• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 Best Mobile Tips & Tricks Must Know

10 Best Mobile Tips & Tricks Must Know

October 22, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों नए – नए High Tech Gadgets और Concept  तो आपने इस  Channel पर कई बार देखे ही होंगे। लेकिन आज की इस आर्टिकल  मे आप इस तरह के किसी भी Gadget को नहीं देखने वाले है। क्योंकी आज आप  Mobile से रिलेटेड कुछ ऐसे  10 Life Hacks  देखने वाले है।

जिनके लिए आपको एक रुपए का भी Investment  नहीं करना है। और इसकी हेल्प से आपकी Daily  Life मे आने वाली वे सारी Problems  बिल्कुल  वैसे ही खत्म हो जाएंगी जैसे Thanos  ने अपने  Single  Snap से दुनिया खत्म कर दी थी। और हा मे  जानता हु इनमे से  कुछ Hacks  आप पहले से  भी जानते होंगे। लेकिन फिर भी Revision करने मे  ही क्या जाता है।

 

Tip No. 10 – दोस्तों  अगर आप अपनी Branded  Charging Cable को इधर उधर मुड़ने या फिर टूटने से बचाना चाहते हैं। तो यह जुगाड़ आपके लिए  बहुत ज्यादा UseFul हो सकती है। इसके लिए आपको जस्ट एक कोई सा भी पुराना Tic Tac Pen लेना है।

अरे वही बंद चालू होने वाला पेन जिसमें स्प्रिंग लगी होती है। हां तो उस पेन की  स्प्रिंग लेनी है । और उसे जस्ट अपनी Charging Cable के एंड पर लपेट देना है। इसके बाद आपकी Cable पूरी तरह से Secure हो जाएगी वह ना तो मुड़ेगी  और ना ही टूटेगी।

Tip No. 9 – दोस्तों अगर आपके फ़ोन की केबल  ज्यादा बड़ी है। और आप उसे छोटा करना चाहते हैं। तो जाहिर सी बात है। आप उसे काट कर तो छोटा नहीं करेंगे तो ऐसा करने के  लिए आपको सबसे पहले अपनी केबल को किसी  मोटे पेन पर लपेट देना है। और फिर उसे किसी Hair Dryer से हल्के – हल्के  Temperature पर Heat  करना है।

और उसके बाद आपकी बार लंबी सी Cable Spiral Shape  में आ जाएगी और उसकी जो Length है। वो भी पहले से काफी ज्यादा छोटी हो जाएगी और हां उस Cable को ज्यादा Heat भी नहीं करना है। नहीं तो Cable का कबाड़ा  होने मे भी टाइम नहीं लगेगा।

Tip No.8 – दोस्तों अगर आप अपने फोन से किसी तरह की ऑडियो को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। या फिर आप भी मेरी तरह एक कंटेंट क्रिएटर है। और आप अपनी  Voice Mobile से ही  Record करते हैं। तो Voice Record करते  टाइम आपको अपने Mobileके Microphone को किसी तरह के हलके कपडे से Cover कर लेना चाहिए।

इससे सिर्फ आपकी Main Voice पर ही Focus होगा।  और दूसरे तरह के Noise पूरी तरह तो नहीं लेकिन काफी हद तक काम हो जाएंगे और इससे आपकी Voice की Quality पहले से काफी ज्यादा  Improve हो जाएगी।

Tip No. 7 – दोस्तों जब भी आपको कोई सी Movie देखनी होती है।  और दुर्भाग्य से,अगर आपके पास कोई मोबाइल   स्टैंड नहीं है। तब आप अपने चश्मे का उपयोग मोबाइल स्टैंड के रूप में कर सकते हैं। आपको जस्ट अपने Glasses को Half  Fold  कर अपने मोबाइल को उस पर रखना है। और आपके ग्लास इसकी फोल्डेड फ्रेम्स आपके मोबाइल को इधर-उधर फिसलने नहीं देंगी। और आप बिना किसी Disturbance के Movie भी देख पाएंगे।

Tip No. 6 – दोस्तों स्मार्टफोन तो हम Daily  ही Use करते है । और इसी की वजह से  एक बार को तो हमारे किसी Important काम मे Procrastination चल सकता है। लेकिन मारी Daily Mobile Uses मे नहीं और ये बहुत हद तक सही भी है। क्योंकी एक Study के दौरान ये पाया गया है।  की India  मे एक Average Person अपने दिन के Total 4 Hours तक Mobiles पर ही बिता देता है।
तो  इसे इतना Use करने से Screen पर बार-बार आपकी Fingers के निशान पड़ जाता हैं।  जिससे कि आपका महंगा और अच्छा सा फोन भी गंदा सा दिखने लगता है। तो दोस्तों यह तो बनी बात है । कि आप फोन यूज करेंगे तो उस पर आपके फिंगर्स के निशान जरूर आएंगे लेकिन इस प्रॉब्लम का भी Solution है। और वह है। पेंसिल का Rubber आप
जैसे ही उस Rubber को अपनी स्क्रीन पर  Move करेंगे और आपकी स्क्रीन पर लगे सारे निशान खत्म हो जाएंगे और
आपके फोन की स्क्रीन बिल्कुल नए फ़ोन की तरह  क्लीन हो जाएगी।

Tip No. 5 – दोस्तों वैसे तो अब हमारे घरों में लाइट नहीं जाती। लेकिन आज भी हमारे देश में कई ऐसी जगह है। जो आज भी इलेक्ट्रिसिटी की प्रॉब्लम से जूझ रही है। और कभी-कभी तो बारिश के टाइम पर अपने घरों में भी अक्सर लाइट  चली ही  जाती है।

ऐसे में अगर रात में लाइट जाती है तो आपको जस्ट अपने फोन की फ्लैश लाइट को ऑन करना है। और उस पर एक  Transparent Water Bottle को रख देना है। इससे आपके फोन की फ्लैश लाइट एक Lantern या नॉर्मल भाषा में कहें तो एक लालटेन में कन्वर्ट हो जाएगी और आपके रूम में ज्यादा उजाला भी हो जाए बट ध्यान रखें की वो  बोतल खाली हो।

Tip No. 4 – {सुबह जल्दी उठना अच्छा  बात है लेकिन उठता कोई नहीं } 3 idot Silensor चतुर रामलीनगुम Style
तो दोस्तों अगर आप भी  सुबह  5 बजे उठने का Try करते है। और Alarm  सेट कर के सोते है। लेकिन नींद आपकी 9 बजे ही खुलती है। तो आप इस Trick को जरूर Try कर सकते  हैं। इसके लिए आप को अपने फ़ोन में  Alarm सेट करने के बाद सोते टाइम अपने फोन को किसी भी Cup में अपने बेड से थोड़ी सी दूर रख देना है।

और जब सुबह 5:00 या 5:30 बजे आपका जब भी alarm बजेगा। तो उसका Sound  इतना Loud होगा की आप चाह कर भी नहीं सो पाएंगे  आपको कुछ भी करके उस Alarm को Off  करने के लिए अपने Bed से उठकर जाना ही पड़ेगा। और एक बार बेड से उठ गए तो आपके जल्दी उठने का Task भी Complete हो जाएगा हां बस उठने के बाद फिर से सोना नहीं है।

Tip No. 3 – दोस्तों अगर अगर आप अपने फोन से अच्छी सी फोटो लेना चाहते हैं। लेकिन तेज धूप के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको जस्ट अपने फोन के कैमरे के लेंस सामने अपने Glasses को Place कर देना है। उसके बाद आप अपने फोन से किसी भी तरह की फोटो क्लिक कर सकते है।

क्यूंकि इससे सूरज की रोशनी काफी हद तक कम हो जाती है। और अगर आप Polarized Sunglasses use करते है। तो आपकी Pictures और भी ज्यादा Clear आएंगी और आपकी फोटो में किसी भी तरह के लाइटनिंग Issues नहीं आएँगे।

Tip No. 2 – दोस्तों यह एक खास तौर पर आईफोन यूजर्स के लिए है। दोस्तों अगर आप अपने आईफोन में कुछ भी टाइप करते हैं। और Type करते टाइम आप से कोई सा Text Accidentally Delete हो जाता है। तो उसे Again Type करने के बजाय आप उसे Undo कर सकते है।

उसके लिए आपको अपने फ़ोन को जस्ट कुछ सेकंड के लिए Shake करना है। और आपके आईफोन में  उस Text को Undo करने का Option आ जाएगा और उसे Undo करते ही आपका Type किया हुआ Message फिर से Screen पर Show होने लगेगा।

Tip No. 1 – तो दोस्तों अगर आपके फोन की स्क्रीन Amoled है। तो आप आपके फोन की बैटरी काफी हद तक सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में ज्यादा से ज्यादा  Black Themes और Black Wallpapers का  use करना है।  जिससे  की आपकी Screen बहुत  और बहुत ही काम बैटरी  Consume करेगी और आप अपने फोन को ज्यादा टाइम तक यूज़ कर पाएंगे।

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Technology Tips And Tricks  In Hindi में जानकारी आपको  कैसे लगी  है और साथ ही Mobile Tips And Tricks के बारे  पूरा विस्तार से बताया है। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर दे। दोस्तों आज  पोस्ट में बस इतना ही  फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.