Tech FC मैं आपका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तो आज की ये वीडियो बहुत ही धांसू ओर कमाल की होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है मार्किट में अवेलेबल सबसे hightech गैजेट्स
ओर इतना ही नही आप इन गैजेट्स को नीचे लिंक से जाकर अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट से खरीद भी सकते है
क्योकि ये सस्ते भी है और आपके बजट में भी आजाए गे
तो आराम से बैठिये ओर इस सुपर कूल गैजेट्स वाली वीडियो को एन्जॉय कीजिये ।

10- Popslate -2
दोस्तो हमारे स्मार्टफोन में तो आजकल हमारी जान बसती है
ओर अगर वो हमसे थोड़ी देर के लिए भी दूर हो जाता है तो हम परेशान हो जाते है
ओर जो लोग अपने स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा फिक्र करते हैं वह लोग अपने स्मार्टफोन को बैक कवर से सेफ रखते है
लेकिन आज हम आपकी बताएगे अब तक का सबसे hightech back कवर
जिसे देख कर आप बोलेगे
ये तो कमाल है यार ।
ये कवर आपको आपके मोबाइल की बैक पर एक स्क्रीन प्रोवाइड करती है जिसे आप टच स्क्रीन की तरह चला सकते हैं
इसमे अपनी नोटबुक्स पढ़ सकते हैं सोशल मीडिया की नोटिफिकेशंस देख सकते हैं इंटरनेट पर आप जो भी चाहे उसकी रीडिंग कर सकते हैं यह आपके मोबाइल पर आने वाली किसी भी नोटिफिकेशन को बताती है
मैसेजिंग को बताती है और टाइमिंग को भी बताती है
और अगर आप किसी चीज को रिमाइंड करना चाहते हैं तो यह आपको उस चीज को टाइम पर रिमाइंड भी करवा देती है
इससे ज्यादा एक backcover से हमें क्या चाइये भाई
लेकिन इतना ही नही
साथ में या दूसरी स्क्रीन आपको महँगे फोन से भी ज्यादा अच्छा लुक देती है
जिससे आप सभी के बीच काफी स्मार्ट लगेंगे और सबसे ज्यादा लोग आप ही का ख्याल करेंगे और इसमें आप डिफरेंट तरह के कई सारे ब्लैक एंड व्हाइट पर लगा सकते हैं और रोज अपने बैक कवर की थीम को बदल सकते हैं
ये तो बात हुई बैक कवर की
चलिए अब जानते है एक ओर शानदार गैजेट के बारे में ।
9- Magtop
दोस्तो आपके साथ कभी न कभी ऐसा ज़रूर हुआ होगा
जब आप आराम से फर्श पर चल रहे हैं और पैर में वायर और धड़ाम से लैपटॉप नीचे
उसके बाद या तो घर वालों से छूपते रहो या फिर लैपटॉप को लेकर किसी सुधारने वाले के पास जाकर काफी सारा नुकसान झेल लो
क्योंकि लैपटॉप कितना भी स्मार्ट क्यों ना हो और कितना भी फास्ट क्यों ना हो उसको केबल की जरूरत कभी ना कभी या फिर रोज ही जरूर पढ़ती है और जाने अनजाने में यह गलती हमसे जरूर हो जाती है जिससे कि केवल की वजह से हमारा लैपटॉप टूट फूट जाता है
और यह केबल काफी मजबूत भी होती है तो अगर अब आपसे अनजाने में यह जान कर भी ऐसी गलती होती है तो पछताना नहीं पड़ेगा इस मैग्नेटिक केबल के साथ
जो कि मैग्नेटिक तरीके से आपस में जोड़ती है और उस पर जरा सा भी झटका लगता है तो यह लैपटॉप से अलग हो जाती है यानी कि इसका एक टुकड़ा तो लैपटॉप में ही लगा रहे जाता है और एक झटके से आराम से अलग हो जाता है जिससे के लैपटॉप में जरा भी नुकसान नहीं होता और इससे आप आराम से अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं
8- Nebulite
त्योहारों को मनाने के लिए या फिर किसी पार्टी को बहुत ही ज्यादा झकास बनाने के लिए हम लाइटिंग पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देते हैं
और पार्टी में डिस्को लाइट ही पार्टियों की जान होती है तो अब आप पार्टी में जाइए इस बैक के साथ
जोकि फाइबर ऑप्टिक फैब्रिक का बना है यानी कि आपके पीछे लाइटिंग वाला बैग
हैना कमाल की बात
वह भी फुली वॉटरप्रूफ
यहां एक ऐसा बैग है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं
और इसमें 16 मिलियन तक कलर है और आप अपने हिसाब से या फिर अपनी डांसिंग के हिसाब से इसके कलर को चेंज कर सकते हैं और यह आपके डांस को या फिर आप की मस्ती को सबके बीच खास बना देता है और इस बैक को आप बाइसिकल चलाते वक्त अपनी बैक पर डालकर किसी भी इनविजिबल जगह पर आराम से राइडिंग कर सकते हैं यानी कि यह बैकअप सेफ्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
7- Eve aqua
अभी तक आपने गाड़ियों के लॉक देखे होंगे और दरवाजों के लॉक देखे होंगे लेकिन यह लॉक नल का लॉक है जोकि पानी के रोटेशन को स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करता है
और आप इसकी मदद से अपने ना होते हुए भी टाइम पर अपने गार्डन को या फिर अपने खेत को आराम से पानी पहुंचा सकते हैं
आप इसमें अपना शेडूल अटैच कर सकते हैं और स्मार्ट तरीके से से कंट्रोल कर सकते
यह नल के बिल्कुल पास लगा होता है और पानी को स्प्रिंग करने के लिए हम कई सारे अटैचमेंट करते हैं और उसके बाद भी बहुत सारा पानी वेस्ट हो जाता है लेकिन इसको लगाने के बाद आप के गार्डन में ज्यादा पानी भी नहीं बहेगा और पानी का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा
आप इसमें अपने हिसाब से या फिर मौसम के हिसाब से टाइम शेडूल बना सकते हैं और यह उसी टाइम शेडूल में पानी को गार्डन में छोड़ता है
और टाइम से बंद भी कर देता है यानी कि अब गार्डन में माली हो या ना हो सब काम टाइम से हो जाएगा वह भी बिना किसी को कहें
6- Smart pad lock
अलग-अलग तरह के कई सारे लॉक हम अपनी अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल करते हैं
जैसे कि हमारी साइकिल में अलग लॉक लगता है हमारे दरवाजों में अलग अलग लगता है और हमारी इंपोर्टेंट चीज में अलग अलग लगता है
लेकिन यहां लॉक इन सभी चीजों में आसानी से लग जाता है और यह लोग किसी चाबी से नहीं खुलता किसी स्मार्टफोन की तरह पिन कोड से खुलता है और सही पिन कोड डाले बिना इसे कोई भी नहीं खोल सकता
चाहे इस पर हथोड़ा मारा जाए या फिर इसे काटने की कोशिश की जाए यहां नहीं टूटता
यह काफी ड्यूरेबल है और मजबूत है तो कोई भी चोर इसको तोड़ने में पूरी रात लगा देगा फिर भी यह नहीं टूटेगा यहां वाटर रजिस्टेंस प्रॉपर्टी के साथ हैं
और अगर यह गिर जाता है हाथों से
तो खराब नहीं होता और इसमें परमानेंट बैटरी लगी हुई है और इमरजेंसी कंडीशन वाला सिस्टम भी है
5 – Cross helmet
दोस्तो इस हेलमेट को देख कर आपको एक ओर हेलमेट की याद आ जएगी
जो कि आपके फ़ेवरेट सुपरहीरो आयरन मैन के पास है
जी हां दोस्तो क्योकि अगर
बाइक राइडिंग पसंद है
तो हमारे पास हेलमेट होना जरूरी है हमारी सेफ्टी के लिए
तो आप अपने हेलमेट को पहने हुए और बाइक चलाते हुए कहां देख सकते हैं सिर्फ बाइक के आगे ना
लेकिन यह हेलमेट पहनने के बाद आप अपनी बाइक को चलाते हुए अपने पीछे जा रहे रास्ते को भी देख सकते हैं
जिससे के पीछे से आने वाली गाड़ी को हम पहले ही देख लेंगे
यह हेलमेट 360 रिवॉल्यूशन आई प्रोवाइड करता है और अगर आपको बाइक चलाते हुए कई सारी नॉइस या फिर भारी भरकम आवाजें परेशान करती है
तो इस स्मार्ट हेलमेट में नॉइस कंजर्वेशन भी लगा हुआ है और अगर आप बाइक चलाते हुए गाने सुनना पसंद करते हैं
लेकिन हैंडफ्री में आपको फिर कुछ ध्यान नहीं रहता तो बस आपको यहां हेलमेट पहनकर अपनी बाइक की राइडिंग को करते रहना है
अब आराम से गाने सुनते रहना है और आप इस के गाने टच स्क्रीन से बंद कर सकते हैं
और बाहर से देखने पर इसमें चलती हुई लाइटें भी इसे काफी यूनीक बनाती हैं जिसे देखकर कोई भी चौक सकता हे
4- XTND
यहां दुनिया की पहली इलेक्ट्रिकल बोर्ड है
क्योकि आपको इस पर चढ़ने के बाद इसे पांव से चलाना नहीं पड़ेगा यह इलेक्ट्रिकल तरीके से खुद को चलाएगी
और आपके हाथ में इसका रिमोट होगा जिसे आप आराम से कंट्रोल कर सकते हैं इस इलेक्ट्रिक बोर्ड को काफी बारीकी से डिजाइन किया गया है
और इसका सरफेस एंटी स्लिप मटेरियल का बनाया गया है जिससे क्या आप इस पर से फिसल दे नहीं है
और यहां इलेक्ट्रिक बोर्ड जिस रोड से गुजरता है उस रोड की पूरी जानकारी हासिल कर लेता है
और अगर आप इसे रात में लेकर निकलते हैं
तो यह ऑटोमेटिक तरीके से अपनी लाइट को ऑन कर लेता है
ओरिया इतनी सारी फीचर्स के साथ काफी लाइटवेट वाला है
और किसी नॉर्मल बोर्ड को अगर आप किसी चढ़ाई पर से उतारते हैं तो वह आपको फेंककर बहुत तेजी से नीचे उतर जाता है लेकिन यहां बोर्ड खुद को ब्रेक लगाते हुए उतरता है
और यहा स्पीड से यानी 28 m.p.h. की स्पीड से रोड पर चलता है
3- Soul blade.
कानों में हैंडफ्री लगाकर कई बार आपने जोगिंग की होगी लेकिन आपको शायद यह नहीं पता कि साउंड को सुनते हुए हम अपनी नॉरमल मेहनत से ज्यादा मेहनत कब कर जाते हैं पता भी नहीं चलता और अगर आप किसी मंजिल को पाना चाहते हैं
तो फिर कोच की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है लेकिन हर टाइम कोच आपके साथ हो यहां बहुत मुश्किल है
लेकिन यहां ब्लूटूथ आप हर टाइम अपने पास रख कर कोचिंग ले सकते हैं जो आपके कानों में आपकी स्पीड को बताती है आपके हाथ रेट को मॉनिटरिंग करती हैं और आपने कितनी तेजी से सफर तय किया है और आप कितने ज्यादा स्पीड दूसरे दिनों से ज्यादा पा चुके हैं यह भी आपको बताती है
यह ब्लूटूथ से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है और आप हो बहुत ही अच्छा साउंड प्रोवाइड करती है
और इसका सी शेप आपके कानों से गिरता नहीं और आप आराम से रनिंग करते हुए इसे लगा सकते हैं
यहां वाटरप्रूफ प्रॉपर्टी के साथ है अगर आपके बहुत ही ज्यादा फोन कॉल्स आते हैं तो इसके माइक्रोफोन से आप भागते हुए भी बहुत अच्छे से बात कर सकते हैं
2- Selfly
एक अच्छी सेल्फी लेने के लिए हम क्या नही करते हैं
कई सारे पोज देते हैं और अपने हाथों को अच्छा खासा परेशान करते हैं और कई भारी भरकम सेल्फी स्टिक या टूल का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन अब आपको यह कुछ भी करने की जरूरत नहीं है
क्योंकि हवा में उड़ने वाला या छोटा सा कैमरा आपकी सेल्फी को या फिर आपके दोस्तों के साथ वाले पलों को आराम से अपने अंदर के कैप्चर कर लेगा जो कि इतना छोटा है कि इसे आप अपने जेब के पॉकेट में भी रख सकते हैं और यहां सिर्फ 70 ग्राम का है और इसका डिजाइन 9 मिलीमीटर सलीम डिजाइन है
यह हवा में उड़ते हुए आपके पिकनिक के पलो को या आपके दोस्तों के साथ की पार्टी के पलों को आराम से कैप्चर कर लेता है और इसके अंदर 650 एमएएच की बैटरी लगी हुई है और इसकी 4 ब्लैड्स इसे उड़ने में काफी ज्यादा मदद करती है
और 8 मेगापिक्सल वाली बेहतरीन क्वालिटी के फोटो लेता है और आप इसके साथ मूवमेंट करते हुए भी आराम से अपने फोटो को ले सकते हैं और उड़ते हुए इसका स्टेबलाइजेशन भी कमाल का है
1- Moon lite
अगर हम अपने बच्चों को इंटेलिजेंट बनाना चाहते हैं तो वह हमें भी इंटेलीजेंट बनना पड़ेगा और इंटेलिजेंट तरीके से ही बच्चों की टीचिंग करना पड़ेगी
और वैसे भी बच्चों को स्टोरी सुनना बहुत ज्यादा पसंद होता है तो आप इस गैजेट की मदद से सिर्फ अपने मोबाइल फोन के फ्लैश से अपनी ऊपरी दीवार पर कई सारी स्टोरी के प्रोजेक्शन लगा सकते हैं और कई सारी नई नई स्टोरी सुना कर अपने बच्चों को इंटेलिजेंट बना सकते हैं
या फिर अगर आपके बच्चे बहुत ही ज्यादा मस्ती हो रहे हैं और एक जगह नहीं बैठते तो आप अपने मोबाइल में इस गैजेट को लगाने के बाद उन्हें आराम से बिठा सकते हैं और यहां घूमते हुए पिक्स या फिर किसी भी कार्टून के पिक्स उन्हें एक जगह आराम से बैठा कर दिखा देंगा
और स्टोरी देखते हुए बच्चों की नींद कब लग जाएगी यह भी पता नहीं चलेगा
तो अगर मून लाइट में थोड़ी कमी आ रही है तो आप इस मूनलाइट के गैजेट का इस्तेमाल कीजिए और आराम से स्टोरी दिखाइए और बच्चों को इंटेलिजेंस के साथ आराम भी करवाई है
I was trying to look for the gadget Irish pen , skate board and the bag which reflects emoji
Bhai Mujhe secret braslate buy krna hay