• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 Best Smart Gadgets That Will Make You Crazy

10 Best Smart Gadgets That Will Make You Crazy

November 10, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों हमारी लाइफ मे गैजेट ही तो है। जोकि हमारी उलझनों भरी ज़िंदगी को आसान बना देते है हमारे घंटों लगने वाले कामों को  मिनटों  मे कर देते है और आज गैजेट ही तो है जिनकी हेल्प से आप आज हर उस काम को Possible  कर पाते  है जोकि कभी हमारे लिए सपना हुआ करते थे। और आज की इस आर्टिकल  मे  भी आप बहुत ही Advance Technology  का use कर के बनाए गए कुछ अद्भुत गैजेट जोकि आपके काम को और भी ज्यादा आसान बना  देंगी। तो  फिर देर किस बात की जल्दी से आर्टिकल को start करते है।

NUMBER 10 – ZETAZS

Around  33,721 रुपए मे आने वाली ये Skateboard एक Electrical Skateboard है जिससे की बिना किसी तरह के efforts लगाए आप कही भी जा सकते है। और Electrical है इसलिए आप इससे Single Charge से Around  15 किलो मीटर की range तक  घूम सकते है। और रात के Night Time में इसकी Blue Lights इसे और भी ज्यादा attractive बना देती है। और बात करे इसकी Speed की तो इसमे 4 types  की अलग – अलग Speed दी हुई है।

जिसे आप इसके Handle से अपने According Control  कर सकते है। और इसकी मोटर इतनी Powerful  है की है की ये ढलानों  पर भी easily चड जाती है जबकि Normal  Skate से इस तरह की कोई उम्मीद नहीं  की जा सकती। इसके अलावा ये एक water proof  बोर्ड है। और काम हो जाने के बाद इसे अपने साथ बैक मे  टांग कर भी घुमा जा सकता है क्योंकि इसका weight gym के 5 kg  के एक dumbbell से भी कम है जिससे इसके चोरी  होने का भी कोई खतरा नही रह जाता।

NUMBER 09 – SNAPODS

वैसे तो अब  wireless ear buds  होना एक आम बात  हो गई है क्योंकि  अब हर कोइ इन्हे use  करने लगा है। लेकिन ये ear buds  दुनिया की पहली ऐसी ear buds है। जिनका की पूरा Case ही magnetic है।जिसे अलग से carry करने की जरूरत नही है। क्योंकि इन्हे स्मार्ट फ़ोन के बैक मे ही Easily Place किया जा सकता है। और इसके बावजूद भी ये आपके स्मार्ट फ़ोन को इतना ज्यादा Heavy नही बनाते इसके साथ ही ये साइज मे काफी ज्यादा छोटे भी होते है जिससे की कानों  मे होने या न होने का कोइ एहसास नही होता।

लेकिन  जैसे ही इनमे Music Play किया जाता है इन  की Presence आपको अपने आप ही पता चल जाती है। इसका Sound काफी ज्यादा लाउड लेकिन Crystal Clear  है। और भले ही  इन्हे उल्टा रख कर दौड़ लगा ली जाए ये अपने case  मए से गिरते नही है। इसके साथ ही 45 hours  का Play Time Full Touch Control Noise Cancelation जैसे कई सारे Features आपको इसमे देखने को मिल जाएंगे।

करीब 51804 रुपए  मए आने वाले इन  ear buds  को आप Professionally  use करे या Jym मे ये Choice तो आपकी ही है। साथ ही इसे आप wirelessly चार्ज भी कर सकते है।और हा ये पुरी तरह Splash Proof Ear buds  है इसीलिए पानी मे खराब नही होंगी। तो जिससे की आप इसे किसी भी rough and  tough  condition  मे  भी music को enjoy कर सकते है।

 

NUMBER 08 – DIREWOLF  PRO

दोस्तों आज कल हम लोगों के स्मार्ट फ़ोन ही Advance आने लगे है की हम आज कल godof war जैसे  PS2 के heavy games भी अपने phone मे  ही खेल सकते है। लेकिन कितना ही अच्छा Processor क्यों न हो लेकिन जब heavy  games  खेले जाएंगे तो वो heat तो होंगे ही और उसका इलाज पहले टीओ नही था लेकिन अब जरूर है।


और वो इलाज है ये DIREWOLF  PRO ये एक फ़ोन cooler  है जोकि आपके फ़ोन के processor को ठण्डा रखता है और फ़ोन को ठण्डा नही होने देता। यह एक तरह का thermos  electric  cooler  होता है जोकि copper sheet और graphene जैसे material से मिलकर बनाया गया है ।

जिसमे 2000 MAH  की Battery लगी हुई है जोकि फुल चार्ज  होने पर about2 63 minute तक continuously  चलती रहती है। और ये स्मार्ट फ़ोन  गेम खेलते टाइम  10 Degree Celsius तक Temperature भी Decrease कर देती है। इसके अलावा यह all type केpopular  smart phone  मे  easily  fir  हो जाता है  और   just  single  click  से on  हो जाता  है जिससे आप बिना किसी   परेशानी के game खेल सकते है।

Number  07 – Impulse

दोस्तों यह गैजेट Specially उन लोगों के लिए है जिनका Profession ही Gaming है या फिर वो एक Hardcore Gamer है। क्योंकि ये Neuro Controller है  जोकि आपके Impulse को sense कर के quick reaction  देता है   यानि की जितनी जल्दी आप  Mouse से click  कर enemy को  Shoot करेंगे  इस Gadget को पहन कर आप उससे कई गुना तेजी से उस पर attack  कर पाएंगे।

क्योंकि Normal किसी माउस से आपका Response जो  है वो up to  150 milliseconds का होता है लेकिन यही response इस gadget से घट कर सिर्फ और सिर्फ 80 seconds  का रह जाता है। और तो और  आप इससे without  mouse भी खेल सकते है। तो अब जिन mili seconds  मे  अपना game  हार रहे थे इसकी help से आप जीतने लगेंगे।

 

NUMBER 06 – DAWN

ऐसी कौन सी खासियत होती है जोकि किसी भी backpack को great  या फिर ideal  बनाती है सो कोइ looks prefer करेगा तो कोइ उसकी Capacity और किसी को लगेगा कुछ हो या न हो लेकिन चार्जिंग पॉइंट जरूर होना चाहिए  ताकि उनका स्मार्ट फ़ोन चार्ज हो सके लेकिन अगर आप Around  7313 रुपए  वाला यह  gadget  sorry  sorry  backpack  purchase करते है तो आपको ये सारी ही qualities इस single backpack मे देखने को मिल जाएगी।


क्योंकि आप इसे अपनी किसी भी Trip पर ले जा  सकते  है इसमे आप अपनी जरूरत की सारी चीज़े बिना किसी परेशानी के रख सकते है।  इसमे  आपके लैपटॉप , मोबाइल, पावर बैंक, पासपोर्ट जैसी हर जरूरी चीज के लिए एक अलग से रैक दिया हुआ है। और रात होते ही इसके पावर बटन को just  press करते ही इसके  पीछे लगी led lights blink होने लगती है ।

जिससे की आप अंधेरे मए भी visible  होने लगते है ओर accidents के chances खत्म हो जाते है। साथ ही इसके marantic  pocket  मे   आप अपने earbuds रख सकते है।अपने फ़ोन को इसकी केबल से चार्ज कर सकते है। और इसे लिफ्ट करने के लिए इसमे लगे हुए Straps भी काफी ज्यादा चौड़े होते है जिसकी वजह से आपके  Shoulders मे किसी भी तरह का pressure नही पड़ता।  और आप happily  इसे ले कर walk  पर निकल  सकते है।और जरूरत पड़ने पर इसके straps को hide कर इसे एक professional  traveler bag भी बनाया जा सकता है। Over all आपकी सारी जरूरते सिर्फ ये अकेला backpack  ही पुरी कर  देगा।

 

NUMBER 05 – VI LUNCH BOX

करीब 1319  रुपए मे  आने वाला इस तरह का lunch  box आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। क्योंकि हमारे जो Conventional Lunch Box होते है उनसे कभी स्मेल आना स्टार्ट हो जाती है तो कभी वो Leak होने लगता है। तो कभी उसके लिए हमे अलग से एक plastic बैग लटका कर ले जाना पड़ता है और अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर कोइ office worker है जोकि अपने साथ tiffin box daily ही carry  कर के ले जाते है। वे तो इस तरह की सभी दिक्कतों को जानते ही है।

तो लेकिन यदि आप इस लंच बॉक्स को खरीदते हैं तो आपकी सारी परेशानी ऐसे गायब होगी जैसे की गधे के सर से सिंग साथ ही यह पुरी तरह Hermetic और Eakproof  है जिससे इसके अलावा  खाना ठण्डा होने पर इसी मे  इसे  फिर से  गरम भी किया जा सकता  है। और इसे धोने मे  भी किसी तरह की कोइ  परेशानी  नही होगी और Lunch खत्म होने के बाद  इसे fold कर के अपनी पॉकेट मे भी रखा जा सकता है। इसलिए बैग मे Space भी नही घेरेगा।और हा एक और बात इसमे  एक foldable spoon भी मिलती है जोकि इसके साथ फ्री ही आती है।
हम Indians को free चीज़े अक्सर पसंद आती है।

 

NUMBER 04 – STORM CITY

दोस्तों मिलिये storm bike से जोकि एक simple  but  stylish  e  bike  है  जिसका काम  सिर्फ और  सिर्फ आपको फिट रखना और one  Place to another place transport करना है। और E  bike ही एक ऐसी चीज है जो transportation के दूसरे vehicle से ज्यादा sustainable और Convenient है। इसमे  नाईट मे होने वाले accidents से prevention  के लिए आगे और पीछे Integrated  लाइट System दिए हुए है।


इसके साथ ही इसमे  7 gear System भी दिया हुआ है। और 350 वाट  की Strong और Powerful motor की हेल्प से आप 20mph  की speed से चलती है और Single Charge पर यह आपको 80 किलों  मीटर की राइड भी करवा देती है। लेकिन फिलहाल ये आपको दो मॉडल्स मे मिल जाएगी पहला है EU based  model और दुरा US  based  model

 

NUMBER 03 – OGAWA DESK

दोस्तों  ऑफिस मे तो हमारे लिए एक perfect working desk  होती है। फिर  Work From Home मे अपने लिए एक Suitable और परफेक्ट प्लेस ढूंढना काफी challenging हो सकता है। और Improper sitting  से आपकी back shoulder और  Neck  मे pain  start हो जाता है। जोकि आपकी क्या किसी की भी health  के लिए ठीक नही  है। तो घर बैठे – बैठे  काम करते टाइम आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसीलिए बनाई गई  है ये Electrical Leland Desk यह इतनी लंबी चौड़ी है की इसमे आपकी Need  की सारी चीज़े और Gadgets Easily आ जाते है।

इस Desk को just single button press से अपनी height के According  Adjust किया जा सकता है। और इसके अलावा ये लाइट वेट तो है ही जिससे की इसे कही भी Easily  रखा जा सकता है। around  12498  रुपए वाली  इस desk  मए एक locking  system  भी दिया हुआ  है   जिससे की किसी भी accidental movement से भी prevent और secure रहता है।

साथ ही यह पुरी तरह से scratch  proof  भी है इसलिए भले ही आपका पेट अपने नुकीले nails  इस पर क्यों न घिस दे लेकिन  इस पर कोई असर नही  पड़ने वाला और तो और इसकी  surface एक wireless  charger का भी work  करती है जिससे आपका स्मार्ट फ़ोन हर दम 100%  चार्ज  रहे। वैसे 100% रहना नही चाहिए ।

 

NUMBER  2  – NORSHIRE MINI

आप किसी  इम्पोर्टेन्ट काम के लिए या फिर अपनी family को लेकर किसी picnic trip  पर घर से  अपनी  car  लेकर निकल रहे है । और तबही आपको पता चले  की  आपकी car के wheels  मे  तो हवा नही है  then  आपका mood  कितना खराब  हो सकता है ये मे जानता हूँ ।

लेकिन अगर आप  करीब  3734  रुपए वाला ये शानदार सा gadget  purchase करते  है तो आप any time any where और any situation अपनी कार मे  हवा डाल सकते है। ये छोटा सा गैजेट इतना छोटा है की आप इसे भले ही  अपनी कार मे  लेकर घूम सकते है । यह बिलकुल सी nominal सी space घेरता है ।

और ये Electrical  Gadget है इसीलिए  इसे आप अपनी कार  मे ही चार्ज भी कर सकते है। इसमे एक छोटी सी  oled  capacitive touch screen भी दी हुई है जिसमे आप अपने according air  pressure set और measure कर सकते है यह इतना स्मार्ट है की सेट  pressure complete होने के just बाद ही यह automatically air  डालना बंद कर देता  है। तो सिर्फ कार  ही भी इससे  bicycle  basketball  जैसी ओर भी कई सारी  चीजों  मे  हवा डाली जा सकती है ।

 

NUMBER 01 – RHINOKEY

अपने घरों की  हिफाजत  के लिए  हम अपने घरों  मे  locks  का use  करते है  जिन्हे की हमे  unlock  करने के लिए keys  का use  करना होता है । लेकिन हमारे घरों मे  सिर्फ एक लॉक तो है नही हमे तो कई सारी अलग अलग keys  की जरूरत होती है जिन्हे की manage करना काफी झंझट भरा  होता है।और सिर्फ एक ही keychain मे  इतनी सारी keys  ठीक से या भी नही पाती है जोकि कभी – कभी हमारी pockets  को भी damage कर देती है ।

Basically ये एक key organizer है जोकि आपकी कई सारी keys को systematic way  मे organize कर के रखता है । क्योंकि इसमे  9 types की different keys को संभाल कर रखा जा सकता है। इसके साथ ही इसमे एक छोटी सी LED Light भी लगी हुई है जिससे आप अंधेरे मए भी बिना किसी परेशानी के doors unlock किए  जा सकते है ।

more or less  2988 रुपए  मे आने वाला ये गैजेट आपके लिए एक Mutitool  का भी work  करता है । जिसकी help से आप यह multi-tool गैजेट है इसके साथ आप ड्रिंक के ऊपर लगे हुए टाइट ढक्कन को आसानी से खोल सकते हैं । इसका wrench की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है इससे camera खोला जा सकता है ।

 

इसके साथ और भी कई अलग -अलग तरह की इलेक्ट्रिकल मशीनों के screw  खोलने के लिए इसका use किया जा सकता है और इसीलिए  यह multi-tool गैजेट आसानी से आपके साथ आपकी पेंट मे  लटकाया जा सकता है और आपके कई काम आने के लिए आपके साथ चलता रहता है ।

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.