Tech fc मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
हमारे साथ आज की दुनिया में कोई हो या ना हो पर हमारा सबसे प्यारा दोस्त हमारा स्मार्टफोन हर जगह हमारे साथ होता है
जिसे हम देखने के लिए बार-बार अपनी पॉकेट में अपने हाथ को पहुंचाते रहते हैं
जिसमे हम कालिंग से लेकर अपने पसंद के सभी गेम रोज़ खेलते है ।
तो फिर आपका फोन फ्यूचर में कितना hightech ओर स्मार्ट होने वाला है
ये भी देख लीजिए ।
10 – Samsung galaxy zero
सैमसंग के फोन इंडिया के किसी भी इलाके में हम आसानी से देख सकते हैं और इसके 4G और स्मार्टफोन हमारे यहां बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं
तो सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का ऐसा फोन आने वाला है
जिसका डिस्प्ले नार्मल मोबाइल से काफी अलग होगा
जिसके डिस्प्ले पर कोई भी बटन नहीं होगा जिसके पूरे फोन में ही कोई भी बटन नहीं होगा और साथ ही अभी तक हम इस स्मार्टफोन को सिर्फ सामने से ही स्क्रीन में देख पाते थे लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को कहीं रखते हैं तो यह अपने दोनों साइट पर भी डिस्प्ले दिखाता है इसका 6.5 इंच का क्वार्ड हाई डेफिनेशन सुपर अमोलेड डिस्पले और इसके स्क्रीन को हम चारों तरफ से कहीं से भी आराम से देख सकते हैं
और इसमें बहुत ही शानदार क्वालिटी वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया हुआ है और इसका डिस्प्ले इंफिनिटी डिस्पले लगता है यानी कि स्क्रीन कहीं से भी खत्म ही नहीं होती
और 48 एमपी का प्रायमरी कैमरा है जिसके साथ कई सारे फीचर्स और लेंस दिए गए हैं और देखने में स्मार्ट फोन काफी स्लिम है और दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है
9- Energizer power max P18
जहां सब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां मोबाइल को स्लिम और बहुत ही ज्यादा स्लिम करने की कोशिश में लगी हुई हैं
लेकिन यह स्मार्टफोन स्लिम नहीं है बल्कि बहुत ज्यादा मोटा है
और यहां किसी भी स्मार्टफोन से बहुत ही अलग दिखता है लेकिन इसके इतना मोटा होने की वजह है इसकी बैटरी
जो कि एक बार के पूरे चार्ज में लगभग 50 दिन तक चल सकती है
यानी कि आप चार्जिंग की दिक्कत तो भूल ही जाइए
और साथ में सेल्फी के लिए इसमें एक नहीं दो कैमरा दिए हुए हैं और इसके ऊपरी साइड से एक और कैमरा आपकी बढ़िया सी सेल्फी के लिए बाहर आ जाता है
तो अब कितना फोन चलाएंगे
चलाइए आप इस फोन को एक साथ इसकी बैटरी को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि यह चलता ही इतने दिन तक है
और लंबाई के मामले में भी यहां काफी लंबा है और 8 मिली मीटर से भी ज्यादा इसकी लंबाई के है
8- Huawei mate x
इस कंपनी के फोन दूसरी कंपनी के मुकाबले थोड़े कम मार्केट में दिखते हैं लेकिन शायद यह फोन आने के बाद इस कंपनी के फोन ज्यादा दिखने लग जाए
क्योंकि यहां फोन 4G नहीं है 5G है और यहां दुनिया का पहला 5G फोल्डेबल फोन है
यानी कि इसकी स्क्रीन फोल्डेबल है और अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो इसकी फोल्डेबल स्क्रीन को ओपन करके बड़ी स्क्रीन में मूवी देख सकते हैं और अगर आप चलते फिरते स्मार्टफोन चलाना चाहते हैं वह भी अपने एक हाथ से तो इसकी स्क्रीन को फोल्ड करके आराम से चला सकते हैं और
इस फ़ोन में नई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कैमरा दिया गया है
जिससे आपकी सेल्फी बहुत ही शानदार आने वाली है और यह फोन काफी विनर फोन भी है और ओपन होने के बाद तो यह बहुत ही ज्यादा स्लिम हो जाता है
पर अगर आप इसे नॉर्मल स्मार्टफोन की भीड़ में कहीं निकालते हैं और ओपन करते हैं तो एक किसी भी स्मार्टफोन से बहुत ही ज्यादा यूनीक और नई टेक्नोलॉजी लगती है और फिर अगर आप मूवी देखने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं और अपने स्मार्टफोन को भी इसके लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो फिर यहां बेस्ट क्वालिटी का स्मार्टफोन आपके बहुत ज्यादा काम आ सकता है
7- Changhong h2
आपकी सेहत का ख्याल आप खुद रख रहे हो या ना रख रहे हो यह अजीब सी नाम वाली कंपनी का फोन जरूर रख लेगा
क्योंकि यह किसी भी खाने वाली चीज के चाहे वह फ्रूट्स हो मेडिसिन हो या फिर कोई भी चीज हो उसकी इंग्रेडिएंट्स को चेक करता है और वह आपके खाने लायक है या नहीं यह भी बताता है
और साथ ही कितना ताजा है यह भी बताता है
यानी कि अब आपकी सेहत के साथ कोई भी जरा भी खिलवाड़ नहीं कर सकता और अगर कोई आपको पुरानी चीज देता है तो आप उसे पल भर में इस मोबाइल की सेंसर से आराम से पकड़ सकते हैं
साथ ही इस मोबाइल में 3000 एमएएच की बैटरी है और एक एक्स्ट्रा बटन है इस मोबाइल को क्लीन करने के लिए
और इसका बैटरी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए
और साथ में 16 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा है एचडी डिस्पले है और फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक भी
6- Olcd concept
पेंसिल में हम पेपर को रोल कर सकते हैं लेकिन क्या आप किसी स्मार्टफोन की स्क्रीन को पेंसिल पर रोल कर सकते हैं शायद अभी तक तो नहीं
पर आगे हो सकता है क्योंकि यहां कोई स्मार्टफोन नहीं उसकी स्क्रीन है जिसे आप अपने हाथों में वॉच की तरह पहन सकते हैं और और अपने हाथों की कलाई में इसे आराम से बांध सकते हैं
किसी भी वॉच इसकी स्क्रीन बिल्कुल किसी स्मार्टफोन की तरह ही चलती है जिसमें आप सोशल मीडिया की कई सारे ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं इसका डिस्प्ले ऑर्गेनिक लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले है
जो आसानी से इधर उधर या फिर पूरा गोल होकर मुड़ सकता है और आराम से चल भी सकता है इसकी स्क्रीन फ्लैक्सिबल लिक्विड स्क्रीन है और इतनी फ्लैक्सिबल है कि आप आराम से किसी वॉच की तरह से कलाई पर बांधने के बाद अपने स्मार्टफोन का सारा काम इसमें कर सकते हैं
और शायद इसे देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि यहां कोई स्मार्ट फोन की स्क्रीन है
और इसकी स्क्रीन पर आप वीडियोस भी देख सकते हैं और कई सारे ऐप एक साथ भी चला सकते हैं
5- Oppo f11 pro
चाइनीस स्मार्टफोन बनाने वाली यह कंपनी जिसके मोबाइल फिलहाल बहुत ही ज्यादा बिक रहे हैं
क्योंकि इसके कई सारे खास फीचर्स हैं और इस मोबाइल में भी ऐसा ही है इस मोबाइल में किसी पैन की तरह या फिर किसी बटन की तरह ओपन हो जाने वाला कैमरा है
यानी pop up कैमरा है
जिससे आपकी सेल्फी बहुत ही शानदार आने वाली है
और इसका डडिस्प्ले भी पैनोरमिक डिस्प्ले है
और इसकी डिस्प्ले की लंबाई 6 पॉइंट 5 इंच है इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है
जो कि 5 मेगापिक्सल की लेंस के साथ दिया गया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ साथ इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है
ओर ये किसी सिंगल कलर में नहीं एक ही मोबाइल ट्रिपल कलर में है
4- Zte hawk eye
टच स्क्रीन मोबाइल तो शायद सब ही के पास हो चुके हैं
और यहां काफी पुरानी बात लगती है
लेकिन यहां स्मार्ट फोन टच स्क्रीन होने के साथ-साथ एक गजब का और बहुत ही शानदार फीचर रखता या फोन आपकी आंखों की लेंस पर फोकस करके आपकी आंखों से चल सकता है
यानी कि आपका इशारा आपके घरवाले या आपके दोस्त कोई समझे या न समझे या स्मार्टफोन आपकी आंखों का इशारा बिल्कुल सही तरीके से समझेगा
और आप इसकी मदद से बिना अपने हाथों की उंगलियों को तकलीफ दिए अपने स्मार्टफोन को चला पाएंगे
और आराम से अपनी वीडियोस को देख पाएंगे बहुत कुछ लिख पाएंगे और बहुत कुछ पढ़ भी पाएंगे
यानी कि अब आपके हाथों को और आपके हाथों की उंगलियों को फिलहाल जितनी तकलीफ उठाना पड़ रही है शायद इस फोन को लेने के बाद नहीं उठाना पड़े तो अगर अब लड़की आंख मारे कि लड़का आंख मारे तो स्मार्टफोन चलेगा
3- Galaxy fold
अब जब सभी कंपनी फोल्डेबल फोन बना रहे हैं तो सैमसंग भी इसी बात में पीछे नहीं है
और यह भी अपना फोल्डेबल फोन ला रहा है जिसका 7.3 इंच का फुल एचडी फ्लैक्सिबल इंफिनिटी डिस्पले है
और आप इस फोन में एक साथ एक या दो नहीं तीन अलग-अलग काम को एक ही टाइम पर कर सकते हैं
यानी कि यहां फोन आपके टाइम को ही बचाएगा और अगर आप काम करते हुए बोर हो जाते हैं
तो काम करने के साथ-साथ आप इसमें वीडियोस भी देख सकते हैं और जिस तरह से हम अपनी नोटबुक को खोलकर पढ़ते हैं इसे भी हम खोलकर किसी नोटबुक की तरह आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं
और इसकी 12gb रैम इसे इसी पर्सनल कंप्यूटर में बदल देती है
ओर फोल्ड होने के बाद भी इसकी बैक पर एक स्क्रीन चलती है जिससे आप म्यूजिक सुन सकते हैं और कॉलिंग भी कर सकते हैं और इसमें बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो और वीडियोस लेने के लिए 6 कैमरे दिए हुए
2- Gemini
लैपटॉप और बड़े टैबलेट्स काफी नाजुक होते हैं और फिर लैपटॉप को ले जाना और उसे संभालना काफी महंगा होता है
और जरा सी चूक में यहां काफी नुकसान दे सकता है जिनसे हमारी इस जरूरी फाइलें भी खराब हो सकती हैं
तो अब आपको अपने लैपटॉप को संभालने के लिए बड़ा सा बैंग अपने पास रखने की जरूरत नहीं है
आप अपने लैपटॉप को अपनी जेब के पॉकेट में रख सकते हैं क्योंकि यहां स्मार्टफोन बिल्कुल एक कि लैपटॉप की तरह ही बनाया गया है
और बिल्कुल लैपटॉप की तरह ही चलता है जिस पर आप किसी लैपटॉप की तरह टाइपिंग कर सकते हैं और कहीं भी बैठे हुए
अपने बॉस के काम को निपटा सकते हैं इसमें सिम भी लगती हैं
और इसमें 4GB रैम है 64GB इंटरनल मेमोरी है
साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है
तो अगर ऑफिस वर्क कहीं भी बैठे बैठे या फिर आपके दोस्तों के बीच आ गया है और आप को उठ कर नहीं जाना है
अपने लैपटॉप के पास
क्योकि अपनी पॉकेट में से स्मार्टफोन को रखिए और मजे से स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप का मजा लीजिए
1 – Fx tech pro
हमारे साथ में कई सारे ऐसे फ्रेंड्स होते हैं जिनके टाइपिंग स्पीड काफी तेज़ होती है
क्योंकि उनकी पकड़ कीबोर्ड पर बहुत ही शानदार होती है
तो अगर आप भी अपनी पकड़ qwerty कीबोर्ड पर जमाना चाहते हैं और अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं
और अपने मोबाइल के पुराने बटन की टाइपिंग आपको याद आती है तो अब टच स्क्रीन की टाइपिंग को स्लाइड करके आप कीबोर्ड की टाइपिंग कर सकते हैं
जिससे आपकी टाइपिंग की स्पीड और स्किल दोनों बढ़ जाएगी
साथ ही यहां फोन फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक के साथ-साथ 6GB रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज रखता है
और आप इसे बढ़ा भी सकते हैं अपनी मर्जी या स्टोरेज के मुताबिक और इसके फ्रंट और रियर में भी बढ़िया क्वालिटी के कैमरे लिए हुए हैं
इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और रीयर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है
और इसकी डिस्प्ले की स्क्रीन 5.9 इंच की है
ओर ये स्लाइड करते ही किसी छोटे से कंप्यूटर में चेंज हो जाता है जिससे कि आपके work करने में भी आसानी होती है
Leave a Reply