• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 SMART TOYS GADGETS INVENTION ▶ Flying Bikes Rs 99 to 500 Rupees 10K & Lakh

10 SMART TOYS GADGETS INVENTION ▶ Flying Bikes Rs 99 to 500 Rupees 10K & Lakh

July 23, 2019 By Sayyed Leave a Comment

Tech FC  मैं आपका  आनंदम अभिनंदन है   बचपन में  अपने फ्रेंड्स के साथ आपने जरूर तोता और मैना उड़ किया होगा   लेकिन वह तो खेल  था
अब आपको ऐसी चीजों के साथ हम उड़ाने वाले हैं के आप सोच भी नहीं सकते तो   उड़ने और  से पहले  सुकून से बैठ जाइए और देखिए इस पूरी वीडियो को

10- canadian national locomotiv

  ट्रेनों के इंजन तो आपने देखी होंगे लेकिन यह अब एक शानदार locmotic  engine  hai  और वह भी बहुत छोटा
जिसे बनाने के लिए   7 साल की  mehnt  बाद इसके  इन्वेंटर ने एक खूबसूरत लोकोमोटिव इंजन banaya hai
  jiske साथ उसकी पटरिया को bhi  बनाया है जो सिर्फ छोटा तो दिखता है लेकिन काफी दमदार भी है और पावरफुल भी है और इसमें इतनी ताकत है कि आप इस पर बैठकर आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ पटरियाी  पर सफर कर सकते हैं
iska  ऑपरेटिंग प्रेशर 150  पीएसआई है jo bht acha hai और इसकी बॉडी फ्रेम भी मजबूत stainless-steel की बनाई गई है
इसे एक अच्छे खासे एरिया में पटरिया बिछाकर आराम से चलाया जा सकता है जिसकी  patriyo की लंबाई और चौड़ाई भी कम है  iske  के ऊपर बैठकर आप अपने naye tarah  के safat or    बिल्कुल नई ट्रेन का मजा ले सकते हैं
kimat dekhe

9- Fly board air

 हॉलीवुड की कई सारी  मूवी में और खासकर spider-man में आपने यह वाला इन्वेंशन शायद पहले देख लिया हो तो अब यह रियल में भी आ गया है
 जिसे आप बिना किसी सहारे के आसानी के साथ हवा में उड़ सकते हैं इसमें पावरफुल बैटरी लगी हुई है और मजबूत स्टैंड है जिससे आप आसानी के साथ हवा में खड़े खड़े जा सकते हैं
 इसके साथ आप पानी के ऊपर हवा में 10 मिनट तक उड़ने का मजा ले सकते हैं तो 10 मिनट तक तो आप एक अलग ही शक्ति वाले इंसान हो सकते हैं
 और इसकी पावरफुल बैटरी इसको नीचे की तरफ प्रेशर देती है जिससे आप आसानी के साथ हवा में उड़ सकते हैं
kimat dekhe

8- ryno

अगर बाइक्स की बात आती है तो आप और हम उसे टू व्हीलर्स कहते हैं लेकिन यह बाइक दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जिसका सिर्फ एक ही टायर है
लेकिन इसका एक टायर बेहद ही यूनिक है और अपने आप को बहुत ही अच्छे से बैलेंस कर सकता है जिसे आप मार्केट में लेकर जाएंगे तो आपको देखने वाले अपनी आंखों को मसलते रह जाएंगे
 यह इलेक्ट्रिकल बाइक है और 1 टायर और इलेक्ट्रिकल होने के बावजूद इस  इलेक्ट्रिकल बाइक को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह 144 किलोमीटर पर ऑवर की स्पीड से दौड़ सकती है जो कोई नार्मल बाइक और 2 टायर वाली बाइक भी नहीं  कर सकती वह यह आसानी के साथ कर  लेती है और
 कुछ दिन इसे चलाने के बाद आप इसको चलाने के एक्सपर्ट बहुत अच्छे से हो जाएंगे
 इस बाइक में स्मार्ट बैलेंस इन सिस्टम use किया गया है जिससे इसके साथ आपके गिरने के चांसेस बिल्कुल भी नहीं है
kimat dekhe

7- airbus A 400M

 मिलिट्री के एरोप्लेन की तरह दिखने वाला और उसी की तरह कहीं से भी लैंडिंग और टेक ऑफ करने वाला  एरोप्लेन बहुत ही गजब है
 और यह अपने बड़े मॉडल का एक प्रोटोटाइप एरोप्लेन है यानी इस तरह केे  plane तो होते बहुत बड़े हैं लेकिन यह उन से छोटा है  और उन्हीं की तरह दिखता है
 जिसे हॉलीवुड की बहुत ही पसंदीदा मूवी मिशन इंपॉसिबल में टॉम क्रूज ने इस्तेमाल किया था और यह रिमोट कंट्रोल  से कंट्रोल होता है
 यानी बिना पायलट के आप इसे किसी toy की तरह आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं इसे हवा में उड़ा सकते हैं और हवा से नीचे भी ला सकते हैं
 और जब इसे टॉम क्रूज़ में इस्तेमाल किया है अपने साथ
तो यह कितना खास और महंगा होगा वह तो आप समझ ही गए होंगे
kimat dekhe

6- win jet pack

 अभी तक आपने कितनी race  कार रेस बाइक रेस कई तरह की रेस क्या आपने insan को एरोप्लेन के साथ रेस लगाते हुए  देखा है
 तो अब देख लीजिए क्योंकि इसके इन्वेंटर ने हवा में उड़ते हुए एयरोप्लेन से रेस लगाई है और वह भी बहुत ही ज्यादा स्पीड के साथ एरोप्लेन  se utar   कर हवा में उड़ने के मजे भी लिए
 इसकी स्पीड हवा में 310 किलोमीटर per hour  है जो अब तक किसी भी jet pack  नहीं रही यह दुनिया का फास्टेस्ट jet pack  भी है
 और अगर आप भी रेस 3 के सलमान खान की तरह अपने भाई-बहनों को बचाने के लिए कहीं से भी कूदकर अपने चाहने वालों के पास पहुंचना चाहते हैं
 और फ्यूचर में हवा में उड़ने वाले परिंदों की तरह उन्हीं के साथ हवा में सफर करना चाहते हैं वह भी 5000 fit ऊपर हवा में उड़ सकते हैं और इसके inventor  ने इसके साथ इंग्लिश चैनल को भी पार कर रखा है
kimat dekhe

5 – arch hover board

 अलादीन मूवी जिसने भी देखी है उसको यह मेंशन बिल्कुल उसी की तरह लगेगा और शायद अलादीन ने भी अपनी मूवी में कपड़ा डालकर इसका इस्तेमाल किया हो
 यह एक ऐसा बोर्ड है जो आपको अपने ऊपर खड़ा करके अपने  आपको  भी उड़ाता है और जो भी  इसके ऊपर खड़ा है उसको भी  उड़ाता है
 इस गजब के बोर्ड के नीचे लगे हुए हैं फैन जो कि एक दो नहीं है 36 है और यह 36 fan   बहुत ही तेजी से घूमते हुए इस बोर्ड को हवा में उड़ने में मदद करते हैं और बिल्कुल एक ही स्पीड में चलते हैं
 और इसकी मदद से आप जमीन पर ही नहीं पानी पर भी उड़ सकते हैं
 आप इसमें आराम से स्टेबल होकर खड़े होकर हवा और पानी के ऊपर उड़ने का नया आनंद ले सकते है
kimat dekhe

4-RC TRUCK

 इस तरह के ट्रक अगर सड़कों पर चलने लग जाएंगे तो शायद लोग लग्जरी कारों और बाइक्स को छोड़कर यह ट्रक ही लेने के लिए लाइन में लग जाएंगे
 और चलता हुआ यह ट्रक किसी भी रियल ट्रक से कम नहीं है जिसके आगे केबिन है और पीछे टैंकर भी है जो बहुत खूबसूरत है
  और इसकी खूबसूरती इसके कलर और इसकी चमक धमक से और भी ज्यादा बढ़ जाती है
 यह ट्रक क्वालिटी मैटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिसके टैंकर में पीछे हाइड्रोलिक जैक भी दिया गया है जो अपने टैंकर को पूरी उठा भी लेता है और उसे अपने ऊपर रख भी  देता है
 और इसे चलाने के लिए इसमें पावरफुल बैटरी लगाई गई है जो इसके टायर को पावर देती है और वह आसानी से चलते हैं
kimat dekhe

3- mili mi 24

 यह बड़े से चॉपर और हेलीकॉप्टर के जैसे दिखने वाला लेकिन इसका वजन कितना होगा आप सोच भी सकते हैं शायद आप बहुत ज्यादा सोच रहे हैं लेकिन इसका वजन सिर्फ 25 किलोग्राम हे
 इसमें बैटरी  लगी हुई है जो इसे
  हवा में एक ही बार में 8 मिनट तक लगातार उड़ सकता है और इसका पावरफुल राउटर इसे हवा में एक जगह पर उड़ते हुए स्टेबल रहने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है और यह आसानी से स्टेबल होकर हवा में उड़ लेता है
 यह एक फाइटर अटैकिंग हेलीकॉप्टर है जो इतना छोटा होने के बाद भी बहुत ही अच्छे से कंट्रोल हो जाता है और इसे देखने पर ऐसा लगता है यह जैसे किसी  आर्मी वालों का प्लेन हो
 ओर घूमती हुई हवा में इसकी ब्लैड्स इसे बहुत अच्छे से हवा में  फ्लाइंग करवाती है

kimat dekhe

2- ANTONOV AN 225

 स्पेस में जाने वाले रॉकेट क्या खुद ही हवा में उड़ते रहते हैं नहीं यह तो स्पेसशिप अपने साथ ले जाते हैं और हवा में स्पेसशिप को ले जाकर छोड़ देते है
 और इस प्लेन का नाम अपने जरूर सुना होगा जो गैलेक्सी में काम करने वाली नासा के buren  स्पेसशिप  को अपने ऊपर ले गया था
 तो यह एरोप्लेन  उसका प्रोटोटाइप एरोप्लेन है और उसी की तरह हवा में काफी तेजी से हो जाता है और अपने ऊपर रखे हुए स्पेसशिप को हवा में ले जाकर छोड़ देता है और इसके ऊपर रखा हुआ स्पेसशिप छोड़ने के बाद बढ़िया तरीके से हवा में उड़ता है
 इस एरोप्लेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है जो काफी दूर तक रेडियो रिमोट  कंट्रोलिंग  की मदद से कंट्रोल हो जाता है
 और इसके ऊपर रखा हुआ buren  स्पेसशिप का प्रोटोटाइप मॉडल  और यह खुद  सिर्फ एक ही रिमोट कंट्रोलर से कंट्रोल हो जाते हैं
kimat dekhe

1- HALF BIKE

 जिस तरह से इसका नाम है इसका डिजाइन भी उसी तरह से दिखता भी है और बनाया भी गया है जिसमे हैंडल है  पेडल है लेकिन सब कुछ किसी नॉर्मल बाइसिकल से बहुत ही ज्यादा अलग दिखते हैं
 इसका एक टायर  दूसरे तो टायर से काफी छोटा है लेकिन इसको चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के चैन वाले सिस्टम को मेंटेन नहीं करना पड़ेगा साथ ही इसके साथ आप बहुत ही शानदार बाइसिकल राइडिंग का मजा ले सकते हैं
 और इसी थ्री व्हील वाली बाइसिकल के साथ आप आड़े टेढ़े  कई सारे मजेदार मूवमेंट कर सकते हैं और इस में बैठने के लिए कोई सीट नहीं दी गई है याने बाइसिकल चलाते टाइम कोई आराम नहीं
 तो अपने आप को इस गजब की एक्टिविटी के साथ आप फिट भी रख सकते हैं और अपने फ्रेंड्स के साथ बहुत ज्यादा मजे भी ले सकते हैं जिसकी बॉडी  एल्यूमिनियम फ्रेम की  की बनाई हुई है और साइज में छोटे होने के साथ-साथ  इसका वेट लाइटवेट भी है
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.