HELLO GUYZZ
TECH FC मैं आपका बहुत बहुत स्वागत करते हैं ऐसे गैजेट्स के साथ जो आपके घर के बाहर होने के बावजूद भी आपको घर की कमी महसूस नहीं होने देंगे और ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा काम आएंगे
यानी घर के बाहर भी घर जैसी चीजें आपको मिलने वाली है
तो देखिए इस वीडियो में ऐसे गैजेट्स जिनके साथ ट्रैवलिंग करना आसान और कंफर्टेबल हो जाएगा
10- Ring clock
अपने हाथों की कलाई में सिर्फ देखने के लिए आपको एडिशनल या नॉर्मल वॉच पहनते हैं तो सिर्फ टाइम देखने के लिए इतनी ज्यादा जगह देने की हाथ में कोई जरूरत नहीं है वॉच के बजाय पहन लीजिए
और वैसे तो रिंग या तो शादियों में पहनाई जाती है या फिर इंगेजमेंट में लेकिन यह रिंग आप कभी भी पहन सकते हैं क्योंकि आपको एक नए तरीके से टाइम को दिखाती है
इसमें लगे हुए दो डायल जिसमें एक डायल तो मिनटों के साथ घूमता है और दूसरा घंटों के साथ और यह आपको एलइडी लाइट के साथ टाइम को बताती है
इसकी बैटरी है और यह बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है जिस में घूमने वाले नंबर भी लेजर कटिंग के साथ बिल्कुल एक्यूरेट दिखते हैं और इनके पीछे की एलईडी लाइट्स इन्हें दिखने में और भी ज्यादा खूबसूरत कर देती है
और इसकी बैटरी वायरलेस तरीके से इसके स्टैंड पर चार्जिंग हो जाती है और इसकी मजबूत बॉडी फ्रेम के साथ साथ यह डिफरेंट तरह के कलर में अवेलेबल है
9- COWAROBOT R1
यह रोबोटिक सूटकेस है जिससे फ्यूजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसे आप बिल्कुल नई और अलग तकनीक से बनाया गया सूटकेस भी कह सकते हैं
स्टेशन पर एयरपोर्ट पर और कहीं भी ट्रांसपोर्टेशन की जगह आपने ye जरूर देखा होगा कि लोग अपने भारी भारी बैग को कैरी करते हुए बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं इन भारी-भरकम बैग को लेकर चलना और इनके साथ अपने सफर के दूसरे काम को करना बहुत मुश्किल होता है
और आप उस सूटकेस में कितना भी भारी सामान रखी है और कुछ भी रखी आपको इसे हाथों से नहीं उठाना पड़ेगा यह smart braclet se कनेक्ट rehta hai आपको फॉलो करता है किसी वफादार pet की तरह इसके साथ आप अपने स्मार्टफोन पर बातें करते हुए चल सकते हैं यह आपके साथ चलेगा और इसके आगे कोई ऑब्सटेकल आता है तो यह ऑब्सटेकल को सेंस करके उसे पार कर लेगा
इस सूटकेस के नीचे लगे हुए व्हील्स रिट्रेक्टेबल डिजाइन के बने हुए हैं जो सिमिलर है एयरक्राफ्ट landing gears के और इन्हें आप मैनुअली और ऑटोमेटेकली दोनों तरीके से कंट्रोल कर सकते है
यह आपको 4.5 माइल पर hour की स्पीड से फॉलो कर सकता है और किसी भी तरह के टेरन पर यह आसानी से चल लेता है चाहे आप इसके साथ चढ़ाई कर रहे हो और इसके स्मार्ट और इंटेलिजेंट लोग के साथ आपका सामान अच्छी तरह से सिक्योर रहता है
आपके हाथों पर पहने हुए इस ब्रेसलेट के बटन को डबल टैप करने पर आप इसके विल को एक्टिव कर सकते हैं और इसे कहीं भी रखे हुए आपके पास बुला सकते हैं
8- TROJA
बाइसिकल लेकर निकले आपके बच्चे की फिकर या फिर आपके फैमिली मेंबर की फिकर आपको हर पल सताती रहती है आप उसकी सही पोजीशन unhe कॉल करने के बाद भी पता नहीं कर पाते तो इस डिवाइस को अपने बच्चे की या फिर फैमिली मेंबर की बाइसिकल के साथ इंस्टॉल कर दीजिए
जिसका इंस्टॉलेशन अगर आपका बच्चा या फैमिली मेंबर होते हुए नहीं देखता तो उसे यह बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि उसकी बाइसिकल में इस तरह का गैजेट he
यह गैजेट बाइसिकल की सीट के नीचे बिना कोई एक्स्ट्रा जगह लिए बाइसिकल के साथ फिट हो जाता है कहीं से दिखता भी नहीं है और कोई यह समझ में नहीं सकता कि बाइसिकल में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम पर वर्क करने वाला कोई गैजेट लगाया गया है
अगर आपका कोई फ्रेंड आपसे हर बार लेट आने पर बहाने बनाता है तो आप उस फ्रेंड की बाइसिकल में भी इस गैजेट को लगाकर अपने स्मार्टफोन पर उसकी सही लोकेशन का पता कर सकते हैं या फिर अगर आपका पार्टनर आपको उसकी सही लोकेशन नहीं बताता तो भी आप इस जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम पर वर्क करने वाले डिवाइस को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल करके सही पोजीशन का पता लगा सकते हैं
बाइसिकल में इनसे इंस्टॉल करने के बाद आपकी बाइसिकल कोई चोर कहीं से भी उठा कर ले जाए और किसी भी कोने में उसे छुपा दे फिर भी आपको अपनी बाइसिकल ढूंढने में जरा भी प्रॉब्लम नहीं होगी
7- RUBBEE X
अपनी बाइसिकल के टायर को चलाने के लिए हम पैडल मारते हैं जिससे chain घूमती है और फिर यह chain pedal को घूमआती है तब फिर हमारी बाइसिकल चल पाती है
पर इस गैजेट को अपनी बाइसिकल के पिछले टायर पर इंस्टॉल कर देने के बाद आपको अपने पैरों को ज्यादा दुखाने की जरूरत नहीं है आप बहुत कम पेडल्लिंग करके बहुत ज्यादा बाइसिकल की राइटिंग कर सकते हैं
क्योंकि यह गैजेट किसी भी नॉर्मल बाइसिकल को इलेक्ट्रिकल बाइसिकल में तब्दील कर देता है और इसमें लगी हुई मोटर आपके बाइसिकल के टायर को तेजी से घुमाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती इस गैज़ेट में मौजूदा बैटरी लगी हुई है और इस बैटरी पावर को आप अपग्रेड भी कर सकते हैं ज्यादा टाइम के लिए बढ़ा भी सकते हैं
हिली एरिया में भी इसके साथ राइडिंग आसान हो जाती है और अगर आप अपने घर पर जाने के लिए या ऑफिस पर जाने के लिए रोजाना बाइसिकल के साथ किसी पुल की चढ़ाई करते हैं तो यह बाइसिकल उसके लिए बहुत ज्यादा कंफर्टेबल है
इस गैजेट को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी बाइसिकल लाइटिंग की पूरी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर पा सकते हैं
6- AUGUST SMART LOCK
कुछ ही मिनटों में अपने घर के दरवाजे पर इंस्टॉल कर दीजिए यह lock जिसके बाद आपको घर से निकलते वक्त हर बार अपने दरवाजे के लॉक को नहीं ढूंढना पड़ेगा
आपका स्मार्टफोन ही आपके दरवाजे की चाबी हो जाएगा यह आपके स्मार्टफोन se ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट हो जाता है और आपके आने पर यह ऑटोमेटिकली ओपन भी हो जाता है इसमें मल्टीपल यूजर को अटैच करके अपने lock ko फैमिली मेंबर्स के लिए secure रख सकते हैं
wese घर में ताले संभाल कर रखना और जाते वक्त इनका मिलना कभी-कभी आपके जाने में देरी करवा देता है लेकिन यह आपके स्मार्टफोन se और आपके आईओएस सिस्टम से कनेक्ट हो जाने वाला लॉक आपको जरा भी देरी नहीं करवाएगा
इसके एप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद अपना फिंगरप्रिंट उसमें सेव करके रख सकते हैं और घर से निकलने के बाद आपको कहीं घर से दूर जाकर यह याद आया है कि आपने दरवाजा तो लगा दिया है पर उसमें लॉक नहीं लगाया तो इसमें लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से आप अपने दरवाजे को लॉक भी कर सकते हैं
5- 52 SPEAKER
sleek पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जो आउटडोर्स के लिए अल्टीमेट माउंटेबल स्पीकर है जो बिल्कुल परफेक्ट है बाइक राइडिंग करने वालों के लिए जो बेहद ही आसानी से बाइसिकल के हैंडल पर इंस्टॉल हो जाता है
इसे आप अपने किसी जैकेट पर भी लगा सकते हैं इसमें intituve कंट्रोल ,volume control किया गया है यानी कि आप इसमें चल रहा है म्यूजिक को अपनी वॉइस के हिसाब से चेंज कर सकते हैं उसे pause कर सकते हैं
किसी भी तरह के road पर मैं अपनी जगह पर स्टेबल रहता है इसके साथ अपने बाइसिकल के हैंडल की कंट्रोलिंग बिल्कुल भी भारी नहीं होती क्योंकि यह बहुत ही लाइट वेट 80 ग्राम का है
या आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और इसके हैंडफ्री मोड से आप डायरेक्ट अपने फोन को इस पर उठाकर सुन सकते हैं और उसका जवाब भी दे सकते हैं
यह आपको किसी भी तरह की कंडीशन में म्यूजिक सुनाता है चाहे बर्फ गिर रही हो या पानी आ रहा हो क्योंकि यह वाटरप्रूफ है और डस्टप्रूफ भी है
इसमें एफएम रेडियो भी है जिसमें AUTO SCANING & CHANNEL MEMORY फंक्शन दिया गया है यानी अगर आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं है और ना ही कोई गाने आपने सेव कर रखे हैं फिर भी आप iske FM SE म्यूजिक सुन सकते हैं
यह किसी भी तरह की इमरजेंसी को ट्रैक करके आपको नोटिफाई भी करता है इसमें लिथियम पॉलीमर किं लोंग लास्टिंग बैटरी लगी हुई है जो लगातार आपको 7 घंटे तक म्यूजिक सुना सकती है
4- BUABOX 2.0
यह कोई बॉक्स नहीं है और ना ही कोई बैक pack है ye तो एक जैकेट है जो हाई क्वालिटी फैब्रिक मैटेरियल का इस्तेमाल करके बनाई गई है वैसे भी हम जैकेट तो पहनते ही हैं तो क्यों ना यह जैकेट पहनी जाए
जिसका मटेरियल काफी स्मूथ और कंफर्टेबल फील करवाने वाला है साथ ही इस पॉकेट में आपको कई सारे फॉर किड्स मिल जाएंगे जिसमें आप अपने डेली रूटीन की सभी चीजों को रख सकते हैं
अपना वॉलेट, अपने कार्ड, अपने पैन , स्मार्टफोन और टेबलेट भी और साथ ही जिस लिए हम खास करके backpack लटकाते त है बोतल रखने के लिए ,तो आप इसमें अपनी बोतल को भी रख सकते हैं जिसे आप कहीं भी निकाल कर अपनी ड्रिंक पी सकते हैं
अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए आप इसमें पावर बैंक रख सकते हैं और उसमें यूएसबी पोर्ट लगाकर अपने स्मार्टफोन को यह किसी भी स्मार्ट डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं इसमें बोतल ओपनर भी है और 12 अलग-अलग यूटिलिटी पॉकेट hai
अगर आपको pillow बिना नींद नहीं आती तो आप कुछ ही सेकंड में इसके साथ एक बढ़िया pillow पा सकते हैं जो कि पोर्टेबल भी है
इसके पॉकेट से फुट्रेस्ट निकालकर आप अपने पैरों को सुकून दे सकते हैं और अगर आपको लाइट में नींद नहीं आती तो इसमें आई मास्क भी दिया गया है हैंड्स फ्री अटैच करने के लिए पोर्ट्स है और यह 4 तरह के अलग अलग स्टाइल में अवेलेबल है
3- DAVEK ALERT UMBRELLA
अंब्रेला जोकि बहुत पुराना इंवेंशन है और यह अंब्रेला बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा काम आते हैं अगर आपको बारिश में भीगना पसंद नहीं है तो यही अमरेला आपको बारिश के पानी से बचाते हैं
तो अब अंब्रेला और भी ज्यादा हाईटेक हो गया है क्योंकि इस अमरेला को बनाया गया है एयर क्राफ्ट मैटेरियल से इस के हैंडल पर लेदर कोटिंग वाला हैंडल लगाया गया है जिसे आप कंफर्टेबल तरीके से अपने हाथ मैं आसानी से पकड़ सकते हैं
ज्यादा तेज हवा में आपने अंब्रेला के उल्टे हो जाने की कई सारी वीडियो देखी होगी यह साथ कई बार आपके खुद के साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा लेकिन यह अंब्रेला बहुत ज्यादा मजबूत है और इसके बीच में लगा हुआ इसका स्टैंड stainless-steel मटेरियल का बनाया गया है जोना आसानी से टूटता है और ना ही खराब होता है
खुल जाने के बाद यह पानी की एक बूंद भी इसके नीचे खड़े हुए व्यक्ति तक नहीं आने देता और जैसे दूसरे अंब्रेला को खुले में और बंद होने में बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है इसके साथ बिल्कुल भी नहीं झेलनी पड़ती यह एक बटन के साथ चालू हो जाता है और वैसे ही बंद हो जाता है
2 – NEXPAQ
स्मार्टफोन की टच स्क्रीन और नाजुक डिस्प्ले को बचाए रखने के लिए और अपनी फोन की पूरी बॉडी को शेप और सलामत रखने के लिए मोबाइल पर फोन केस लगाया जाता है और यह वाकई में फोन की हिफाजत भी करता है
तो फिर यह फोन केस मॉड्यूलर हो गया है और इसमें छह मॉड्यूलर लगे हुए हैं जो पोर्टेबल हैं जिन्हें आप इस फोन केस में से निकाल सकते हैं इसे अपने मोबाइल के साथ लगाना बहुत आसान है और आप अपने स्मार्टफोन को इस में आसानी से डाल सकते हैं
अगर आपको अपने स्मार्ट फोन के फीचर है कम लग रहे हैं तो यह आपको कई तरह के नए फीचर्स भी प्रोवाइड करेगा जैसे के सुपर एलइडी फ्लैश लाइट आपके नॉर्मल कैमरे को 3D कैमरा बना देगा और एंपलीफायर स्पीकर भी देगा
और आपकी 32GB तक कि एसडी कार्ड को रीड भी करेगा और उसका बैकअप भी देगा और आपके स्मार्टफोन की बैटरी को ज्यादा और लंबे टाइम तक चलाने में बैटरी पावर भी प्रोवाइड करेगा
इसके पूरे के पूरे 6 मोदी उनको आप अपनी मर्जी के हिसाब से इसमें से निकाल सकते हैं और अपने फ्रेंड को कैच करवाकर भी दे सकते हैं
1- FOGO SMART FLASH LIGHT
रेलवे के लाइटमैन की तरह क्या आप भी अपने हाथ में बड़ी सी लाइट लेकर इधर-उधर या जंगलों में घूम रहे हैं और फालतू ही वजन उठा रहे हैं तो अब उसे एक जगह पर रख दीजिए और अपने हाथ में ले लीजिए यह वाली फ्लैशलाइट जो कि बहुत ही ज्यादा स्मार्ट है
यह मोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी के वाली फ्लैशलाइट है जोकि वाटरप्रूफ और ड्यूरेबल हैं इसके साथ आप 1000 ह्यूमन तक की हाय फ्लैशलाइट जला सकते हैं और लाइटिंग का सिस्टम भी इसमें इंटेलिजेंट तरीके से दिया हुआ है और जरूरत के हिसाब से आप इसकी इंटेंसिटी को हाय और मीडियम low कर सकते हैं
इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम है और आप अपने फैमिली मेंबर को इसके साथ ट्रैक कर सकते हैं उन्हें वॉइस मैसेज भेज सकते हैं और एक दूसरे के साथ कनेक्ट रह सकते हैं
आउटडोर एक्टिविटी में या फिर जंगलों में घूमते हुए अगर आपको एक सही फ्लैशलाइट की तलाश है तो उसके लिए यह बहुत ही पर्फेक्ट है क्योंकि अगर आप जंगलों में पैदल चल रहे हैं बाइसिकल चला रहे हैं यह सब के लिए कंफर्टेबल है और आप इसे अपनी बाइसिकल के हैंडल पर लगाकर ट्रैकिंग करते हुए बढ़िया फ्लैशलाइट के साथ बाइसिकल नाइट में और दिन में दोनों टाइम चला सकते हैं
यह फिटनेस की tracking करता है एक्टिविटी की ट्रैकिंग करता है और हाथ रेट को ब्लूटूथ के जरिए भी मॉनिटरिंग कर लेता है इसमें ऑटोमेटिक ब्राइटनेस कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है और आपको बाइसिकल चलाते हुए इसकी ब्राइटनेस को बार-बार कंट्रोल नहीं करना पड़ेगा
और जंगलों में तो इलेक्ट्रिसिटी के स्विच बोर्ड होते नहीं तो आप इस फ्लैशलाइट की मदद से अपनी यूएसबी केबल को इसमें लगाकर इसकी मदद से अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस चार्ज कर सकते हैं
Leave a Reply