Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
फ्रेंड्स अपनी डेली लाइफ में अगर अभी भी आप वही पुरानी चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं जो हमारे पुराने जमाने के दादा परदादा इस्तेमाल करते थे तो आप अपना टाइम वेस्ट कर रहे हैं
क्योकि अब तो ऐसे नए नए गैजेट्स आ गए है
जो आपका घंटो का काम मिनटों में कर देते है
जो आपकी लाइफ को बहुत ही ज्यादा आसान बना देंगे
तो फिर देर किस बात की चलिये जानते है ऐसे कमाल के सुपर कूल गैजेट्स के बारे में
10- RIMFIRE LIGHTING SYSTEM
आपकी कोई भी बोरिंग और नॉर्मल सी बाइसिकल अब बहुत ही एड्रैक्टिव होने वाली है
क्योंकि आपकी बाइसिकल की रिम में जो यूं ही घूमते हुए अच्छी लगती है उसके साथ एलईडी लाइट्स लगने वाली है वह भी अलग-अलग तरह के कलर में
और कलर को मिक्स करके भी आप इसमें एलईडी लाइट जला सकते हैं और अगर आप अपनी बाइसिकल को बहुत ही ज्यादा और सभी से अलग बनाना चाहते हैं
ओर ऐसी बनाना चाहते है कि आपके फ्रेंड्स सिर्फ आपकी बाइसिकल देखे
अपनी बाइसिकल में यह लाइट लाकर जिसकी बैटरी 120 घंटे तक लगातार चल सकती है जरूर अट्रैक्टिव बन सकते हैं
और अगर पार्टी में जाने में लेट हो गए हैं और अब आप की एंट्री बंद हो चुकी है तो आप कहीं भी इसके साथ डीजे पार्टी कर सकते हैं क्योंकि इसकी लाइटिंग बहुत ही शानदार तरह से जलती है
और बिल्कुल किसी डीजे से कम नहीं लगती इसमें कस्टमाइज कलर है और यह किसी भी तरह की नार्मल इलेक्ट्रिकल बाइसिकल में आसानी से फिट हो जाती है
9- PHREE
कुछ भी लिखने के लिए आपको पेन के साथ पेपर की जरूरत होती है लेकिन इस गैजेट के साथ अब आप पेपर फ्री हो जाएंगे
ओर आपको कभी भी पेपर की जरूरत ही नहीं पड़ने वाली है क्योंकि आप जिस भी तरह की सरफेस पर चाहे अपनी टेबल पर अपने फ्रिज पर या फिर जमीन पर कुछ भी लिखते हैं
तो वह आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन में नोट हो जाता है
तो आपको नोट्स बनाने के लिए भी अब नोट्स बुक के पेज को नही भरना पड़ेगा
पेन की तरह दिखने वाला गैजेट टच स्क्रीन भी रखता है और ऑप्टिकल सेंसर टेक्नोलॉजी पर काम करता है ओर साथ ही डाइमेंशनल लेजर सिस्टम इसके साथ मोशन sensing को sens करता है
और यह आपके स्मार्टफोन की तरह भी काम कर सकता है आप इससे इनकमिंग कॉल्स को उठा सकते हैं और इसके माइक्रोफोन और स्पीकर से आराम से अब बात भी कर सकते हैं इसका टच स्क्रीन पैड आपकी नोटिफिकेशंस भी बताता है
और इसे आप किसी भी तरह की राइटिंग को बहुत अच्छे से लिख भी सकते हैं और उसे स्टोर करके भी रख सकते हैं और अपनी राइटिंग स्किल को सुधार भी सकते हैं
8- LOCKBOOK
पेपर्स की कितनी कीमत है शायद हम उस बात को ज्यादा समझते हैं और कुछ कागजात तो इतने इंपॉर्टेंट होते हैं जिन्हें संभालने के लिए आपको उन्हें हर वक्त अपने साथ रखना पड़ता है
और इनके होने के डर से कभी-कभी आपको नींद भी नहीं आती है
लेकिन अब इन्हें संभालने के लिए ओरिजिनल बिल्कुल सही शेप में रखने के लिए यह बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट लॉक वाली नोटबुक बहुत ही ज्यादा पर्फेक्ट है
जिसमें आपके जरूरी और इंपोर्टेंट पेपर तो आ ही जाते हैं साथ में आपके इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट इसमें लॉक करके आराम से रख सकते हैं
यानी कि अगर आप घर पर नहीं भी हैं और आपकी पर्सनल डायरी कोई पढ़ने की कोशिश करता है तो उसको आपके finger प्रिंट की जरूरत होगी
और आपकी पर्सनल बातें इस नोटबुक के साथ पर्सनल ही रह जाएंगे क्योंकि आप तो किसी को यह पढ़ने के लिए देने नहीं वाले
यह मजबूत मटेरियल की बनी हुई है जिसे आसानी से बिल्कुल भी नहीं खोला जा सकता और आपके फिंगरप्रिंट के बाद ही इसे कोई भी लॉक से खुल सकता है
यानी कि आप खुद ही इसे खोल सकते हैं और इसके साथ अपने पेपर्स को सेफ तरीके से safe biometric लॉक के साथ संभाल कर रख सकते हैं
7- sweams projector
प्रोजेक्टर जिसमें अभी तक सिर्फ फ्लाइट निकलती थी और एक पर्दे पर पड़ती थी जिसकी मदद से वीडियो देख सकते थे
लेकिन अब यह प्रोजेक्टर अपनी खुद की स्मार्ट स्क्रीन और स्मार्ट फीचर के साथ है इसकी स्क्रीन टच स्क्रीन है और आप इसकी स्क्रीन पर एक छोटी वीडियो तो देख ही सकते हैं साथ में इसकी प्रोजेक्शन लाइट से अपने फ्रेंड्स के साथ पूल के अंदर मजे लेते हुए भी फुटबॉल मैच का या किसी भी तरह की वीडियो का मजा ले सकते हैं
और अगर आप एक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं वह भी अपनी बेड के ऊपर की पूरी छत पर जहां पर आप गेम खेल सके तो आप इसकी मदद से इस प्रोजेक्टर से इसकी स्क्रीन से कंट्रोल करते हुए गेम खेल सकते हैं जो बहुत ही नया और बिल्कुल hightech फीचर है इसकी बैटरी बहुत तेजी से चार्ज होती है और यह सुपर चार्जिंग केपीसीटी के साथ हैं
यह 4G वाईफाई कनेक्टिविटी भी रखता है
और साथ में आप इसमें कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं और इसमें 7.0 नौगट एंड्राइड सिस्टम इनस्टॉल है
और इसके साथ निकला हुआ प्रोजेक्शन 100 lumen क्वालिटी का लाइट प्रोजेक्शन देता है यह पोर्टेबल है जिसे कहीं भी ले जाकर आप आराम से वीडियो देख सकते हैं और मूवीस भी देख सकते हैं
6- ECHINE E010 MINI
ड्रोन जिसके ऊपर हमारे बॉलीवुड की पूरी एक पिक्चर बनी हुई अब उसी का यह बहुत ही छोटा सा ड्रोन है जो बहुत ही ज्यादा साइज में छोटा है
और कितनी भी छोटी जगह से या फिर ऐसी जगह से निकल सकता है जहां से हम इंसान अपना हाथ भी नहीं निकाल सकते
यह एक कांटेक्टेबल साइज ड्रोन है जो एक बार की चार्जिंग में लगभग 30 मिनट तक उड़ सकता है इसकी बैटरी लाइफ अच्छी खासी है और यह 360 डिग्री फिलिप करते हुए अपने राइट साइड लेफ्ट साइड और 360 डिग्री ही रोल कर सकता है
हवा में घूमते हुए अगर ये कहीं टकरा जाता है तो टूटता नहीं है क्योंकि इसकी बॉडी शानदार मटेरियल की बनी है
इसके रिमोट कंट्रोलर से आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और आपके बच्चों के हाथों में देखकर आप इसको एक बहुत बढ़िया गिफ्ट भी बना सकते हैं
इसमे उड़ान भरने के लिए और टेक ऑफ करने के लिए किसी भी तरह के लैंड की स्पेशल कोई जरूरत नहीं है
5- HAIZE
आपके पॉकेट से निकलकर आपकी बाइसिकल पर आसानी से इंस्टॉल होने जाने वाली है यह गैजेट
आपको रास्ते में कहीं भी नहीं रुकने देंगे आप बाइसिकल चलाते हुए कहीं डिस्टर्ब नहीं होंगे
क्योंकि हमें रास्ता नहीं पता होता है और हम बार-बार अपने स्मार्टफोन को अपनी बाइसिकल चलाते हुए निकालते हैं
और रास्ते को देखते हैं
या फिर हम हेडफोंस लगाते हैं जिससे हमें आसपास का ट्राफिक नहीं सुनाई देता
तो अपने बाइसिकल के हैंडल पर लगे हुए इस डिवाइस में देखिए जो आपको बिल्कुल आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचाने के लिए आपको सही और बिना रुकावट वाला रास्ता बताता है
इसकी डिस्प्ले पर लाइट जलती है और सेंटर में भी लाइट जलती है उससे आपकी डेस्टिनेशन आपको पता चलती है
और रूट बताने के लिए उसके नीचे एलईडी लाइट सिस्टम दिया हुआ है
इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसमें अपनी डेस्टिनेशन को सेट करने के बाद लगा सकते हैं उसके बाद आपको पूरी रास्तो का नोटिफिकेशन देती रहेगी जिससे आपको किसी से ना तो किसी से रास्ता पूछना पड़ेगा न भटकना पड़ेगा
4- GOTEK R1
रेस्टोरेंट में कॉफी पीते हुए आपकी कॉफी टेबल पर ही आप आपने स्मार्ट टेबलेट को एक स्मार्ट कंप्यूटर और लैपटॉप में बदल सकते हैं
क्योंकि यह कागज की तरह खुलने वाली चीज और कुछ नहीं एक स्मार्ट कीबोर्ड है
जिस पर टेबलेट आसानी से लग जाता है
और इसे पूरी तरह से रोलर की तरह खोलते हुए ही आप एक कीबोर्ड अपनी कॉफी टेबल पर आसानी से तैयार कर सकते हैं
यानी कि अब आप अपने पॉकेट में कीबोर्ड लेकर घूम सकते हैं जो बहुत ही हाईटेक भी है और छोटा भी है जिसके लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत भी नहीं है
और आपकी स्मार्ट डिवाइस को कब यह हाईटेक लैपटॉप और कंप्यूटर में बदल देता है पता नहीं चलता क्योंकि
इसके साथ कोई वायर अटैचमेंट भी नहीं करना पड़ती है और ना कोई भारी-भरकम चीज आपको लेकर घूमना पड़ती है
इसे तो आप अपने हाथों से आराम से खोलकर अपनी टेबल पर बिछाकर एक बढ़िया स्मार्ट सिस्टम तैयार कर सकते हैं यह पूरी तरह से फोल्डेबल है और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बहुत ही आसान है
3- POWERUP 3.0
अपनी नोट्स बुक को बीच में से कहीं खराब करके आपने कागज से बना हुआ है प्लेन या रॉकेट बनाकर अपने फ्रेंड्स को जरूर उड़ते हुए दिखाया होगा
लेकिन वह ज्यादा दूर तक नही जाएगा
लेकिन यह पेपर का प्लेन बहुत दूर जाएगा क्योंकि इसमें एक छोटी सी मशीन दी है
जिसमें ब्लेड्स लगी है जो इसे हवा में घूम आता है
लेकिन सिर्फ यह उड़ी ही सकता है कंट्रोल भी हो सकता है
तोे एक स्मार्ट कंट्रोलर की जरूरत पड़ी और उसके बाद इस पेपर प्लेन को एक रिमोट कंट्रोलर से कंट्रोल करने वाली डिवाइस जिसमें एक छोटी सी बैटरी भी लगी हुई है
जो किसी भी यूएसबी चार्जर से चार्ज हो जाती है और इसे हवा में उड़ आती है किसी पावरफुल प्लेन की तरह
इसके एप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद इससे अपने स्मार्टफोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं
और यह पेपर का प्लेन कोई नाजुक प्लेन नहीं है जो कहीं टकड़ाकर या गिरकर खराब हो जाता है यह तो ड्यूरेबल है और क्रश प्रूफ है यानी कि यह धड़ाम से गिर जाता है तो उसका कुछ भी नहीं खराब होता और
आप ईसे उठाकर फिर से हवा में आसानी से चला सकते हैं और अगर आप पेपर प्लेन की शर्त अपने दोस्तों से लगाते हैं तो आपसे ज्यादा दूर किसी का भी पेपर प्लेन नहीं जाने वाला
2- SUGRU
कई सारी बड़ी मशीन में और इलेक्ट्रिकल डिवाइस में हमें कुछ छोटे-छोटे डिवाइस की जरूरत पड़ती है जिन्हें हमें अलग-अलग लाना पड़ता है लेकिन शायद अब नहीं लाना पड़ेगा
क्योंकि यह दुनिया का पहला मोल्डेबल glue जिसे आप आपकी उंगलियों से जो भी शेप देते हैं उस शेप में ढल जाता है और आपकी किसी भी डिवाइस या मशीन को किसी छोटे टूल की जरूरत नहीं पड़ने देता जैसे आप की कैमरे की लेयर पर आस-पास लग जाता है जिससे के फोटो लेने में होने वाला डिस्टरबेंस नहीं होता
और किसी मशीन को छोटी सी जगह जहां पर कुछ खराबी आ गई है और आप उस जगह को बंद करना चाहते हैं तो इसे वहां पर लगा सकते हैं
और हमारी यूएसबी केबल जो हमारे कंप्यूटर टेबल को बिल्कुल उलझा कर रखती हैं इसकी मदद से आप अपनी मल्टीपल यूएसबी केबल को अपनी-अपनी जगह पर बिना किसी हाईटेक डिवाइस को लगाए संभाल कर रख सकते हैं
और डिफरेंट कलर में लगी हुई यह मोल्डेबल ब्लू आपकी टेबल पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी लगेगी
जिससे आपकी यूएसबी safe भी रहेगी और नुकसान भी नहीं पहुंचेगा
1- GARMIN VARIA
किसी बड़े व्हीकल को चलाते हुए या फिर अपनी बाइक को चलाते हुए हम अपने पीछे आने वाली चीजों को गिलास में देख लेते हैं
लेकिन बाइसिकल चलाते हुए हमें ऐसी कोई सेफ्टी नहीं मिलती है और लगभग 40 परसेंट तक बाइसिकल चलाने वाले हमारे फ्रेंड्स इसकी वजह से प्रभावित होते हैं और उन्हें नुकसान पहुंच जाता है
लेकिन अगर आप अपनी बाइसिकल पर यह डिवाइस लगाते हैं जो आपको एक रडार में रखता है और इस तरह रडार में रखता है कि आपके पीछे अगर कोई बड़ा ट्रक भी आ रहा है और वह ज्यादा ही आपके पास पहुंच गया है तो यह आपको उसके बारे में सचेत कर देता है
और जलती हुई इसकी बैकलाइट जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल lumen के साथ जलती है आराम से बड़े से ट्रक को चलाने वाले ड्राइवर को भी दिख जाती हैं यानी कि आप अब एक ऐसी सेफ्टी अपने आसपास लेकर अपनी बाइसिकल के साथ अपने गोल को अचीव करने के लिए रोड पर निकल सकते हैं
जिसके साथ आपको बहुत ही ज्यादा सेफ्टी भी मिलेगी जो की सी हाईटेक व्हीकल में भी नहीं मिलती है और आपको 150 मीटर की दूरी से ही यह नोटिफिकेशन बता देती है और इसमें डिफरेंट तरह के मोड भी है जिन्हें सेटअप करके आप अपनी डिवाइस में लगा सकते हैं और आराम से अपनी बाइसिकल राइडिंग का मजा ले सकते हैं
Allauddin says
Like one power rup