेशा परेशान होते रहते हैं पानी के लीकेज की प्रॉब्लम क्योंकि पानी जहां से लीकेज हो जाता है फिर उस जगह को वह इतने अच्छे से पहचान लेता है कि बस पूरा खत्म होने तक वहां से निकलता ही रहता है
और हमारे घर की पाइपलाइन फिटिंग जिस को फिर से दोबारा करवाना बहुत ही महंगा हो जाता है तो अब आप की पाइप लाइन नहीं बदलिए उसकी लीकेज में लगा दीजिए यह टेप और अगर आपकी नहाने वाली बाल्टी या किसी भी काम में आने वाली बाल्टी से भी पानी लीकेज हो रहा है
तो बस इस टेप को अपने हाथों में लीजिए और तेज निकलने वाली पानी की धार को अनदेखा करते हुए यह टेप उस पर लगा दीजिए और जैसे ही आप इसे लगाएंगे यह बिल्कुल मजबूती के साथ उस जगह को पकड़ लेगी और पानी के तेज बहाव से बिल्कुल भी नहीं निकलेगी यह स्ट्रांग मटेरियल की ओर हेवी ड्यूटी वर्कर के लिए बनाई गई है और पानी के बचाव के लिए और पानी के स्टोरेज के लिए यहां tap बहुत ही बढ़िया चीज है
7- pressy
आपके हैंडफ्री सॉकेट में अब सिर्फ हैंडफ्री ही नहीं लगाई जाएगी उसमें लगाइए यह बटन के साथ आपको स्मार्टफोन ऐसा फिजिकल कंट्रोल मिलेगा जो उसके दूसरे बटन के साथ नहीं मिलता
इसे हैंडफ्री सॉकेट में लगा देने के बाद आप अपने स्मार्टफोन के फेवरेट टीचर को इसके दबाने के साथ ही इस्तेमाल कर सकते हैं
वैसे तो हमारे स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स होते हैं जैसे कैमरा म्यूजिक वीडियो और पूरा के पूरा कंप्यूटर ही के कई सारे फीचर्स लेकिन इमरजेंसी में आप स्मार्ट फोन की टच स्क्रीन का इस्तेमाल करके या फिर उसे चला कर किस का इस्तेमाल नहीं कर पाए लेकिन इस बटन के साथ आपके इमरजेंसी में काम आने वाले फीचर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं
इस बटन के एक क्लिक के साथ आप सेल्फी ले सकते हैं अपनी लोकेशन सेंड कर सकते हैं अगर कोई आपको परेशान कर रहा है तो उसकी फोटो लेकर अपने फ्रेंड को या फिर फैमिली मेंबर को सेंड कर सकते हैं तो यह एक बटन जो बहुत ही छोटा है लेकिन बहुत ही काम का है
6- stratos
हमारा इंडिया डिजिटल हो रहा है और अब हमें पॉकेट में पैसे नहीं रखना पड़ रहे सिर्फ कार्ड ही से हमारा सभी तरह का पेमेंट लगभग होने लग गया है
पर हमारे पास तो मल्टीपल कार्ड्स है और मल्टीपल बैंक के अलग -अलग कार्ड को हम अपने वॉलेट में गहरी करते हैं जिससे आपके वॉलेट का wieghtऔर साइज दोनों उसकी कैपेसिटी से बाहर चले जाता है
तो अब अपने वॉलेट को आराम दीजिए और उसमें रखिए सिर्फ यह एक कार्ड जिसमें आपके मल्टीपल कार्ड के इंफॉर्मेशन आ जाती है और आप अपने सभी कार्ड की इंफॉर्मेशन को इस में रखने के बाद इसे अपने स्मार्ट फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करके अपने वॉलेट में रख सकते हैं
और अगर यह कार्ड आपके पास से कहीं गुम हो जाता है तो फिर भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह कार्ड जब तक वर्क नहीं करेगा जब तक आपके स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से आप इसे चलाना नहीं चाहेंगे
5- LINQ WEARABLE CHARGING CABLE
हाथों की कलाइयों पर जो हम ब्रेसलेट पहनते हैं शायद वह अभी तक आपके किसी काम आया नहीं हो लेकिन यह वाला ब्रेसलेट आपके स्मार्ट फोन की चार्जिंग प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए जरूर काम आएगा
यह ब्रेसलेट नहीं है चार्जिंग के लिए केबल है जो आपके हाथों में एक ब्रेसलेट की तरह पहनने में आ जाती है और केबल्स जिन्हें हम ले तो जाते हैं लेकिन वह थोड़ी सी भी खींचा जाने की प्रॉब्लम से खराब हो जाती हैं और हमारे पास पावर बैंक हो या दूसरी कोई भी चीज हो फिर भी हम अपने स्मार्टफोन को या स्मार्ट डिवाइस को चार्ज नहीं कर पाते
तो अब अभी केवल को कहीं भी मत रखिए अपने हाथों पर बांध लीजिए उसके बाद यह आपके हाथों में बंधे हुए आपको कहीं भी अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग करने के लिए आसानी से मिल जाएगी
यह वियरेबल केबल इजी मैग्नेटिक और अटैच फंक्शनल वाली फीचर के साथ हैं जो आपके हाथों की कलाइयों में भी आसानी से अटैच हो जाती है
4- AMPY
स्मार्ट फोन में कितने भी स्मार्ट फीचर क्यों ना हो उन फीचर्स को चलाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी को तो बचा कर रखना ही पड़ेगा और अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा नहीं चलती तो फिर आपका काम का आधा टाइम तो दीवाल में लगे हुए switch के पास ही गुजर जाएगा
तो अगर आप अपने स्विच बोर्ड के पास नहीं बैठना चाहते और फिर भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं जिसके लिए आपको पावर बैंक की जरूरत पड़ेगी लेकिन पावर बैंक जिसके लिए आपको ज्यादा स्पेस चाहिए होता है लेकिन इस पावर बैंक के लिए आपको बिल्कुल भी ज्यादा स्पेस नहीं चाहिए
यह तो इतना छोटा है कि इसे आप अपने हाथ पर एक बैंड की तरह बांधकर अपनी बाइसिकल को चला सकते हैं अपने चाबी के साथ की चेन की तरह लटका कर या फिर अपने पॉकेट में से रख कर आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं
और पॉकेट में रखा हुआ आपका स्मार्टफोन इस लाइटवेट गैजेट के साथ यूएसबी कनेक्शन के बाद आराम से आपके पॉकेट में ही चार्ज हो जाएगा और आप को स्विच बोर्ड के पास बैठना नहीं पड़ेगा
3- magnetic notes
नोट्स में हम राइटिंग करते हैं और नोट्स के एक पेज पर लिखते हैं और उसके बाद हम उस पर दोबारा नहीं लिख पाते और यह कई सारे नोट्स के पेज हम नोटबुक में ही दबा कर अपने बैग में दबे हुए रहते हैं
लेकिन अगर आप जो कुछ भी लिखना चाहते हैं और उसे अपनी नजरों के सामने रखना चाहते हैं और पढ़ना चाहते हैं तो यह मैग्नेटिक नोट्स आपके लिए बहुत काम के हैं जिसमें आप एक बार नहीं कई बार राइटिंग कर सकते हैं
यह नोट्स अपने साथ मैग्नेटिक प्रॉपर्टी रखते हैं और सिर्फ लोहे वाली चीजों पर नहीं चिपकता में ही जगह पर चिपक जाते हैं जैसे कि आप की दीवार आपके बैंक आपके स्मार्टफोन आपके घर की कोई फर्नीचर वाली चीज और भी बहुत कुछ कीजिए सभी पर आसानी के साथ चिपक जाते हैं
और अगर आप अपने पार्टनर को कोई चीज कहना चाहते हैं और आप उसे सामने से नहीं कह पा रहे हैं तो इस पर लिख कर इसे उसकी काम वाली जगह पर लगा कर आसानी से कह सकते हैं
और अगर आप घर पर जाते हुए कोई मैसेज छोड़ना चाहते हैं अपनी फैमिली मेंबर्स के लिए तो इसे चिपकाकर मैसेज भी छोड़ सकते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई में इस्तेमाल के लिए भी इस नोट्स इस्तेमाल कर सकते हैं
2- M STICKS
क्या आप अभी भी अपने हाथों में लालटेन लेकर या फिर अपने हाथों में गैस की टंकी वाली छोटी सी बल्ब जलाने वाली चीज को लेकर घूम रहे हैं तो उसे रख दीजिए
और आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाने वाली इस स्मार्ट एलईडी लाइट स्टिक को अपने साथ रखिए जो आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट होती है और फिर बिना किसी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के आपके स्मार्टफोन से कंट्रोल होकर एलईडी लाइट प्रोवाइड करती है
और आपके स्मार्टफोन पर आने वाले इनकमिंग कॉल कभी आप नहीं देख पाते तो अभी आपने किसी भी कॉल को मिस नहीं होने देगा क्योंकि जैसे ही आपके स्मार्टफोन पर कोई कॉल आएगा तो इसकी एलईडी लाइट उसकी नोटिफिकेशन आपको देगी इसके जल बुज होने वाले नोटिफिकेशन सिस्टम की मदद से
इसे आप डार्क में अपनी बाइसिकल के आगे या पीछे कहीं भी लगा कर अपनी बाइसिकल को एलईडी लाइट वाली बाइसिकल बना सकते हैं और अगर आप म्यूजिक सुनते हैं और आपको लाइटिंग और एलईडी सेटअप म्यूजिक सुनने में पसंद है तो आप इसके साथ अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके साउंड वीडियो लेशन करके इस एलईडी लाइट के साथ म्यूजिक का मजा ले सकते हैं
1- HOLO LENS 2
अब की आंखों पर हमने चश्मे तो बहुत पहने होंगे लेकिन यह गैजेट अपनी आंखों पर पहन लेने के बाद आपको अपनी आंखें एक x-ray मशीन की तरह लगेगी
और यह अपनी लेंसिंग क्षमता के साथ किसी भी फिजिकल ऑब्जेक्ट की पूरी जानकारी और उसकी प्रॉब्लम है आपको आपकी आंखों के सामने बिल्कुल सटीक तरीके से बता देती हैं
जैसे कि अगर आपकी बाइक में कोई प्रॉब्लम आ गई है तो आप इस गैजेट को अपनी आंखों पर लगाने के बाद उसकी सही प्रॉब्लम को पहचान कर बाइक के पार्ट को सही कर सकते हैं
और इसी तरह किसी पेशेंट के बॉडी में अगर कोई प्रॉब्लम है तो उसको डिजिटल तरीके से हम इस गैजेट की मदद से अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं जिसकी मदद से इलाज करने में बहुत ही ज्यादा आसानी हो जाएगी और ऑपरेशन बिगड़ने वाली प्रॉब्लम हॉस्पिटल्स में खत्म हो जाएंगी
और इस गैज़ेट को पहनने के बाद आप इमेज गाइडेंस की मदद से पहले ही उस चीज को करके देख सकते हैं जो आप रियल में करने वाले हैं
और इस गैजेट का सिविल इंजीनियरिंग के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है और हम बड़ी बड़ी बिल्डिंग को एडजस्ट करने से पहले या फिर उसे बनाने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग और एडजस्टमेंट कर के अपनी आंखों पर इसकी मदद से देख सकते हैं जिससे कि कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट या छोटा भी प्रोजेक्ट बिल्कुल perfect तरीके से तैयार होगा और एक बार कंस्ट्रक्शन बना देने के बाद उसको फिर से तोड़ना नहीं पड़ेगा जिससे कि नुकसान भी नहीं होगा
Suraj says
Best