• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
10 Unique Electric Bike 40km/h MI Inventions | You Can Ride At High Speed.

10 Unique Electric Bike 40km/h MI Inventions | You Can Ride At High Speed.

July 5, 2019 By Sayyed 2 Comments

आपका Tech FC में एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है ।
  फ्रेंड्स हम कपड़े कितने भी स्टाइलिश क्यों ना ले आए जब तक हमारी फिटनेस बरकरार नहीं है हम शायद नहीं जमने वाले हैं
 और इसीलिए हम अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए कई सारी एक्सरसाइज मशीन और बाइसिकल को इस्तेमाल करते हैं जिनसे हम फिटनेस को बरकरार रखते ही हैं साथ में इको फ्रेंडली भी हो जाते हैं
तो चलिए जानते है ऐसे ही कमाल के बाइसिकल ओर उनके गैजेट्स के बारे में जो कि आपकी डेली लाइफ में बहुत काम आने वाले है ।

10- Urban x

 अपनी नॉर्मल बाइसिकल पर आप पेडल मार मार कर थक गए हैं लेकिन आप बाइसिकल चलाने का मजा तो लेना चाहते हैं पर अब ज्यादा पेडलिंग नहीं करना चाहते
तो इसके लिए आ गया है एक ऐसा गैजेट जो आपकी किसी भी नॉर्मल या सिंपल सी बाइसिकल को इलेक्ट्रिकल फुल्ली फंक्शनल बाइसिकल में बदल देगा
जी हां यह इलेक्ट्रिकल बाइसिकल बनाने के लिए बेस्ट गैजेट है
बस आपकी सिंपल बाइसिकल में आगे के टायर पर इंस्टॉल होने वाला एक इलेक्ट्रिकल मोटर गैजेट है जिसमें डिटैचटेबल बैटरी लगी हुई है
जो आपकी बाइसिकल को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कर देती है और इसके हैंड कवर को बाइसिकल के हैंडल पर लगाकर आप  इसकी मदद से अपनी बाइसिकल को 20 एमपीएच की स्पीड से चला सकते हैं
वह भी 30 माइल्स की रेंज तक
और अगर आप की  बाइसिकल  के ब्रेक सही से काम नहीं करते हैं तो इसके साथ आपको डिस्क ब्रेक और भी v ब्रेक भी मिल जाएंगे  और इसकी इलेक्ट्रिकल मोटर में लगी हुई बैटरी से आप अपने किसी भी स्मार्ट डिवाइस को आराम से कहीं भी बैठे हुए चार्ज कर सकते हैं यह एक पावर बैंक की तरह भी काम करता है
kimat dekhe

9- Nireeka

 कार्बन फाइबर की बॉडी फ्रेम से बनी हुई या इलेक्ट्रिकल बाइक मोस्ट ब्यूटीफुल इलेक्ट्रिकल बाइक में आती है
जिसके साथ आप की बाइसिकल राइडिंग काफी  easy  और कई सारे फंक्शंस के साथ हो जाती है
यह इलेक्ट्रिकल बाइक एक बार के फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक चल सकती है और जिसकी टॉप स्पीड 20mphतक जा सकती है यानी  अगर आप ट्राफिक प्रॉब्लम में हमेशा फस जाते हैं और आपका ऑफिस थोड़ी ज्यादा ही दूर है आपके घर से तो आप अपनी सिटी में इस बाइसिकल को लेकर अपनी ट्राफिक प्रॉब्लम को भी सॉल्व कर सकते हैं और अपने ऑफिस पर वक्त पर ं पहुंच सकते हैं
इस बाइसिकल में माइंड ब्लोइंग स्पेस दिया हुआ है और आप इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं साथ में इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी है और लाइटिंग का सेटअप भी आगे पीछे दोनों तरफ बढ़िया दिया हुआ है और इसकी कार्बन फाइबर की बनी हुई बॉडी में लगी हुई बैटरी और सभी इलेक्ट्रिकल सिस्टम वाटरप्रूफ ओर डस्ट प्रूफ है यानी आप इसे समुंदर के किनारे पर भी चला सकते हैं और दीवारो की बाउंड्री पर भी
kimat dekhe

8-  Helix

 किसी भी बाइसिकल को अगर हम सामने से खड़े होकर देखते हैं बिल्कुल उसके पहले वाले टायर की तरफ से तो हमें सिर्फ एक ही टायर दिखता है
 लेकिन इस डिफरेंट शेप वाली और थोड़ी छोटी देखने वाली बाइसिकल को अगर आप सामने से देखते हैं तो भी इसके दोनों टायर चलते हुए आप आराम से देख सकते हैं
 क्योंकि इसके आगे और पीछे दोनों के टायर का अलग-अलग मूवमेंट कर सकते हैं
यानी आप का 1 टायर तो जमीन के थोड़ी सी ऊपर आप चला सकते हैं और 1 टायर जमीन की थोड़ी सी नीचे आप चला सकते हैं
इसके साथ आप कई सारे मजेदार स्टंट कर सकते हैं वह भी बिना किसी स्किल्स को किए हुए
क्योंकि बस आपको इसे चलाना ही है
 उसके बाद आप पीछे से अपने बॉडी को   move करके इसके साथ बढ़िया मज़े कर सकते हैं
 पाउडर कोटेड बॉडी फ्रेम और एक दूसरे से काफी जुड़े हुए इसके टायर विल्स आपको बाइसिकल राइडिंग के मजे के साथ शानदार राइडिंग भी प्रोवाइड करते हैं
 जिसके साथ आप अपने फ्रेंड्स को लेकर कोई भी चैलेंज  एक्सेप्ट कर सकते हैं और घूमते हुए राउंड करते हुए आराम से पार करके अपनी साइकिल की स्किल को बढ़ा भी सकते हैं
kimat dekhe

7- LIVALL Smart Helmat

 यह पावर रेंजर्स का हेलमेट है पावर रेंजर्स अपने हेलमेट से कितने सारे काम करते हैं वह तो आपने देखा ही होगा ना
 दोस्तों उसी तरह यह हेलमेट भी आप की बाइसिकल राइडिंग में आपके कई सारे काम आ सकता है
 इस हेलमेट पर लगी हुई एलईडी लाइट्स जो आपको सेफ्टी प्रोवाइड करती है डार्क में भी
आपको कोई दूर से देख सकता है और इसके पीछे भी टेल लाइट्स लगी हुई है जिससे आप अपने फ्रेंड्स को  मुड़ने का सिग्नल दे सकते हैं
 यह हेलमेट बहुत ही स्टाइलिश तो लगता ही है साथ में यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और अगर आपके स्मार्टफोन पर कोई फोन आ रहा है तो आप इस हेलमेट की मदद से उसे उठाकर सुन भी सकते हैं
आप इसके साथ म्यूजिक भी सुन सकते हैं बाइसिकल  चलाते हुए ही और
ओर अगर आप बाइसिकल चलाते हुए किसी इमरजेंसी में आ गए हैं और कहीं गिर गए हैं तो यह आपकी इमरजेंसी को खुद ही समझ लेता है इसके एस ओ एस सिस्टम से और आपके फ्रेंड्स और फैमिली को इन्फॉर्म कर देता है
आप इस हेलमेट के साथ अपने दूसरे दोस्तों के हेलमेट से भी कनेक्ट होकर आपस में बातचीत कर सकते हैं एक वॉकी टॉकी की तरह
इसका रिमोट कंट्रोल अपाकी बीसीयकल  के हैंडल पर लग जाता है और आप इसमें अपने स्मार्टफोन को लगा कर और इसके सेंसर को बाइसिकल के टायर के बीच में लगाकर अपनी बाइसिकल की स्पीड को ट्रैक कर सकते हैं
और आपके हाथ रेट को भी यह मॉनिटरिंग करता है और इस हेलमेट के गैजेट के साथ आप यूएसबी पोर्ट लगाकर अपने स्मार्टफोन को  बाइसिकल चलाते चलाते ही चार्ज भी कर सकते हैं
kimat dekhe

6- ALPEN BIKE CAPSULE

 यह आपकी बाइसिकल का कैप्सूल है अब आप सोच रहे होंगे कि बाइसिकल को कोई दवाई तो देना नहीं है
लेकिन उसे स्टोर और संभाल कर तो आपको रखना ही है ना दोस्तों
 क्योंकि अगर आप की बाइसिकल में जरा सा भी कोई इफेक्ट आता है तो आपका फन और मस्ती खराब हो सकती है और वैसे बाइसिकल स्टोरेज को बोरिंग बनाने के बजाय हम इसके साथ काफी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं और अपनी बाइसिकल को इस में आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं
 और इसमें स्टोर करने के बाद अगर आप अपनी बाइसिकल को लांग  टाइम के बाद भी इस्तेमाल में लेना चाहते हैं या फिर अपनी फिटनेस को बनाए रखने के  लिए आपकी नींद कुछ दिनों बाद खुलती है
तो इसमें आपकी बाइसिकल काफी सेफ रहेगी और हवा से होने वाले इफेक्ट  भी इस पर नहीं पड़ेंगे
और आपकी बाइसिकल पर किसी भी तरह का कोई जंग भी नहीं लगेगी
 यानी आप की बाइसिकल एक ऐसी गुफा में स्टोर हो जाएगी जहां सिर्फ आपकी बाइसिकल रहेगी और इसे आप अपने घर  के गेट के पास भी इंस्टॉल कर सकते हैं
 और इसे देखकर कोई यह भी नहीं कह सकता कि यह एक बाइसिकल स्टोरेज के लिए लगाया गया है क्योंकि यह कहीं भी रखा हुआ  बस इसके बटन से आप इसे ओपन करिए अपनी बाइसिकल को रखीए  और फिर बंद कर लीजिए अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी बाइसिकल को निकालने के लिए
kimat dekhe

5- Smart halo

 आप के बैग में कितनी भी स्मार्ट डिवाइस रखी है लेकिन बाइसिकल चलाते हुए आप स्मार्ट चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते
तो अब अपनी बाइसिकल को ही स्मार्ट बना लीजिए इसके  गैजेट के साथ
जो आपकी बाइसिकल के हैंडल के मिड पॉइंट पर स्टाल हो जाता है बहुत ही आसानी से
उसके बाद आपकी बाइसिकल पर एक बढ़िया सा डिस्प्ले दिखाता है जिसमें आप अपनी बाइसिकल की स्पीड को देख सकते हैं
और आपकी पेडल एक्टिविटी को देख सकते हैं  और आपके  मोबाइल पर आ रहे कॉल्स को भी आप इस पर देख सकते हैं
यह आपको सेफ जर्नी और किसी भी तरह के गोल को अचीव करने में बहुत ज्यादा हेल्प कर सकता है और आप अगर किसी भी बाइसिकल रेसिंग की तैयारी कर रहे हैं और अपनी स्पीड को रोजाना बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपको डिस्प्ले पर रोजाना बता कर अपनी स्पीड को बढ़ाने में मदद कर सकता है
इसके आगे एलईडी लाइट भी लगी हुई है यानी कि आपको सिर्फ दिन में ही नहीं है रात में भी या हेल्प करता रहेगा
  फुली कस्टमाइज और वाटरप्रूफ यह गैजेट आपकी फिटनेस को भी  ट्रेक करता है और जीपीएस मैप की नोटिफिकेशन भी आपको इसके डिस्प्ले पर बताता है
kimat dekhe

4- INFENTO

 बच्चे  जिनकी ज़िद हम चाहे या ना चाहे हमें जरूर पूरी करना पड़ती है और ऐसा भी नहीं है कि एक बार पूरी कर देने के बाद वह पूरी ही हो जाती है बस कुछ टाइम के लिए इस्तेमाल करते हैं और फिर इन्हें दूसरी नई चीज चाहिए होती है
और इसी तरह से इनकी बाइसिकल और गाड़ियों की पसंद भी उनकी age  के साथ बदलती जाती है
और आपके पास वेस्ट में भी इकट्ठा होती जाती है कई सारी छोटी बाइसिकल
जिन पर आप कहीं सारा खर्चा करते हैं लेकिन अगर आपके पास अब यह री कंस्ट्रक्टीबल  बाइसिकल है जो दुनिया की इस तरह की पहली ऐसी बाइसिकल है जो पूरी तरह से आपके घर बैठे ही आप आराम से कंस्ट्रक्ट कर सकते हैं और सिर्फ एक बाइसिकल के शेप में नहीं आप अपने बच्चे की डिफरेंट एज में डिफरेंस जरूरत के हिसाब से इस बाइसिकल को साथ अलग अलग तरीके से कंस्ट्रक्ट कर सकते हैं
 इसे आप रोड पर चलाने वाली बाइसिकल बना सकते हैं बर्फ पर चलने वाला राइडर बना सकते हैं अपने एक पैर से चलाने वाली छोटी  राइडर बना सकते हैं इस बाइसिकल के साथ कई सारे टूल्स और टायर भी आते हैं डिफरेंट शेप के
 जिन्हें आप अपने छोटे से बच्चे के साथ एडजस्ट कर सकते हैं या फिर अगर आपके बच्चे टीनएजर की उम्र में पहुंच गए हैं तो भी यह बाइसिकल वेस्ट में नहीं जाएगी और आप इसकी मदद से आराम से टू व्हीलर बाइसिकल बना सकते हैं या थ्री व्हीलर बाइसिकल भी बना सकते हैं
kimat dekhe

3- Nutlock

 कॉलेज से या ऑफिस से थक हार कर आप अपनी बाइसिकल के पास आए हैं और आपकी बाइसिकल का 1 टायर ही गायब है तो आपका मूड कितना खराब हो जाएगा
और यह तो चलिए एक टायर की बात है
कभी-कभी तो आपकी बाइसिकल का नामोनिशान भी आपको नहीं मिलता है जहां पर आप  पार्क करके जाते हैं
क्योकि बाइसिकल चोरी होना आम बात है
 और इसीलिए हम अपनी बाइसिकल को थोड़ा ज्यादा सेफ रखना चाहते हैं और इसके लिए हम उसमें कई सारे लॉक को रखते हैं
तो आप कॉलेज या स्कूल जाते टाइम एक लॉक रखेंगे  इसके साथ बुक रखेंगे और कितना कुछ रखेंगे चलिए इतनी सब चीजें मत रखिए बस अपनी बाइसिकल में यह दो मजबूत नट्स को लगा दीजिए जिसके बाद किसी भी चोर की या आपके किसी भी दुश्मन की आपकी बाइसिकल पर नजर नहीं पढ़ने वाली
क्योंकि यह  किसी से भी नहीं खुलने वाले इसे खोलने के लिए इसके मजबूत टूल ही की जरूरत पड़ेगी जिसका साइज बिल्कुल इसकी शेप की तरह ही मिलता है
और दूसरा नट बोल्ट खोलने वाला ट्यून इसे नहीं खोल सकता
 आप इसकी मदद से आराम से अपने टायर को फिट रख सकते हैं और अपनी बाइसिकल को कहीं भी बेफिक्र होकर पार्क कर सकते हैं
 और इसका टूल जो आप की बोतल ओपनर का भी काम करेगा और और आप अपनी बाइसिकल को इसकी मदद से पूरी तरह से  खोलकर भी अपनी कार की डिक्की में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं
kimat dekhe

2- ME MOVER

 अपनी बॉडी को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए हमें अपने बॉडी के अलग-अलग पार्ट के लिए अलग-अलग एक्सरसाइज करनी पड़ती है
 और हम अपने भागने दौड़ने की स्पीड को बनाए रखने के लिए ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं लेकिन आप ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं ट्रेडमिल कही नहीं जाती अपनी जगह पर खड़ी रहती है
 जिस पर भागना थोड़ा बोरिंग सा लगता है
लेकिन अब इस छोटे से टायर वाली इलेक्ट्रिकल बाइक के साथ आप अपने पूरे बॉडी की एक्सरसाइज करवा सकते हैं
 वह भी एक साथ आपके पैर पेडल के साथ चलते हैं लेकिन इसमें पैदल नहीं है आपके दोनों पैरों के लिए इंडिविजुअल अपलिफ्ट करके मोटर को पावर देने वाले पैर हैं
आप इसके हैंडल से अपने हाथों को खड़े होकर पूरी बॉडी को एक्सरसाइज करते हुए अपना सफर तय कर सकते हैं
आप जितनी स्पीड से अपनी बॉडी को मूव कर आएंगे अपने पैरों को चलाएंगे यह इतनी स्पीड से चलते जाएगी और इसके हैंडल की लंबाई कम और ज्यादा भी हो जाती है।
 यानी कि अगर आप और आपके बच्चे दोनों ही इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं अपनी फिटनेस के लिए
 तो आप आराम से कर सकते हैं  यह काफी मजबूत है और उसके छोटे  टायर की रिंग 16 इंच की है जिस पर आप अपने पैरों से  उछल कूद कर के चला सकते हैं
kimat dekhe

1- GO E ON WHEEL

 इस  यह बाइसिकल नहीं है भाई
ये तो आपकी बाइसिकल को इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल में तब्दील करने वाला गैजेट है
और आप सिर्फ अपनी नॉर्मल बाइसिकल को 5 सेकंड में एक इलेक्ट्रिकल बाइसिकल में कन्वर्ट कर सकते हैं
जी हां अब आपको अपनी सिंपल बाइसिकल को छोड़कर दूसरी इलेक्ट्रिकल बाइक लाने की जरूरत नहीं है बस इस गैजेट को अपने पास रख लीजिए जिसका बूस्टर और इलेक्ट्रिकल मोटर आराम से बाइसिकल पर इंस्टॉल हो जाता है
वह भी सिर्फ 5 सेकंड में और इसका गैजेट चीन के नीचे लग जाता है
 और रोटर साइकिल में सेट हो जाता है उसके बाद आपकी सिंपल पेडल को यह इलेक्ट्रिकल  पेडल में बदल देता है
 और वैसे भी हम बाइसिकल चलाना तो पसंद करते हैं लेकिन अगर अपनी बाइसिकल को लेकर आप किसी चढ़ाई की जगह पर चले जाते हैं तो फिर बड़ी थकान और मुश्किल पैदा हो जाती है
इसीलिए जब आप चाहे अपनी बाइसिकल को सिर्फ कुछ ही सेकंड में इसके साथ इलेक्ट्रिकल बना कर आराम से चढ़ाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपनी बाइसिकल में कोई दूसरा सेटअप भी न हीं करना पड़ेगा यह सिंपल तरीके से आपकी बाइक में इंस्टॉल हो जाएगी
 जिससे आपकी बाइसिकल की स्पीड भी बढ़ेगी और आपका जगह पर पहुंचने का टाइम घटेगा
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Comments

  1. Tina Bhokta says

    July 5, 2019 at 2:18 pm

    Thank u for the reward

    Reply
  2. Tina Bhokta says

    July 5, 2019 at 2:19 pm

    Thanks for the reward

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.