दोस्तों आज कल हर इंसान सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना चाहता है। लेकिन अगर ध्यान से देखे तो वो इंसान पैसे के पीछे नहीं भाग रहा वो भाग रहा है। अपने Comfort के लिए क्योंकि जब तक पैसा नहीं होगा उसे अच्छी Services और Facilities नहीं मिलेंगी। इसका मतलब उसे Comfort नही मिलेगा। लेकिन किसने कहा की आपको Comfort सिर्फ ज्यादा पैसो से ही मिल सकता है।क्योंकि आज की इस आर्टिकल मे आप कुछ ऐसे गैजेट देखने वाले है। जिनकी क़ीमत 1000 Rs से ज्यादा नहीं है। लेकिन आपकी लाइफ मे Comfort आपको बहुत दे देगी।
NUMBER 10 – WIDESA STOVE
दोस्तों आप अपने घर से दूर रह कर पड़ने वाले स्टूडेंट हो या फिर कोई Adventures Person जिसे हमेशा ही जंगलों मे घूमना Camping करना बहुत ज्यादा पसंद है। या फिर किसी Hostel के Student हो जहा पर आपको खाना सिर्फ mess मे ही खाने की permission है। उन सभी के लिए invent किया गया है। छोटा सा 994 रुपए वाला Portable Stove जोकि पुरी तरह Fold हो जाने के बाद एक छोटे से Plastic box मे आ जाता है जिसे रख कर आप कही भी ले जा सकते है।
और अपना खाना बना सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक एक छोटा सा Cylinder भी होना। चाहिए जिसे आप कुछ इस तरह कनेक्ट कर सकते है। और अपनी Maggi जैसे Fast Food और चाय और Coffee जैसी Drink Easily बना सकते है। बात करे इसकी durability की तो यह पुरी तरह stainless steel से बना हुआ है तो बात और इसकी Flame इतनी फ़ास्ट है की ये आधा liter पानी सिर्फ और सिर्फ 1.45 seconds मे बॉइल कर देती है। तो आपका खाना भी ready easily कर ही देगी।
NUMBER 09 – IRONMAN SPEAKER
यह गैजेट मेने Specially उन लोगों के लिए add किया है।जोकि Ironman के बहुत बड़े फैन है और Ironman से जुड़ी हर चीज के लिए Excited रहते है। क्योंकि एक Ironman ही तो है जिसने हमे Thanes से बचाया था और उसके last word तो आपको याद ही होंगे और इसलिए मिलिये Ironman Shaped Bluetooth Speaker से की तो वैसे भी आज हर घर मे जरूरत बन चुकी है। क्योंकि group मे कोई सी मूवी देखनी हो या फिर घर की Birthday पार्टी मे dance सभी मे speaker एक main roll play करता है।
तो इस Ironman speaker को आप चाहे तो Bluetooth से connect कर के use करे या फिर इसमे SD card डाल कर choice is yours और sound तो इसका loud ओर शानदार है ही साथ ही इसके साइड मे दिए हुए buttons से आप इसे operate ओर control भी कर सकते है। और अपनी Work desk पर इसे रख कर अपने desk को decorate भी कर सकते है काफी rare gadget है और सस्ता भी और इसीलिए फिलहाल तो ये अभी unavailable है लेकिन जैसे ही ये फिर से Stock मे आएगा आप इसे Purchase कर पाएंगे।
NUMBER 08 – TABLE FAN
दोस्तों गर्मी हो सर्दी हो या फिर हो बारिश हवा की जरूरत हमे हर मौसम मे होती है और उसके लिए हमे चाहिए होता है एक फैन लेकिन अगर Electricity ना हो तो Fan किसी काम का नही रह जाता। लेकिन अगर आप 886 रुपए वाले इस फैन को purchase करते है तो आपको अच्छी ठंडी – ठंडी हवा खाने के लिए Electricity पर Depend नही रहना पड़ेगा।
क्योंकि यह सिर्फ Electricity से ही नही चलता बल्कि इसमे 1800mAh की Battery भी लगाई गई है जिससे यह एक बार चार्ज करने के बाद Continuously साढ़े 3 घंटों तक आपको सुकून भरी Air provide करेगा। और इसे चार्ज करने के लिए इसमे एक usb port भी दिया हुआ है। साथ ही इसे अपनी Working Table पर वर्क करते हुए अपने हिसाब से किसी भी Angel मे adjust कर सकते है। साथ ही बात करे इसके weight की तो इसका weight सिर्फ और सिर्फ 200 ग्राम है यानि की सिर्फ और सिर्फ आपके एक स्मार्ट फ़ोन जितना और इसीलिए आप इसे जब चाहे और जहा चाहे ले जा सकते है और use कर सकते है।
NUMBER 07 – EAR PHONE
दोस्तों वैसे तो अब Mostly Persons Blue Tooth Ear buds को ही purchase करना prefer करते है। लेकिन एक तो वो काफी ज्यादा महंगी होती होती है। और दूसरा उनके एक बार गिर जाने भर से वे खराब भी हो सकती है। लेकिन बात करे Wired Ear Phone की तो वे सस्ती भी होती है और न तो उन्हे चार्ज करने की कोइ tension और न ही किसी तरह की mantainence का कोइ झंझट और हा ये Product एक made in India product है जोकि सस्ता होने के साथ साथ काफी अच्छा भी है।
ये Earphone आपको Decent और balanced audio provide करता है। इसके साथ ही साथ ही इसका लुक भी काफी ज्यादा तो attractive तो नही लेकिन एक simple और descent look इसे बोल सकते है। और white color तो हर चीज को premium बना ही देता है। बात करे इसकी build quality की तो इतनी कोइ खास नही है साथ ही काल पर बात करने या फिर game खेलने के लिए इसमे Inline microphone भी दिया हुआ है जिसमे आप hd sound सुन सकते है। लेकिन दोस्तों मेने इसे purchase किया है बुलबुल से क्योंकि वहा पर मुझे ये सिर्फ और सिर्फ 99 रुपए मे मिल गया था।
NUMBER 06 – WORM MOUSE
दोस्तों इस बात से तो आप भी Agree करते होंगे की इस दुनिया मे हर Person चाहता है की वो Center वो जहा कही भी जाए वो Center of attraction बन जाए। लेकिन उसके लिए जरूरत होती है काफी सारी मेहनत की लेकिन आपको office मे ज्यादा कुछ नही लेकिन अपने Simple से दिखने वाले Mouse को इस unique या weird से दिखने वाले mouse से replace कर सकते है। जिसे आप 551 रुपए मे purchase कर सकते है।क्योंकि ये अजब सा दिखने वाला गजब सा माउस किसी भी person का attention अपनी और ले आता है और दूसरा ये एक Wireless mouse है जिसकी वजह से आप अपने system को दूर ही बैठे बैठे access कर सकते है। जिसके लिए आपको सबसे पहले इसमे एक छोटा सा cell insert करना है। और usb receiver को अपने System से Connect कर देना है। और बस mouse को ओं कर use करना है।
NUMBER 05 – DOOR BELL
यह बात तो मे दावे के साथ बोल सकता हूँ की आप अपनी लाइफ मे कभी न कभी तो किसी घर की Door Bell बजा कर पक्का भागे ही होंगे।खेर वो बचपन था लेकिन अब घरों मे जो Door Bell हमारे घरों मे लगाई जाती है। वो हमारे घरों के कुछ portion मे ही बज कर रह जाती है।और अगर आप अपने घर के लास्ट Room मे बैठे हुए है तो आपके relatives बाहर से ही bell बजा बजा कर परेशान हो जाएंगे।
लेकिन अगर आप इस wireless bell को अपने घरों मे install करते है। तो आपके relatives को इस तरह की किसी भी परेशानियों का सामना करना ही नहीं पड़ेगा। क्योंकि इसे आप अपने घर के किसी भी corner पर ओर इसी भी room मे install कर सकते है इसमे वॉल्यूम के 5 अलग अलग तरह के mode दिए हुए है। और 52 type की अलग अलग tone और इसकी support range 150 meter तक की होती है।
जिसे आप अपनी Convenience के According सेट कर सकते है। इसके अलावा यह water proof भी है ओर इसीलिए भले ही आप इसे tap के cinches रख कर उसए खोल दे इसका बाल भी बांका नही होने वाला खेर बात करे इसकी प्राइस की तो आप इसे सिर्फ और सिर्फ 683 रुपए मे purchase कर सकते है।
NUMBER 04 – DESK ORGANIZER
दोस्तों Mismanagement सभी के लिए बुरा होता है ये तो हम सभी जानते है उसके बावजूद भी हम अपनी work desk को ठीक से manage कर पाते और अपनी छोटी – छोटी चीजों को इधर उधर रख कर परेशान होते रहते है।लेकिन अगर आप इस desk organizer का use करते है तो आपकी सारी मुश्किले ही खत्म हो जाएंगी। क्योंकि ये आपका सारा सामान एक organize way मे रखता है।
इसमे 3 अलग – अलग Compartment दिए हुए है जोकि हर चीज को separate कर देती है। जिसमे आप अपनी diary pen जैसी चीज़े संभाल कर रख सकते है। और हा इसमे आपके mobile को भी place करने के लिए अलग से एक stand दिया हुआ है।और इसकी तो build quality भी काफी ज्यादा strong है तो इसके टूटने का भी कोइ डर नही और वैसे भी हमे इस पर वर्क करना है इससे दंगल थोड़ी करना है।
और काम हो जाने बाद अपने key board और माउस को इसके निचे ही easily रखा जा सकता है। इसका मतलब ये एक space efficient object भी है। तो बात करे इसकी प्राइस की तो आप इसे just 827 रुपए मे purchase कर सकते है ओर अपीओ desk और अपने आप को दोनों को मैनेज कर सकते है।
NUMBER 03 – PEELER
दोस्तों ये गैजेट मेने Specially उन लोगों के लिए है जिन्हे किचन मे खाना बनाने मे बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है। क्योंकि वे अभी भी अपना काम एक traditional way मे ही करते है वे किसी भी vegetable को peel off करने के लिए अभी भी knife को ही use मे ला रहे है। लेकिन इस Peeler की हेल्प से वो काम कुछ ही मिनटों मे किया जा सकता है और इसे use करना Normal Knife से तो काफी ज्यादा easy है।
इसमे तीन अलग – अलग तरह की Blades दी गई है। जिनसे आप Cucumber Tomato Brinjal Potato जैसी कई सारी vegetables को छील सकते है।
इसके अलावा कई बार knife से vegetables को cut करना भी एक मिशकिल भरा task हो जाता है। लेकिन इस Scissors Shaped Knife से यह काम भी आके लिए काफी easy हो जाएगा और हा इसका मैं काम तो pizza cut करना है।
लेकिन इसके साथ – साथ आप इससे कई अलग – अलग तरह की Vegetables भी बिना किसी परेशानी के cut कर सकते है। और काम हो जाने पर इसे lock भी कर सकते है ताकि बच्चे इससे खुद को किसी तरह से Harm न पहुचाए।
NUMBER 02 – MULTITOOL BOX
अक्सर कहा जाता है की मुसीबते कभी भी देख कर नही आती और हम कब किसी situation मे कौन सी जगह पर फस जाए क्या पता लेकिन हमे तो अपनी हर मुसीबतों से निबटना आना चाहिए ना और इसीलिए मे आपके लिए हूँ ये छोटी सी 717 रुपए वाली अपने बच्चों को Survival kit जोकि एक छोटे से box के form मे है जिसे आप अपने साथ कही भी carry कर के ले जा सकते है।
जिसमे आपको एक छोटा सा मगर बड़े काम का compass मिलेगा जोकि आपको कभी रास्ता भटकने नही देगा और आपको हमेशा Right Direction Provide करेगा। इसके अलावा आपको इसमे एक Plier एक Wire Cuter key ring और अँधेरे के लिए एक Torch दी गई है।
और हा आग जलाने के लिए भी आपको एक Gadget मिल जाता है और किसी Adverse Situation मे help के लिए wistle भी है इस तरह आप इस छोटे से box मे आपको कुल 6 तरह के gadget मिल जाएंगे जोकि आपको किसी भी बुरी से बुरी situation से बाहर निकालने मे sufficient होंगे।
NUMBER 01 – MAGNETE TOYS
दोस्तों अपने बच्चों को खेलने के लिए कई सारे Toys जैसे car bike guns dolls जैसी चीज़े तो कई बार अपने बच्चों को खेलने के लिए आगे रह कर दिलाई ही होगी लेकिन उनसे बच्चों का सिर्फ entertainment हुआ है उनसे उन बच्चों ने कुछ सीखा नही है। लेकिन अगर आपअपने बच्चों को ये Magnetic toy यानि की balls देते है तो वे अपनी creativity को काफी हद तक improve कर सकते है।
क्योंकि एक तो इनसे खेलने मे मज़ा बहुत आता है और दूसरा इन्हे अपने हिसाब से customize किया जा सकता है। और तरह – तरह के Shape बनाए जा सकते है जिससे की जोकि बच्चों को अपना mind use करने पर मजबूर कर देगी। और ये balls Megnatic है तो आप इन पर अपनी छोटी मोटी metal की चीज़े मे चिपका कर रख सकते है। ताकि वे इधर – उधर घूम न जाए और इनका use कर जीतने Complex shape बनाए जा सकेंगे अआपके बच्चों की creativity भी उतनी ही ज्यादा increase होगी।
Leave a Reply