• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 New Bicycle Inventions You Can Ride Very Fast ▶ Cycle Rs.5000 to Rs.10,000 & Lakh

10 New Bicycle Inventions You Can Ride Very Fast ▶ Cycle Rs.5000 to Rs.10,000 & Lakh

June 30, 2019 By Sayyed 1 Comment

अगर आप अपनी बॉडी को मस्क्यूलर और फिट रखने के साथ तरोताजा भी रखना चाहते हैं तो आपको बाइसिकल राइडिंग से अच्छा और क्या मिलेगा
 जिससे कि आपका काम भी होता जाएगा और आप खुद को फिट  और तंदुरुस्त रखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखने लगेंगे
ओर शायद आप अच्छी मेहनत करले तो कुछ दिनों में आपकी बॉडी क्रिस इवान्स यानी हमारे चाहेते कैप्टेन अमेरिका जैसे हो जाए
तो इसलिए आज हम कुछ शानदार जानदार बाइसिकल Tech FC  मैं आपकी फिटनेस के लिए और आपकी मदद के लिए पेश करने वाले है
तो फिर देर किस बात की इस वीडियो को स्टार्ट करते है  ओर इस वीडियो को एन्ड तक ज़रूर देखिएगा
जिससे आप सभी को इन कमाल की बाइसिकल के बारे में पता चल सके

10-  Aeyo

 बाइसिकल चलाना और अपने पैरों में स्केटिंग पहनकर स्केटिंग चलाना एक अलग बात है
 लेकिन अब आप यह  दोनों का मज़ा एक साथ ले सकते हैं क्योंकि यह गैजेट टू इन वन है
 इसमें बाइसिकल का हैंडल भी है और एक डायल भी है लेकिन पीछे  आपके दोनों पैरों के लिए कंफर्टेबल स्केटिंग है यानी कि आपको अपनी बाइसिकल को चलाने के लिए अब paddle की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने पांव को जिस तरीके से जितनी देर  मस्ती करते हुए चलाएंगे उतनी तेज चलते जाएंगे
इस स्केटिंग के पीछे लगे  इसके आर्म्स मूवेबल है और आपको आपके पैरों से स्लाइड मारने में काफी कंपैटिबिलिटी प्रोवाइड करते हैं
 और इसके साथ आप अपने दो  पैर और 1 टायर वाला नया  vehical  भी बन सकते हैं
 ओर अपनी फिटनेस को एन्जॉय करके मेंटेन कर सकते है ।

kimat dekhe

9- KTM MACINA

दोस्तो अपने KTM का नाम तो सुना ही होगा जो अभी अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए फेमस है
लेकिन यहां इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल भी केटीएम कंपनी की है
और इस कंपनी की बाइक्स को आपने इंडिया की सड़कों पर दौड़ते हुए  और अपना स्टाइलिश लुक देते हुए जरूर कहीं ना कहीं देखा होगा तो अब इसकी इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल भी देख लीजिए
 जिसके सस्पेंशन ओर टायर भी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त हैं
और आपको किसी भी सरफेस पर यह बाइसिकल की बहुत ही अच्छी राइडीग प्रोवाइड करते हैं चाहे आप पहाड़ चढ़  रहे हो या फिर आप किसी पहाड़ से उतर रहे हैं
 और आप जितने पैडल मारते हैं यह उससे कहीं ज्यादा तेज चलती है इसमें मजबूर ब्रेक्स दिए हुए हैं
इसे कंट्रोल करने के लिए और अगर आप इसे थोड़े खराब रास्ते पर भी लेकर जाते हैं तो इसके टायर में और इसकी सेटिंग में आपको जरा भी प्रॉब्लम नहीं होगी और आप आराम से इसके साथ स्टंट करते हुए किसी भी पहाड़ पर चढ़ सकते हैं
  इस बाइसिकल में लिथियम आयन की बैटरी लगी हुई है जो इसकी मोटर में पावर जनरेट करने में मदद करती है और इसकी स्पीड को बढ़ाने  का भी काम करती है
और इसके हैंडल पर एक डिजिटल मीटर भी लगा हुआ है जिससे कि आप इसकी स्पीड अपनी आंखों के सामने ही देख सकते हैं
kimat dekhe

8- Half bike

  जिस तरह से इस बाइसिकल का नाम है यह उसी तरह से  दिखती है और इसके नाम से भी  half ही दिखती है इसकी बनावट किसी भी नॉर्मल बाइसिकल से बहुत ही ज्यादा अलग है
जिससे इसे किसी भी एज वाला इंसान आराम से चला सकता है बस आपको इस पर खड़े होना है इसके पीछे दो छोटे टायर लगे हुए हैं आगे एक बड़ा टायर लगा हुआ है
 और आपके हाथ में है एक लंबा सा हैंडल
जिसे पकड़ कर आप इसे नाचते हुए चला सकते हैं हवा में इधर-उधर होते हुए चला सकते हैं और आराम से लैंड पर नई तरह की बाइसिकल राइडिंग का मजा ले सकते हैं
इसके साथ आप अपने फ्रेंड्स को लेकर आराम से मस्ती कर सकते हैं क्योंकि आप इस पर हमेशा खड़े ही रहेंगे आपको इसमें ज्यादा बैठने का मौका नहीं मिलने वाला यानी कि अगर आप आलसी हैं और बाइसिकल चलाते टाइम में बैठना ही पसंद करते हैं तो आपकी है प्रॉब्लम इस बाइसिकल के साथ तो खत्म होने वाली है क्योंकि
ये आपको ऑल टाइम मस्ती करना और खड़े रहते हुए इंजॉय स्मूथ राइडिंग प्रोवाइड करने वाली है और अगर आप इसे चला नहीं रहे हैं उसके बाद भी इसे आप कैरी करके आराम से सड़क पर चल सकते हैं यानी कि जब तक आप का मन है चलाइए वरना अपने हाथों में से लेकर घूमते रहिए
kimat dekhe

7- Snikky Bike

  इस बाइसिकल का 1 टायर तो बड़ा है और 1 टायर छोटा है लेकिन इन दोनों को मिलाकर बॉलीवुड का वह गाना इन  पार सही बैठता है
बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां  सुभानअल्लाह …..
वाकई में फ्रेंड्स
 क्योंकि यह   स्पीड में चलती है बस आपको इसके फोल्डेबल बूट्स को खोलना है और उस पर खड़े हो जाना है उसके बाद ये आपको इलेक्ट्रॉनिक तरीके से  स्पीड में  स्मार्ट राइडिंग प्रोवाइड करती है
 साथ में इस बाइसिकल की रेंज 25 माइल्स तक है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक मोटर लगी हुई है जो बहुत ही साइलेंट तरीके से वर्क करती है
यह आपके साथ कहीं भी सफर कर सकती है  या हाथों में इसे लेकर ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं यहां फोल्डेबल है इसे आप अपनी कार में रखकर आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं
 और इसके अंदर आप फोल्ड करके अपनी किसी भी नोटबुक के पेपर को भी रख सकते हैं और इसकी फ्रेम एल्युमीनियम की बनी हुई है और पोर्टेबल भी है
kimat dekhe

6- Helix bicycle

 अगर आप अपनी बाइसिकल को बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं और उसे कहीं भी अकेला नहीं छोड़ना चाहते
लेकिन अगर आप अपनी बाइसिकल को अपने काम की जगह पर ले जाते हैं उसे लिफ्ट में सफर करवाते हैं और अपनी बिजनेस टेबल  के पास ले जाकर रखना चाहते हैं तो वह सपना तो पूरा  नहीं हो पाता था
 लेकिन इस फोल्डेबल बाइक के साथ जरूर हो पाएगा क्योंकि यह दुनिया की बेस्ट फोल्डेबल बाइक है और अगर आप इसे पूरी तरह से फोल्ड करके कहीं से ले जाते हैं तो शायद ही कोई यह समझ पाए के यहां एक बहुत ही कंफर्टेबल और लाइटवेट बाइसिकल है
जिसे आप अपनी गाड़ी की डिक्की में आराम से रख सकते हैं अपने एक हाथ में इसे पूरी तरह से फोल्ड करके उठा कर कहीं भी सफर कर सकते हैं
 यहां तक कि आप इसे अपने घर के रूम में कहीं भी बहुत आसानी से रख सकते हैं और यह कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से फोल्ड हो जाती है
और उतनी ही देर में इसे आप पूरी तरह से ओपन करके एक बाइसिकल में कन्वर्ट करके आराम से बाइसिकल राइडीग कर सकते हैं
 तो इस बाइसिकल के बाद आप अपने घर का अलग स्पेस बाइसिकल के लिए नहीं रखना पड़ेगा यह लाइटवेट है और स्ट्रांग भी है
kimat dekhe

5- BMX TREMO X20

 बाइसिकल को आप कब चला पाएंगे  जब उसमें टायर होंगे तभी ना और इन टायरों का मजबूत और आपका रस्ते में साथ देना बहुत ज्यादा जरूरी है
और हमारे सिंपल या नॉर्मल बाइसिकल के टायर जिसमें ट्यूब होता है और मटेरियल भी इतना मजबूत नहीं होता है वह या तो हमें रोड पर सही से राइडीग प्रोवाइड नहीं कर पाते या फिर हमारे हल्के से ब्रेक पर या फिर चलाते हुए फिसल जाते हैं
लेकिन इस बाइसिकल का टायर बहुत ही ज्यादा अलग है अपनी डिजाइन में भी और अपनी बनावट में भी
इसमें कोई ट्यूब नहीं लगा हुआ है यहां तो डिफरेंट पार्ट्स में हैं और 180 डिग्री खुद के स्टैंड पर भी खड़े रहता है
 यानी कि अगर बाइसिकल चलाते वक्त आपको ड्रिफ्ट या फिर स्किड होने का डर रहता है तो अब वहां डर आपके मजे में बदल जाएगा और आप पैडल मारते हुए ऐसे चलते जाएंगे जैसे कि आप रोड पर साइकिल नहीं चला रहे हो पानी के साथ या फिर किसी चीज के साथ बह रहे हैं
आपका टायर स्लाइडिंग करते हुए  आपकी बाइसिकल राइडिंग को बहुत ही मजेदार बना देगा
 और आपकी बाइसिकल आराम से रोड पर डांस करते हुए चलती रहेगी और यह टायर फिसलता नहीं है जिससे कि आपको चोट की भी कोई दिक्कत नहीं रहेगी
kimat dekhe

4- Bolteco Albero

  आप अपनी बॉडी को फिट रखना चाहते हैं मस्कुलर रखना चाहते हैं लेकिन आपके बिजनेस शेडूल में और बिजी लाइफ में उसके लिए आपको टाइम नहीं मिल पा रहा है
तो बस फिर अपनी सिटी में अपने ऑफिस में कहीं जाने के लिए आप इस  बाइसिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि फ्यूल बाइक से किसी भी तरह से कम नहीं है
जिसकी लाइटवेट बॉडी को आप आराम से कंट्रोल कर सकते हैं और आप पैडल मारते हुए किसी बाइसिकल की नॉरमल स्पीड से नहीं बल्कि 45 किलोमीटर/hr की स्पीड से अपने ऑफिस पर पहुंच सकते हैं यानी कि इसकी स्पीड कोई बाइसिकल की तरह नहीं है कि आप जितने पेडल मारेंगे और जितनी धीरे चलाएंगे यह उतनी ही धीरे चलेगी इसमें इलेक्ट्रिकल मोटर है और हाइब्रिड  propulsion  सिस्टम है और साथ में आप इसके पेडल को इंडिपेंडेंस पेडलिंग कर सकते हैं इसकी इलेक्ट्रिकल मोटर 2 किलोवाट का पावर जनरेट करती है
इसके आगे पीछे लाइटिंग सेटअप है  डिजिटल मीटर भी है इसके हैंडल पर
 जिससे आपकी बाइसिकल राइडिंग सेफ़ भी रहेगी और आप ट्राफिक रूल को फॉलो करते हुए बिना किसी परेशानी के अपने सफर को तय करते  रहेंगे
और डार्क में भी अगर आप अपनी बाइसिकल के साथ अपने ऑफिस से लेट वर्क करके आ रहे हैं तो भी आप तरीके से अपने घर को पहुंच सकते हैं
kimat dekhe

3- SMA Circle S1

 इस बाइसिकल का साइज बाकी बाइसिकल से काफी छोटा है और यह दुनिया की पहली स्मालेस्ट लाइटेस्ट और स्मार्टेस्ट इलेक्ट्रिकल बाइसिकल है
और क्या आप की बाइसिकल इतनी फोल्डेबल हो सकती है कि किसी बैकपैक में आ जाए शायद नही
लेकिन यह बाइसिकल इतनी फोल्ड हो जाती है कि आप इसे अपने एक हाथ में कैरी कर सकते हैं और इसे बैग में रखकर भी ले जा सकते हैं
इसकी फ्रेम कार्बन फाइबर की बनी हुई है जो कि काफी लाइटवेट हैं और सिर्फ 15.4 पाउंड के वजन  की है लेकिन यह इतनी लाइट है इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेट नहीं उठा सकती
 यह अपने से कई ज्यादा वजन को उठाकर आराम से चल सकती है और यह 220 पाउंड तक के वजन को उठा सकती है साथ में बस इसे आप 5 सेकंड में 5 इजी स्टेप से आराम से पूरी तरह से ओपन कर सकते हैं
और इसके हैंडल पर अपने स्मार्टफोन को लगाकर आप इससे स्मार्ट तरीके से कनेक्ट होकर इसकी स्पीड को देख सकते हैं
आपने कितना सफर किया यह देख सकते हैं
और यह 12 एमपीएच की स्पीड से आसानी से चल सकती है तो इतनी छोटी बाइसिकल होने के बावजूद यह इतने सारे फीचर्स के साथ है और ट्राफिक से हमें निकालने में इसका छोटा सा आकार बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा और अगर हम अपनी क्लासेस में लेट हो जाते हैं
 तो इसके साथ आपकी वह प्रॉब्लम भी खत्म हो जाएगी और आप आसानी से इस पर अपने काम की जगह पर जा सकते हैं
kimat dekhe

2 – Chanson AK-1

 यह दो छोटे टायर वाला इलेक्ट्रिकल स्कूटर है लेकिन इसका एक खास फीचर है जैसे कि हमने रोबोट्स को और  नई-नई रोबोटिक कार को खुद को फोल्ड करते हुए देखा है
 जैसे ट्रांस फॉर्मर मूवी में होता है
 उसी टेक्नोलॉजी पर इसे भी बनाया गया है और यह ऑटोमेटिक फोल्ड हो जाती है यानी कि इसे आप को फोल्ड करने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा बस एक स्विच दबाइए यह फोल्ड हो जाएगी या फिर पूरी तरह से ओपन हो जाएगी
इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर  की बॉडी काफी मजबूत है और इसका वजन 22 किलोग्राम है
 जिसे आप उठाकर भी कहीं रख सकते हैं इसके छोटे साइज होने की वजह से इसे आप आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं
 साथ में यहां आपको 30 किलोमीटर/hr की स्पीड से सफर को करवाती है
और इसके हैंडल पर एल्युमीनियम डिजिटल मीटर लगा हुआ है जो आपकी स्पीड को बताता है आपकी रेंज को बताता है और इसकी बैटरी लाइफ को भी बताता है
 इसमें तो मूवेबल बैटरी हैं यानी कि अगर आपकी एक बैटरी की चार्जिंग पूरी तरह से खत्म हो जाती है तो आप इसमें दूसरी बैटरी को लगा कर फिर से सफर चालू कर सकते हैं और इसकी राइडिंग करते हुए ही आप इसमें अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं
तो अभी तक अपने स्कूल  मास्टर का खटारा स्कूटर तो देख लिया यह स्कूटर देखने के बाद शायद आप अपने स्कूल मास्टर को इसकी राय जरूर दें दें
kimat dekhe

1- JIVR

  आप नार्मल बाइसिकल में  पैरों से पैदल  चलाते हैं और फिर उसकी चैन बाइसिकल को चलाती है
पर इसके साथ ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें पेडल तो है चैन नहीं है यहां बाइसिकल चेनलेस बाइसिकल है
और इसका डिजाइन काफी खूबसूरत भी है और इसमें आप एक स्मूथ  राइडिंग का मजा ले सकते हैं
साथ में यहां ड्यूरेबल भी है और sleek भी है
  और इस बाइसिकल को पार्किंग करने के लिए आपको आपके गैराज में या आप की पार्किंग में नई जगह नहीं देना पड़ेगी
 यह पूरी तरह से फोल्डेबल है और सिर्फ चार इजी स्टेप में पूरी तरह से फोल्ड हो जाती है और इसका वेट 15 किलोग्राम है
जिसे आप कैरी करके अपने घर की किसी भी टेबल के नीचे भी रख सकते हैं और ये फोल्डेबल बाइसिकल 16 से 20 एमपीएच की टॉप स्पीड तक चल सकती है और इसकी रेंज 20 माइल तक है साथ में इसकी बैटरी सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है
 और इसके छोटे टायर रोड पर आने वाले गड्ढों में और रुकावट ओं में भी नहीं रुकते हैं
और आप को स्मूथ राइडिंग देते रहते हैं  यह आपकी सभी स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट हो जाती है
आपके स्मार्ट फोन आपके स्मार्ट टेबलेट आपकी स्मार्ट वॉच आपके लैपटॉप से भी कनेक्ट हो जाती है यानी कि इसकी कनेक्टिविटी भी बहुत ही शानदार है और आप अपने स्मार्टफोन में ही इसकी स्पीड को भी देख सकते हैं और  डेस्टिनेशन की दूरी को भी देख सकते हैं
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Comments

  1. Sharvan inaniyan says

    August 31, 2019 at 6:50 pm

    Super

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.