Tech FC में आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
हम चाहते हैं कि हमारे suscriber अपनी बिजी लाइफ को इजी तरीके से जिए
और अपने यूज़ में आने वाली चीजों को ढूंढने के लिए ज्यादा सर्चिंग नहीं करना पड़ेगा
इसीलिए कुछ कमाल के गैजेट जिनसे आपकी लाइफ busy होते हुए भी easy हो जाएगी
तो देर किस बात की चलिये जानते है ऐसे कमाल के गैजेट्स के बारे में
10- RING CLOCK
दोस्तो रिंग तो हम हमारी सगाई में पहनते है
लेकिन ये रिंग देख कर आप कहेंगे
क्या कमाल की रिंग बनाई है यार
क्योकि
टाइम देखने के लिए अगर आपको अपना स्मार्टफोन अपने पॉकेट से बाहर बार निकालना पड़ता है या आप अपने हाथ पर ना चाहते हुए भी टाइम को देखने के लिए वॉच पहनते हैं
तो अब यह दोनों काम नहीं करना पड़ेंगे बस अपने हाथ की उंगलियों में इसे रिंग को पहनने के बाद
यह रिंग सिंपल और क्लीन डिजाइन वाली रिंग है जिसमें एलईडी लाइट जलती है और एलईडी लाइट्स आटोमेटिक मूव भी करती है
और move करने के बाद आपको टाइमिंग बताती है
यह चार्जिंग भी होती है लेकिन किसी वायर से नहीं बल्कि वायरलेस चार्जिंग तरीके से
यानी कि अगर आप अपने पार्टनर को रिंग तो देना चाहते हैं लेकिन कुछ काम की रिंग पहना ना चाहते हैं तो आप गिफ्ट के तौर पर यह जरूर दे सकते हैं जो एक साथ आपके दोनों काम आएगी
यह मजबूत मटेरियल की बनी हुई है उसे लेजर टेक्नोलॉजी से कट किया गया है
9- Sobro
घर में भी इसकी जरूरत पड़ती है और ऑफिस में भी इसकी जरूरत पड़ती है
टेबल एक ऐसी चीज है जिस पर हम अपना काफी सारा काम करते हैं
और टीवी पर मैच देखते हुए या कोई मूवी देखते हुए हम टेबल पर अपनी कॉफी या चाय या cold drink जरूर रखते हैं
लेकिन इन सब को लेने के लिए आपको जरूर अपने किचन तक या बाहर मंगाने के लिए जाना पड़ता है
लेकिन अगर आपके पास यह टेबल है तो आपको अपने सोफे से उठने की भी जरूरत नहीं है
क्योंकि इस टेबल के नीचे स्लाइडर है जिसमें आप अपनी cold ड्रिंक्स को रख सकते हैं कॉफी भी रख सकते हैं और यह दोनों बिल्कुल अपने अपने कंडीशन में इसके साथ सही सलामत रहती हैं
यह टेबल स्मार्ट टेबल है
और घर में बहुत खूबसूरत भी लगती है आपके सोफे और आपके फर्नीचर के साथ रखे हुए इस स्मार्ट टेबल में ब्लूटूथ कनेक्शन से कनेक्ट होने वाले स्पीकर भी हैं
साथ में अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग करने के लिए भी इसमें दो यूएसबी पोर्ट्स है जिससे आप अपनी जगह पर बैठे हुए ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं
तो अब बढ़िया तरीके से क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच देखते रहिए बिना किसी डिस्टरबेंस के
तो दोस्तो अब आपसे हमारा ये question है कि इस बार इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी या नही
नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ।
8- R OCEAN
एक पानी ही तो है जिसका साथ हम चाहे या ना चाहे फिर भी छोड़ नहीं सकते
क्योंकि सबसे जरूरी ही हमारे लिए पानी है
लेकिन सभी जगह का पानी हमारे पीने लायक हो या हमारी जरूरतों को पूरा करने लायक हो यह जरूरी नहीं
और इसी को ट्रीटमेंट करने के लिए बड़ी बड़ी कंट्री में बड़े-बड़े प्लांट लगाए हुए हैं
लेकिन अगर आपके पास ये गैजेट है तो आपको इन सब चीजों को लगाने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने पानी को जिस तरीके से भी ट्रीटमेंट देना है वह सब तरह का ट्रीटमेंट इस छोटे वाटर में purifier में हो जाता है
जिसमें आप पानी को हॉट करके पी सकते हैं कूल करके पी सकते हैं
और अगर आप पानी में कुछ फ्लेवर मिक्स करके पीना चाहते हैं
तो यह आपको वह भी मिक्स कर देता है
और यह दूसरे पानी के फिल्ट्रेशन करने वाली मशीनों से 15 गुना सेफ है
और पानी के मिनरल्स को और आप को फायदा पहुंचाने वाली पानी की चीजों को आप तक पहुंचाने में बहुत ही सही से काम करता है
और आपके घर की किचन मैं या कहीं भी रखे हुए यह काफी खूबसूरत भी लगता है जिसमें बस आपको अपनी बोतल लगाना है या अपना गिलास लगाना है और पानी को इस्तेमाल करना है
7- POCKET TRIPOD
जिन लोगों को फोटोग्राफी का शौक है और वह आए दिन अपने फोटो खिंचवाते रहते हैं या खींचते रहते हैं
तो उन लोगों को ट्राइपॉड उठाने कितना दिक्कत भरा होता है जरूर पता होगा
जिसे अच्छे से संभालो और फिर अपनी जगह पर ले जाओ सेट करो
लेकिन इस ट्राइपॉड के साथ ऐसा नहीं है और आप सोच भी नहीं सकते की कोई ट्राइपॉड आपके पॉकेट में आ जाएगा
लेकिन यह ट्राइपॉड तो आपके पॉकेट में रखे हुए वॉलेट में आ जाएगा जहां आप अपने कार्ड्स को रखते हैं यह पॉकेट साइज ट्राइपॉड आपकी किसी भी एंड्रॉयड फोन के लिए बहुत ही बढ़िया स्टैंड है
जिस पर आप अपने किसी भी मोबाइल फोन को कंफर्टेबल तरीके से फिट करके उसमें रख सकते हैं
चाहे आप इसे बिल्कुल इंक्लाइंड करके अपने स्मार्टफोन को रखना चाहे या फिर आप अपने स्मार्टफोन को लेटा कर कोई मूवी क्यों ना देखना चाहे
तो यह आराम से उसे हैंडल कर लेता है
जिससे क्या आपको पूरा टाइम अपने दोनों हाथों को स्मार्टफोन पकड़ने की तकलीफ नहीं देना पड़ेगी और इसे वॉलेट में ले जाकर आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं
6- EASY MACRO
यहां पर शायद किसी को स्कोप की कीमत पता हो या नहीं पता लेकिन पब्जी खेलने वालों को इसकी कीमत जरूर बताएं कि यह कितना काम आता है और आपको कितनी अच्छी क्वालिटी में काफी अच्छे से दूर से दुश्मनों को बता देता है
तो दोस्तो यह पब्जी वाला स्कोप तो नहीं है लेकिन यह उन सभी लेंस से अच्छा है
जो आपके मोबाइल पर लग कर फालतू आपका टाइम वेस्ट करती है और आपकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में कोई भी क्वालिटी नहीं ला पाती
और इन्हें आप का मन करता है कि हाथ में से लेकर इस तरह से तोड़ दें
चलिए आपने यह तो तोड़ दिए अब लगाइए या एक बेल्ट की तरह दिखने वाला कैमरे का लेंस
जो आपके फोन पर आपके कैमरे पर आराम से फिट हो जाता है
और उसके बाद आपको बिल्कुल एचडी और बिल्कुल साफ आपकी आंखों की तरह पिक्चर दिखाता है
आपके स्मार्टफोन में अगर आप फोटो खींचने के शौकीन है और यह आपका साथ में पैशन भी है तो आप इस लेंस को अपने वॉलेट में रखकर आराम से कहीं ले जा भी सकते हैं और कभी भी इसे निकाल कर कोई भी सीन आराम से कैप्चर कर सकते हैं
5-Tile mate
एक बहुत ही छोटी सी प्लेट की तरह दिखने वाला यह गैजेट आपकी किसी भी चीज के लिए एक सेफ्टीकार्ट साबित हो सकता है
जैसे कि हमारे घर की चाबी ही हमें कहीं इमरजेंसी में या जल्दी में जाना होता है तो टाइम पर नहीं मिलती
और इसी तरह हमारी बाइसिकल या दूसरी कोई भी इंपोर्टेंट चीज जिसे हम कभी भी खोना नहीं चाहते तो आप उसके साथ इसे लगा सकते हैं
और फिर दुनिया में अगर वह कहीं भी आपसे दूर चले जाती है तो आप अपने स्मार्टफोन पर उसे ट्रैक करके उसकी पोजीशन का पता लगा सकते हैं
याने कि अगर आपके पास से कोई आपकी बाइसिकल या कोई भी आपके इंपोटेंट चीज को चुरा कर ले गया और बड़े ही अपने दांत दिखा रहा है तो ज्यादा देर तक वह अपने दांत नहीं दिखा पाएगा
क्योंकि आप कुछ ही मिनटों में अपने स्मार्टफोन से उसे ट्रैक कर लेंगे और अपनी पोटेंट चीज के पास आसानी से पहुंच जाएंगे
अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन को ढूंढने में भी हेल्प ले सकते हैं
क्योंकि हम कई बार उसे घर में रख कर भूल जाते हैं और फिर ढूंढते रहते हैं तो बस इसका एक बटन दबाइए और स्मार्टफोन को बजाकर ढूंढ लीजिए
4- Adap desk
लैपटॉप कितना भी स्मार्ट क्यों ना हो जाए उसे कहीं रखकर ही आपको चलाना पड़ेगा
जिसके लिए हम desk का यूज करते हैं
लेकिन बैठे बैठे और एक ही जगह पर आप बहुत ज्यादा बोर हो जाते हैं
और आपको आलसी आने लगती है और मन होता है कि काश हम अपने बेड पर लेटे हुए desk पर रखकर अपना काम कर सकते
तो अब आप अपना काम इसी तरीके से कर सकते हैं क्योंकि यह फर्नीचर फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है
और पूरी तरह से फोल्डेबल है इसमें आपके स्मार्ट डिवाइस को रखने की तो अच्छी खासी जगह है ही
साथ में आप इसमें अपने माउस को रख सकते हैं इसमें कप होल्डर है और आपकी जरूरत के पेन और सॉकेट को लगाने के लिए अच्छा खासा स्पेस भी है
इससे आप लेटे लेटे तो काम कर ही सकते हैं साथ में अगर आप खड़े होकर कुछ बनाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं
और बैठकर काम करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं
यानी यह आपके लिए भी है और आपके बच्चों के इस्तेमाल के लिए भी काम आ सकती है
यह पूरी तरह से फोल्डेबल है और अपने आप को डिफरेंट शेप्स में बदल लेती है
3- i home
अपने घर से ऑफिस के लिए या किसी भी काम के लिए आप जल्दी से घर के बाहर जाते हैं और ऑफिस पहुंचने के वक्त आपको अपने घर की याद आती है और आपको याद आता है क्या आप इलेक्ट्रिसिटी का कोई सा बटन या फिर आपकी कोई सी मशीन को चालू ही छोड़ कर आ गए हैं
और फिर पूरा दिन उसके लिए आपको टेंशन में रहना पड़ता है
लेकिन अब आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन इस गैजेट के साथ हो गया है जो कि आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट होता है और आप कहीं से भी अपने घर की इलेक्ट्रिक चीजों को ओर डिजिटल चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं
यानी कि जब भी आप अपने घर से ऑफिस को लोट रहे हैं
तो अब आप अपने ही घर में भूतों की तरह नहीं ghusna पड़ेगा
आप पहले ही से अपने घर की इलेक्ट्रिसिटी के स्विच को और डिजिटल चीजों को कंट्रोल करके चालू कर सकते हैं
और दोस्तों अगर आप चाहते है कि आपके रूम का ऐसी पहले ही से चालू होकर पूरे रूम को ठंडा कर दे और आपको जाते ही बर्फीला माहौल दे दे
और आप आराम से सो जाएं तो अब इसके साथ आप ऐसा कर सकते हैं
जिसे आपके घर में सेफ्टी तो होगी ही साथ में आपको दिन भर किसी भी बात की टेंशन भी नहीं रहेगी
क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन से ही अपने घर को कंट्रोल कर पाएंगे
2- SPIRE
इसे आप अपने कपड़ों के साथ लगा लीजिए लेकिन यह कोई खुशबू करने वाला परफ्यूम या और कोई चीज नहीं है यह एक ऐसा गैजेट है
जो आप के कपड़ों को स्मार्ट बना देगा
वह भी बहुत आसान तरीके से
बस आपको अपने कपड़ों में इसे लगाना है उसके बाद आप अगर बहुत ही ज्यादा स्ट्रेस फील करते हैं तो यह आपको रिलैक्स फील करवाता है
यह आपकी स्लीपिंग को डिटेक्ट करता है और आपको अच्छी नींद लेने में मदद करता है
साथ में आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करता है और आप को हेल्दी रहने में मदद करता है
और आप अगर अपने कपड़ों से इंस्टॉलेशन के बाद इसे निकालना भूल गए हैं और यह आपकी वॉशिंग मशीन से अच्छे से धुल गया है
तो उसके बाद भी आपको इसके लिए टेंशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह वाटरप्रूफ है और साथ में आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन की मदद से आप आपकी बॉडी की सारी इनफार्मेशन देता रहेगा यानी कि अब आपके कपड़े भी आपकी तरह स्मार्ट हो जाने वाले हैं
1- welle
आपके घर की टेबल या फिर आप की उंगलियों में एक असीम शक्ति आने वाली बिल्कुल
मैग्नेटो की तरह
क्योंकि अब आपके हाथ के नीचे का सरफेस स्मार्ट सरफेस होने वाला है
इस गैजेट के साथ जो कि जेस्चर सोनार टेक्नॉलॉजी परिवार के करता है
जिसकी मदद से आप को अपने घर की चीजों को कंट्रोल करने के लिए रिमोट की जरूरत नहीं पड़ेगी
बस इसके सामने अपनी उंगलियों को डिफरेंट तरह के अलग अलग डिवाइस के कंट्रोल के हिसाब से चलाइए
और आपका मन हो तो चलते फिरते डेस्क के सामने अपनी उंगलियों को चला कर उसे बंद कर दीजिए
आप इसकी मदद से अपने घर की कई सारी स्मार्ट चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि आप चलते हुए बिना रिमोट कंट्रोल के अपनी एलईडी टीवी को बंद कर सकते हैं
बैठे बैठे अपनी कॉपी को तैयार कर सकते हैं
और अपने म्यूजिक सिस्टम को भी इसकी मदद से आप कंट्रोल कर सकते हैं
और अगर आपका स्मार्टफोन कहीं दूर रखा है और आपका हाथ नहीं पहुंच रहा है
और आप अलार्म बंद करना चाहते हैं
तो आराम से इसकी मदद से कर सकते हैं
और अपनी नींद फिर से सो सकते हैं
इसे आप कहीं भी इंस्टॉल करके आराम से अपने हाथों के मुंह से अपनी स्मार्ट चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं जिससे कि आपके घर का कोई भी सरफेस टचस्क्रीन में बदलने जैसा ही लगेगा
Jyoti Ranjan behera says
Tec FC bahata achha channel he
Nirajkumar says
I want to buy phone gun price plz
ShivanshBoyat says
Mini ac Ka link next video main de de na
Muhammad jamshed says
I need degital bangle and price plz
Subhash says
Onne watch ka link next video may de Dena
plz and price also
Karan Malhotra says
What’s a price of life card gun
SATISH KUMAR CHAUDHARI says
Gun ki link to Nahi hai
Ramesh says
Where is zarplotter link,this is not available in the Amazon’s site.
Harpreet singh says
2 glock gun