Tech FC मैं आपका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है
हम अपने से स्क्राइबर का अपने फैमिली मेंबर की तरह ही ध्यान रखना चाहते हैं
तो इसीलिए रोज़ आपके लिए लाते हैं ऐसे मल्टी फंक्शनैलिटी के गैजेट्स जो हमारे प्यारे से सब्सक्राइबर की लाइफ़ को स्मार्ट और बेहतर तो बनाते ही हैं साथ में एंजॉयमेंट भी करवाते हैं
तो चलिए जानते है ऐसे कमाल के गैजेट्स के बारे में
10- DIGIT SOLE स्मार्ट शू
स्मार्टफोन और दूसरी डिजिटल चीजें जो हम या तो इस्तेमाल करते हैं या अपनी बॉडी पर पहनते हैं इन्हें तो हमने कभी से स्मार्ट बना ली गई हैं
तो इसी लाइन में वर्ल्ड का पहला स्मार्ट शू बनाया गया है और पैरों में शू हम सिर्फ अपने पैरों को गंदगी से बचाने और चलने में कंफर्ट बिलिटी के लिए पहनते हैं
या स्टाइल दिखाने के लिए
लेकिन यह स्मार्ट shoe जो के दिखने में किसी भी तरह से किसी हाईटेक इलेक्ट्रिकल डिवाइस से कम नहीं दिखता है
मल्टीपल फंक्शनैलिटी के साथ है जैसे ही आप इसे पहनेंगे आप अपने स्मार्टफोन से इसे टाइट ओर लूज़ भी कर सकते है
आप अपने स्मार्टफोन से ही इस शू को पहनने के बाद अपना वेट पता सकते हैं
अपनी हाइट नाप सकते हैं और यह आपकी एज भी बताता है
और इस स्मार्ट शू को आप घर बैठे
इसे जो भी पहनकर जा रहा है वह कितनी दूर तक जा रहा है आप आराम से अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं
यह आपके पैदल चलने को भी रिकॉर्ड कर लेता है और स्मार्टफोन में आपको बता देता है
इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के साथ हाई टेंपरेचर पर भी आपके पैरों को सुकून देने के लिए बनाया गया है
इसका चार्जर एक हेडफोन की तरह दिखता है और इसे शु के साथ अटैच करने पर आराम से इन्हें चार्ज कर देता है
9- सीक्रेट ब्रेसलेट
ब्रेसलेट जिसे हम अपने शर्ट मैचिंग करके या फिर अपने कपड़ों से मैचिंग करके अपने हाथों पर सिर्फ स्टाइल के लिए पहनते हैं
अब वह ब्रेसलेट आप अपने कलाई पर पहनने के बाद अपने स्मार्टफोन को तो भूल ही जाएंगे
क्योंकि इस सीक्रेट ब्रेसलेट की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन आपकी हाथों की कलाई पर ही पाएंगे इसके प्रोजेक्टर के साथ और
आपके हाथों पर टच करके ही आप इस प्रोजेक्ट की स्क्रीन को आराम से कंट्रोल कर सकेंगे
यह ब्रेसलेट जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह इतना हाईटेक है और आपके पास एक सीक्रेट स्मार्ट स्क्रीन है
और अगर एग्जाम देते वक्त आपके पास यह स्मार्ट ब्रेसलेट होता तो फिर शायद एग्जाम का कोई भी आंसर आप छोड़कर आना पसंद नहीं करते
यह सीक्रेट ब्रेसलेट वाकई में एक सीक्रेट स्क्रीन है जिसमें आप वीडियोस देख सकते हैं फोटोस देख सकते हैं मैसेज देख सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं यह वाटरप्रूफ है और अगर आपका कोई कॉल आ रहा है तो आप इसकी मदद से अपना इनकमिंग कॉल भी उठा सकते हैं
8- BITZ BLADE. 2.0
एक सिंपल पेन की तरह दिखने वाला यह गैजेट multi-tool गैजेट है जिसके बाद आपको टूल के लिए कोई बड़ा सा बैग तैयार नहीं करना पड़ेगा
अगर आपको अपने काम में या फिर अपने ऑफिस में टूल्स की जरूरत पड़ती रहती है तो यह छोटा सा मल्टी टूल आपके सभी कामों को आराम से कर देगा
चाहे आप का काम कितना ही हेवी ड्यूटी वाला क्यों ना हो क्योंकि इसमें stainless-steel ब्लेड लगी हुई है
जो कि किसी भी चीज को काटने में जरा भी देर नहीं करती इसमें बोतल के लिए ओपनर दिया गया है और उसी टूल में तीन अलग-अलग फीचर हैं
और अगर आप कहीं खिड़की दरवाजों में फंस गए हैं और आपके पॉकेट में यह टूल है तो आप आराम से तोड़कर उसे बाहर आ सकते हैं क्योंकि इसमें विंडो ब्रेकर भी दिया हुआ है
आप इससे डिफरेंट कई तरह के स्क्रू को आराम से खोल सकते हैं और अगर आपके पास इन सब कामों को करने के लिए लाइट नहीं है तो इसमें एलईडी लाइट भी दी गई है
तो बस अपने पॉकेट में अपने घर में इसे रख दीजिए और फिर आपको दूसरे टूल लाने के लिए कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप इससे अपने घर की कई मशीनों को खोल कर खुद ही ठीक कर लेंगे
7- xfyro xs2
ये लड़कियों के लिए कोई लिपस्टिक नहीं है
क्योंकि इसका बॉक्स तो इसी तरह से दिख रहा है
यह एक वायरलेस हेडफोन है जिसका बॉक्स बहुत खूबसूरत लगता है और अगर आप अपने पॉकेट से इसे कहीं भी निकालते हैं तो शायद आपके फ्रेंड्स या आपके साथी इसे कोई दूसरी ही चीज समझ सकते हैं
यह हेडफोन बढ़िया क्वालिटी का साउंड देती है और आपके स्मार्टफोन से या फिर आपकी किसी भी म्यूजिक बजाने वाली स्मार्ट डिवाइस से आराम से कनेक्ट हो जाती है
साथ में अगर यह आपके कानों से गिर जाती है क्योंकि यह वायरलेस है और ज्यादा ही उछल कूद करने में गलती से ही आपके कानों से निकलकर पानी में चली जाती है लेकिन यह खराब नहीं होती क्योकि यह वाटरप्रूफ है और डस्टप्रूफ भी है इसकी बैटरी आपको लगातार 6 घंटे तक म्यूजिक सुना सकती है
और इसके कवर में से रखने के बाद यह आराम से बहुत ही जल्द चार्ज हो जाती है
और इसके कवर की बैटरी 850 एमएएच की बैटरी है उसे आप 24 घंटे अपने पॉकेट में रख कर इसे चार्ज भी कर सकते हैं
और चार्ज खत्म होने पर वापस से इस हेडफोन को इसमें लगा सकते हैं
6- CYCOP BITOOL 2.0
ये आपके कई सारे काम आ सकता है जैसे क्या आपकी बाइसिकल का टायर में कुछ खराबी आ गई है और आपके गैरेज में परेशान होना पड़ रहा है तो बस आपके बाइसिकल के टायर पर इस गैजेट की फ्लैशलाइट को ऑन कर लीजिए जिस की ब्राइटनेस बढ़ा कर आप आराम से काम कर सकते हैं
यह मेग्नीट्यूड फोल्डिंग भी करता है यानी कि अगर आप स्क्रु लगाना चाहते हैं लेकिन वह सही से फिट नहीं हो रहा है दूसरे टूल के साथ तो इसमें मैग्नेटिक फोल्डिंग के साथ आराम से फिट होकर बिल्कुल सही से फिट कर सकते हैं
आप इससे सिर्फ बाइसिकल ही नहीं बाइक के और कार के किसी भी तरह के स्क्रू को बहुत ही अच्छी पकड़ के साथ और मजबूती के साथ खोल भी सकते हैं और वापस उसे लगा भी सकते हैं
यह गैजेट छोटा तो बहुत है लेकिन आराम से कई सारी चीजों को खोल लेता है जिसे कैरी करना बहुत आसान है और आप अपनी कार के किसी भी छोटे से पॉकेट में इसे आराम से रख सकते हैं और अपनी जींस में भी लेकर घूम सकते हैं
5- TALK BAND B2.
यह आपको किसी वाच की तरह आपकी हाथों की कलाई पर सिर्फ टाइम नहीं बताता और भी कई सारे कमाल के काम आपके लिए करता है
ये आप को फिट रखने के लिए आप की एक्टिविटीज को ट्रैक करता है और अगर आप एक स्पोर्ट्स पर्सन है और आपको अपनी दौड़ने की स्पीड को जल्दी से बढ़ाना है
तो आप इसको अपनी कलाई पर बांध कर अपने गोल को अचीव करने में हेल्प ले सकते हैं
जो आपको वेदर की इंफॉर्मेशन भी देगा आपकी फिटनेस को भी ट्रैक करेगा टाइम भी बताएगा और साथ में इसका sleek और मिनिमलिस्टिक डिजाइन आपके किसी भी क्लॉथ मैचिंग के साथ आराम से फिट हो जाएगा
और साथ में यह ब्लूटूथ के द्वारा आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाता है और इसकी अपनी खुद की भी एक बैटरी है
जिसकी इंफॉर्मेशन भी डिस्प्ले पर देता है
और आप इसके डिस्प्ले से अपनी हार्ट रेट मॉनीटरिंग भी कर सकते हैं
यानी आपका दिल कितना सही से और कितना धड़क रहा है आपकी हाथों की कलाई पर ही बता देता है
और इसका बेल्ट भी कंफर्टेबल है जो आपके हाथों को निशान नहीं करता और आराम से हाथों की कलाइयों में बन जाता है
4- Orphe
जब आप छोटे होंगे तो आपने जरूर अपने मम्मी पापा से इस तरह के shoe की ज़िद जरूर की होगी
जिसमें या तो कुछ 1,2 लाइट जलती हो या चु चु की आवाज आती हो
और तो आपको सिर्फ अपने पैरों पर लाइट नहीं मिल रही है आपको कलरफुल जूते मिल रहे हैं
जिसके नीचे एलईडी लाइट कई सारे कलर में जलती है आप अपने स्मार्टफोन से इस shoe को कनेक्ट कर सकते हैं और इसके एप्लीकेशन में रोज अपनी मनमर्जी से इसके कलर बदल सकते हैं
और रोज ही क्यों आप हर पल अपने पैरों में इसकी एलईडी लाइट्स के कलर को बदल सकते हैं साथ में इसमें मोशन सेंसर का फीचर भी दिया गया है
और आप अपने स्मार्टफोन में इसके एप्लीकेशन में जो भी म्यूजिक दिया है उसे चुनकर जैसे ही अपना पैर जमीन पर रखेंगे
तो यह साउंड करेगा
यानी कि अब चलते फिरते आप अपने फ्रेंड्स के साथ म्यूजिक टोन बना सकते हैं
और आपके पैर अब पैर नहीं रहे चलता फिरता डिस्को हो गए हैं
जिससे आप कई सारी मस्ती कहीं भी कर सकते हैं चाहे आपके आसपास डिस्को हो या ना हो आप नाचते हुए म्यूजिक को बजाते हुए एलईडी लाइट में मजे ले सकते हैं
3- wildcard
आपके पूरे पॉकेट की चेकिंग हो जाएगी लेकिन यह मल्टी टूल शायद ही कोई देख पाएगा
क्योंकि यह इतना स्लिम और छोटा है जिसे आप अपने वॉलेट में रख सकते हैं और आप अपने पैसों से भरा हुआ वॉलेट तो किसी को नहीं खोलने देंगे खैर चाहे वॉलेट में पैसे हो या ना हो
अगर आपके पास ही multi-tool है तो फिर आपको अपनी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को ओपन करने के लिए किसी से भी ओपनर नहीं मांगना पड़ेगा
आप गार्डन में बैठे हुए या कहीं भी बैठे हुए आराम से बिना अपने दांतों को नुकसान पहुंचा अपनी कोल्ड्रिंक के ढक्कन को खोल सकते हैं
साथ में इसमें फोल्ड होने वाली एक छोटी सी knife है जिसकी धार काफी तेज़ है
और आप किसी भी तरह की चीज को खोलना चाहते हैं उसे काटना चाहते हैं तो आराम से इसकी मदद से उसे काट सकते हैं
यह जितना स्लिम है उतना ताकतवर भी है
और आपका वॉलेट के अंदर ये मल्टी टूल जरा भी इफेक्ट नहीं होता और इससे आप कहीं भी रहे खुद को सेफ भी फील करा सकते हैं क्योंकि जब यह ओपन होता है तो एक तेज धार wale knife में बदल जाता है
2- avantree
जिस तरह से पेड़ पर पत्तियां लगी रहती है
उसी तरह से यह अपने अंदर स्मार्ट डिवाइस को चार्जिंग पर लगा लेता है क्योंकि यहां एक मल्टी पोर्ट यूएसबी चार्जिंग स्टेशन है
जिसमें एक नहीं दो नहीं एक साथ पांच स्मार्ट डिवाइस वह भी एक जैसी स्पीड के साथ और चार्जिंग कर सकती है
तो फिर क्यों अपनी वर्किंग टेबल को या बिजनेस टेबल को वायर और स्मार्टफोन के फैलाव की तकलीफ के साथ हम इस्तेमाल कर रहे हैं क्यों ना अब इस यूएसबी पोर्ट के साथ इसकी वायर को लगाएं
और इसके स्टेशन पर अपने सभी स्मार्ट डिवाइस को एक के बाद एक और एक के पीछे एक आराम से लगा दीजिए और इसके स्टेशन पर लगे हुए आपके स्मार्ट डिवाइस काफी यूनिक भी लगेंगे और इस तरह से लगेंगे जैसे कोई समझदार बच्चे एक के बाद एक लाइन में लगकर अपने हिस्से की मस्ती को कर रहे हैं
यह स्टेशन चार्जिंग प्रोवाइड करता है और डिफरेंट तरह के डिवाइस को बिल्कुल एक ही तरीके से फास्ट चार्जिंग प्रोवाइड करता है
इसके साथ आपको अब अपने दीवाल पर मल्टी सॉकेट्स भी नहीं लगाना पड़ेंगे बस एक सॉकेट कनेक्शन से आपको कई सारी यूएसबी पोर्ट्स मिल जाएंगे
1- Enko shoes
आप अपने हेल्प और अपनी फिटनेस को बनाए रखना चाहते हैं और उसके लिए रोज रनिंग करते हैं
यह तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप किसी भी तरह की जमीन पर सिर्फ अपने सिंपल शु से रनिंग कर रहे हैं ya फिर आप rozana जोगिंग करते हो ya जमीन pr bhagte ho हैं
तो वह आपके पैरों के घुटने के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसान वाला साबित हो सकता है जिससे कि आपके पैरों में काफी ज्यादा दर्द और कुछ टाइम के बाद आपकी फिटनेस को भी लेफ्ट कर सकता है
तो उसी प्रॉब्लम के लिए बनाया गया
यह स्पेशल Shoe
जो आपके भागते हुए झटकों को जमीन पर तो देता है लेकिन आपके पैरों पर नहीं महसूस होने देता
क्योंकि इसमें स्प्रिंग लगी हुई है जो जमीन से रिटर्न आए हुए फ़ोर्स को आपके पैरों तक नहीं जाने देती
और यह आप को फिट रखने के लिए बनाए ही बनाए गए हैं क्योंकि यहां रनिंग ही के लिए स्पेशल बने हैं
और इन्हें पहनकर आप किसी भी तरह से आराम से दौड़ सकते हैं
चाहे आप किसी पक्की जमीन पर दौड़ रहे हैं या किसी कच्ची जमीन पर दौड़ रहे हैं या फिर आपब किसी मिट्टी वाली है पत्थर वाली जगह पर क्यों ना हैं
यह आपके पैरों को नुकसान नहीं पहुंचाने देगा सारे जुल्मों सितम खुद ही सहन कर लेगा
Rajeev Kumar says
Bhai ai SECRET BRAELET mere ko chahiy mera nambar-9576718408par call Karna
newstuff2buy.com says
I am nno longer sure where you are getting your
information, but goood topic. I must spend ome tome studying more or
working out more. Thank you for wonderful information I
used to be searching for this info for my mission.