• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 GENIUS GADGETS YOU SHOULD BUY ON AMAZON 2021

10 GENIUS GADGETS YOU SHOULD BUY ON AMAZON 2021

January 13, 2021 By Tech FC Leave a Comment

 

पहले के जमाने मे जब किसी मुश्किल काम को करने के लिए जिस technique का इस्तेमाल कीया जाता था उसे जुगाड़ कहते थे
लेकिन अब किसी भी मुश्किल काम को करने के लिए हम use करते है gadgets का

ओर आज की इस शानदार video मे भी आप कुछ ऐसे ही कमाल के gadgets देखने वाले है जिनमे काम के लिए आपको एक बड़ीया सी led light setup एक सिर्फ card size का 8000 mah की capacity वाला pwerbank
ओर भी कई मजेदार gadgets आप इस video मे देखने वाले है

 

 

number 10

Cricut Joy

ये छोटा सा smart gadget stickers labels greeting cards ओर तरह तरह decorative designs बनाने के लिए use कीया जाता है

छोटा है इसलिए book shelf या फिर table जैसी places पर easily इसे रख सकते है इसके अलावा kitchen मे कोन सी चीज कहा रखी है तो अब एक एक बर्तन का ढक्कन खोल कर देखने के बजाय उनके के लिए perfect labels ready कर सकते है ओर अपना काफी time save कर सकते है

just इसे wire के through power on करना है ओर अपने laptop या smart phone से connect कर के अपने smart phone या फिर room के लिए नए नए design बना कर अपनी चीजों को ओर भी ज्यादा stylish बना लेना है
so जब भी किसी तरह का sticker बनाना है
तो इसमे blade use होती है ओर paper पर कुछ draw करने के लिए इसमे just blade को change कर के pen या फिर marker fix कर देना है

इसकी app मे 1000+ design दी हुई है लेकिन अगर आप खुद के लिए कोई customized design बनाना चाहते है तो वह काम भी इससे easily हो जाएगा

so just select the sticker design remove that design and paste it where you want
ओर नहीं तो अपने partner के लिए एक अच्छा सा greeting card भी design कर सकते है
लेकिन फिलहाल बात करे इसके price की तो आप इससे around 13,126 रुपए मे purchase कर सकते है

 

number 09

Frame tv

दोस्तों दीवार पर दिखने वाली इन सभी sceneries के बीच मे से दिखने वाली ये शानदार से view वाली कोई scenery नहीं है असल मे ये तो Samsung company के द्वारा बनाया गया एक tv है
जिसे एक scenery के form मे develop कीया गया है so जब ये on होती है तो as a tv show होती है ओर off करने के बाद ये एक तरह की scenery मे convert हो जाती है
बात करे इसकी picture quality की तो इसमे 4 k display दिया हुआ है
वह भी quantum processor के साथ

साथ ही इसमे voice assistant का भी feature इसमे देखने कोमिल जाता है जहा बात आती है इसमे लगी frames की तो उन्हे अपने हिसाब से customize ओर change भी कीया जा सकता है
ओररही बात इसकी brightness की तो वो room मे present light के according automatic ही adjust हो जाती है

इसके साथ ही इसमे सैमसंग ने ऐसा mode दिया है जिसमें कि आप अपना कोई भी वॉलपेपर सेट कर सकते हैं it means ये आपके घर की decoration मे भी helpful रहेगा

so रही बात इसे purchase करने की तो जिसकी जैसी need उसका वैसा tv ओर इसीलिए ये कई अलग अलग size मे available है लेकिन इसके जो सबसे कम size का जो tv है उसका price around 44,006 रुपए है

 

 

number 08

Asus Zen Pro

जैसा की laptop आज student से लेकर office worker हर एक person की need है क्योंकि school की online classes से लेकर office की meetings सभी कुछ इसी से हो रहा है
ओर अगर आप भी एक अच्छे से laptop की तलाश मे है तो आप इस asus के इस बेहतरीन laptop को ले सकते है

so इस laptop मे 4K UHD OLED display दिया हुआ है जोकि touch display है so इसकी picture quality तो गजब की है ही लेकिन इसके साथ साथ
अप इसके touch mode पर भी work कर सकते है

ओर बात करे इसके processor की तो इसमे intel का i7 ओर 10th generation का processor लगा हुआ है it means
इसमे आप video editing के filmora ओर after effect जैसे heavy software से लेकर cyber punk 2077ओर witcher जैसे heavy heavy games भी खेल सकते है
ओर multitasking के लिए इसके trackpad मे ही आपको अलग से एक ओर screen देखने को मिल जाएगी
जोकि आपके काम के workflow को भी increase कर देगा
ओर storage के लिए इसमे hdd की बजाय 1 terabyte तक की ssd का use कीया गया है

खेर इतने अच्छे इसके specification देख ही लिए है तो अब जरा इसके price को भी देख ही लेते है so amazon पर इसका price around 223288 रुपए है

 

 

 

number 07

Smart Coby

करीब 1835 में आने वाला है यह पावर बैंक दुनिया का सबसे लेटेस्ट पावर बैंक है जोकि ऑलमोस्ट एक कार्ड साइज का है बात करें दूसरे पावर बैंक की तो mi के पावर बैंक का size इससे almost just डबल होता है मतलब exact नहीं
lekin Iske bavjud इस mi की capacity 6000mah ki होती है जबकि इसमें 8000 एमएच की कैपेसिटी दी हुई है इसलिए thick तो ये रहेगा
ओर जहा तक बात है छोटे power bank की तो वे size भले ही छोटे होते है लेकिन उनकी capacity भी कम होती है जिससे की उनसे एक बार कोई device charge करने के बाद उन्हे भी कही charge करना पड़ जाता है

और छोटा होने के बावजूद इसमें मल्टी इनपुट पोर्ट्स दिए हुए हैं

और किसी भी डिवाइस को 18 watt तक का चार्जिंग सपोर्ट दे सकते हैं और इनका वेट तो just 2 eggs के weight के बराबर है
और जहां आधार पावर बैंक खुद चार्ज होने में 5 घंटे लगाते हैं वही इस कांटेक्ट पावर बैंक को फुल चार्ज करने में इसका जस्ट आधा यानी कि सिर्फ ढाई घंटे लगते हैं जबकि यह आईफोन को सिर्फ आधे घंटे में ही 50% तक चार्ज कर देता है aur isiliye iska graph conventional power bank से कही ज्यादा better है

 

 

number 06

Power Studio 300

electricity आज के इस मॉडर्न वर्ल्ड में हमारे गैजेट्स के लिए एक लाइफब्लड की तरह हो गई है इसिलिए आज electricity के बिना आज हम लोगों का digital world मे survive करना possible ही नहीं है
इसिलए बनाया गया छोटा सा power station
यह दूसरा पावर स्टेशन की तरह भारी नहीं है इसका weight just 3.6 kg Tak ka hai

यानी कि इससे आराम से कहीं भी ले जाया जा सकता है और रही बात पावर सप्लाई की तो यह हर एक इलेक्ट्रिकल गैजेट को उसी के हिसाब से पावर सप्लाई करता है और उन्हें मल्टीपल टाइम तक चार्ज भी कर देता है

वही बात करें इसके कहना सिटी की तो इसमें 82500 एमएएच की बैटरी है जो कि किसी भी 5000 एमएच wali battery ke phone ko ऑलमोस्ट 80.5 X Tak charge kar sakti hai
और इसीलिए यह दूसरे पावर स्टेशंस से कहीं ज्यादा बैटर परफॉर्म करता है

इतना ही नहीं यह सेम टाइम पर आपके सारे essential gadgets को पावर सप्लाई करता है क्योंकि इसमे आपको results के लिए एक छोटी सी LCD screen dc output ac output flashlight ओर usb ports दिए हुए है
so अपने gadget को charge करने के लिए आपको किसी भी दूसरे पावर आउटलेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
जिससे कि आप किसी पार्क में बैठे बैठे भी अपने सारे काम कर सकते हैं

बात करे इसकी price की तो आप इसे approx 21339 रुपए मे purchase कर सकते है

 

number 05

DIVEVOLK

अगर आपने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा देखी है तो मन तो एक बार आपका भी किया होगा कि मैं भी स्कूबा डाइविंग करूंतो अपने ओर under water जा कर समुद्र की की खूबसूरती को देखू
तो आप अपने
diving experience को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इस डाइविंग असिस्टेंट का यूज कर सकते हैं

Jo use karne mein bilkul 1 smartphone Jaisa experience deta hai ओर ये दिखने मे भले ही smart phone से थोड़ा सा बड़ा है लेकिन इसका weight smart phone से भी कम है

और उसके dual लेंस की help अंडर water अपने बेस्ट मोमेंट्स भी रिकॉर्ड हो जाएंगे
जिनहे आप instant अपने social media account पर share कर सकते है
साथ ही क्लियर इमेजेस के लिए इसमें अलग-अलग तरह के फिल्टर भी दिए हुए है

is gadget me touch screen input audio output multimode controlled lighting Jaise पांच अलग-अलग फीचर्स मौजूद है

और खतरा होने पर इसमें सेफ्टी ऑडियो अलार्म भी दिया हुआ है so एक तरह से ये आपके लिए एकल body guard का भी काम कर देगा
ओवरऑल देखा जाए तो underwater fun के लिए यह एक बेस्ट गैजेट है लेकिन sirf diving ही नही ही cycling tracking ओर दूसरे adventure मे भी इसे अपने साथ ले जा सकते है

 

number 04

AirLoft Jacket

इस jacket की price ही around ₹15,360 रुपए है अब इतना ज्यादा price है तो कुछ तो खास होगा ही

तो ये एक all in one jacket है जिसमे आप अपनी जरूरत की सारी चीजों separately रख सकते है सकते है
इसे water resistant fibric से बनाया गया है it means इस पर पानी का कोई फ़र्क नहीं पड़ता
ओर दूसरा stretchable cloth से बना हुआ है इसलिये पहनने मे भी comfortable है

ओर दूसरा stain proof है इसलिए इसमे किसी तरह के दाग लगने का भी कोई खतरा नही

ओर सबसे बड़ी बात आप इसे summer winter ओर rainy किसी भी season मे पहन सकते है जो हमारी normal jackets मे कुछ time बाद जो रेशे निकलने लगते है वो नहीं निकलेंगे साथ ही इसे as a pillow के form मे इसे pack कर किसी भी bag मे fit कर के कही भी ले जा सकते है

ओर इतना सब कुछ रख देने के बावजूद भी यह jacket sleek and slim ही दिखाई देता है जोकि मुझे इसका सबसे बड़ा + point लगा

ओर इसीलिए यह बाकी दूसरी jackets से totally different ओर best है

 

 

 

iCUE LT100 Smart Lighting Towers Starter Kit

Number 3

Corsair

so basically हम अपने अपने घरों डेकोरेशन पर तो सभी ध्यान देता है तो जरा अपनी लेकीन अपनी working desk को सब पता नहीं क्यों भूल जाते है

जबकि आप अपनी working desk से ही तो money भाई के लिए काम करते है

ओर सिधी सी बात है अब जितनी ज्यादा खूबसूरत आपकी वर्किंग डेस्क होगी उतना ही ज्यादा आपका काम में मन लगेगा और आपके वॉलेट में उतने ही ज्यादा पैसे भी आने लगेंगे
और इन सब के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ इंस्टॉल करने हैं ये lighting Towers
जिसमे जिसमे लगी हुई है ये कई सारी खूबसूरत सी आरजीबी लाइट जोकी आपके मॉनिटर पर हो रहे changes के अकॉर्डिंग color change करती रहती है इसके अलावा आप एक gamer है तो ये आपके लिए एक best lighting setup होगा
जिससे की आपका gaming craze ओर भी ज्यादा बड़ जाएगा

और अगर आप चाहे तो इन्हें रिवर्सिबल मोड पर भी यूज कर सकते हैं
और ओर light के ambient features का मज़ा उठा सकते है
ओर तो और इन्हें एक्सपेंड भी कर सकते हैं ओर साथ ही आप इन पर headphones भी टांग कर रख सकते है

खैर दोस्तों अगर बात करें इसके प्राइस की तो अभी तो ये amazon पर भी available नहीं है

 

 

number 02

ICEHEAL

अगर आप एक athlete या फिर sports person है sportsperson means pubg chess ओर free fire वाले नहीं outdoor games की बात कर रहा हु

जो भी हो अपने training time या फिर खेलते खेलते कई बार हाथ ओर पेरो मे injuries होना एक आम बात है ओर उन injuries मे pain भी बहुत होता है so उन injuries से तुरंत relief पाने के लिए बनाया गया है ये ICEHEAL
जोकि एक portable, hot-and-cold physical therapy device है

ये किसी भी pain को immediately ओर rapidly तेजी से recovery देने मे capable है ताकि जल्द से जल्द फिर से court या फिर track पर training start हो
इसमे एक side से तो hot therapy दी जाती है तो दूसरी side से cold
it means ये gadgets extra ice gel ओर दूसरे अलग अलग heating device रखने की जरूरत ही खत्म कर देगा

ओर अगर आप gym मे workout करते है तो muscles pain को तो आप अच्छे से जानते होंगे so aआपको just इसका power button on करना है ओर इस gadget को pain point पर positioned कर देना है बाकी काम ये खुद देख लेगा

ओर ये सब करने के लिए इसमे एक 12 volt की lithium ion battery लगी होती है
so just इसे full charge कर के रखना है ओर जहा कही भी जरूरत हो इसे use करना है

 

 

iCUE LT100 Smart Lighting Towers Starter Kit

number 01

Ekster Key Holder

कइ बार हम अपने घर की चाबिया या तो कही भूल आते है या ओर या फिर वे कही पर गिर जाटी है ओर हमे अब या तो ताला तोड़ना पड़ता है या फिर नई चाबी बनने तक wait करना पड़ता है
लेकिन अगर आप अपनी सारी keys इस key holder मे रखते है तो ये सारी problems ही खत्म हो जाएगी
यह की होल्डर दूसरे की होल्डर के कंपैरिजन में एक बड़े ही कंपैक्ट और ऑर्गेनाइज वे में सारी keys को संभाल कर रखता है इसका एक फायदा यह भी है कि इससे पॉकेट में रखने से आपके मोबाइल पर किसी तरह की कोई स्क्रैच नहीं पढ़ने वाले

इसमें एक साथ कई सारी किसको संभाल कर रखा जा सकता है और इसमें एक छोटी सी led लाइट भी लगी हुई है जिससे कि अंधेरे में भी आसानी से अपने घर के लॉक को खोला जा सकता है
और रही बात इसके कहीं गुम होने की तो इसे अगर आप इसे कहीं रखकर भूल भी जाते हैं तो यह आपके मोबाइल पर एक अलर्ट नोटिफिकेशन और उसकी लोकेशन भेज देता है सही ही sound alert भी provide कर देता है

इसमें 3:00 से लेकर 8 चाबियां कंफर्टेबल रखी जा सकती हैं और इन में छवियों ऐड करने के लिए किसी अलग टूल की जरूरत नहीं क्योंकि यह मैग्नेटिकली अटैच हो जाती है आप चाहे तो इसे भी यूज कर सकते हैं

 

 

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.