Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तो इंटेलिजेंट होने के साथ-साथ अगर आप इंटेलीजेंसी यूज नहीं कर रहे हैं और स्मार्ट चीजों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप का इंटेलिजेंट हो ना किसी काम का नहीं है
तो इंटेलीजेंट बनिये हमारे फेवरेट आयरन मैन जैसा
इन कमाल के गैजेट्स के साथ
तो देर किस बात की इस वीडियो को स्टार्ट करते है
10- SGNL
अपने कानों पर हाथ लगा कर कभी आपने बच्चों को जरूर उल्लू पटाया होगा
लेकिन अब यह बात सच हो गई है आपकी बॉडी से साउंड आएगा आपके कानों तक
जी हां यह स्मार्ट बेल्ट जो आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट हो जाता है जिसके ऊपर आप अपनी कोई भी पसंद की वॉच के डायल को लगा सकते हैं रोज बदल बदल कर
यह बेल्ट आपके इनकमिंग कॉल्स को कहीं भी उठाने के लिए आपको स्मार्टफोन अपनी पॉकेट से निकालने से तो फ्री कर ही रहा है
साथ में इनकमिंग कॉल को सुनने के लिए बिल्कुल नए टेक्नोलॉजी जिससे आपकी हाथों की उंगलियां ही आपके लिए माइक्रोफोन और स्पीकर का काम करेंगे
जिससे क्लियर आवाज में आप प्राइवेसी के साथ कहीं भी अपनी इनकमिंग कॉल्स को उठा कर बात कर सकते हैं
और इस तरीके से अगर आप अपनी कॉल्स को उठाएंगे तो किसी भी फ्रेंड या फिर अपनी गर्लफ्रैंड को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं
साथ में यह अपने एप्लीकेशन में आपके लिए आपके हाथों में बंधे हुए एक्टिविटी ट्रैकिंग करता है और आप के मैसेज और टेक्स्ट की नोटिफिकेशन भी यह आपको देता है
9- smart remote
यह चालू करिए वह बंद करिए इसको कंट्रोल करिए उसकी स्पीड बढ़ाई है जी हां
घर में जितनी इलेक्ट्रिकल और स्मार्ट चीजें हैं उतने ही रिमोट कंट्रोल और उतने ही कमांड
हमारे बच्चों की इन सब को कंट्रोल करने के लिए कई सारे एप्लीकेशन भी इंस्टाल करना पड़ते है
जिससे हम एक वक्त में कभी भी रिलैक्स बैठकर अपना काम नहीं कर पाते
लेकिन दुनिया का यह पहला स्मार्ट कंट्रोलर जो आपके घर की टीवी स्क्रीन को आपके स्मार्ट एसी को और आपके घर की एलईडी लाइट के स्विच को और सभी चीजों को जिनके लिए आपको अलग-अलग रिमोट रखना पड़ता है
अपने पास सिर्फ रिमोट के साथ कंट्रोल कर सकते हैं इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले है जिस पर वेदर कंडीशन भी आ%