Tech FC मैं आपका स्वागत एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तो आज की इस वीडियो में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे कमाल के hightech स्मार्टफोन जिन्हें आपने किसी एडवर्टाइजमेंट में देखा हो या ना देखे हो
लेकिन यहां tech fc की वीडियो में देख कर आप अपने स्मार्टफोन को इनसे बदलने के लिए जरूर तैयार हो सकते हैं
तो चलिए जानते है ऐसे सुपर कूल स्मार्टफोन के बारे में
10- Xiaomi foldable phone
स्मार्टफोन के बड़े-बड़े फीचर्स और कुछ यूनिक स्पेसिफिकेशन जो सिर्फ महँगे मोबाइल ही में आया करती थी
लेकिन वह शाओमी ने अपने कई सारे सस्ते फोन में लॉन्च कर दी और इसलिए शाओमी इंडिया का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कंपनी बन गई
तो अब स्मार्ट फोन के अंदर का फीचर्स तो नहीं बदलने वाला
लेकिन इसका फिजिकल डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा चेंज होने वाला है
जी हां अब फ़ोन का डिस्प्ले होने वाला है फोल्डेबल
जैसे कि किसी मोबाइल फोन का कवर फोल्ड हो जाता है यह उससे भी ज्यादा यूनीक अपने दोनों तरफ से फोल्ड हो जाता है
अगर आप मूवी देख रहे हैं और आपको एक बड़ी स्क्रीन चाहिए तो आपको मूवी के लिए बड़ी स्क्रीन प्रोवाइड करता है और अगर आपको एक स्लिम और छोटी स्क्रीन चाहिए जिसमें आप अपने सोशल मीडिया के एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं तो इसे फोल्ड करने के बाद आप इसकी स्मार्ट स्क्रीन को उसी तरीके से चला सकते हैं
और इस तरह का फोल्डेबल फोन दूसरी कंपनियों के दामों के मुकाबले इस कंपनी में काफी कम दाम में उपलब्ध हो जाएगा और आप का नया फीचर और नई चीज चलाने का ख्वाब भी अच्छे से पूरा हो जाएगा
No. 9 – Lava z62
दोस्तों लावा कंपनी ने यह फोन उन लोगों के लिए खास तौर पर लांच किया है
जो कि गांवों में रहते हैं वह पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं
क्योंकि वह इस फोन में सभी काम अपनी वॉइस से ही कर पाएंगे
इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है साथ ही फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है ओर सेल्फी लवर के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जिससे आप नाइट में भी अपनी सेल्फी ले सकते हैं
इस फोन का प्रोसेस इतना दमदार तो नहीं है लेकिन अपनी प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक-ठाक है
इसमें आपको 2.0 गीगा हर्ट का क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है
दोस्तों इस फोन में आपको 3380 एमएच की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है
साथ ही इस फोन में आपको 2GB रैम 16gb इंटरनल मेमोरी देखने को मिल जाएगी जिसे आप एसडी कार्ड लगाकर 256gb तक एक्सटेंड कर सकते हैं
साथ मे इसका ड्यूल टोन बैक भी इस फ़ोन को काफी खूबसूरत बना देता है
इस फोन की सबसे खास बात इस की प्राइस जो कि सिर्फ ₹6000 है तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते तो लिंक आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में देखने को मिल जाएगा
8- Takee Holographic Phone
एन्ड गेम मूवी में जिस तरह से अवेंजर कहीं भी होते हैं लेकिन अपने ऑफिस में एक दूसरे से इसी तरह से और इसी तरीके से मीटिंग और बात कर लेते हैं जिस तरह से वह सच में एक दूसरे के साथ बैठे हैं
तो अब वो टेक्नोलॉजी आप भी इस्तेमाल करने वाले हैं दुनिया के इस पहले होलोग्राफिक 3D स्मार्टफोन के साथ
इसके डिस्प्ले पर आप 3D वीडियोग्राफी देख सकते हैं
वैसे तो 3D मूवीस को देखने के लिए हम सिनेमा हॉल में महंगे से महंगा टिकट बुक करते हैं लेकिन अब आप अपने घर पर बैठे हुए 3D वीडियोस भी देख सकते हैं और 3D में वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं
यानी कि आपको वीडियो कॉलिंग के लिए अपने मोबाइल को अपने हाथ में सामने लेकर नहीं रखना पड़ेगा
यह वीडियो बिल्कुल रियल ही की तरह लगेगी और इस स्मार्टफोन में आपकी आंखों के मोमेंट को ट्रैक करके आपकी आंखों के हिसाब से अपने डिस्प्ले को दिखाने की फीचर भी है
और अगर आप किसी चीज भी पिक्चर लेते हैं तो उसकी पूरी फिजिकल जानकारी और 3D पिक्चर भी यह अपने 4 कैमरों से लेता है यानी कि आप अब जिसका भी फोटो खींचेगे उसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी अपने स्मार्टफोन में
7- NOKIA 9 PURE VIEW
फोटोग्राफी अगर आप का पैशन है और आप अपने हर पल को बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखना चाहते हैं और इन सब चीजों की वजह से आप एक बढ़िया कैमरा सा कैमरे वाला स्मार्टफोन अगर ढूंढ रहे हैं
तो नोकिया कंपनी के इस 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन के साथ आप की तलाश पूरी हो सकती है
जी हां वैसे तो स्मार्ट फोन में एक या दो रीयर कैमरा होता है और एक सेल्फी कैमरा होता है
लेकिन इसके पीछे तो 5 कैमरे लगे हुए और इन सब में लेंस भी लगी हुई
जो बिल्कुल रियलिटी और एचडी पिक्चर्स खींचते है और मूवमेंट करते हुए भी किसी चीज का फोटो यह बिल्कुल साफ लेते है
और किसी चीज पर फोकस करके अगर इसके साथ वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी की जाए
तो फिर तो बहुत ही बढ़िया आप यादों को संभाल सकते हैं
इसका डिजाइन इनोवेटिव है और इसकी मेटल की फ्रेम 3D optical ग्लास और साथ में
यह फोन वायरलेस तरीके से चार्जिंग होता है जिनसे आप के चार्जर के वायर को खराब होने के बाद चार्जिंग की परेशानी की दिक्कत भी आपको झेलना नहीं पड़ेगी
6- HISENCE A2 PRO
स्कूल और ऑफिस जाते हुए आप नोट्स बुक को और जरूरी पेपर्स को संभालते हुए थक गए हैं
और इन पेपर से थोड़ा छुटकारा चाहते हैं तो आप इस स्मार्टफोन के साथ भारी भरकम नोट्स बुक को उठाने की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं
क्योंकि ऐसी स्मार्टफोन की स्क्रीन के पीछे जो दिख रहा है वह इसका कवर नहीं है यह इसकी दूसरी स्क्रीन है
यह डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन है यानी आपको एक स्क्रीन तो नॉर्मल मिल ही रही है
जिससे आप अपने स्मार्टफोन को हमेशा की तरह चलाते हैं साथ में आपको एक और स्क्रीन मिल रही है यानी कि अगर आप सिर्फ पढ़ाई करना चाहते हैं और इस स्मार्टफोन में ही आपको पढ़ाई करना ज्यादा अच्छा लगता है तो आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को पलट कर उसमें आराम से अपनी नोट्स बुक को पढ़ सकते हैं
अपनी जरूरी फाइलों को देख सकते हैं
अपना नेविगेशन ओपन करके इसमें रास्ते को देख सकते हैं और कोई भी पसंदीदा पिक्चर इसके पीछे आप लगा सकते हैं
यह स्मार्टफोन 5.5 इंच का डिस्प्ले वाला है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसमें लॉक के लिए फिंगरप्रिंट लॉक और 4G नेटवर्क के साथ एक बढ़िया नोटबुक से भी ज्यादा बेहतर नोटबुक वाला स्मार्टफोन मिल जाएगा
5- Vertu Signature touch jet black
किसी लग्जरी कार के स्टीयरिंग पर बैठने के बाद अगर आप अपनी आंखों को उस लग्जरी कार के इंटीरियर पर घूमाते हैं
तो वह और भी ज्यादा लग्जरी लगने लगती है और उसी तरीके से इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी बनाया गया है और यह बिल्कुल लग्जरी कार की तरह ही लग्जरी दिखता है
जिसमें अलग-अलग जगह पर fram को नया डिजाइन दिया गया और किसी लग्जरी सीट और उसके बोर्ड की तरह इसमें लेदर का भी इस्तेमाल हुआ है
और अगर आप हाथ में इसे पकड़े हुए हैं तो शायद इस स्मार्टफोन की जगह कोई भी इसे कोई बढ़िया सी दूसरी स्मार्ट डिवाइस जरूर समझ सकता है
इसकी फ्रेम बहुत ही खूबसूरत लगती है और डिफरेंट तरह के अपने मनपसंद कलर में आप इसको इस्तेमाल में ले सकते हैं
इसका कैमरा और इंटरनल फीचर भी हाई क्वालिटी के हैं और अगर आप एक लग्जरी कार के साथ चलते हैं तो आपके हाथों में उसी की तरह एक लग्जरी स्मार्टफोन भी होना चाहिए
जिसकी कैमरा क्वालिटी और इसके प्रोग्राम को चलाने वाले फंक्शन भी बहुत ही बढ़िया है
4- Changhong h2
पुराने लोगों के बारे में यह जरूर कहा जाता है कि इन्होंने तो असली और बिना मिलावट का माल खाया है
इसलिए ये ज्यादा जीते है
तो शायद उन लोगों के पास पहले ही से यह फोन होगा
क्योंकि यह फोन मॉलिक्यूलर सेंसर वाला है और किसी भी फ्रूट को या आपकी किसी भी खाने वाली चीज को अगर आप खाना चाहते हैं तो उसको इसके साथ पहले ही चेक कर सकते हैं कि वह खाने लायक है या नहीं यह उसकी फ्रेशनेस भी आपको बताता है
और अगर आप जिम में बॉडी बना कर मेहनत करते हैं और अगर आप अपनी फिटनेस को या अपने बाइसेप्स को चेक करना चाहते हैं तो वह भी आप इस स्मार्टफोन की मदद से जिम में मेहनत करते हुए ही चेक कर सकते हैं
आपकी स्किन की केयर भी आप इसकी मदद से कर सकते हैं
इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है एल्युमीनियम की फ्रेम के साथ इसमें स्पेशल बटन दिया हुआ है फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ
साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी है तो अपनी हेल्थ के साथ सौदा मत कीजिए इस स्मार्टफोन का सौदा कीजिए जिसे लेने के बाद आप किसी भी फ्रूट की स्वीटनेस को भी चेक कर सकते हैं
3- Lenovo cplus
अगर आपके टेबलेट को या आपकी स्मार्टफोन की स्क्रीन को कोई पेपर की तरह मोड़े या फिर किसी प्लास्टिक की तरह और नोटबुक की तरह मोड़े तो उसका क्या हाल होगा
शायद फिलहाल तो अपने हाथों में चल रहे स्मार्टफोन की हालत कचरे के डब्बे में फेंकने जैसी ही हो जाएगी
लेकिन आ रहा है लेनोवो कंपनी का यह स्मार्टफोन जिसकी टेबलेट के जैसी बड़ी स्क्रीन फोल्डेबल है
जो अपनी बड़ी स्क्रीन पर भी सभी एप्लीकेशन को चलाता है और अगर इसे आप फोल्ड कर देते हैं
तो इसकी फोल्डेबल स्क्रीन जो एक तरफ से तो पूरी तरह से बंद हो जाती है लेकिन दूसरी तरफ से बिल्कुल एक नॉर्मल स्मार्टफोन की तरह ही चलती है
तो अगर आप को मूवी देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन चाहिए और आप थिएटर में जाने के लिए टाइम को कम निकाल पाते हैं
और आप एक टाइम में मूवी देखना चाहते हैं
तो अपने साथ इस नए फोल्डेबल फोन को जरूर रख सकते हैं और कहीं भी बैठे हुए अपने घर में या गार्डन में या कार में आराम से मूवीस देख सकते हैं और इसकी फोल्डेबल स्क्रीन फोल्ड होते हुए बहुत ही बढ़िया लगती है
2- Ulefone armer 6
अभी तक अगर आप अपने स्मार्टफोन को पानी से बचा रहा है तो अब समुंदर के बीच में जाएंगे और पानी के अंदर जाकर भी सेल्फी लीजिए
क्योंकि यह स्मार्टफोन एक rugged phone है
मतलब एक दमदार और मजबूत बॉडी फ्रेम वाला फोन है
जिसकी बॉडी वाटरप्रूफ है डस्ट प्रूफ है और अगर आप पहाड़ पर चढ़ रहे हैं और आपका स्मार्टफोन आपकी पॉकेट से गिर जाता है तो उसके बावजूद भी इस फोन का कुछ भी नहीं होता
तो अगर आप अपने पिकनिक पर जाते हैं और अपनी सेल्फी नहीं ले पाते पानी के बीच या कहीं भी मस्ती करते हुए अपने स्मार्टफोन को टूटने के डर से
तो अब आराम से उसके साथ सेल्फी ले सकते हैं
और इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है
और इस इसे ओपन करने के लिए या लॉक खोलने के लिए face लॉक भी दिया गया
इसमें आप अपना बहुत सारा डाटा स्टोर करके रख सकते हैं क्योंकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB है और इसकी रैम भी 6 जीबी है
यानी इसमें आप मल्टीपल और बहुत सारे एप्लीकेशन चला सकते हैं
यह स्मार्टफोन क्विक चार्जिंग होता है वह भी वायरलेस तरीके से
जिसे आप अपनी बाइसिकल के आगे लगा सकते हैं बेझिझक और कहीं भी ले जा सकते हैं बेफिक्र
1- Rog phone
पब्जी और उसके जैसे कई सारे गेम्स लवर जिनके लिए गेम की हार ही अपनी ओरिजिनल हार होती है
और गेम की जीत ही अपनी ओरिजिनल जीत होती है
तो यह स्मार्टफोन गेम खेलने वालों के लिए ही स्पेशल ही बनाया गया है
जिसमें फास्ट 2.96 गीगाहर्टज स्नैप ड्रैगन845 प्रोसेसर दिया गया है और वैसे भी किसी भी अच्छे और बड़े गेम को स्मार्ट फोन में खेलने के लिए और उसे तेज़ चलाने के लिए किसी भी स्मार्टफोन का प्रोसेसर ही सबसे ज्यादा जरूरी होता है
और इसका तो सबसे फास्टेस्ट है तो आप कितनी फास्ट गेम खेल पाएंगे और अपनी स्किल को बढ़ा पाएंगे
और गेम खेलते हुए फोन गर्म हो जाता है तो इसे कूल करने के लिए इसमें 3D वेपर चेंबर दिया गया है
और इसके बटंस की सेटिंग भी गेम खेलने वालों के हिसाब ही से की गई है और डिस्प्ले एम ओल्ड एचडीआर डिस्पले है
और सुपर कंफर्टेबल डिजाइन के साथ इसमें साइड माउंट पोस्ट भी आप अटैच कर सकते हैं
डुएल स्क्रीन डिस्पले भी करता है और साथ में आप इसमें रिमोट के कंट्रोलर लगाकर गेम खेल सकते हैं और इसमें एडवांस वाइब्रेशन सिस्टम भी है जिससे दुश्मन के आने का और उसके गोली चलाने का पता आपको बहुत जल्दी चल जाएगा
तो अगर आप भी पब जी के बड़े खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो इस फोन को अपने हाथ में लेकर चालू हो जाइए
Leave a Reply