HELLO GUYZ
TECH FC मैं आपका हार्दिक हार्दिक स्वागत है
दोस्तों यह फितरत है आपकी आप चलना चाहते हैं अपने आसपास के लोगों से थोड़ा ज्यादा आगे और इसी फितरत की वजह से आपकी काबिलियत को माना जाता है
तो फिर यह जो गैजेट्स आप देखने वाले हैं आपको अपने आसपास के लोगों से आगे रखने में बहुत ही ज्यादा हेल्प भी करेंगे , आगे भी रखेंगे
फिर चालू करते है पूरी वीडियो जिसमें आपके काम के कई गैजेट्स हो सकते हैं

10- SPIN FLUX
बच्चों को खिलाने के लिए कभी खुद के खेलने के लिए या फिर कभी दोस्तों के बीच टॉस करने के लिए हाथों से coin तो आपने जरूर घुमाया होगा
या फिर कोई भी सर्कुलर चीज आपने टेबल पर या किसी भी सरफेस पर घुमाई होगी लेकिन इतनी ज्यादा देर तक और इतनी सही तरीके से नहीं घूम सकती जिस तरीके से यह गैजेट घूमता है
यह घूमते हुए अपना सरफेस बिल्कुल भी नहीं छोड़ता और अगर एक ही साइड में इसके घूमने की डायरेक्शन जाती है तो इसके बीच लगा हुआ इसका मैग्नेट उसे एक डायरेक्शन में घूमने से रोक लेता है
बच्चों को हाथों में खेलने के लिए स्पिन की बजाय आप यह गैजेट दिला सकते हैं जो दिखने में भी काफी खूबसूरत और बढ़िया लगता है और बार-बार टेबल से भी नहीं गिरता
एक बार के घुमाने पर कोई भी स्पिनर इतना नहीं घूमता होगा जितना यह गैजेट एक ही बार में अपनी surface पर काफी देर तक घूम लेता है
9- TEODOOR
आप ऑफिस से निकल रहे हैं और आपका मेहमान आपके घर के बाहर आ चुका है घर के दरवाजे पर लॉक लगा है जिसकी चाबी आपके पास है तो क्या आपका मेहमान इतने टाइम तक परेशान होता रहे आप यही चाहते हैं शायद बिल्कुल भी नहीं
इसीलिए अपने किसी भी नॉर्मल लॉक वाले दरवाजे को एक स्मार्ट लॉक वाले दरवाजे में बदल लीजिए और इस ब्लाक के साथ कनेक्ट कर लीजिए अपना स्मार्टफोन जिसके बाद अब अपने घर के दरवाजे को अपने ऑफिस में होते हुए भी लॉक और अनलॉक कर सकते हैं
यह लोग स्मार्ट फोन से कनेक्ट रहता है और दरवाजा कब खुल रहा है उसकी नोटिफिकेशन भी आपके स्मार्टफोन तक पहुंचाता रहता है
इसके साथ आपको अपने प्रॉफिट में चाबी को संभाल कर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी घर के पास अगर आप बहुत ज्यादा सामान लेकर भी पहुंचे हैं तो आपको चाबी से लॉक नहीं खोलना पड़ेगा क्योंकि यह हैंड्स फ्री मोड पर भी वर्क करता है
आपकी इजाजत के बिना अगर कोई door को खोलने की कोशिश करता है और आपके दरवाजे के साथ जबरदस्ती करता है तो उसकी भी नोटिफिकेशन आप tak पहुंच जाएगी
8- RAWLEMON
सुबह-सुबह अगर आप जल्दी उठते हैं तो सूरज की किरने जो सवेरे आती हैं वह हमारे लिए कितने फायदेमंद है यह तो आपको जरूर पता होगा और यह भी पता होगा कि सूरज उन किरणों के साथ एक ही डायरेक्शन में नहीं टिका होता
और सूरज से आ रही इन किरणों की मदद से अब एनर्जी को स्टोर किया जाता है सोलर पैनल के जरिए लेकिन यह पैनल उसी वक्त तक एनर्जी स्टोर कर पाते हैं जब तक सूरज इनके सामने रहता है जैसे ही सूरज अपनी डायरेक्शन चेंज करता है फिर इसमें एनर्जी सेव नहीं हो पाती
पर अब जितने भी टाइम सूरज आसमान में पृथ्वी से दिखता रहे और उसकी किरणों जमीन पर आती रहेगी तब तक यह डुएल axis पर वर्क करने वाली बड़ी सी बोल के जैसी दिख रही यह गिलास उस एनर्जी को सोलर पैनल तक बिल्कुल सही तरीके से पहुंचआती रहेगी
सूरज अगर दाएं होगा तो यह अपने रिफ्लेक्शन सिस्टम से सोलर पैनल पर किरणों को पहुंचाएगी और अगर बाय होगा तो भी बिल्कुल उसी तरीके से एनर्जी को सेव करवाने के लिए सोलर पैनल तक एनर्जी को पहुंचाएगी तो अब इसके साथ आप और भी ज्यादा एनर्जी को सेव कर सकते हैं
7- SPARQ VITAMIN AIR
बाइक ho या कार स्पार्क प्लग में स्पार्क होता है जभी उसका इंजन वर्क कर पाता है और यह स्पार्क होता है फ्यूल की वजह से हम जितना ज्यादा फ्यूल और जितना अच्छा क्वालिटी का फ्यूल अपनी बाइक या कार में इस्तेमाल करते हैं उतनी ही ज्यादा अच्छे से चलती है
तो अब आपकी बॉडी के लिए भी एक स्पार्क वाला गैजेट आ गया है पर इसके लिए आपको पेट्रोल पीने कि या डीजल पीने की जरूरत नहीं है बस अपने पॉकेट में पेन के साइज का और पूरी तरह से इको फ्रेंडली यह गैजेट रखना है
भागते दौड़ते मेहनत करते हुए आपकी बॉडी थका हारा महसूस कर रही है और आप अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही रुक गए हैं तो अपने पॉकेट से निकालकर कुछ ही सेकंड में इस गैजेट की मदद से अपनी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर लीजिए
क्योंकि इसमें हैं नेचुरल इनग्रेडिएंट ,vitamin d और भी बहुत कुछ के साथ फ्लावरिंग टेस्ट जिसे कुछ देर के लिए अपने मुंह से खींचने के बाद आप बिल्कुल तरोताजा फील करेंगे
तो अब आपकी बॉडी जहां भी आप तो मंजिल पर पहुंचाने में कोई कसर करती है वहां पर इसका टेस्ट और इसका स्पार्क आपको एक नई ताकत देगा
6- PENGUIN MOVING AQUARIUM
मछलियों के पास तो ऐसी आंख होती है जिनसे वह पानी में सब कुछ देख पाती हैं और पानी में हर वक्त अपनी आंखें खोल कर रख पाती हैं लेकिन हमारी आंखें तो कुछ ही देर में पानी में बंद होने लगती है उनमें लालपन आने लग जाता है तो अब आपकी आंखों से को बिना तकलीफ दिए
समुंदर के नीचे की खूबसूरती को आपको बिल्कुल सही तरीके से दिखाने के लिए बनाई गई है यह इनोवेटिव कॉन्पैक्ट सेमी सबमरीन जो ऊपर से दिखने में तो किसी बोर्ड की तरह दिखती है और आप इसमें इसके ऊपर खड़े होकर नाव का मजा भी ले सकते हैं
लेकिन इसके नीचे glass वाला cabin बनाया गया है जिसमें आराम से बैठकर आप समुंदर की मछलियों को और जीवो को अपनी नजरों के सामने तैरता हुआ देख सकते हैं
इसको चलाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिकल मोटर लगाई गई है इसे ड्राइविंग करना भी बहुत आसान है यह इको फ्रेंडली है इसमें ऊपर खड़े रहने के साथ साथ लेटने तक की जगह है
पेंगुइन वर्जन 2.0 में आप 9 से 12 पैसेंजर इसमें ले जा सकते हैं और पूरी फैमिली के पानी के अंदर का मजा ले सकते हैं
इस तरह से बस में या कार में बैठकर तो आपने कई तरह का सफर क्या होगा पर इस तरह का यह पहला सफर और नया सफर आपको बहुत ज्यादा मजे ले सकता है
5-PIQO
घर में बेड पर अपनी दीवाल के सामने देख कर आपको नई-नई थिंक आती है आप उस दीवाल पर देखना चाहते हैं बड़े पर्दे वाली स्क्रीन और मूवी & वीडियो
यह छोटा सा मिनी साइज का क्यूब जो सिर्फ 2 इंच के साइज का है लेकिन यह आपको 240 इंच फुल एचडी प्रोजेक्शन देता है
क्योंकि यह एक प्रोजेक्टर है उसी तरह का प्रोजेक्टर जो आपने कभी कॉलेज किया स्कूल की प्रेजेंटेशन में या ऑफिस की प्रेजेंटेशन में बड़े से साइज में देखा होगा
और पुराने वक्त में जब छोटे-छोटे सिनेमा बनाए जाते थे तो इस तरह के प्रोजेक्टर जो बड़े साइज के होते थे उनका इस्तेमाल किया जाता था लेकिन यह प्रोजेक्टर अपनी प्रोजेक्शन के साथ आपको 1080p क्वालिटी की वीडियोग्राफी इसके प्रोजेक्शन से दिखाएगा
इसके साथ आप कहीं भी एक बड़ा सा सिनेमा हॉल बना सकते हैं और इसके टचस्क्रीन पैड पर इसे कंट्रोल कर सकते हैं इसकी ब्राइटनेस हाई ब्राइटनेस है 200 lumen लाइटिंग इंटेंसिटी प्रोवाइड करता है
यह मिनी प्रोजेक्टर कनेक्ट हो जाता है स्मार्ट फोन से कंप्यूटर से टेबलेट से और आप अपने स्मार्टफोन में जो भी मूवी स्टार्ट करेंगे वह इसकी बड़ी सी स्क्रीन पर आप अपनी घर की वॉल पर या कहीं भी प्रोजेक्ट करके बड़ी स्क्रीन के साथ मूवी का मजा ले सकते हैं
बस आपको इसका अल्ट्रा ब्राइट डिस्पले देखने के लिए इसे वॉल से या किसी पर्दे से सिर्फ 6 मीटर की दूरी पर रखना है और यह आपको भी आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ मूवी दिखाएगा और इसकी बैटरी एक बार में 5 घंटे तक चलती है और अगर आप इसके साथ सिर्फ म्यूजिक सुन रहे हैं तो इसकी बैटरी 50 घंटे तक चल सकती है
4- LEX BIONIC CHAIR
घर से सुबह जल्दी निकल कर ऑफिस पहुंचते ही पूरा दिन जिसके साथ बिताना होता है वह होती है हमारी ऑफिस की चेयर या हम घर में भी होते हैं तो चेयर का इस्तेमाल करते हैं और यह चेयर अभी तक इतनी ज्यादा कंफर्टेबल नहीं बनाई गई जितनी यह टेबल कंफर्टेबल है क्योंकि इसका डिजाइन ergonomic डिजाइन हैं और आप इस पर बैठने के बाद बहुत ही ज्यादा रिलीफ फील करेंगे और
यह किसी एक जगह पर रखी हुई नहीं रहती इसे तो आप सिर्फ 30 सेकंड में अपनी बॉडी के साथ अटैच कर सकते हैं आपको जहां भी बैठना है वहां सिर्फ pull.it कीजिए और कंफर्टेबल तरीके से बैठ जाएगी
यह दुनिया की पहली folding exsoskeleton chair है जो
पेटर्न पेंटिंग डिजाइन पर बनी हुई यह चेयर एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम की बनी हुई है अपने ऊपर 120 किलोग्राम का वजन झेल सकती है
अगर आप अपने बेड पर भारी-भरकम बैकपैक डालते हैं तो यह आपके भारी-भरकम बैकपैक का 50 परसेंट तक लोड उठा लेता है इसे अपने साथ अटैच करके आप कहीं बाहर भी घूम सकते हैं और जहां आपको बैठना है बिना किसी ज्यादा जगह करने वाली चेयर को कुछ सेकेंड में खोलकर बैठ सकते हैं
3- TITAN DRONE
समुंदर के ऊपर से खींची गई फोटो तो आपने वॉलपेपर के तौर पर अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर कई बार रखी होगी और यह भी जरूर सुना होगा समुंदर जितना हो पर से खूबसूरत नहीं दिखता उससे कहीं ज्यादा यह पानी के अंदर सूरत हैं और इसमें कई राज हैं
तो इस खूबसूरती को और इसके रास को अगर आपको जानने की बहुत ज्यादा उत्सुकता है तो फिर आपके लिए यह ड्रोन बनाया गया है जो हवा में नहीं उड़ता पानी के नीचे चलता है और 492 फीट नीचे तक कि पानी के जा सकता है
इस जोन में लगा हुआ है 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी वाला कैमरा जो अपने सामने हो रही समुंदर की हर हलचल को बिल्कुल रियल टाइम में इसके कंट्रोलर की स्क्रीन तक लाइव वीडियो ग्राफी के द्वारा पहुंचाता है
3000 हाय न्यूमैन वाली एलईडी लाइट्स में लगी है और यह पानी में 6.6 ft/s ki मैक्सिमम स्पीड से नीचे जा सकता है
यह अपने कैमरे से 160 डिग्री एंगल तक समुंदर के अंदर एपिक मूवमेंट को और अंधेरे में भी बिल्कुल क्लियर वीडियो को सही से लेने की कृपा बिलिटी रखता है और यह पानी के अंदर तैरने वाले एक्स्ट्राऑर्डिनरी ड्रोन की कतार में आता है
2- TOURBOX
अपने हाथों में कैमरा लेकर अगर आप सोच रहे हैं क्या आप की फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाली दूसरे स्टार की तरह हो जाए तो शायद वह इतनी आसानी से नहीं होगी क्योंकि उसमें कई सारी एडिटिंग भी करना पड़ती है अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो फिर तो यह गैजेट आपके लिए बहुत ज्यादा काम का है क्योंकि यह कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग के लिए या वीडियो एडिटिंग के लिए ही स्पेशल ही बनाया गया है
इस गैजेट में कंप्यूटर के माउस से ज्यादा कमांड देने वाले बटन हैं और इन बटन के साथ और इसके बीच में लगे हुए घूमने वाले इस कंट्रोलर के साथ आप किसी भी फोटो को बहुत ही लाजवाब तरीके से एडिट कर सकते हैं
फोटोशॉप के लिए अगर आपने अपने मोबाइल में या अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए हुए हैं उसके बावजूद आप की फोटोग्राफी का लेबल नहीं बढ़ रहा तो अब इस गैजेट को अपने कंप्यूटर में लगा लीजिए जिसके बाद आप फोटो की छोटी से छोटी चीज को सही तरीके से एडिट कर पाएंगे
पेंसिल की नोक के बराबर भी अगर कोई चीज आपको एडिट करनी है तो इस गैजेट की मदद से आप फोटो में उस चीज को एडिट कर सकते हैं आपके चेहरे को अगर फोटो में आप बहुत ही ज्यादा साफ करना चाहते हैं और किसी देखने वाले को बहुत ही ज्यादा हसीन दिखाना चाहते हैं तो इसकी मदद से अपने फेस की हर झुर्रियों को आप गायब कर सकते हैं
फोटो को ज्यादा zoom कर सकते हैं उस की ब्राइटनेस को हर जगह से कंट्रोल कर सकते हैं और अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो उसके लिए यह डिवाइस आपके कंप्यूटर या आपके स्मार्ट सिस्टम के साथ जरूर होना चाहिए
1- Biem
biem सुनकर शायद आपके दिमाग में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के बीम और कॉलम ध्यान में आ गए होंगे और आप सोच रहे हैं आपको बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वाले biem के बारे में बताएं जाना है तो yaha कुछ और ही बताया जाने वाला है बिल्कुल अलग ही टाइप के gadget के बारे में
wese बटर जो किसी सिंपल dish को तो टेस्टी बना देता है किसी normal dish को special dish बना देता है भऔर कई सारी dish तो ऐसी हैं जिनका नाम है बटर के साथ चालू होता है
और आपने इस पर अपने कपड़ों पर स्प्रे kiya होगा अभी तक खुशबू के लिए spray kiya होगा अपने रूम में फ्रेशनिंग के लिए लेकिन इसमें से जो स्प्रे निकलता है वह आपकी खाने वाले डिस्को बटर वाला बना रहता है
आप इसमें अपनी बटर की स्टिक को डाल दीजिए और उसके बाद आपका बटर इस प्रेस फॉर्म में होकर आपकी डिश पर डालने के लिए सिर्फ इसके स्प्रेयर बटन से तैयार हो जाएगा
अपने घर पर या होटल में इसका इस्तेमाल आपकी butter वाली dish को बिना बटन वेस्ट की तैयार करने में मदद भी करेगा क्योंकि बटर की पूरी हिस्ट्री की किसी चीज में डाल दी जाती है और किसी को यह ज्यादा पसंद होता है किसी को कम और सभी अपनी जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं
तो अब जिसे जितना butter चाहिए अपनी पसंद से दे दीजिए इस स्प्रेयर की मदद से जो इस तरह का पहला इस प्यार है जो बटर को स्प्रे करता है
Leave a Reply