क्या आपको भी बिना कुछ invest किये घर बैठे online earning करनी है ? लेकिन internet पर मौजूद Fraud , Fake sites और genuine and Real Earning Sites में confuse है
तो एक बार फिर आप सभी का स्वागत है आपके अपने channel TechFC पर और आज के इस video में दोस्त हम आपको बतायेगे ऐसी 10 websites जिनपर आप अपने Talent और skills के दम पर घर बैठे Real earning कर सकते है आप part time work कर सकते है अपनी photos और mobile के internet data को sell कर सकते है, और अपनी आवाज़ तक से आप पैसे कमा सकते है या फिर कुछ genuine surveys कर के points और coupons की जगह real money कमा सकते है, तो end तक जरूर देखना क्यों की सभी sites बड़े काम की है
और हां दोस्तों शुरू करने से पहले बता दे की ये video किसी से sponsored नहीं है, हम सिर्फ आपके information के लिए कुछ ऐसे website choose कर के लाये है जिन से आप genuine earning कर सकते है
तो शुरू करे?
Number 10 – Y SENSE
ये एक USA based website है जहा पर आप कुछ surveys और different tasks complete कर के dollars में earn कर सकते है और PayPal के through उसको redeem भी कर सकते है. PayPal बोले तो US का paytm. पहले इसका नाम ClixSense था और ये trusted और genuine platform है
तो सब से पहले आपको इसकी site पर जाना होगा और यहाँ पर आपको Account create करना है तो simply अपने email के साथ एक password set करे उसके बाद ये आपसे आपका नाम और User name enter करने को कहेगा उसके बाद आप continue कर सकते है, उसके बाद आपके email पर एक verification link आएगा तो वह से आपको verify कर देना है
इसके बाद आपको इस पर काफी सारे surveys, offers, tasks देखने को मिलते है, किसी भी survey को शुरू करने के लिए उसको unlock करना होता है और यही पर हमको उसमे कितना time लगने वाला है और कितने पैसे मिलेंगे तो आप जिनते चाहे surveys और task कर सकते है
उसके बाद आप इसमें affiliate पर जाने पर आपको एक link मिलती है जो आप किसी को भी as referral send कर सकते है और कोई भी अगर इस से join करता है, और earning करता है तो उसकी total earning का 30% आपको भी मिलेगा,
payment redeem करने के आपको cash out पर जाना होगा यहाँ पर आपको PayPal, Payoneer और skrill जैसे options मिलते है जहा से आप earning को अपने bank account में transfer कर सकते है .
visit – https://www.ysense.com/
Number 9 – ADOBE STOCK
तो जैसे नाम से ही समझ गए होंगे की ये कितनी बड़ी और trusted site है और यहाँ पर आप अपने photos, और videos को sell कर सकते है, इसपर आपको dollars में earning होती है और कम से कम 33 cents per photo तो मिलता ही है अगर photo quality बढ़िया है तो ये 5 dollars या उस से भी ज्यादा तक भी मिल सकते है
तो इसपर photo sell करने के लिए आपको इसकी site पर जा कर यहाँ sell पर click करना होगा और अगर आपके पास adobe ID है तो direct login कर सकते है या अपने facebook account के through भी login कर सकते है
या create account पर जा कर अपना Email, name, password, date of birth और अपनी country डाल कर account create करना होगा,
उसके बाद आपको upload my first assets पर click कर के photo को upload करना है और बाकि की registration process complete कर लेनी है अब बस अपने photos को उनकी proper details और tags के साथ upload करे और और अपनी earnings शुरू करे,
आपको बता दू की जबसे shutter-stock जैसी website ने अपने policies में और payments में changes किये है adobe stock सब से तेज़ी से grow करने वाली site बन चुकी है, और इसपर customers भी काफी ज्यादा बढे है
Visit – https://stock.adobe.com/in/
Number 8 – Voice123
इस website पर आप अपनी voice sell कर के अच्छा खासा कमा सकते है, ये एक trusted site है तो आपको इसकी site पर जाना है और sign up करना है और as voice actor पर click करना है, उसके बाद आपको वो सभी languages choose करनी है जिनमे आप fluent है आपकी अपनी regional language या कोई foreign language आप जिसमे perfect है choose कर सकते है उसके बाद next करने पर ये आपसे पूछता है की आप किन किन gender और age group से आपकी voice match करती है मतलब आप की voice को कहा कहा use किया जा सकता है,
उसके बाद आपको delivery option choose करना है की आप अपनी voice record कर के client को कैसे send करेंगे तो digital delivery ही best है जिस से आप email, google drive, या dropbox से आप अपनी recorded files send कर सकते है, या wahtsapp वगैरा के लिए second वाला option भी choose कर सकते है उसेक बाद आपको location देनी है
उसके बाद आपको ये भी mention करना होता है की आप सिर्फ edited और finished raw voice record कर के देना पसंद करेंगे या उसमे editing कर के कुछ music और effects भी add कर सकते है या voice को writing में या उसका translation भी दे सकते है फिर यहाँ नीचे आपको matching jobs opportunities show होगी फिर आपको अपना email डाल कर आपको verify करना होगा.
उसके बाद आपको अपनी profile देखने को मिलेगी तो आपको इसको complete करना होगा अपनी pic और बाकि सारी information के साथ जो सबसे main है वो अपनी voice के samples add करने होंगे साथ में आपको उस से related details भी देनी होती है ये बड़े ध्यान से करना,
उसके बाद आपको एक और main setting करनी है वो है payment method की तो आप अपने preference से कोई भी method choose कर सकते है, तो बस अब आपको अपनी best से best voice के कुछ samples update रखने है और clients को attract कर सकते है यहाँ पर आपको coco-cola, new york times, और 21th century fox जैसे बड़े clients भी मिल सकते है,
और क्या पता जिस तरह ranveer ने deadpool, varun ने caption america और SRK ने mufasa और aryan ने simba के लिए voice दी आप भी ऐसे ही किसी के लिए voice दे पाए
Visit – https://voice123.com/#how-to-search
Number 7 – PICXY
अपने mobile से लिए हुए photos को बेच कर अच्छे खासे पैसे बना सकते है, और उसके लिए ये website best option है, क्योकि सब से पहले तो ये एक indian website है तो आपके local issue से related photos आसानी से बिक सकते है और दूसरी बात की इसका customer count भी बढ़ता ही जा रहा है,
तो सब से पहले आपको sing up करना होगा as a photographer उसके लिए आप अपना google account या name, user name, Email, और password डाल कर sign up कर सकते है, उसके बाद आपके email पर एक verification link आता है जिसको आपको verify करना होगा, आपका account बन चूका है अब आप अपनी profile पर आएंगे आपको ऐसा कुछ interface देखने को मिलेगा
आप यहाँ अपनी profile pic लगा सकते है और अपने वो सभी photos और videos upload कर सकते है जो आप sell करना चाहते है. लेकिन दोस्तों photo ऐसे होने चाहिए की कोई उसको देख खर pay करना भी चाहे कुछ भी आप upload करेंगे और वो नहीं sell हुआ तो आपको लगेगा की ये फ़र्ज़ी है, तो जितनी भी photos आप upload करते है वो सभी को ये site review करती है और जो approve होती है उनको आप published में देख सकते है और जो relevant नहीं होती है वो reject कर दी जाती है और उनको आप rejected में देख सकते है,
earnings में जा कर आप अपनी अपनी earnings को check कर सकते है हर photo पर आपको 20% share मिलता है मतलब कोई pic 100rs में बिकी तो आपको 20 rupees मिलेंगे “अगर आपको ये कम लगते है तो आप daily bugle में जा कर इस बन्दे (put pic of J. jamson from spider-man) को भी photo बेच सकते है” और payment पर जा कर आप अपनी bank account की details डाल कर पैसे निकल सकते है,
इसके अलावा इसके referral से भी आप earning कर सकते है इसमें आपको अपनी referral link से sing up करवानी होगी और जो कोई भी sign up करेगा उसको आपका referral code डालना होगा तो हर sing up पर आपको 10 rupees भी मिलेंगे
Visit – https://www.picxy.com/
Number 6 – SUPER PROF
ये एक online knowledge sharing platform है जहा पर India और foreign countries के students को आप घर बैठे online classes दे कर earning कर सकते है, no matter आपके पास degree है या नहीं अगर आप 12th pass है और किसी भी subject, language regional या फिर foreign कोई भी हो, किसी software, coding या कोई और skill जैसे music या art में आपकी अच्छी पकड़ है तो आप इसपर अपना account बना सकते है, और per hour के हिसाब से charge कर के classes दे सकते है
इसके लिए आपको बस sign up करना होगा तो इसके लिए आप email, facebook या google account use कर सकते है, उसके बाद ये आपके email और mobile number को भी verify करता है, उसके बाद आपको अपने लिए एक attractive सी profile बनानी होती है और अपनी सारी details update करनी होती है
उसके बाद जैसे olx पर ad डालते है वैसे है एक ad आपको share करना होता है, जिस से students आपसे class लेने के लिए contact सके अपने charges भी आपको अपने हिसाब से रखने होते है आप दुसरो से cheap price रख कर भी students को attract कर सकते है,
जैसे ही कोई student आपके ad पर response करता है तो आपके पास उसकी request आती है जो आप accept कर सकते है आप चाहे तो अगर student local है तो आप उसको offline class भी दे सकते है,
Visit – https://www.superprof.co.in/
Number 5 – APPEN
तो ये एक बड़ी ही well-known Australia based site है और इसपर आपको windows, amazon और adobe जैसे companies के different projects, tasks और surveys करने को मिलेंगे और ज़ाहिर सी बात जब आप ऐसे बड़े नामो के साथ काम करेंगे तो payment की surety तो रहेगी ही,
आपको बस इसकी site पर जाना है और यहाँ job पर click करना है आपको यहाँ 3 options देखने को मिलेंगे
पहला है projects तो अगर आपके पास special skills है तो आपको यहाँ longer-term या part-time projects पर काम करने की opportunities मिल सकती है,
या आप इतने skilled नहीं भी है और internet और अपनी local language या English और multiple languages का अच्छा knowledge, है तो आप इसमें अपने लिए micro task choose कर सकते है इसमें आपको Social Media पर tweets और posts को Categorize करने, content moderation और audio transcription जैसे tasks मिल सकते है, जिनकी properly trainings आपको दी जाती है, काम कैसे करना है
या आपको इतना load नहीं लेना है और free time को extra earning में बदलना चाहते है तो यहाँ से surveys और data collection कर सकते है और ये आप अपने mobile से ही कर सकते है,
apply पर click कर के आपको sign up complete करना होगा आप अपनी सभी details डाल कर अपना registration पूरा कर के अपना काम शुरू कर सकते है,
इन सभी काम का payment आपको direct bank account में ही मिलता है paypal वगेरा की भी जरुरत नहीं होगी,
Visit – https://appen.com/
Number 4 – HONEYGAIN
अगर आपके daily 2 GB के data में से कुछ data रोज़ बच कर waste चला जाता है तो आप इस website को अपना data sell कर के एक passive income कमा सकते है ये आपके internet data को use कर के दूसरी companies को sell करती है जिसके बदले में आपको कुछ amount मिलता है
इसके लिए आपको इसकी site पर जा कर sign up करना होगा आप Facebook या google account से भी sign up, कर सकते है या simply अपना email और password डाल के भी sign up कर सकते है, इसके बाद आपको confirm Email पर tap करना होगा जिस से एक email verification link आपको मिलेगी जिसको verify करना होगा और आपका account active हो जायगा
इसमें आपको widows iphone और android phone के लिए app download करने का option भी मिलता है तो अगर आप चाहे तो अपने android phone के लिए app भी download कर सकते है लेकिन उसके साथ आप अपने phone में battery saver mode use नहीं कर पाएंगे तो आपकी मर्ज़ी तो आप इसको on कर के इसको अपना data use करने दे सकते है और अगर चाहे तो इसमें data limit भी set कर सकते है की अगर आपका daily 500MB data बच जाता है तो आप इसको daily उतना data limit कर से sell कर सकते है
इसमें जितना भी आपका Data use होता है उसके बदले coins मिलते यही जिनको dollars में calculate कर के देख सकते है और जैसे ही 20 dollars आपके account में हो जाते है तो आप उसको paypal के through अपने bank account में transfer कर सकते है,
उसके लिए आपको payout पर जाना है और request payout पर click करना है, इसमें 2 दिन तक का time लग सकता है, इसके बाद आपके email पर एक mail आता है जिसमे दिए गए link पर आपको जा कर अपना एक payout password और एक security question और उसका answer set करना होता है registration complete होने के बाद आपको फिर से login करना होता है और अपनी सभी information fill-up करनी होती है उसके बाद payment method में PayPal choose कर के payout details डाल कर next करना होगा आपकी earning आपके account आ जाएगी
लेकिन दोस्तों आपको एक बात और बता दे की ये 10GB के data पर 1Doller देते है तो withdrawal के लिए आपको 200GB तक का data पहले sell करना होता है जिसके बदले 20 dollars मिलते है जो की 1400 rupees के आस पास होते है,
Visit – https://dashboard.honeygain.com/sign-up
Number 3 – Voices.com
ये website freelancing voice overs के लिए सब से ज्यादा famous है और यहाँ पर आप free में join हो कर घर बैठे ही अच्छी खासी earning कर सकते है, अगर इसके customers की तरफ देखे तो आपको history channel discovery channel, Microsoft और godady जैसे brands देखने को मिलते है मतलब आप इन सभी के साथ काम कर सकते है
इसके लिए आपको यहाँ get started free पर click करना होगा और Find work as a talent पर जाना होगा उसके बाद आपको sign up करना होगा तो आप google account या फिर अपना नाम email, और password डाल कर sign up कर सकते है, उसके बाद सब से पहले आपको अपनी profile complete करनी है, और अपनी सभी information देनी होती है आप किस किस languages में पकड़ रखते है और सब से बढ़िया बात की आपको इसमें अपनी regional language में ही जयादा काम मिलने के chances है ऐसा नहीं की English या foreign language ही आनी चाहिए अपने work demo upload करने होते है आपको इसमें ये भी mention करना रहता है किस category में work करना चाहते है कितने accents में आप बोल सकते है और आपकी voice को किस age group और gender के लिए use किया जा सकता है, जिनको देख कर आपको काम मिलने के chances बढ़ते है
उसके बाद आपको कुछ matching jobs show होती है साथ में payment भी mention होता है की आपको उसके लिए कितने dollars मिलेंगे आप उनके लिए apply कर सकते है वो आपको projects और projcet details provide करते है और आपको अपनी voice record कर के बढ़िया से final editing कर के उनको send करना होती है,
Visit – https://www.voices.com/
Number 2 – Toluna Influencers
यहाँ पर आपको काफी सारे surveys करने को मिलते है ये एक USA based site है और Gurugram में भी इसका अपना office है और इसके clients में amazon, kelloggs, L’Oreal और fiat जैसी बड़ी companies शामिल है,
तो आपको सिर्फ इसमें free sign up करना है उसके लिए आपको अपना नाम , date of birth, gender, email, country, postal code, mobile नंबर और password डाल कर submit कर देना है, उसके बाद आपकी emial पर एक verification mail आएगा जिसको आपको अपने emails में जा कर verify करना है उसके बाद आपका account verify हो जाता है तो start now पर click कर के आप surveys शुरू कर सकते है
इसमें आपको सभी surveys में correct information ही देनी है क्यों की ये सभी information top brands अपने services को और भी बेहतर करने के लिए use करते है हर survey पर आपको कुछ points मिलते है जिनको आप rupees में convert कर के paypal से withdraw कर सकते है
Visit – https://in.toluna.com/#/
Number 1 – Freelancer.Com
freelancing work के लिए सब से trusted नाम है और यहाँ पर सभी के लिए बहुत सारे काम available होते है, आपको बस इसपर sign up करना है और registration complete कर के, photo और video editing, web और graphic designing, coding, typing, translating, data entry जैसे बहुत सारे काम कर के अच्छा खासा earn कर सकते है,
इस पर आपको Amazon, Facebook, Deloitte, Novo Nordisk, NASA, IBM, Fujitsu और google जैसी बड़ी companies के साथ साथ अपने local companies के साथ भी काम कर सकते है बस अपनी skills के according work search करे उसपर bid करे और अपने charges खुद fix करे उसके बाद अगर client को आपका offer suite होता है तो वो आपको work और उस से related सभी details और instructions provide करता है जिसको आपको time limit में पूरा कर के देना होता है
ये पूरी तरह safe है और आपको किसी तरह की degree की जरुरत नहीं होती बस आपकी skills ही आपको काम दिला सकती है और उसके complete होने पर आप direct अपने bank account में payment ले सकते है,
Visit – https://www.freelancer.com/
दोस्तों इसके अलावा भी fiverr.com & upwork.com जैसे websites भी है जो की ट्रस्टेड है और इनपर काम करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
तो दोस्तों ये थी 10 ऐसे online websites जहा आप real money में genuine earning कर सकते है, तो किसी लगी आपको सभी website और आपको कोनसी ज्यादा useful लगी comment कर के जरूर बताये और video पसंद आया हो तो video को like करे और अपने सभ दोस्तों के साथ share करे
और जो लोग पहली बार techFC पर आये है वो channel को subscribe कर के bell notifications को on करना ना भूले, तो आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे next video में तब तक के लिए good bye
Leave a Reply