HELLO FRIENDS
TECH FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है |
खबरें पढ़ने का , सुनने का और उन्हें देखने का अगर आपको शौक है तो नई टेक्नोलॉजी पर आने वाले बेहतरीन गैजेट्स की खबर और उनके फीचर आप हमारी चैनल पर बहुत अच्छे देख सकते हैं
तो फिर आज भी ऐसे ही मजेदार गैजेट्स की खबर और फीचर दोनों इस वीडियो में देखिए
10- LES FLUX
स्मार्टफोन की स्मार्ट बॉडी को ,टचस्क्रीन को बचाने के लिए और उसे सही सलामत रखने के लिए हमने और आपने PHONE CASE जरूर अपने स्मार्टफोन पर लगाया है
तो अब आ गया है दुनिया का पहला ऐसा फोन केस जो आपके स्मार्टफोन को चार्ज करता है चार्जिंग करने के लिए आपको अपने पास यूएसबी केबल नहीं रखना पड़ेगी क्योंकि यह वायरलेस तरीके से स्मार्ट फोन को चार्जिंग प्रोवाइड करता है
यह इस तरह का दुनिया का पहला फोन केस है और यह 6000 एमएच की बैटरी को भी फुल चार्ज कर देता है तो अगर आप चार जरिया पावर बैंक लेकर अपने पॉकेट में घूमना नहीं चाहते तो यह एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया गया फोन केस अपने स्मार्टफोन के साथ लगा लीजिए
यह काफी मजबूत भी है और अगर आपका स्मार्टफोन इसके साथ कहीं गिर भी जाता है तो आपके स्मार्टफोन को कोई नुकसान यह फोन केस नहीं होने देता आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं
RFID CARD PROTECTOR के साथ एलईडी लाइट इंडिकेटर और लेदर का बनाया गया इसका बॉडी कवच आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कवर करता है
आप वायरलेस तरीके से अपने वायरलेस चार्जिंग प्रोवाइड करने वाले स्मार्ट फोन को चार्ज कर सकते हैं
9 – link flip shoe
पैरों में पहनने के लिए जब पहली चप्पल बनाई गई होगी तब शायद प्लास्टिक नहीं हुआ करता था सबसे पहले तो लकड़ी ही की चप्पल बनाई गई थी लेकिन उसके बाद कंफर्टेबल और ज्यादा कंफर्टेबल मेटीरियल वाली चप्पल और सूट बनने लग गए हैं और अब बिल्कुल ही चेंज हो रहा है फुटवेयर का स्टाइल इसके साथ
लेकिन इसको देखने पर आपको यही लगता हो आज आप इसे अपने पैर में कैसे सही से पहनना पाएंगे
तो फ्रेंड्स यह अपने आप को आपके पैर अटैच करने के बाद पूरी तरह से आपके पैरों में टाइट कर देता है वह भी बिल्कुल कंफर्टेबल तरीके से
आपके पैर को इसके साथ पूरा खुला माहौल मिलेगा जिससे पैरों में आने वाली बदबू से भी आपको छुटकारा भी मिल जाएगा or इसका यूनीक डिजाइन अभी तक के जूतों का डिजाइन बिल्कुल चेंज ही कर देगा
इसका स्टाइलिश डिजाइन आपके किसी भी तरह के क्लॉथिंग पर मैच हो जाएगा और आप आराम से अपने पैरों को सुकून देते हुए और कंफर्टेबल देते हुए इसे पहन सकते हैं
8- NANO CURE TECH
क्या आपका bag pack चीजों के उसके आर पार हो जाने की वजह से हट जाता है और खराब हो जाता है तो देखिए यह बैकपैक जिसमें से नुकीली चीजें े आरपार हो जा रही हैं फिर भी यह बिल्कुल भी फट नहीं रहा और ना ही खराब हो रहा है
इस बैग को देखने के बाद इसके फीचर को जानने के बाद आप अपनी आंखें मसलते रह जाएंगे क्योंकि जैसे ही नुकीली कीलें इस बैग से निकाली जाती हैं
तो बैग में कोई hole नहीं होते वह फिर से अपनी वही शेप को गेन कर लेता है ऐसा इसलिए कि यह फाइबर हीलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है
इसमें इस्तेमाल किया गया वाटर रजिस्टेंस nylon ripstop अपने साथ resealing & self repairing फीचर रखता है और खुद को खुद ही सही कर लेता है
यह इस तरह का दुनिया का पहला beg है जिसके आर पार कोई नुकीली चीज जाती है तो यह फटता नहीं है इसके part एक दूसरे से थोड़ी सी दूर हो जाते हैं और फिर से वापस अपनी जगह पर आ जाते है ye beg कई तरह के डिफरेंट कलर और स्टाइल में अवेलेबल है
7- IRON OX
खेतों में उठती सब्जियां तो हमने कई बार देखी और यह सब्जियां जो हमारे लिए बहुत ही ज्यादा ताकत का काम करती हैं और हमारी बॉडी को आयरन बॉडी में तब्दील करने में सबसे ज्यादा मददगार चीजों में आती हैं
तो इन सब्जियों को खेत से अलग हटकर भी उगते हुए देख लीजिए
इन वेजिटेबल्स को उगाने के लिए यह एक पूरा रोबोटिक सिस्टम है जिसमें आप वेजिटेबल्स को एक जगह से दूसरी जगह और दूसरे क्यूब में बिल्कुल सेव तरीके से रख सकते हैं और वह बिल्कुल खराब भी नहीं होगी
अपने घर में ही उगा सकते हैं अपनी मनपसंद की वेजिटेबल्स जो आपको बिल्कुल बिना मिलावट वह हानिकारक केमिकल से लेस हुई वेजिटेबल खाने से बचाएगी
जिनके लिए आप को खेतों में बहुत मेहनत करना पड़ती है और वक्त देना पड़ता है आप इन्हें इस रोबोटिक सिस्टम की मदद से अपने घर के किसी भी एरिया में बिल्कुल नेचुरल ई तरीके से तैयार कर सकते हैं जो आपकी हेल्प को बहुत ज्यादा हेल्दी भी रखेंगी और बिल्कुल साफ सफाई के साथ आपके लिए आपके खाने डिश में मिल जाएगी
बाजार में जाकर आपको सब्जी वाले से सब्जियों का मोल भाव भी नहीं करना पड़ेगा और आपके घर में ही तरोताजा सब्जी आपको मिल जाएगी
6- hushme
फोन पर चल रही है आपकी बात ही पर्सनल और प्राइवेट बात लेकिन पास में बैठा हुआ इस तरह का कोई शख्स हर बार आपकी बातों को बहुत ज्यादा कान लगाकर सुनता है और आपकी प्राइवेट बातें प्राइवेट नहीं रहने देता कान लगाकर पूरी बातें सुनता है
तो अब उसे कितने ही kaan को लगा लेने दीजिए बस अपने माउथ पर लगा लीजिए यह गैजेट जिसके बाद आपकी private बातों को वह बिल्कुल भी नहीं सुन पाएगा
ऐसा जरूर हुआ होगा आपके साथ या तो आपके घर में ऑफिस में फ्रेंड्स के साथ या पब्लिक वाली जगह हमें जहां आपको बात करने के लिए प्राइवेट स्पेस नहीं मिल पाता और आप अपनी प्राइवेट बातें शेयर नहीं कर पाते
पर अब अपनी प्राइवेट बातों को इस गैजेट के साथ आप अपने ऑफिस में बैठे हुए या अपने घर में बैठे हुए कहीं भी प्राइवेट रख सकते हैं और कितना भी बोल सकते हैं क्योंकि यह आपकी आवाज को या बात को और लिप्सिंग को ना तो दिखने देता है ना ही किसी को सुनने देता है
5- POCKET SKY
कहते हैं कि सूरज की रोशनी में रहने से हम इंसानों के अंदर एनर्जी का डेवलपमेंट और भी तेजी से होता है हमें उससे एनर्जी मिलती है लेकिन अगर हम दिन भर धूप में खड़े रहेंगे अफ्रीका के जंगल मैं रहने वाले आदिवासियों से भी ज्यादा भयंकर दिखने लगेंगे
पर एनर्जी तो चाहिए एनर्जी तो तो बस फिर आपको सिर्फ अपनी आंखों पर 20 मिनट तक इस चश्मे जैसी गैजेट को पहनना है जिसमें से निकलती हुई सॉफ्ट ब्लू लाइट आपके पूरे दिन को बहुत ही एनर्जी भरा कर देगी
इससे आपकी वीकनेस तो दूर हो ही जाएगी साथ में आपका परफॉर्मेंस बढ़ जाएगा और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए हम बहुत मेहनत करते हैं तो फिर क्यों ना सिर्फ 20 मिनट हम इस चश्मे को पहने और एक परफॉर्मेंस बढ़ाने की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें
यह bilkul नेचुरल ही तरीका है हमारी weakness को खत्म करने के लिए इससे आपकी आंखों की रोशनी भी ताजगी में आती है साथ में इसको पहनने के बाद आपके नींद के सुकून में और भी ज्यादा सुकून बढ़ जाएगा
इसकी बैटरी 2 हफ्तों तक चलती है और यह आसानी से अपने बॉक्स में रखने के बाद आपके साथ कहीं भी जा सकता है या आपकी आंखों पर पहने हुए भी इसके साथ आप कहीं भी आ सकते हैं
4- WATER SEAT CUSHION
अपने घर के फ्रीजर में आए इसके क्यूब बनाने के लिए आपने इस तरह के प्लास्टिक से बनी हुई ट्रे का इस्तेमाल किया होगा पर ye wo नहीं है ye तो वर्ल्ड कूलेस्ट सीट cushion है जिसमें एयर को भरा जाता है इसके air compressor की मदद से या फिर आप अपने mouth से भी इसमें aap एयर को भर सकते हैं
तो अगर आप दिनभर ऑफिस में अपनी सीट पर बैठ कर थक चुके हैं और आपको एक नई सीट की जरूरत है जिसके साथ आप बहुत ही ज्यादा फ्लैक्सिबल फील करना चाहते हैं तो इसे अपनी सीट के ऊपर रख लीजिए फिर आपको किसी भी तरह की सीट पर बैठने में इसके साथ बहुत ही बढ़िया फील करेंगे पहले से ज्यादा सीट पर कंफर्टेबल फील करेंगे
यह पोर्टेबल है और इसे आप अपने साथ आराम से ऑफिस भी ले जा सकते हैं अपने घर में भी इसे बैठने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं और अपनी कार की सीट पर भी इसे लगा कर आराम से कार ड्राइविंग कर सकते हैं
यह इतना मजबूत है कि अगर इसके ऊपर से कार भी निकल जाती है तो इसकी हवा बिल्कुल भी नहीं निकलती और किसकी ऊपरी surfacr इतनी फ्लैक्सिबल है कि अगर कोई egg भी इसके ऊपर गिर जाता है तो वह टूटता नहीं है
3- MICHAEL YOUNG HUMMER
दीवार कितनी भी मजबूत हो आयरन के टूल कहीं भी लगाना हो सबसे पहले हमें उन्हें तोड़ने के लिए या सही करने के लिए याद आता है हथोड़ा पर यह हथोड़ा इतना ज्यादा खतरनाक नहीं है और इसके साथ आप कुछ अलग ही काम कर सकते हैं
ना तो इसमें कोई वुडन का हैंडल है और ना ही इसके ऊपर कोई लोहे की हेवी वेट आयरन यह तो एक पूरी तरह से ओपन हो जाने वाला hummer. hai जिसका वेट बिल्कुल भी बहुत ज्यादा नहीं है इसके साथ आप चीजों को ठोक तो सकते हैं साथ में इसके पास है
collated nail dispenser याने यह उंगलियों की तरह की लोगों को पकड़कर किसी भी जगह पर कील ठोकने में बिल्कुल परफेक्ट hummer hai यह अपने अंदर कील को लेकर परफेक्ट तरीके से पकड़ कर रखता है और जैसे ही आप एक बार उसे कहीं लगाने के लिए मारते हैं तो वह टिक जाती है फिर आप उसे सही से ठोक कर लगा सकते हैं
जिस तरह से भारी भरकम हथौड़े से काम करना काफी रिस्की होता है इसके साथ काम करना बिल्कुल भी रिस्की नहीं होता और आप इसके साथ आसानी से काम कर सकते हैं
2- KITCHOO K5
घर बनाते वक्त एक बढ़िया किचन का डिजाइन बहुत जरूरी है जिसके लिए ज्यादा स्पेस और ज्यादा भी देना पड़ती है लेकिन अब आपको अपने किचन में सिर्फ एक टेबल रखना पड़ेगी जिसके बाद आपको किचन की कई सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाएंगे
एडवांस फीचर वाली किचन टेबल जिसमें फ्रीज़र है चीजों को पकाने के लिए माइक्रोवेव है बर्तन को उसी जगह पर सफाई से धोने के लिए wash basin. है जिसमें आप अपने सभी बर्तन को हाथों-हाथ सफाई के साथ धो सकते हैं
बर्तनों को रखने के लिए स्लाइड हो जाने वाली rake है और अगर आप अपनी बनाई गई जिसको कंफर्टेबल तरीके से इस पर ही रखना चाहते हैं तो इसके ऊपर के फ्लैट करके उस पर आप सामान रख सकते हैं
यह साइज में बिल्कुल भी बहुत ज्यादा बड़ी नहीं है और किचन में जरूरत की सभी चीज जिसके पास अवेलेबल है और काम करते वक्त आपको चीजों को इधर-उधर से लेने के बजाय इसमें सब कुछ ही मिल जाएगा
तो अगर आप भी अपने किचन को एक कंफर्टेबल किचन बनाना चाहते हैं और अपने फैमिली मेंबर को खुश करना चाहते हैं यह टेबल अपने किचन में जरूर लगाएं
1- Wonder cube
मिनी साइज का यह क्यों जिसे आप अपनी चाबी यों के साथ लटका कर एक की चेन की तरह भी अपने पास रख सकते हैं लेकिन यही चैन आपके बहुत सारे काम आ सकती है जिनके लिए आपको अपने पॉकेट में बहुत ज्यादा स्पेस देना पड़ता है या फिर इन्हें संभालने के लिए अलग से बैग को टांगना पड़ता है
जैसे कि हमारे स्मार्टफोन का 4000 जिसे हम अपने पॉकेट में आसानी से रखकर नहीं घूम सकते लेकिन चार्जिंग की तो जरूरत पड़ती है और मजबूरन हमें इसके लिए पावर बैंक भी लेकर अपने साथ चलना पड़ता है तो अब यह दोनों चीजें आपको इस छोटे से क्यूब में मिल जाएंगे
इस क्यूट को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसमें छोटी छोटी बैटरी लगाकर अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं कहीं भी बैठे हुए किसी भी इमरजेंसी में यह आपके लिए एक पावर बैंक का काम करेगा और अगर आप अपने कंप्यूटर के या लैपटॉप के पास बैठे हुए हैं तो आप इसकी पोर्ट में कंप्यूटर की पोर्ट को कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं
इसमें यूएसबी कार्ड रीडर भी है जो आपकी 64GB तक की कार्ड को डिलीट कर लेना है और आपके हिस मार्ट फोन से अननेसेसरी डाटा को रिमूव भी कर देता है और इसमें आप एसडी कार्ड को लगा कर उसे safe भी रख सकते हैं
और इसके साथ स्मार्टफोन की बची हुई चार्जिंग में अगर आपको मूवी देखना है तो आप इसे एक स्टैंड की तरह इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन को रखकर मूवी देख सकते हैं
और आप अपने पार्टनर के साथ या फ्रेंड के साथ घंटों वीडियो कॉलिंग करते हैं तो आप इसे अपने सामने रख कर बिना अपने हाथ को दिखाएं जितनी चाहे उतनी देर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं
Leave a Reply