दोस्तों हमारी लाइफ भी एक विडियो गेम की ही तरह हो चुकी है जहाँ हमे डेली ही अलग – अलग तरह के नए – नए Challenges से डील करना पड़ता है। हमारी लाइफ डेली ही एक नए लेवल पर पहुच जाती है और हमारी लाइफ और भी ज्यादा Tough हो जाती है। लेकिन अगर हमारे पास Modern Technology या फिर Modern Gadget से हमारे पास हो तब तो आप किसी भी Level को हस्ते खेलते पार कर जाएंगे चाहे वह विडियो गेम हो या फिर लाइफ का गेम ओर आज कीआर्टिकल मे भी आप कुछ ऐसे ही मजेदार Gadgets देखने वाले है। तो फिर देर किस बात की चलिए जल्दी से आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
NUMBER 10 – DANGO WALLET + d007
दोस्तों फैशन कहे या Need लेकिन Wallet तो हम सभी ही use करते है। तो क्यों न उन Simple से Wallet को छोड़ कर कुछ Unique सा Wallet अपना या जाए। तो मिलिए Dango Wallet से जोकि Normal Cloth के बजाए Metal से बनाया गया है जिसमे Total 13 cards तक रखे जा सकते है। और छोटा है इसिलिए इसे Deadpool भी use कर सकता है क्योंकि Deadpool कहता है।
खेर इसमे आप अपने छोटे मोटे लेकिन काम के SD card money भाई यानि की पैसे जैसी दूसरी चीज़े भी Safely रख सकते है। और इसमे लगे मेटल Clip की help से इसे कही भी Attach कर सकते है। लेकिन अगर आप अपने wallet मे uniqueness के साथ – साथ luxurious भी हो तब आप इस D007 Wallet को use कर सकते है जोकि gold polish के साथ आता है जिसमे अपने Money और card जैसी चीज़े तो एख ही सकते है इसके अलावा इसमे आपको एक पेन और Diary भी मिल जाती है जिसमे आप जब चाहे तब अपने Important Notes लिख सकते है। और Rough And Tough तो ये है।
NUMBER 09 – THE MOOSE
दोस्तों जैसे आजकल हम सभी लोगो के लिए लैपटॉप एक Basic Need बन चुका है। ठीक वैसे ही लैपटॉप की भी एक Need होती है और वो है एक शानदार सा बैग अपने लैपटॉप को Carry करने के लिए आप इस शानदार से Workstation बैग को जरूर Checkout कर सकते है।जिसकी हेल्प्स से आप जब चाहे और जहाँ चाहे वहा अपना Private Workplace बना सकते है।
और छोटा है तो इसे Plane Bus Strain कही भी ले जा सकते है। इसके साथ ही इसमे और भी कई सारे छोटे -छोटे Pockets दिए हुए जिसमे आप अपने Pen, Copy, Card, Cable जैसी कई सारी चीज़े इसमे Carry कर के ले जा सकते है। और अपने स्मार्ट फ़ोन को चार्ज भी कर सकते है।
और तो और जरूरत पड़ने पर इसके Hidden Shoulder Straps को निकाल कर इसे as a back pack भी use किया जा सकता है। साथ ही इसके साइड मे अलग से Water Bottle के लिए भी एक separate pocket दिया हुआ है। और By Chance इस पर गलती से भी पानी गिर जाता है। तो भी इसमे रखे आपके लैपटॉप कर कुछ नही बिगड़ने वाला क्योंकि यह पुरी तरह से Water Proof है। और Retractable key की help से अपनी keys कही नही भूलेंगे।
लेकिन फिलहाल बात करे इस शानदार से बाह की Price की वो है 15,545 रुपए लेकिन मुझे तो इसकी कीमत कुछ ज्यादा ही लग रही है। आपको क्या लगता है मुझे comment section में जरूर बताना।
NUMBER 08 – DJI DRONE
दोस्तों Zenmuse L1 से देखते हैं। जिसमे आपको Lidar और Visible Light दोनों का ही Combination देखने को मिल जाएगा। इससे किसी भी Place की 3d डाटा Capturing Capabilities को Enhance किया जा सकता है। इसमे एक 20 mega pixel का camera लगा हुआ है। साथ ही इसकी Flying Range 450 मीटर तक की है। और पुल पावर लाइन टावरों जैसे किसी भी प्रकार के स्थानों को सटीकता के साथ मॉडल किया जा सकता है।और इसकी high accuracy के लिए High IMU का use किया गया है। जिससे की उन्हे operate और Maintain करना काफी ज्यादा easy हो जाएगा।
यह किसी भी तरह की Surface की Proper और Accurate Information Capture कर लेता है जिससे उन जगहों के Topographic maps बनाए जा सकते है। और 360 का Gimble इसमे लगा हुआ है। तो इसकी इसमे किसी भी तरह के Jerk भी देखने को नही मिलते।overall देखा जाए तो किसी अलग – अलग तरह की Places जहाँ human being का पहुचना काफी ज्यादा मुश्किल है इससे वो सारे काम effortlessly किए जा सकते है।
NUMBER 07 – Q1S Wireless Ear Buds
सों दोस्तों जब भी Wireless Ear Buds की बात आती है हमारे मन में सबसे पहले जो इमेज आती है वो आती है Apple Arpad’s की जोकि बेशक बहुत प्यारी है। लेकिन हम Indians है और Mostly हम वे सारी चीज़े Prefer करते है। जो की हमे कम से कम प्राइस मे ज्यादा से ज्यादा वैल्यू Provide करे जैसे की ये Multifunctional Gadget
इसमे आपको एक बड़ी ही Melodious Sound वाली Ear Buds मिल जाएंगी जोकि Water Proof होंगी इसके साथ ही इसमे आपको एक प्यारी सी स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है जोकी जिससे की Battery Status Music की Playlist और भी कई सारी चीज़े देखने को मिल जाती है। और अगर आपका फ़ोन Discharge होता है तो इसमे 3500 mah तक की बैटरी लगी हुई है जोकि आपके स्मार्ट फोन को Instant चार्ज भी कर देगा और अंधेरा होने पर आपको उजाला भी Provide करवागी। क्योंकि इसमे एक Flash Light भी Inbuilt की गई है। तो 1 wireless ear bud + power bank + एक flash light तीनों को अगर मिलाए तो बनती है।
NUMBER 06 – AKASO Keychain
दोस्तों वैसे तो नई – नई Places पर घूमना वहा विडियो रिकॉर्ड करना और उन्हे अपने Social Media Accounts पर डालना और बहुट सारे Likes और Comment बटोरना सभी को पसंद होता है लेकिन ये सब करने के लिए जरूरत होती है बड़िया से कैमरा की इसलिए AKASO से मिलें जोकि एक छोटा सा Professional Camera है।
जिसकी हेल्प से आप अपनई Trip पर Cinematic Videos को Record कर सकते है। इसे ऑन कर किसी भी जगह Place करना है और हो गई विडियो Record इससे आप Basketball खेलते हुए एक Perfect Basket Record कर सकते है। ice skiing की video record कर सकते है।
इसमे इस छोटे से device मे आपको Camera stabilization भी मिल जाता है। जिससे की किसी भी तरह की Shaky वीडियो इसमे record ही नही होगी। बात करे इसके price की तो around 14801 रुपए के price point मे आपको 20 megapixel का camera slow motion time lapses 4 के videoजैसे कई सारे features देखने को मिल जाते है।और एक बार चार्ज करने पर यह आपको 60 minute की recording easily provide करवा देता है।
NUMBER 05 – OV WALLET
दोस्तों आज के इस Cashless World मे हमारे Wallet मे पैसे कम और कार्ड्स ज्यादा रहने लगे है। लेकिन जिस तरह धीरे- धीरे हमारे wallet से paper money बाहर हुई है ठीक उसी तरह से आप अपने कई सारे cards भी इस single card से replace कर सकते है। ये Normal card से काफी ज्यादा छोटा लेकिन बड़े काम का है।
क्योंकि इसमे आप अपने Multiple Cards की Details एक साथ सेव कर के रख सकते है। और ये सब Possible हुआ है इसमे use होने वाली MST यानि की Magnetic Secure Transmission Technology से Just Single Time Press कर Swipe किया और Payment done simpleऔर by chance अगर आप किसी जगह भूल जाते है तो इसमे लगे tracer की help से यह आपको स्मार्ट फ़ोन पर आपको Notification दे देता है।
जिससे आप उसए तुरंत ही अपने स्मार्ट फ़ोन से ही उसे Freeze कर सकते है। और कार्ड मिल जाने पर इसी से unfreeze भी हो जाएगा। ये NFC Reader और Swipe terminal दोनों platform पर use हो जाएगा और इसिलिए इसे आप 94% shops पर use कर सकते है। और ना ही इसमे किसी तरह के Fraud या फिर Scam होने के Chance होते है। तो इससे आपका मेहनत से कमाया हुआ पैसा पुरी तरह सेफ रहता है।
NUMBER 04 – TAU
दोस्तों आज कल हमारे स्मार्ट फ़ोन मे भले ही 60002 mAh की Battery Insert कर दी जाए लेकिन हमारा Consumption इतना बड़ चुका है की हमे अपने अपने लिए एक Extra Power Bank Purchase करना ही पड़ता है। और मार्किट मे इतने बड़े बड़े और हैवी पावर बैंक होते है। की वे भी हमारे लिए एक एक प्रॉब्लम ही बन जाते है।
सों just meet tau जोकि एक ultra compact power bank है। और इसका साइज इतना छोटा है की आप इसे as a keychain use कर सकते है ताकि आप जहा भी जाए यह आपके साथ रहे। और जब चाहे तब आपके स्मार्ट फ़ोन को चार्ज कर दे। इसमे आपको USB tupe c micro usb और lightning cable तीनों ही type की cables देखने को मिल जाएगी। जिससे आप अपना Almost हर type का Gadget चार्ज कर सकते है। और इसे चार्ज करने के लिए एक अलग लेकिन unique adaptor दिया हुआ है जिसे आप अपनी work desk या फिर अपने अघर की wall ओर आप जहा चाहे इसे place कर सकते है ।
NUMBER 03 – NUMEE
डेली ऑफिस जाना और वहा काम करना तो ठीक है लेकिन अगर आप अभी तक अपने लिए एक अच्छा और शानदार सा Lunch Box नही चूसे कर पाए है। तो मिलिये numee से जिसमे आप अपना हर type का lunch रख कर ले जा सकते है। और lunchको fresh रखने के लिए इसके हर एक container मे pads दिए हुये है जोकि अआपके lunch के temperature को immediately चेंज कर देते है but इसके पहले इन pads को आपको अपने फ्रीज़र मए रखना होगा ।
इसके साथ ही यह दिखने मे तो Stylish है ही इसके अलावा इसके Container पुरी तरह leak proof है।जिससे किसी तरह की कोई भी liquid material अआपके bag को खराब नही करेगा और इतना ही नहीं इसकी एक app भी है जोकि आपको lunch की preparation भी सीखाती in case अगर आपको cooking नही आती या फिर आप एक beginner है।
Others wise इसकी मेरे ख्याल से तो कोई need नही है इसके साथ ही इसमे आपको एक छोटा सा Cutlery Set भी मिल जाता है जोकि आपकी Eating को और भी ज्यादा healthy बना देती है।और आप चाहे तो इसके containers को अपने किसी दुसरे household works में use किया जा सकता है।
NUMBER 02 – TABLE FARM
Healthy Eating और Effective लाइफ स्टाइल हर कोई Adopt करना चाहता है और उसके लिए सबसे जरूरी है Green Vegetables
जोकि Shops पर तो वे Already पुरानी हो ही जाती है। ओर घर पर उन्हे उगाना काफी झंझट भरा हो सकता है क्योंकि Overwatering और underwatering दोनों ही हमारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। इसीलिए आप चाहे तो इस table farm का use कर सकते है। जोकि आपकी diet के सारे nutrition को पूरा करने मे आपकी काफी ज्यादा हेल्प करेगा।
इसकी हेल्प से आप ज्यादा बड़ी – बड़ी साइज की Vegetables तो नही grow कर पाएंगे लेकिन micro plants इससे जरूर grow कर सकते है। जोकि nylon और stainless steel जैसे material से बना होता है। और micro plantआपकी health के लिए बहुट ज्यादा फायदेमंद होते है for example 540 grams की red cabbage खाने से आपको जितना nutrition मिलेगा उतना आप इसके just 8 gram के micro green plant को ले कर gain कर सकते है।
करीब 7350 रुपए के इस gadget पमे एक साथ 3 तरह के अलग – अलग plants grow कीये जा सकते है ओर वो भी बिना किसी तरह के pastises का use किए हुए इसे set up करना बहुत ही easy है।और week में सिर्फ एक बार पानी देने पर ही सारा काम हो जाएगा। साथ ही इसे sunlight मे भी रखने की कोई जरूरत नही पड़ती क्योंकि इसके लिए इसमे LED Lights लगी हुई है overall देखे तो इस gadget की help से almost हर dish को healthy बनाया और उसे decorate किया जा सकता है।
NUMBER 01 – LavvieBot S
दोस्तों कुछ टाइम से हमारे देश मए outhouse को लेकर कुछ ज्यादा ही awareness बड़ चुकी है अब हर हर घर इस तरह की Facilities है यहा तक की Bollywood के खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार ने इस पर toilet movie भी बना दी है लेकिन unfortunately हमारे pets के लिए इस तरह की कोई facility नहीं दी हुई है। जिसकी वजह से या तो या तो हमारा घर गंदा होता है
या फिर कोई public park लेकिन अगर आप इस litter box को अपने साथ रखते है तो यह आपकी काफी सारी परेशानियों को दूर कर देगा। यह इतना स्मार्ट है की जैसे ही आपका पेट अपना काम कर बाहर निकलता है उसके कुछ ही टाइम बाद वो उस waste को अलग से seprate storage bag रख लेता है। और ये cycle 21 दिनों तक easily work करता है।
और इससे किसी भी तरह की ouder या फिर smell आपके घरों में नहीं फैलती इसके अलावा इस स्मार्ट बॉक्स को अपने स्मार्ट फ़ोन से भी कनेक्ट कर इसकी और अपने पेट की सारी Information इस पर ले सकते है। और litter को automatically refill भी कर लेता है।लेकिन जिसमे यह सारा waste store होता है उस polythene bag को week में एक बार empty आपको ही करना पड़ेगा साथ ही आप इसे धो सकते है। और इसे clean भी कर सकते है।
Leave a Reply