tech fc मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
फ्रेंड्स आप रिलैक्स फील कीजिए क्यों के आपको रिलैक्स करने के और आपके कामों को बिल्कुल रिलैक्स तरीके से करवाने के लिए यह गैजेट्स आपके लिए आ रहे हैं
जिनके इस्तेमाल से आप सुकून वाली नींद भी सोएंगे और दिन भर भी सुकून फिल करेंगे तो फिर देर किस बात की देखिए इन कमाल के गैजेट्स को

10- BANDITO
क्लास के बीच में रबर बैंड निकालकर उसमें पेपर की छोटी सी बुलेट बनाकर आपने अपने दोस्तों को या फिर क्लास में ज्यादा ही बोलने वाले क्लासमेट को या फिर अपनी फ्रेंड को रबड़ से कागज मारकर जरूर मजे लिए होंगे
और रबड़ तो पेपर को फ्लिप करने के लिए और उन्हें रोल करके सही से रखने के लिए हम जरूर अपने पास किसी भी काम के लिए रखते हैं ऑफिस में भी और क्लासेस में भी लेकिन यह रबड़ जब हमारे हाथों से छूटता है या फिर इसका ज्यादा ही इस्तेमाल होता है तो यह हमें परेशान करने लगता है और इधर से रबड़ उधर से रबड़ से लगते हुए आप बहुत परेशान फिर करते हैं
पर अब इस रबर बैंड gun के साथ आपका रबड़ बिल्कुल सही जगह पर फिट होगा क्योंकि यह गन बिल्कुल रियल गन की तरह ही दिखती है लेकिन यह कस्टमाइज है और आप इसकी मदद से किसी पेपर शीट में या जहां आपको रबड़ लगाने की जरूरत है सिर्फ कुछ सेकेंड में 6 रबड़ बैंड अपने अंदर से निकालकर उस पर लगा देती है
ye gun हाई क्वालिटी लेजर शीट मटेरियल की बनी हुई है और बच्चों के खेलने का खिलौना भी हो सकती है और इसका इस्तेमाल आप क्लास में घर में या ऑफिस में कहीं भी कर सकते हैं
9- BRAAVA JET
घर में क्लीनिंग करने के लिए आपने कामवाली लगाई हुई है लेकिन वह तो सिर्फ एक वक्ता कर चले जाते हैं लेकिन अगर आपके पास यह रोबोट है तो आप किसी भी वक्त बहुत अच्छी क्लीनिंग कर सकते हैं
क्योंकि यह छोटा रोबोट क्लीनिंग रोबोट है और आपकी फर्श पर बहुत कम जगह को लेकर चलता है और आपके स्मार्टफोन से कंट्रोल होकर क्लीनिंग करता है
और फर्श पर या टेबल पर हमने कुछ गिरा दिया है और हम उसे गिरा कर उसे भूल गए हैं तो यह रोबोट उसे डिटेक्ट कर लेगा और जाकर उस पर पानी भी dalega or उसे अपने नीचे लगे हुए मजबूत ब्रश से क्लीन कर देगा
यह सोफा के बीच छोटी से छोटी जगह में चले जाता है और जहां पर हमारा हाथ नहीं पहुंच पाता और ऐसी जगहों की क्लीनिंग नहीं हो पाती है वहां भी पहुंच कर आप की फर्श को और आपके घर को क्लीन रखता है
8- NANOLEAF LIGHTS PANEL
एलइडी लाइट तो सभी की दीवारों पर बनी हुई होती है और यह कोई नई बात नहीं है लेकिन यह राइटिंग पर होगी तो फिर आप किसी दूसरे के पास ऐसी लाइटिंग सेट ऑफ वाली दीवार नहीं होगी
यह लाइट आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन होगा और आप इसे सिर्फ एक कलर में नहीं हर तरह के कलर में इसके साथ लाइटिंग कर सकते हैं
और यह साउंड वीडियो लेशन वाली फीचर भी अपने साथ रखती है यानी कि अगर आपको अपने घर में ही डीजे बनाना है या डीजे लाइटिंग चाहिए म्यूजिक के साथ तो यह लाइट साउंड के साथ आपको आपके घर में ही एक डीजे हॉल की तरह feel karayegi
और इस लाइटिंग पैनल को आप जिस भी डिजाइन में अपनी वॉल पर लगाना चाहे उसे बनाकर लगा सकते हैं यह डिफरेंट तरह के कई अलग शेप में और डिजाइन में आपकी वॉल को डीजे wall कर देगी
7- ATLWORK STATION
काम करने की हमारी वर्किंग टेबल जिन से हमारा नाता काफी पुराना पहले इस टेबल पर हम टाइपराइटर रखकर टाइपिंग करते थे और उसके बाद दूसरे डिवाइस आए जैसे कंप्यूटर और लैपटॉप इन पर हम टाइपिंग करके या फिर इसे इसके दूसरे कंट्रोलर से टेबल पर बैठकर अभी तक चलाते आ रहे हैं
पर पूरे दिन एक ही जैसी बैठक पर बैठे रहने से हमारी कमर दुख जाती है और हमारी बॉडी में भी प्रॉब्लम होती है और हमारा वेट भी बढ़ जाता है तो अब काम के लिए और वर्किंग के लिए अपनी टेबल को इस स्टेशन के साथ चेंज कीजिए
जिसके साथ आप बैठे नहीं रहेंगे आपकी मर्जी के हिसाब से इसकी हाइट को एडजस्ट करके खड़े होकर काम कर पाएंगे बैठकर काम करवाएंगे और लेट कर भी काम कर पाएंगे और सिर्फ इसकी सेटिंग ही चेंज नहीं होती आपके सामने रखी हुई स्क्रीन भी इस स्टेशन के साथ अपनी हाइट को चेंज कर लेती है
और आप जिस तरह से घर के सोफे और बेड पर लेट थे हैं उस तरह से इस वर्किंग स्टेशन पर लेट कर अपना काम कर सकते हैं
इस स्टेशन के साथ इसकी टेबल की हाइट के अलावा आपकी स्मार्ट स्क्रीन भी मूवेबल है और आप इसकी सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं
6- CZUR SCANEER
अपने पेपर वर्क को कंप्लीट करने के बाद ऑफिस में हमें स्कैनिंग मशीन के फ्री ना होने की वजह से या फिर स्कैन मशीन के धीरे चलने की वजह से अपने काम में देरी हो जाती है
और स्कैनिंग मशीन जिसमें हमें 1-1 पेपर को डालकर स्कैन करना पड़ता है तो टाइम भी ज्यादा लगता है लेकिन इस true स्मार्ट स्केनर में अब सिर्फ 0.8 सेकंड में आप अपने पेपर्स को स्कैन करवा पाएंगे
और किसी दूसरे स्केनर डिवाइस की तहां आपको इस अपने हाथ में लेकर नहीं पेपर्स को या किसी भी चीज को स्कैन करना पड़ेगा यह अपनी जगह पर रखा हुआ ही रहेगा और इसके नीचे आप अपने पेपर को या ऑब्जेक्ट को स्कैन करवा सकते हैं
यह जिस तरह से रोड पर एलईडी लाइट के या किसी भी तरह के बल्ब लगे हुए होते हैं उसी तरह से डिजाइन किया गया है
और इस स्केनर को आप सिर्फ अपने एक हाथ से पेपर को या किसी भी चीज को स्कैनिंग करवाने के लिए और इसके ऊपर वाले साइट पर टच स्क्रीन एलसीडी पेड़ दिया गया है और नीचे की साइड पर ब्राइटनेस बनाने के लिए बटन है और उसी के पास में आपकी डिवाइस से कनेक्ट हो जाने के लिए पोट्स भी हैं
5- Premis smart lock
अमेरिका में बिकने वाले डोर के स्मार्ट लॉक में यह lock सबसे ज्यादा सेल होने वाला स्मार्ट लॉक है और इतना भी के भी क्यों नहीं यह बनाया ही बहुत स्मार्ट सिक्योरिटी के लिए है
और इस स्मार्ट लोग को आप अपने स्मार्टफोन में गूगल वॉइस कमांड sri से कंट्रोल कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन में ही वॉइस कमांड को देखकर आप इस लॉक को खोल सकते हैं
और अगर आप अपने घर का दरवाजा बंद करना भूल गए हैं या उसे इस स्मार्ट लॉक से लॉक करना भूल गए हैं तो आप कहीं से भी इस पर वॉइस कमांड देकर अपने घर के डोर को लॉक कर सकते हैं
और हमारे दूसरे घर के फैमिली मेंबर्स के लिए इसमें आप पासपोर्ट डाल सकते हैं जिसकी मदद से आपके फैमिली मेंबर को भी इस लॉक को खोलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी
और हमारे दरवाजे पर इसे इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको कोई दूसरा है परमानेंट हार्डवेयर इसके साथ इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा और यह कुछ मिनटों में आप के लोग के साथ अटैच हो जाता है और उसे स्मार्ट लोग बना देता है
और इस लॉक को खोलने की और बंद करने की हिस्ट्री आप इसके एप्लीकेशन में अपने स्मार्टफोन में ही देख सकते हैं यानी की डोर किसने कब खोला आप वह भी अपने स्मार्टफोन में ही पता कर लेंगे
4- knocki
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल चीज है जिनके साथ उनके अपने इलेक्ट्रिकल कंट्रोलर आते हैं और ऐसी कई सारी चीजें हमारे घर में होती है और सभी का रिमोट हमें संभाल कर रखना पड़ता है अपनी अपनी जगह पर
तो अब इतने सारे रिमोट की जाएगा आप इस स्मार्ट डिवाइस को अपने घर की किसी भी जगह को स्मार्ट सरफेस और स्मार्ट कंट्रोलिंग में बदलने के लिए रख दीजिए
यह छोटी डिवाइस जिसे आप किसी दीवार पर या टेबल पर या आप जिस भी सरफेस को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं वहां पर रखेंगे और नॉक नॉक करेंगे तो आप अपने घर की कई सारी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे
जैसे मूवी देखते हुए या फिर गेम खेलते हुए आपको अब लाइट का स्विच ऑन ऑफ करने या फिर आपके घर के दरवाजे पर आए किसी मेहमान को अपने घर में लेने के लिए डोर खोलने उठना नहीं पड़ेगा आप सिर्फ सरफेस को ब्लॉक करिए और यह स्मार्ट डिवाइस आपके उच्च स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करके उसका कंट्रोलर बन जाएगा
इसकी मदद से आप अपने स्मार्ट एलइडी टीवी एलईडी लाइट lamp स्मार्ट डोर और भी कई सारी स्मार्ट चीजों को सिर्फ खटखटा कर ही कंट्रोल कर सकते हैं
3- AURA
सोते वक्त हम high-intensity और हाय न्यूमैन प्रोवाइड करने वाली लाइटिंग सेटअप को बिल्कुल बंद कर देते हैं क्योंकि यह हमारी आंखों में सोते वक्त क्यों होती हैं और हमारी नींद को खराब करते हैं
और इन्हें बंद करने के बाद हम लैंप जलाते हैं लेकिन यह लैंप अब साइंटिफिकली आपकी नींद को और भी ज्यादा सुकून देने वाली लैंप हो गई है और यह ऑटोमेटिकली वर्क करती है और आपको और आपकी आंखों को बढ़िया नींद लेने के लिए आपके सामने रखी हुई रहती है
यह आपकी heart rate को मॉनिटरिंग करती है और आप की स्लिप को भी ट्रेक करती है और जब भी आपकी नींद सही तरीके से पूरी हो जाती है तो यह उसे ट्रैक करके आपको बता देती है जिससे आपको वेक अप करने में देरी नहीं होगी
यह आपको बेड पर रिलीफ feel कर आएगी और आपको वेदरिंग कंडीशन भी बात आती रहेगी और साथ में ही आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट भी हो जाती है और आज सुबह उठकर अपनी नींद की पूरी ट्रैकिंग को अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं

2- DRIPIO
अपने घर को पॉल्यूशन से बचाने और एनवायरमेंटली फ्री रखने के लिए ताज़ी हवाओं और ताजा माहौल के लिए हम अपने घर के बाहर ही पेड़ लगाते हैं और गार्डनिंग करते हैं
और गार्डन जब तक ही अपनी सेहत को बरकरार रख पाएगा जब तक उसे सही मात्रा में पानी मिलता रहेगा और अगर हम वेजिटेबल्स और फ्रूट्स हमारे घर या अपने बगीचे में उठाकर ही खाना पसंद करते हैं तो उसके लिए भी आपको पानी सही मात्रा में इन तक पहुंचाना पड़ेगा
तो अब पानी के लिए आप की पाइप लाइन के बीच में फिट कर दीजिए यह गैजेट जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और आप अपने स्मार्टफोन से इसमें शेडूल सेट कर सकते हैं और इस शेड्यूल के मुताबिक ही यह आपके पेड़-पौधों को और आपके गार्डन को उनकी नीड के हिसाब से पानी पहुंचाएगा
और इसको लगाने के बाद ना तो गार्डन में ज्यादा पानी वेस्ट होगा और ना ही इतना कम कि पानी की कमी की वजह से पेड़ पौधे और गार्डन खराब हो तो फिर अपनी पाइप लाइन के बीच इस गैजेट को इंस्टॉल करना ना भूलें
1- BISECU
कार और बाइक रखने के लिए तो पार्किंग एरिया बनाया जाता है और उसके लिए सिक्योरिटी भी लगाई जाती है लेकिन बाइसिकल रखने के लिए ज्यादातर जगहों पर अलग से स्पेस और सिक्योरिटी सिस्टम नहीं लगाया जाता
और हमारी बाइसिकल पर जिस की भी नजर रहती है वह आपके इसके साथ हटते ही उसको आप से दूर ले जाने के लिए तैयार रहता है लेकिन अपनी बाइसिकल के साथ आप यह लॉक लगा दीजिए जो मोस्ट एडवांस्ड बाइसिकल लॉक है
और यह बाइसिकल के विल के बीच में लग जाता है इसे अलग से कोई स्पेस नहीं देना पड़ता या फिर बैग में भी नहीं रखना पड़ता यह फुली ऑटोमेटिक और लाइटेस्ट स्मार्ट बाइक लॉक है
जिस्म 3 इंटरग्रेटेड मोशन सेंसर है और यह लोग आपकी बाइसिकल राइडिंग के डाटा को और आपने कितनी बाइसिकल राइडिंग की है बाइसिकल के साथ कितना सफर तय किया है यह आपको इस स्मार्ट लॉक की मदद से आपके स्मार्टफोन में पता चल जाता है
और इस लॉक को खोलने के लिए आपको दूसरी key भी रखने की जरूरत नहीं है या आपके स्मार्टफोन से ही अनलॉक हो जाता है और जैसे ही आप इससे दूर जाते हैं या इसके पास आते हैं अपने स्मार्टफोन को लेकर तो यह उसे सेंड कर लेता है
और इसके बाहर के साइड पर कौनो पर लगी हुई इसकी एलईडी लाइट आपके टायर को चलते हुए एक एलईडी लाइटिंग सेटअप भी देती है और साथ में इसका इंटरनल मेकैनिज्म मजबूत मटेरियल का बनाया गया है जिसे कटिंग करना नामुमकिन से बात है
और अगर आपकी बाइसिकल आपसे दूर खड़ी हुई है और इसके साथ कोई गलत हरकत होने वाली है या फिर खुद इसे ही उठाकर कोई चोर ले जाने की कोशिश कर रहा है तो यह आपको नोटिफिकेशन पहुंचा देगी जिससे आप उसे पकड़ भी लेंगे और आपकी बाइक भी safe हो जाएगी
Leave a Reply