• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 COOLEST GADGETS AVAILABLE ON INTERNET

10 COOLEST GADGETS AVAILABLE ON INTERNET

January 20, 2021 By Tech FC Leave a Comment

so दोस्तों chess तो हम सभी ने कभी न कभी खेला या देखा तो जरूर ही होगा लेकिन आज की इस video मे आप eक ऐसा गजब का high tech chess board देखने वाले है जिसके सारे players players automatic चलते है आपको उन्हे चलाने की जरूरत ही नही पड़ेगी

साथ ही एक ऐसी chair है जिसका weight तो सिर्फ 455 grams यानि की almost 3 smart phone जितना है लेकिन उसे आप कही भी fold कर के ले जा सकते है ओर उस पर अपने दोस्त को भी ले कर बैठ जाएंगे तब भी वो chair नही टूटने वाली

ऐसे ही कई सारे amazing ओर interesting gadgets आप इस video मे देखने वाले है

 

 

Number 10

Looking Glass

ये दुनिया का first large format का 8k holographic display है जिसे देखने के लिए आपको किसी भी तरह के vr ओर ar headset की जरूरत ही नही पड़ेगी

आपने हमारे इस channel पर जो holographic photo frames देखि थी वो एक तो छोटी हुआ करती थी ओर दूसरा वो सिर्फ ओर सिर्फ घर मे decoration के purpose से use की जाती थी

लेकिन अब इसका display size increase कर दिया गया है ओर अब इसका use medical ओर drugs factory जैसी कई सारी अलग अलग जगहों पर किया जाने लगा है जिससे की किसी भी तरह के complex structure को समझने मे आसानी हो

इस बड़े से display ओर इस छोटी सी frame , दोनों के काम करने का जो mechanism है वो almost same ही है
क्योंकि जिस तरह 3 d character ओर shapes इस छोटी सी frame मे दिखाई देते है ठीक वैसे ही designs ओर shape आपको इसमे देखने को मिल जाएंगे

बस फर्क अब दोनों के अलग अलग काम का है क्योंकि दोनों ही display मे आप अपने हिसाब से images ओर videos चला सकते है

ओर इस बड़े display को तो देख कर लगता ही नही की ये सारी चीज़े एक टीवी जैसे display मे show हो रही है

so बड़े display को तो छोड़िए जो छोटे display की प्राइस है वो ही करिब 29,192 रुपए है so जैसी technology है उसके हिसाब से तो इसका इतना price बनता है

 

 

Number 09

Square Off

 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो chess है वो हमारे India मे ही invent हुआ था ओर वह भी 6th centaury मे ही invent हो चुका था

ओर तब से आज तक ही ये दो लोगों के बीच में एक बोर्ड पर खेला जाता है जिसमें 2 लोगों का प्रजेंट होना जरूरी है

लेकिन अब इस advance chess board की हेल्प आप इंडिया में बैठे-बैठे अपने किसी friend जो कि किसी दूसरी कंट्री में बैठा हुआ है उसके साथ भी खेल सकते हैं इसमें आपके opponent के सारे प्लेयर ऑटोमेटिक अपनी-अपनी चाले चलने लगेंगे

 

अब भूत होते हैं या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन जो कोई भी इस game को देखेगा तो उसे देखकर ऐसा ही लगेगा कि आप मानो किसी भूत के साथ ही चेस खेल रहे हो

इस automated chess board को बनाने के लिए AI यानि की artificial intelligence का सहारा लिया गया है ओर अगर आपके साथ खेलने के लिए कोई ना हो तो आप इसमे कंप्यूटर के साथ भी खेल सकते हैं

साथ ही ये दूसरे normal chess board से बहुत ज्यादा advance ओर compact भी है

और इस पर सिर्फ chess ही नहीं बल्कि इस पर दूसरे multiple board games भी खेले जा सकते हैं क्योंकि इसमें just pieces change करने पर ही पूरा game change हो जाएगा

और अगर आप multiple games से बोर फील करने लगे हैं तो आप अपने लिए खुद एक नया गेम भी डिजाइन कर सकते हैं { बस अगर आप coding जानते है तो otherwise जो है उसी से खुश रहना पड़ेगा }

और जब भी आप किसी important tournament मैं खेल रहे होते हैं तो उस games के सारे moves भी digitally बड़ी screen पर show किए जा सकते है

but फिलहाल बात करे इसके price की तो वो है approx. ₹12,365

so दोस्तों जब तक चल रहा है तब तक तो ठीक है लेकिन हमारा normal chess board एक बार गिर भी जाये तो कुछ नही कोई ज्यादा loss नही होगा

लेकिन अगर ये गलती भी भी कही गिरा ना तो पूरे 12 के 12000 डूब जाएंगे
but इतना महंगा तो उतनी ही care से भी रखा जाएगा

PhonePad portable monitor turns any smartphone into a tablet » Gadget Flow

 

Number 08

PhonePad

 

वैसे तो हम अपना बहुत सारा काम अपने स्मार्टफोन se ही कर लेते हैं

तो फिर अपने फोन के पोटेंशियल या फिर कहें उसकी कैपेबिलिटी को ओर बढ़ाने के लिए आप extra monitor screen जरूर से चेक आउट कर सकते हैं क्योंकि इससे अपने स्मार्टफोन से यूएसबी केबल के थ्रू कनेक्ट कर देने के बाद आपका स्मार्टफोन
एक बड़ी सी स्क्रीन में कन्वर्ट हो जाएगा जिसे आप as a tablet भी यूज कर सकते हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्या आपका phone Android हो या फिर iOS

यह दोनों ही operating system के साथ compatible है

15.6 inch वाले इस display की bazzels भी काफी thin है ओर इसकी screen भी full hd + है जिससे कि आप बड़ी सी multi touch screen मे game खेल सकते है

कोई अच्छी सी मूवी देख सकते हैं या फिर इसके साथ कीबोर्ड और माउस अटैच कर लेने के बाद इसे pc के जैसे भी use कर सकते है हालांकि ये pc जैसी performance तो नही देगा लेकिन उसके जैसी feel जरूर दे देगा

और रही बात फोन के डिस्चार्ज होने की तो इसे फोन से कनेक्ट कर देने के बाद आपका स्मार्टफोन अपने आप ठीक continuously charge होता रहेगा

ओर छोटा है इसीलिए इसे अपने bag मे रख कर आप कही भी ले जा सकते है ओर use कर सकते है

 

 

 

number 07

Aramid Bike

so दोस्तों मिलिये Aramid Bike से

ओर इसका नाम aramid इसीलिए है क्योंकि इसे miliitary grade 3v aramid fiber से ही मिलकर बनाया गया है ओर इसीलिए ये pure carbon fiber से 3 times ज्यादा strong ओर powerful है जबकि steel frame से 66 times better है

इसमे लगे 3 अलग अलग multiple gear system chain stability ओर 350 watt की motor की help से किसी भी type की hill को बड़ी ही आसानी से पार किया जा सकता है

ओर इसमे लगे hydraulic break किसी भी situation से instantly निपटने मे help करते है साथ ही इसमे लगे suspensions आपकी ride को ओर भी ज्यादा comfortable बना देते है

ओर elcetric bike है तो इसकी removable battery 4 घंटे मे full charge हो जाती है जिससे की आसानी से आप 100 kilometer की range मे easily कही भी घूम फिर सकते है

ओर battery consumption को देखने के लिए इसके handle पर एक छोटी सी display भी दी हुई है

overall देखा जाये तो city हो या फिर कोई खतरनाक jungle ये एक surface पर आपको एक शानदार ओर outstanding riding provide करती है

इसमे सब कुछ अच्छा है बस इसके price को छोड़ कर
क्योंकि इसकी price around ₹124,305 रुपए है

so इतने पैसे मे तो मे कोई सी अच्छी सी bike ही prefer करूंगा

 

Number 06

360 Doorbell

बचपन में पहले जब घरों में नार्मल डोरबेल हुआ करती थी तो हम उसे बार-बार बजा कर हमारे आस पड़ोसियों को जरूर परेशान करते थे लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है अब यह डोरबेल इतनी एडवांस हो चुकी है कि अब आपके घर को सेफ भी रखने लगी है

इस पर लगा 5 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा easily किसी पर्सन को आईडेंटिफाई कर लेता है और जब भी कोई आपके घर पर आता है तो उसका नोटिफिकेशंस आपके स्मार्टफोन पर भेज देता है जहां से आप सारी डीटेल्स क्लीयरलि देख भी सकते हैं

approx ₹9,365 में आने वाली इस door bell मे 162 डिग्री का वाइड एंगल view मिल जाता है साथी इसकी जो मोशन डिटेक्शन रेंज है वह 30 फीट तक एडजेस्टेबल है

और किसी भी तरह के human डिटेक्शन को भी अलग से आपको नोटिफाइड भी कर देता है

साथ ही busy होने पर आपके behalf पर यह रिप्लाई भी ऑडियो के फॉर्म में दे देता है और आपके घरों की दीवारों पर जस्ट कुछ ही सेकेंड के अंदर इंस्टॉल भी हो जाता है और अगर कोई बच्चा इसे निकालना भी चाहे तो इसमें से अलार्म बजने लगता है

आप इसे electricity या फिर replaceable battery दोनों से ही चला सकते है ओर एक बार charge कर लेने पर यह 6 महीने तक का बैटरी बैकअप आपको दे देता है साथ ही dust ओर water proof तो ये है ही

 

 

Number 05

Airpeak

 

ड्रोन एक ऐसा डिवाइस होता है जिसका नाम सुनते ही हमें कई सारे एडवेंचर और अलग-अलग तरह के स्टंट और उनकी वीडियोस हमें भी याद आने लगती है

लेकिन in drones के साथ problem ये होती थी कि जैसा ड्रोन होता था उसे वैसा ही कैमरा इनबिल्ट होता है यानी कि महंगा ड्रोन मतलब अच्छा कैमरा और सस्ता ड्रोन मतलब एक कामचलाऊ कैमरा

लेकिन सोनी ने एक airpeak के नाम से एक ऐसा ड्रोन मैन्युफैक्चर किया है जिसमें drone तो sony का ही होगा लेकिन उसमें जो कैमरा होगा उसे आप अपने हिसाब से customize कर सकते हैं

मतलब sony का एक कैमरा तो रहेगा ही लेकिन आप चाहे तो उससे अच्छा कैमरा भी उसमे fit कर सकते हैं

साथ ही इसमें image stabilization के लिए gimble भी दिया हुआ है so जो video ओर photo quality है वो भी मस्त ही होगी

and it is also equipped with the Alpha system which is capable of dynamic filming

so कोई भी खतरनाक stunt हो या फिर nature की खूबसूसरती इससे सबकुछ easily record कीया जा सकता है लेकिन problem ये है की ये दुसरे drones की तरह portable नही है size मे बहुत बड़ा है but ठीक है

Number 04

Robo Combat

बच्चे दो तरह के होते हैं पहले जिन्हें कार chess uttak Jaise toys Pasand Aate Hain उनसे खेलना भी पसंद करते हैं और दूसरे टाइप के बच्चे को होते हैं जिन्हें guns sword जैसे battle field के toys ही पसंद आते है ओर

उसी तरह के बच्चों के लिए बनाए गए हैं यह फाइटर रोबोट्स
ये फाइटर robot remote control से operate होते है

जिसमे दो रोबोट्स आपस में WWE के जैसे fight करते हैं साथ ही इन्हे और भी ज्यादा रियलिस्टिक बनाने के लिए इनमें साउंड इफैक्ट्स का भी यूज़ किया गया है

और सिर्फ boxing ही नहीं बल्कि इस तरह के टॉयज के हाथों में तलवार जैसे दूसरे हथियार दे कर इनकी fights को ओर भी ज्यादा enjoyable बनाया जा सकता है

इसके अलावा इसके दूसरे variant मे फाइट के लिए बलूंस का use किए जाते है
और जिस टॉय का बैलून पहले फूट जाता है वह हार जाता है
इसमे maximum 4 players एक साथ खेल सकते है ओर इस्मए जलने वाली led lights इसे ओर भी ज्यादा good looking बना देती है

 

number 03

Woobloo Smash

किसी भी मूवी या फिर किसी फुटबॉल मैच को बड़ी स्क्रीन पर इंजॉय करने के लिए हम प्रोजेक्टर तो यूज़ करते हैं लेकिन उसकी जो video quality है वो काफी हद तक घट जाती है जिससे की सारा मज़ा ही बिगड़ जाता है

लेकिन इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर में ऐसा कुछ भी नहीं है
ये आपको सिंगल चार्ज पर 3 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे देता है साथ ही inbuilt voice assistant की हेल्प से आप इसे ऑपरेट भी कर सकते हैं और अपने एंटरटेनमेंट की सारी need को fulfill कर सकते हैं

इसमें एक छोटा सा डिस्प्ले भी दिया हुआ है साथ ही ये 30 से ज्यादा एप्लीकेशंस को भी सपोर्ट करता है जिसमें Netflix Amazon Prime aur hulu जैसे platform भी included है

HDMI port की हेल्प से इसे अपने लैपटॉप ओर दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट करके भी easily ऑपरेट किया जा सकता है
ओर mobile से connect करने के लिए इसमे bluetooth 5.0 दे रखा है

सो देखा जाए तो गैजेट अच्छा है लेकिन फिलहाल इसका production start नहीं हुआ है लेकिन इसका price around 29,191 रुपए है ओर अगर आप इससे music सुनना चाहते है तो ये 30 hours का back up दे देता है

ओर public ने इसे indegogo पर with in a 6 hours मे ही funding दे दी थी

 

Number 02

Era Backpack

दिखने में तो यह सिंपल और एक elegant बैकपैक है जोकि specially photographers और ट्रैवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है

इसमें लगे magnetic Lash strips आपकी carrying capacity को increase कर देते हैं

साथ ही इसमें 5 layered shield मटेरियल का यूज़ किया गया है इसलिए भले ही आप इसे कितनी ही ऊपर से क्यों ना फेंक दें इसमें रखा सामान नहीं टूटने वाला और इसके बावजूद भी इसमें एक अलग से शौक प्रूफ कंपार्टमेंट दिया हुआ है जो कि आपके लैपटॉप जैसा कीमती डिवाइस इसको संभाल कर रखता है

वही बात करें इसकी कैपेसिटी की तो इसमें at least five days की पैकिंग तो आराम से की ही जा सकती है

और shoes के लिए एक separate compartment भी दिया हुआ है और पावर बैंक को डाल कर अपने smartphone को भी चार्ज कर सकते हैं साथी अपने पासपोर्ट जैसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट के लिए इसमें एंटी थेफ्ट पॉकेट दिया हुआ है

और इसमें रखी सारी चीजें खराब ना हो इसलिए यह वाटर प्रूफ भी है लेकिन जब मेने इसका price देखा तो सच मे दिमाग खराब हो गया क्योंकि इसके engineers ने इसकी price लगभग ₹21,876 रुपए रखी है ओर इतने मे तो backpack छोटा purse travel bag deffel bag जैसी सारी चीज़े आ जाती उसके बावजूद भी मेरे बहुत सारे पेसे बच जाते

Number 01

Sitpack Zen

हममें से ज्यादातर लोग आराम पसंद होते हैं और specially उन्ही आराम पसंद लोगों के लिए बनाई गई है यह मोस्ट कंपैक्ट portable chair

जिसे आप अपने हाथों में लेकर कहीं भी घूम फिर सकते हैं या फिर अपने पॉकेट में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं

क्योंकि यह बाकी दूसरी chair से ज्यादा lightweight compact adjustable ओर strong है

So next time जब भी आप किसी टूर्नामेंट या फिर कीसी match को एंजॉय करने के लिए जाएं और वहां आपको बैठने के लिए सीट ना मिले तो

just इसे ओपन करना है and then pull twist and enjoy

ओर बात करें इसकी durability की तो आप इस पर अपने साथ साथ भले ही अपने दोस्त को भी बैठा ले तब भी इससे कुछ नहीं बिगड़ने वाला

क्योंकि यह कार्बन फाइबर और एयरोस्पेस मटेरियल से बनाया गया है ओर इसीलिए इसका जो weight है वो सिर्फ ओर सिर्फ 455 gram है

साथ ही अपने healthy posture को maintain करने के लिए आप इसे अपने office मे भी use कर सकते है

ओर just 5 to 7 seconds मे इसे open ओर close कर सकते है ओर देखा जाये तो हमारे india मे अगर आप daily bus या फिर train मे सफर करते है तो ये आपके लिए अपनी seat के लिए ये एक suitable chair हो सकती है

 

 

 

 

 

 

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.