Tech FC में आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तो आपने हमारे चैनल पर बहुत सारे गैजेट्स तो देख लिए जो कि बहुत ज़्यादा hightech एंड लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस थे
लेकिन आज आपके लिए हम लेकर आए है कुछ और स्पेशल ओर कमाल के गैजेट्स जिन्हें देख कर आप एक वर्ड बोलेगे
Wow
तो देर किस बात की चलिये जानते है ऐसे कमाल के सुपर कूल गैजेट्स के बारे में

10- Zungle Sunglasses
दोस्तो इन ग्लासेस को लगाने के बाद आपका रिएक्शन कुछ इस तरह का होगा ।
नॉर्मली धूप से बचने के लिए या फिर स्टाइलिश दिखने के लिए या फिर अपनी बाइक चलाते टाइम आप अपनी आंखों की सेफ्टी और स्टाइलिश दिखने के लिए कई तरह के ग्लासेज यूज़ करते हैं लेकिन ये ग्लासेज आपको सिर्फ स्टाइलिश नहीं बनाते
बोन कंडक्शन वाली फैसिलिटी भी देता है
यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है वह भी ब्लुटूथ से
और कनेक्ट हो जाने के बाद जिस तरह से कोई वायरलेस हैंडफ्री आपको म्यूजिक सुनाती है उससे भी अच्छे साउंड से आपको म्यूजिक सुनाता है
और वैसे दो हेडफोन लगाकर बाइक चलाना काफी रिस्की है
लेकिन इसके साथ आपके दोनों कान बिल्कुल खुले हुए होते हैं
यानी कि आप आराम से बिना किसी डिस्टर्बेंस के म्यूजिक सुन सकते हैं वह भी बाइक राइडिंग करते हुए
म्यूजिक को चेंज करने और वॉल्यूम को कम ज्यादा करने के लिए उसमें बटन भी है साथ में अगर आपकी फोन को उठाने के लिए आपको स्मार्टफोन बाइक राइडिंग करते हुए निकालने में दिक्कत होती है
तो अब आप इसकी मदद से अपनी आंखों पर इसे लगाए हुए भी अपने फोन कॉल को अटेंड कर सकते हैं
और बहुत ही अच्छे साउंड में बात भी कर सकते हैं और इसका वेट भी बहुत कम 45 ग्राम ही है
तो अगर आप इस अमेजिंग सन ग्लासेज को खरीदना चाहते है तो लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा ।
9 – Sagway drift w1
स्केटिंग तो आगे जाती हैं पीछे जाती है
लेकिन ये आपके दोनों पैरों के लिए अलग अलग है
इसे आप इलेक्ट्रिक स्केटिंग भी कह सकते है
जिससे आप अपनी जगह पर गोल गोल घूम रहे हो
या कुछ भी और साथ ही आप सिर्फ इस पर गोल-गोल ही नहीं घूम सकते
आप इस पर कई सारे स्टंट भी कर सकते है इस इलेक्ट्रिकल स्केटिंग के नीचे लगे हुए इसके व्हील आपके वजन को बहुत आसानी से झेल लेते हैं
और आपके पैर को एक अच्छा स्पेस प्रोवाइड करते हैं
इसके छोटे-छोटे व्हील को चलाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जिससे आपके पैरों को इस तक आने की तकलीफ भी नहीं करना पड़ेगी और साथ में आप इस पर सिर्फ अपने पैरों से ही नहीं अगर आपको योगा आता है और आप उसके साथ में मस्ती करना चाहते हैं तो अब कोई सा भी योगा स्टाइल अपनाकर इसमें अपने हाथों को रखकर उल्टे चल सकते हैं और और अगर आप नाइट में इसे चला रहे हैं वैसे तो स्केटिंग चलाते हुए लाइट के लिए हमें कोई दूसरी चीज का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन इसके पीछे एलईडी लाइट्स लगी हुई है जो कलरफुल जलती है जिससे कि कोई भी आपको बहुत दूर से देख लेगा
8 – Zero i
अगर आपका सिर गोविंदा की पिक्चर में उसके सबसे अच्छे दोस्त सन्नाटे के जैसा है तो कैप जरूर लगाना पड़ता है
और कभी-कभी स्पोर्ट्समैन भी कैप लगाना पसंद करते हैं अपने बालों को बाहर के बैक्टीरिया से बचने के लिए लेकिन
अगर आप यह कैप लगाएंगे तो आपको इसके साथ एलईडी लाइट्स मिलेंगी माइक्रोफोन मिलेगा बैटरी भी मिलेगी और बोन कंडक्शन वाली फीचर भी मिलेगी
यानी कि आप जोगिंग करते हुए या सिंपली चलते हुए अपना म्यूजिक सुन भी सकते हैं और इसमें लगे हुए बटन से उसे कंट्रोल भी कर सकते हैं
इसके मैग्नेटिक कनेक्टर से आप इसे अपने लैपटॉप से भी चार्ज कर सकते हैं और इसके माइक्रोफोन से आप अपने स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होकर बिल्कुल अलग तरीके से अपने किसी भी फ्रेंड से या फैमिली मेंबर से अच्छे से बात कर सकते हैं
अगर आप बाइसिकल चला रहे हैं या बाइक चला रहे हैं तो भी आपको सेफ्टी प्रोवाइड करता है
तो अगर आप अपने हेयर को बचाने के लिए सिर्फ कैप लगाते हैं
तो उसके साथ अपने आप को safe भी बनाएं ओर यह कैप वाटर प्रूफ भी है यानी कि इस पर अगर पानी का पूरा गिलास भी गिर जाता है तो यह खराब नहीं होता
7- Rufus cuff
स्मार्टफोन को ड्राइविंग करते हुए या फिर किसी से बात करते हुए हाथों में लेकर चलना थोड़ा डिफिकल्टी वाला टास्क होने लगा है
तो अब आपकी हाथों में बंधने वाली वॉच को ही एक स्मार्ट स्क्रीन दे दी गई है इस गैजेट के साथ
जिसे आप आसानी से अपने हाथ की कलाइयों पर पहन सकते हैं
ओर गाना गा सकते है
चिट्टियां कलाइया वे ओर माही मेनू चिट्ठियां कलाइया वे
जस्ट kidding यार
उसके बाद आपको एक स्मार्ट स्क्रीन मिलेगी जिसे आप अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं ब्लूटूथ और वाईफाई के द्वारा
उसके बाद आप अपने फोन कॉल को अटेंड कर सकते हैं
अपने मैसेज को वॉइस कमांड की मदद से ही सेंड कर सकते हैं
और अगर आपका स्मार्टफोन इस से कनेक्ट है और कहीं छूट जाता है या ऑफिस की जल्दी में आप इस स्मार्टफोन को भूल जाते हैं
तो आप की कलाई पर बनी हुई या स्मार्ट वॉच आपको उसकी नोटिफिकेशन दे देती है
इसके वाईफाई से आप अपने घर की सभी चीजों से इसके द्वारा कनेक्ट हो सकते हैं
और इस स्मार्ट वॉच में कैमरा भी है जिसकी मदद से आप आराम से वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं इसकी स्क्रीन को आप टच स्क्रीन चलाते हुए बहुत सारी स्मार्ट एक्टिविटी भी कर सकते हैं
6- i back pack
यह एक ऐसा नहीं है जिसे आप सिर्फ अपने स्कूल और कॉलेज ले जाने के लिए ही काम में लें
यह तो एक हाईटेक बैग है जिसमें स्पीकर लगे हुए जी हां इसमें म्यूजिक बजता है यानी कि अगर आप इसे अपने स्कूल में भी ले जाते हैं और अपने टीचर की अबसेंस में म्यूजिक सुनाना चाहते हैं तो आप आराम से इसे बजा सकते हैं
तो फिर तो आपके सभी दोस्तों आपके एक ही बात बोलेगे
Dj वाले बाबू मेरा गाना बजा दे
शायद किसी को भी यह पता नहीं चलेगा साथ में इसमें बढ़िया क्वालिटी का फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है इसके अंदर रिमूवेबल बैटरी भी है और साथ में चार्जिंग के लिए पोट्स है
यानी कि इसकी बैटरी से कनेक्ट होकर आपके स्मार्टफोन को कहीं भी बैठे हुए चार्ज कर सकते हैं
और आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं और आपको इंटरनेट की बहुत ही ज्यादा जरूरत है तो इसमें लगे इसके हॉटस्पॉट से आप इंटरनेट कनेक्टिविटी भी ले सकते हैं और वह आप अपने 6 दोस्तों को भी बांट सकते हैं
तो सब के मोबाइल में इंटरनेट डलवाने से बेहतर है इस बैक को ले लेना जिसमें म्यूजिक भी है और स्मार्टफोन के लिए चार्जिंग भी
5- Razor wheels
जमीन पर कोई गाड़ी बहुत ज्यादा स्पीड में चलती है ओर अगर वो किसी से टकराती है तो चिंगारियां निकलने लगती हैं ओर वो मजेदार नहीं होती बहुत रिस्की होती है
पर आपके नॉर्मल शू के साथ पहने जाने वाला यह गैजेट जिसे आप आसानी से अपने जूतों के साथ पहन सकते हैं और भागते हुए इस पर अपने बॉडी वेट को पीछे की साइड पर लेकर यानी आप की एड़ी पर लेकर इसमें से चिंगारियां निकाल सकते है
तो अगर आपको कोई जश्न मनाना है और उसके लिए आप बम फटाके लाकर अपने पैसों को फालतू जलाने से बचना चाहते हैं और जश्न भी बनाना चाहते हैं
तो इसके साथ आसानी से चिंगारियां निकालकर अपने जश्न को बिल्कुल यूनीक और नया बना सकते हैं और इसकी निकली हुई चिंगारियां किसी भी तरह से नुकसान नहीं करती
ना तो रोड पर और ना ही आपके पैरों के जूतों पर
। और इसके साथ आप अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती भी कर सकते हैं और और अगर आपके फ्रेंड के साथ आपको रेस करनी है वह भी भागते हुए भी और थोड़ा आराम लेते हुए भी तो आप इसके साथ रेस भी लगा सकते हैं
4- Nubia alpha
स्मार्टफोन की स्लाइडिंग स्क्रीन की तरह इसमें भी एक स्लाइडिंग स्क्रीन है जिसे आप स्लाइडिंग करते हुए किसी स्मार्टफोन की तरह चला सकते हैं
लेकिन आपको इसे सिर्फ अपने हाथों पर ब्रेसलेट की तरह आराम से पहन लेना है यह स्मार्ट वॉच है
लेकिन बहुत ही स्टाइलिश दिखती है बिल्कुल किसी भी नॉर्मल वॉच की तरह बोरिंग नहीं लगती
और आपके किसी भी क्लॉथ के साथ आसानी से मैच हो जाती है और आपके हाथों की कलाइयों पर आसानी से आने के लिए इसके बेल्ट को भी कंफर्टेबल बनाया गया है
साथ में इस पर कैमरा भी दिया गया है यानी कि आप इसकी मदद से आसानी से अपनी वीडियोग्राफी कर सकते हैं और अगर आप अपनी स्मार्ट चीजों को कंट्रोल करना चाहते हैं वह भी अपने किसी स्मार्ट डिवाइस के रिमोट को अपने साथ लिए बिना
तो आप इसके साथ अपनी सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं
तो यह आपके कपड़ो के साथ मैचिंग चीज भी हो गई और स्टाइलिश भी साथ में आपका स्मार्ट वर्क भी इसे ही हो जाएगा
3- kai
कंप्यूटर लैपटॉप कीबोर्ड को चला चला कर अपनी उंगलियों को आप बहुत ही ज्यादा दुखी कर चुके है और अब इन्हें थोड़ा आराम दीजिए इस गैजेट के साथ
क्योंकि यह जेस्चर टेक्नोलॉजी पर काम करता है आप इसके गेस्चर से ही आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन को बिना कीबोर्ड के ही स्क्रीन को टच किए ही चला पाएंगे
टाइप कर पाएंगे
स्वाइप कर पाएंगे और यानी कि आपका कीबोर्ड और आपका कंप्यूटर तो भाई अब hightech हो गया ।
इस गैजेट को पहनने के बाद आपके हाथों में कई सारी चीजों का कंट्रोल आ जाएगा और अगर आप अपनी जगह से उठना नहीं चाहते आपका पसंदीदा प्रोग्राम चल रहा है और आपका भाई आपकी बहन आपको आपकी जगह से उठाकर कोई चीज को बंद करवाना चाहते हैं
तो आप बैठे बैठे ही उसे बंद कर सकते हैं जैसे कि आपके घर का भी स्मार्ट हो
ऐसी आपके घर की स्मार्ट टीवी और अगर आपके पास ड्रोन है तो आप अपने हाथों से ड्रोन को भी इसकी मदद से उड़ा पाएंगे और इसके कंट्रोलिंग पैनल को आप अपने हिसाब से सेट भी कर सकते हैं
2- Moto 360
एक वॉच है जो दिखती तो बिल्कुल किसी नॉर्मल और स्टाइलिश वॉच ही की तरह है लेकिन आप इस वॉच में अपने पसंद के किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं
यह एक स्मार्ट वॉच है जिसे आप अपना फिटनेस ट्रेनर भी बना सकते हैं यह आप की एक्टिविटी को ट्रैक करेगी आपने दिन भर में मेहनत करके अपनी बॉडी में कितनी कैलोरी को बर्न किया है
यह आपको उसकी इंफॉर्मेशन देगी और आप अपनी बॉडी में कितना और फैट कम करना चाहते हैं उसके हिसाब से भी यह आपको मदद करती रहेगी
आपका कोई दोस्त या आपकी गर्लफ्रैंड आपकी सुनती हो या ना हो
लेकिन यह स्मार्ट वॉच आपकी वॉइस को सुनेगी और आपकी वॉइस ही से कंट्रोल भी हो जाएगी और कैलोरीज को बर्न करते टाइम आपके हाथ रेट की क्या कंडीशन है और आपके हाथ रेट कितना है यह भी स्मार्ट वॉच बताती है
इसे मोटोरोला कंपनी ने बनाया है यानी कि टाइम देखने के साथ मोटोरोला ने आपको दूसरे स्मार्ट फीचर और स्मार्ट एप्लीकेशन इसी में इंस्टॉल करने की फीचर्स भी देनी है जिसका छोटा डिस्पले आपके स्मार्टफोन के स्कैनर की तरह भी काम करता है
1- kerv
आप कहीं पिकनिक पर निकले हैं या फिर कहीं घूमने जा रहे हैं या अपने किसी बिजनेस के काम के लिए बाहर आए हैं और आपकी जेब से आपका वॉलेट गुम हो गया है या चोरी हो गया है
तो कितनी मुश्किल हो सकती है
तो अब इस वॉलेट वाली दिक्कत को खत्म ही कर दीजिए रिंग के साथ
जिसके साथ आप किसी भी तरह का डिजिटल पेमेंट आसानी से कर सकते हैं बस आपके हाथों की उंगलियों को आपको पेमेंट के स्केनर के सामने कर देना है और आपका पेमेंट आसानी से हो जाएगा और अगर आपकी पॉकेट खाली भी है तो कोई यह नहीं समझ सकता क्या आपके पास पेमेंट के लिए इतनी यूनीक चीज है
और अगर आप अपने घर में स्मार्ट लॉक लगाकर अपने घर को भी सेफ़ रखना चाहते हैं और अपने फिंगरप्रिंट का उस पर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं
तो आप इस रिंग को उस से कनेक्ट करके अपने घर में या अपने ऑफिस में स्मार्ट लॉक भी लगा सकते हैं इसे आप आसानी से अपने हाथ में कभी भी रख सकते हैं चाहे आप स्विमिंग पूल में ही क्यों न हो क्योंकि यह वाटर प्रूफ भी है
यानी कि अगर कौवा बिरियानी को यह पता होता कि यह रिंग भी है तो शादी के कपड़े चोरी हो जाने के बाद भी पेमेंट की दिक्कत तो जरा भी नहीं आती और इधर उधर मार भी नहीं खाना पड़ती
Please also provide as a buy link that i am purchased quickly
show the price in Indian currency plsss
I want to bay a smart watch
Nice love it
Good app