हमारे पास ज़िंदगी को जीने के सिर्फ दो तरीके होते है
पहला तो ये की जैसा चल रहा है वैसा चलने दे
या फिर जो दूसरा तरीका है वो है अपने comfort zone से बाहर आकर extra ordinary काम करना
लेकिन आज की इस video मे आप कुछ ऐसे gadgets देखने वाले है जोकि आपके काम को तो simple ओर easy करेंगे ही
उसके साथ साथ आपकी life को ओर भी ज्यादा comfortable बना देगी
तो कोन कोन से है वो खास gadgets
चलिए जानते है
number 10
Portal Cord
आज कल smart phone का use इतना बड़ गया है की अब हमे उसे हर time charge ही लगाना पड़ता है ओर घर पर तो ठीक है
क्योंकी हम उसे electricity से charge कर ही लेते है
लेकिन जैसे ही बात आती है outdoor की तो हमे भारी ओर बड़े बड़े power bank
ओर उनके साथ साथ एक cable का गुच्छा भी ले जाना पड़ता है जोकि बहुत ज्यादा uncomfortable सा लगता है
to मिलिये portal cord से
जोकि आपके लिए power bank ओर एक cable दोनों का ही काम कर देगा so जब भी phone dead होने लगे simply इसे निकालना है ओर अपने phone मे plug in कर देना है ओर अपने दोस्तों से गप्पे लड़ाना है क्योंकी phone तो charge हो ही रहा है
around 4056 रुपए वाली इस cable को आप अपने laptop या फिर charging adaptor से भी charge करते हुए phone को भी charge कर सकते है लेकिन हा इसकी जो battery capacity है वो है 1800 mah की
so इसकी capacity भले ही कम है लेकिन ये invention गजब है
overall देखे तो यह आपके लिए एक बडिया ओर शानदार innovative सा gadget हो सकता है
number 09
Hover 1
दोस्तों हम सभी अपने अपने transportation के लिए use करते है अपनी अपनी bikes का लेकिन जितनी ज्यादा हम लोगों की population बड़ रही है उतना ही अब roads पर traffic jam की problem भी बड़ रही है so traffic jam से smartly deal करने के लिए इस hover का use कीया जा सकता है
जोकि आपको office जाते हुए traffic की वजह से कभी late नही होने देगी ओर इसके दोनों wheels मे लगी led lights आपकी riding को ओर भी ज्यादा stylish ओर enjoyable बना देती है
यह 11 km per hour की speed से चल जा सकती है ओर ऐसा करने के लिए इसमे 350 watt की motor लगी हुई है
लेकिन दोस्तों ये single charge पर 5 km के आस पास तक ही जा सकती है
it means short distance के लिए ये best है
क्योंकी न तो इसे park करने की जरूरत पड़ती है ओर ना ही इसके चोरी होने का डर है
क्योंकी इसे just अपनी working desk के निचे भी रखा जा सकता है
so आप चाहे तो description मे दी हुई link से इसे check out कर सकते है
number 08
Nintendo Game And Watch
दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह mario खेलते खेलते बड़े हुए है तो मे आपको बता दु की जो mario है वो 1985 मे launch हुआ था
so उसकी 35th aniversary को memorable बनाने के लिए again release की गई है ये watch जिसे आप अपने हाथों मे पहन तो नही सकते but अपने घर पर जरूर रख सकते है
इसके साथ ही आप इसे अपनी pocket मे रख कर carry भी कर सकते है ताकि जब भी मन करे तब आप इससे mario खेल सकते है
so ये आपको पुरी तरह एक joystick की तरह ही लगेगी इसकी screen मे आपको brick के form मे time दिखाई देगा
but फिलहाल तो ये अभी unavailable है
but फिर भी इसकी link मेने description मे डाल दी है
NUMBER 07
Fndn Jacket
So दोस्तों ठंड से बचने या फिर लड़ने का हमारे पास जो सबसे important हथियार होता है वो होता है हमारी huddy jackets
लेकिन ये वो जो common huddy होती है जोकि हमे outer atmosphere से prevent करती है अलग से कोई heat generate नही करती
लेकिन इस jacket मे ऐसा नही है क्योंकि इसे पहनने के बाद ये electrically heat produce करने लगती है जिससे आपको ठंड का पता भी नही चलता
ओर इसी jacket के साथ inbuilt आते है इसके gloves जिन्हे कुछ इस तरह बाहर निकाला जाता है ओर jacket की तरह इन gloves मे भी heat produce होती है
ओर ये सब possible होता है इसमे लगे इस 10000 mah के power bank से
खेर इस power bank से phone भी charge कर सकते है ओर इसे stretchable cloths से बनाया गया है इसीलिए ये पहनने मे भी काफी ज्यादा comfortable है
इसके अलावा ये wind proof ओर water proof भी है
ओर night के लिए इसमे अलग से led indication lights लगी हुई है जोकि अपनी safety के लिए must है
जिससे की इन्हे अंधेरे मे दूर से ही देखा जा सकता है
खेर बात करे इसके price की तो वो है around ₹10,960 रुपए ओर रही बात इसे धोने की तो इसमे लगे power bank को निकाल देने के बाद ये fully washable jacket है
NUMBER 06
Air Heater
कई बार ऐसा होता है की हम सब कुछ पहनने के बाद भी ठिठुरते रहते है क्योंकि हमारे room का temperature ही बहुत ज्यादा ठंडा होता है ओर room temperature को ठीक करने के लिए कई लोग बड़े बड़े air heaters use करते है जिसे सिर्फ एक ही place पर रख कर use करना पड़ता है
लेकिन इस portable heater के साथ ऐसा नही है इसे simply plug in कर switch on करते ही ये hot air देना start कर देता है
इसके easily connect करने के लिए इसके main plugs पुरी तरह rotate किए जा सकते है ओर इसीलिए ये किसी भी तरह के unusual place पर भी easily fit हो जाता है
जिसे घर या office कही भी लगाया जा सकता है इसमे 15 degree से लेकर 32 degree तक की heat adjust की जा सकती है
ओर maximum 12 hours तक का timer set किया जा सकता है ओर वैसे भी हम continuous 12 घंटे शायद ही कही रुकते हो
खेर बात करे 400 watt वाले इस heater की price की तो वो है 699 रुपए
ओर amazon पर लोगों ने इसे overall ratings दी है वो 3.3 out of 5 है
NUMBER 05
Heated Razor
दोस्तों ये gadget specially उन persons को पसंद आने वाला है जोकि beard के इतने कोई खास शौकीन नही होते है ओर हमेशा clean shave रहना ही पसंद होता है
हालाकी इससे हर कोई professional भी लगने लगता है खेर जितनी आसानी से shaving हम summer season मे कर पाते है winter season मे ये काम उतना ही tough होता है
ओर इसीलिए इस काम को ओर भी आसान बनाने के लिए जानी मानी company Gillette ने बनाया है ये heated razor
इसकी blades के just नीचे लगी coil से हल्की हल्की से गरम होने लगती है
जोकि स्किन को harm तो नही पहुचाती लेकिन इससे skin के जो pours होते है वो जरूर ठीक से खुल जाते है जिससे की shaving ओर भी ज्यादा smooth ओर easy हो जाती है
ओर इसके इसकी coil बार बार अपना temperature increase ओर decrease करती रहती है जिससे इसका temperature stable रहता है
ओर जैसा की gillette का product है इसीलिए इसे कई बार अलग अलग surface पर test भी किया गया है
ओर इस magnetic rechargeable razor को water proof बनाया गया है इसलिए इसे shower के time भी use किया जा सकता है
खेर बात करे इसके price की तो इसका price around 8018 रुपए है लेकिन देखा जाये तो इतने रुपए मे तो मे shop पर कम से कम 5 to 6 months तक easily shave करवा लूँगा
number 04
Basecamp Dock
basically ये एक् 3 in 1 charging station है ये apple watch iphone ओर ipad तीनों के लिए तो useful है ही ओर लेकिन ये दूसरे non apple devices के लिए भी compatible है
जब ये त चीज़े एक जगह पर ही charge हो जाएगी तो इससे एक आपकी desk पर होने वाला काफी सारा फैलारा समेटा जा सकता है
लेकीन ये कोई wireless charger नही है इसके लिए आपको cables ओर apple watch के लिए charger इसमे fix करने होंगे
ओर इसे plastic के बजाय zinc alloy metal का use कीया गया है जोकि इसे light weight but strong बनाती है
इसके अलावा इसमे एक night light भी दी हुई है जिसकी brightness को अपने हिसाब से adjust कीया जा सकता है
ओर इसमे एक usb port भी दिया हुआ है जिससे की दूसरे usb compatible device charge कीए जा सकते है
फिलहाल बात करे इसके price की तो आप इसे around ₹2,128 रुपए मे purchase कर सकते है
number 03
Focusbuds By Potential X
ये बात तो हम सभी जानते है की हमारे 20% work हमे 80% तक results दे देते है लेकिन आज कल हमारा पूरा surrounding distraction से भरा पड़ा है जिससे की हमारा सारा काम ठीक से हो ही नही पाता
ओर इसीलिए बनाई गई है ये दुनिया की पहली productivity boosting ear buds जिसमे आपकी brain activity को monitor करने के लिए bio sensors का use कीया गया है
so जैसे ही आप distract होते है EEG Neurofeedback की help से ये आपको audio form मे notify कर देता है
ओर ऐसा करने के लिए ये machine learning का use करता है ओर एक pattern बना लेता है
जिससे की आप आपके काम पर फिर से focus कर पाए ओर ये scientifically proven भी है
साथ ही इसमे one touch voice control ओर voice cancellation ओर bluetooth 5.0 की connectivity जैसे advance feature भी इसमे देखने को मिल जाते है
ओर पता है इस तरह के gadget पहले सिर्फ nasa के astronaut ही इस्तेमाल करते थे लेकिन अब आप भी इन्हे approx ₹19,739 purchase कर सकते है
so ये महंगी जरूर है लेकिन इसका काम भी unique है
number 02
Ping Pong Clock
so दोस्तों अपने घरों को decorative look देने मे जो सबसे important role play करती है वो होती है हमारी led lights
लेकिन अगर अपने room की walls को ओर भी ज्यादा शानदार look देना हो तो आप इस तरह की ping pong lights का use कर सकते है
अब ये ping pong balls से design की गई है इसलिए इसका नाम भी ऐसा ही है
खेर इसे कई सारी ping pong balls led lights ओर wooden frames को इस्तेमाल कर के बनाया गया है
ओर रही बात इसमे दिख रही clocks की
तो ये balls hexagonal shape मे set हुई है ओर इनकी led lights को control करने के इसमे Arduino Nano microcontroller का use कीया गया है
जिससे की ये wall को एक बहुत ही शानदार look देती है
but sorry to say ये तो किसी Thomas नाम के एक person ने बनाई है ओर इसीलिए ये बेचने के लिए नही है
खेर ये customizable है तो इसमे सिर्फ clock ही नही बल्कि दूसरे led patterns ओर designs भी add किए जा सकते है
ओर आपने घर को ओर भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है
number 01
XD Design
so अपने अपने profession के according के हम सभी का अलग अलग काम होता है ओर अलग अलग काम के लिए हमे अलग अलग backpack की जरूरत पड़ती ही
ओर ये xd design हर एक person की need के according ही backpack design करती है
क्योंकि इसने travelling के लिए एक ऐसा antitheft trolley bag बनाया है जोकि आपके phone को तो charge करेगा ही इसके साथ साथ ये एक backpack मे भी convert हो जाएगा
इसके आलवा एक ऐसा backpack है जोकि देखने मे तो stylish है लेकिन front से देखने पर उसमे एक भी zip नही दिखाई देगी ओर ये fully open हो जाता है जिसमे की हमारा सारा सामान easily रखा ओर निकाला जा सकता है
ओर एक duffel bag भी इन्होंने design कीया है जिसे की backpack मे भी convert कीया जा सकता है
जिसमे अपने shoes cloths ओर अपनी electric accessories easily रखी जा सकती है
खेर इस back pack की series मे वैसे तो ओर भी कई सारे backpack बाकी है लेकिन video की length ज्यादा बड़ी न हो इसीलिए अभी तो इतना ही
ओर हा रही बात इनके price की तो जैसा bag है वैसी ही उसकी price है
so description मे जा कर आप इन्हे check out कर सकते है
Leave a Reply