• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 COOLEST GADGETS ON AMAZON | Gadgets Under Rs100, Rs200, Rs500, Rs1000, Lakh

10 COOLEST GADGETS ON AMAZON | Gadgets Under Rs100, Rs200, Rs500, Rs1000, Lakh

July 19, 2019 By Sayyed Leave a Comment

Tech FC  मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
 आपकी नॉर्मल लाइफ को अगर आप एडवेंचरस लाइफ में बदलना चाहते है और ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो आपका काम भी करें और आपको रिलैक्स  भी फील करवाएं
ओर अगर आप अपनी लाइफ को बहुत ज्यादा hightech बनाना चाहते है
 तो आपके लिए आने वाले यह 10 गैजेट जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं
तो देर किस बात की चलिये जानते है
इस कमाल के गैजेट्स के बारे में ।

10- HUSHME

 अगर आपके स्मार्ट फोन पर इनकमिंग कॉल आते रहते हैं कभी बॉस का , कभी मॉम का आता या फिर कभी आपकी गर्लफ्रेंड का आता है
वह हम सभी से अपनी अपनी तरह की डिफरेंट बातें करते हैं और अपने घरवालों से बॉस की बात को और आफिस  से अपने  घरवालों की बात को शेयर करना नहीं चाहते
 लेकिन आप के ऑफिस में या आपकी काम की जहां पर आप के आसपास कोई ऐसा शख्स जरूर बैठा होता है जो अपना काम करते हुए आपकी बातों को बहुत ही ज्यादा कान लगाकर सुनता है
तो अगर आपको यह पसंद नहीं है तो अब अपने फेस पर यह  लगा लीजिए
जिसके बाद आपकी बातों को आप के पास बैठा इंसान  पूरी तरह से कान लगाने के बाद भी कोई भी नहीं सुन पाएगा क्योंकि आपकी वॉइस को  इसके बाहर नहीं जाने देता है
 इसमें आपकी बातों को अच्छे से सुनने के लिए माइक्रोफोन भी है और सामने वाले की आवाज को सुनने के लिए हेडफोन भी है
और अगर आप  अभी तक अपनी लाइफ की बातों को सिर्फ अपने घर के प्राइवेट रूम में ही कर पाते थे तो अब आप अपनी रोमांटिक बातों को या फिर अपनी काम की बातों को कहीं भी बैठकर कितनी भी भीड़ में आसानी के साथ बेझिझक कर सकते हैं
kimat dekhe

9- ALT STATION

 इंवेंशंस तो सदियों से होते आ रहे हैं लेकिन इंवेंशंस को वक्त के साथ इनोवेटिव और हाईटेक बनाया जा रहा है
जैसे कि हमारे  कंप्यूटर लैपटॉप और स्मार्टफोंस कभी  बहुत भारी हुआ करते थे और बहुत कम वाले फीचर्स हुआ करते थे
लेकिन अब हमारे स्मार्टफोन लाइटवेट हो गए हैं और बहुत ही ज्यादा फीचर्स वाले हो गए हैं
और इसी तरह हमें अपनी कंप्यूटर  को भी बहुत ज्यादा हाईटेक कर लिया है लेकिन जिस पर हम बैठकर वर्क करते हैं क्या उसके बारे में हमने सोचा है
 जिस पर हम इतनी सारी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं क्या आप उस पर बैठकर बहुत ज्यादा परेशान होने लगे हैं
 आपकी बॉडी को यह आराम नहीं दे पाती और इसकी वजह से आपकी बॉडी में कई सारी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं
 तो अब यह स्टेशन जिस पर आप बैठे बैठे काम कर सकते हैं इस पर लगी स्क्रीन को  रोटेट करवा सकते हैं
 आप की बैठक को आरामदायक बनाने के लिए आपके पैरों को सुकून देने के लिए एक बेड पर लेटे हुए की तरह आप भी इसे लेटे-लेटे इस्तेमाल कर सकते हैं
 क्योंकि इसकी टेबल और कुर्सी दोनों ही नीचे हो जाती है एक बेड की तरह और स्क्रीन हवा में आ जाती है
 जिसे आप किसी वॉल पर देख रहे हैं जिससे आप टाइपिंग करते हुए अपना वर्क आसानी से कर सकते हैं
  अगर आप अपने काम को आरामदायक बनाना चाहते हैं आराम से काम करना चाहते है तो यह ऑल्ट स्टेशन आपके लिए  पर्फेक्ट है
kimat dekhe

8- Rollova

 किसी भी चीज को डिवेलप करने से पहले या उसे बनाने से पहले सबसे पहली चीज उसका मेज़रमेंट होता है और मेजरमेंट के लिए अभी तक कुछ टेप्स  और डिफरेंट तरह के कई मेजरमेंट टूल इस्तेमाल किए जाते हैं
 लेकिन इनसे सही मेज़रमेंट वह भी कम टाइम में नहीं आ पाता तो अब मेजरमेंट के लिए दुनिया का पहला  डिजिटल रोलिंग रोलर जो किसी भी चीज का चाहे वह आप की बिल्डिंग मैटेरियल हो या आपकी टेबल होगी आपके कपड़े हो या किसी भी चीज का आपको मेज़रमेंट करना है
 तो उस पर किसी छोटे से टायर की तरह   चल कर उसका सही मेज़रमेंट अपने डिस्प्ले पर दिखाता है
जिससे आपको एक्यूरेट मेजरमेंट करने में और चीज को बिल्कुल परफेक्ट बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी
 और आपको इसके साथ मेज़रमेंट की एंड और स्टार्ट पोजीशन भी याद नहीं रखना पड़ेगी
 क्योंकि जहां से भी से चलाएंगे और जहां पर आप इसे रुकेंगे यह वहा तक का पूरा मेज़रमेंट आपको सही तरीके से दे देगा
 इसे रखने के लिए इसका लेदर केस दिया हुआ है और इसकी बॉडी भी शानदार मटेरियल की बनाई गई है
जो कहीं पर काम करने में आपको कंफर्ट  प्रोवाइड  करेंगी और अपने डिस्प्ले पर  एक ग्राफिकल टीम की तरह आपको मैथमेटिकली सही मेजरमेंट देगी
kimat dekhe

7- GLOW FORGE

 अपने हाथों से किसी पेपर पर डिजाइन बनाना और फिर उसको कलरफुल करना और फिर कटिंग करना यह बहुत ही लंबा प्रोसेस है
 लेकिन अगर आप किसी प्रिंटर की मदद से यह सब कर रहे हैं तो यहां पर कुछ ही टाइम में बहुत अच्छे से मिल जाएगा
 लेकिन प्रिंटर तो बहुत बड़े होते हैं और फ्लेक्स प्रिंटिंग के लिए आपको बहुत ही ज्यादा  जगह की भी जरूरत होती है
और चीजों की भी
 लेकिन अब यह इतना छोटा है क्या आपके घर में आसानी से आ जाएगा
 और आप इसकी मदद से किसी भी चीज पर 3D लेजर प्रिंटिंग कर सकते हैं
अगर आपको किसी चीज पर प्रिंटिंग करना है वह भी चाहे वह  बहुत ही हार्ड मटेरियल की क्यो न हो जिसकी भी आपको कटिंग करना है तो बस इसके अंदर उसे रख दीजिय
और फिर इसमे बिना किसी गड़बड़ के  आराम से कटिंग हो जाती है जिससे आप अपने घर को आराम से सजा सकते हैं और अपने घर की चीजों पर अपने मन मुताबिक अगर आप डिजाइन करना चाहते हैं
जैसे कि आपका लैपटॉप उस पर आप अपनी मर्जी से प्रिंटिंग चाहते हैं तो आप इसके अंदर से भी इसे कलरफुल बना सकते हैं
kimat dekhe

6- KIWANO K01

 1 टायर को अपने हाथ में लकड़ी लेकर बचपन में आपने खूब चलना होगा और अपने फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती की हो तो अब इस मजबूत और 1 टायर वाले इलेक्ट्रिकल स्कूटर के साथ भी आप वही मस्ती को फिर से दोहरा सकते हैं
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी बॉडी स्टील की बनी हुई है  और इसका मजबूत टायर जो काफी डेंजरस तो दिखता है लेकिन उतना ही मजबूत है और किसी भी तरह के रोड पर आसानी से चल जाता है
 आप किसी बीच पर ही इसे चला रहे हो तो यह आसानी से चलता है और इसमें  शॉक अब्जॉर्बर करने वाले सस्पेंशन भी हैं और इस पर आराम से आप खड़े होकर इसके डिजिटल मीटर पर इसकी स्पीड को देखते हुए वायरलेस तरीके से इसे आसानी से चला सकते हैं
इसमें एलईडी लाइट्स भी हैं यानी कि सामने से आपको कोई भी आसानी से देख लेगा इसके साथ और इसे पार्क करने के लिए आपको किसी दूसरे स्टैंड की जरूरत नहीं है
क्योंकि इसके नीचे इसको टिकाने के लिए इसका  स्टैंड दिया हुआ है  तो अब 1 टायर पर खड़े होकर अपने दोनों पैरों  को रखकर खड़े-खड़े   खूब घूमो
kimat dekhe

5- HOBOT

 ढेर सारा मेकअप करके जब हम खुद को पहचान नहीं पाते या फिर मेकअप उतरने के बाद हम खुद को देख ही नहीं पाते हैं
क्योकि कांच साफ नहीं हो तो हमारी अच्छी खासी स्किन और फेस हमें नजर ही नहीं आएगा
और हमारे घर की विंडोज इन पर कांच लगे होते हैं जिनसे हम अच्छा खासा फायदा उठाते हैं हवाओं से बचते हैं ओर बाहर का सब कुछ देख पाते हैं इनको साफ करने के लिए और क्लीन करने के लिए रोज अपने हाथों को अब आपको दुखाना नहीं पड़ेगा
 और अगर आप कोई रोबोटिक चीज लाते हैं और फिर भी आपको उसे हाथ से यूज़ करना पड़ता है
 तो अब आपको इस ऑटोमेटिक गिलास  क्लीनिंग रोबोट को अपने कांच पर लगा देना है
 उसके बाद यह ऑटोमेटिक तरीके से बहुत ही साफ-सफाई के साथ और इसके मजबूत ब्रश के साथ आपके घर की कांच पर आपकी विंडो पर जरा भी गंदगी नहीं रहने देगा
kimat dekhe

4- DRIPIO

 पानी जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा है जिसकी जरूरत हमें होती है उसी तरह से पानी की जरूरत पेड़-पौधों को भी होती है
 और बहुत ज्यादा ही होती है जो हमें पानी लेने के बाद मीठे मीठे फल देते हैं सब्जियां देते हैं और सब कुछ देते हैं वह जो हमें अपनी जरूरतों के लिए चाहिए होता है
 तो क्या आप इन्हें पानी देने के लिए अभी तक अपने हाथों में पाइप की एक लाइन को लेकर पूरा टाइम अलग-अलग जगह पर पानी देने के लिए अलग-अलग टाइम वेस्ट कर रहे हैं
तो अब अपने गार्डन में या अपनी खेत में इस गैजेट को इंस्टॉल कर दीजिए और उसके बाद आपको जिस भी जगह पर अगर आपको वेजिटेबल्स को पानी देना है
तो आप सेपरेट तरीके से वेजिटेबल्स को पानी दे सकते हैं फ्रूट्स और गार्डनिंग के लिए अगर आपको पानी चाहिए और आप पानी सप्लाई करना चाहते हैं वह भी बिल्कुल इक्वल तरीके से  इसकी पाइपलाइन से करे पाएगे
 और इसके कंट्रोलर से आप बहुत ही अच्छे से पानी सप्लाई कर सकते हैं वह भी लीनियर तरीके से और आप अलग-अलग जगह पर एक ही टाइम में आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट करके और पानी की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आपके गार्डन में या फिर आप की खेत में आसानी से पानी छोड़ सकते हैं
जिससे पानी का वेस्टेज भी कम होगा और जैसे पानी की जरूरत है उसे पानी की बहुत अच्छी सी मात्रा में मिल जाएगा
kimat dekhe

3- premise

 जिस तरह से आप अपने फिंगरप्रिंट से अपने  स्मार्ट फोन के लॉक को खोल लेते हैं
 अब अपने घर के दरवाजे को  लॉक को भी स्मार्ट बना सकते हैं इसे इंस्टॉल करने के बाद
यह आपके डोर पर बहुत ही आसानी से बिना किसी हार्डवेयर के लगाए बिना इंस्टॉल हो जाता है
 उसके बाद इसे आप स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं
जिससे अगर आपके घर का दरवाजा नहीं भी लगा है तो आप उसकी जानकारी कहीं भी पा सकते हैं
और अगर इससे कनेक्टेड स्मार्टफोन आपके पास है तो आप इसमें कोड डालकर अपने फैमिली मेंबर्स को बता सकते हैं
 और इस कोड को डालने के बाद यह लोक आसानी से खुल जाता है
यह स्मार्ट  लॉक आपके स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन से आसानी से कंट्रोल हो जाएगा और स्मार्ट लॉक कब तक लगा रहा इसकी हिस्ट्री भी आपको बताएगा
और इसकी बैटरी के स्टेटस को भी आपको बताया
तो अगर आपके घर पर अभी तक लोहे का ताला लगा हुआ है जो एक हथौड़े में टूट जाता है तो इस मजबूत और स्मार्ट लॉक को लगाइए और अपने घर को एक स्मार्ट टच स्क्रीन लॉक से सिक्योर कर दीजिए
kimat dekhe

2- spin x

 घर की साफ सफाई के लिए हर जगह की पर्टिकुलर चीज   के लिए हम अलग-अलग क्लीनिंग सिस्टम लगाकर रखते हैं
 जैसे गार्डन के लिए भी रोबोट
 हमारे क्लॉथ को क्लीन करने के लिए वॉशिंग मशीन और  फर्श को को क्लीन करने के लिए ऑटोमेटिक  टूल्स
लेकिन अपनी टॉयलेट्स को साफ करने के लिए वही पुराने घिसे पिटे हुए ब्रश
 जिन से साफ सफाई करना बड़ा मुश्किल भी है और इसके बाद भी आप की टॉयलेट सही से साफ नहीं होती
तो अब आप की टॉयलेट में इंस्टॉल कर दीजिए यह ऑटोमेटिक क्लीनिंग करने वाला रोबोट
जो आप की टॉयलेट की सीट पर ऊपर से पूरी तरह इंस्टॉल हो जाता है और उसके बाद इसमें से निकलता है ऑटोमेटिक चलने वाला ब्रश और इसमें लगे हुए सेंसर आपकी टॉयलेट में जहां भी गंदगी और बैक्टीरिया है उसे चेक करके इस ब्रश की मदद से आसानी से साफ कर देते हैं
 यह अंडर वाटर क्लीनिंग भी कर देता है और इसके ब्रश के आगे कोई भी व्यक्ति  टिक नहीं पाता है और सभी जगह को यह सेंस करके बिल्कुल क्लीन कर देता
 इसमें से निकली कंप्रेस्ड एयर आपकी  टॉयलेट को ड्राइनेस प्रोवाइड करती है और जिसकी मदद से आप की टॉयलेट 99.99% बैक्टीरिया फ्री हो जाती है और इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 30 बार इसे काम करवा सकती है
kimat dekhe

1- MANTA 5

 जमीन पर दौड़ लगा सकते हैं बाइसिकल चला सकते हैं लेकिन क्या आप पानी के ऊपर दौड़ लगा सकते हैं
शायद नही
लेकिन हमारा फ़्लैश तो दौड़ सकता है
   लेकिन रियल लाइफ में  मुमकिन नहीं
 लेकिन आप अब पानी पर इसके साथ बाइसिकल जरूर चला सकते हैं और वह भी काफी अच्छे से
और अगर आप इसके ऊपर बैठे हैं तो आप बीच पानी में जाकर भी पानी में नहीं डूबेंगे ओर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी बहुत ही हाईटेक नाव में बैठे हैं
और पानी के बीचो बीच आकर मस्ती करना चाहते हैं
 तो इसे ले जाकर आराम से उसके साथ पानी  के अंदर जाकर वापस आ सकते हैं
क्योंकि यह डूबती नहीं है और पैडल मारते हुए आसानी से बाहर आ जाती है
और इसके साथ आप एक नई रेसिंग स्टार्ट कर सकते हैं वह भी पानी में
जिसके साथ  जैसे बाइसिकल पर बैठकर पैडल मारते हैं उसी तरह से सिंपल पेडल मारना है इसके हैंडल को पकड़ लेना है और बीच पानी में जाकर अगर आपको गोता लगाना है और उसके साथ खूब मस्ती करना है तो आसानी से कर सकते हैं
 यह गैजेट बचाव कार्य में काम आने वाला भी साबित हो सकता है और अगर आपको बाइसिकल चलाने का नया मजा चाहिए तो यह   पानी में चलने वाली  आपको रोड पर चलने वाली बाइसिकल से भी ज्यादा मजे देने वाली है
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.