दोस्तों जब भी हमारी तबीयत खराब होने के लगती है हमे उसके Sign हमे उसके पहले ही मिलने लगते है। जिसका सबसे latest example है कोरोना क्योंकि हमे पहले ही इसके Sign यानि की सर्दी खासी होने लगती है। ठीक कुछ ऐसा ही हमारे स्मार्टफोन के साथ भी होता है। क्योंकि हमारा स्मार्टफोन भी हमे sign देने लगता है की अब हमे अपना स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए। और आज की इस शानदार से आर्टिकल मे आपको 12 छोटे मगर ऐसे कमाल के Traits बताने वाला हूँ जिन्हे देख कर आप खुद समझ जाएंगे की क्या आपको अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेना चाहिए या फिर पुराना फ़ोन ही फिलहाल के लिए बेस्ट है।
Tips No.- 12 अगर आप और आपके Friends एक ही wifi से connected है। और सके बावजूद भी आपके स्मार्टफोन मे Net slow चल रहा है। जबकि आपके Friends के smart phone मे websites जल्दी load हो रही तो इसका मतलब है । अब आपको नए Smart Phone पर Switch हो जाना चाहिए। लेकिन क्या आपको भी लगता है। की हमारी Health के अलावा और भी कई सारी चीज़े आपको अलग – अलग sign या फिर Indication देती है ?? मुझे comment मे जरूर बताए।
Tips No. – 11 क्या दोस्तों आपका फ़ोन Simply अपने आप ऑन ओर ऑफ ता रहता है। उसकी Screen Automatically On और Off होती रहती है। अगर ऐसा है तो आपके फोन की Battery मे जरूर कोई Serious issue है। जोकि आपके आपके phone के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Tips No. – 10 कई बार हम लोगों के Smart Phone या तो हमारे Touch का Response नहीं करते है। या फिर अगर करते है। तो वो काफी ज्यादा Late Response देते है। या फिर कभी ऐसा हुआ है की आपने Touch कही और किया हो और Application कोई और open हो गई हो। तो इसका एक Clear Sign ये है की अब आपको एक नया Phone लेने की जरूरत है।
Tips No. – 09 अगर आपके Friend या आपके Relatives अक्सर फ़ोन पर बात करते टाइम आप से यह शिकायत करते है। की आवाज Proper नहीं आ रही है। इसका मतलब आपके Micro Phone मे Problem आना स्टार्ट हो चुकी है। जोकि जिससे की वे किसी टाइम पर Proper Work करते है। और किसी Time पर नहीं सो आप चाहे तो Call पर बात करते टाइम Earphone या फिर wireless earbuds use कर सकते है लेकिन problem फिर भी वाहि रहेंगी ।
Tips No. – 08 दोस्तो सबसे पहला sign तो ये ही है की अगर आप अपना smart phone 2 to 3 times गिरा चुके है। और फिर भी वो फ़ोन बाहर से ठीक लग रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आपको वो फ़ोन चेंज कर लेना चाहिए क्योंकि internally उसमे जरूर कोई बड़ा सा Damage हुआ होगा जोकि long run मे आपके लिए प्रॉब्लम Create कर सकता है ।
Tips No. – 07 दोस्तों अगर आपको अपने फ़ोन मे Headphone की जो pin है उसे ठीक से लगाने या फिर उसे adjust करने मे time लगता है। ताकि आपकी आपके earphone या फिर जो headphones है उनमे proper sound आए तो शायद ये भी एक clear sign है की आपको आपना फ़ोन replace कर लेना चाहिए ओर अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप wireless earbuds का use कर सकते है।
Tips No. – 06 आपने अपने phone मे से अपने कई सारे photos ओर videos अपने phone से system मे transfer कर दिए है लेकिन इसके बावजूद भी आपका phone आपको insufficient storage का notification देता रहता है या फिर किसी भी नई application को install करने के लिए आपको space clear करनी पड़ती है then आपको पक्का एक नए smart phone की जरूरत है। क्योंकि जो भी app आप download करते है वो starting मे तो 12 -13 या फिर मुश्किल से 20MB की होती है लेकिन वो धीरे धीरे अपना size अपने आप ही बड़ा लेती है और आपको problem आना start हो जाती है।
Tips No. – 05 बच्चे हो या बड़े game खेलना हर age group को खेलना पसंद होता है। क्योंकि game खेलना और उसके नए नए levels open करना हमारे mind मे dopamine release करता है जोकि हमे अच्छा feel करवाता है। लेकिन जब हमारा फ़ोन हीट होने लगता है। तो हमारा सारा Happy Hormone और Excitement सबकुछ खत्म हो जाता है।
और game खेलने तक तो फिर भी ठीक है लेकिन अगर आप फ़ोन use ही न कर रहे है वह just simple table पर रखा हुआ हो और उसके बावजूद भी अगर आपका फ़ोन टेबल पर रखे रखे ही गर्म हो रहा हो तो इसका मतलब अब वो आप से कह रहा है मुझे छोड़ दो मालिक मुझे छोड़ दो लेकिन इसके Heating issue को कम करने के लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन का Back Cover Remove कर इसे without back Cover use कर सकते है।
Tips No. – 04 दोस्तों भले ही आपके फ़ोन मे 5000 mah की Battery लगी हुई है। और आपने उसे 100% charge कर लिया हो लेकिन इसके बाद भी आपका फ़ोन दिन भर भी ठीक से service provide नहीं कर पा रहा है it means उसका life cycle या तो पूरा हो चुका है या फिर पूरा होने वाला है। क्योंकि almost हर स्मार्ट फ़ोन battery 300 से 400 बार तक proper way मे 0 से 100% तक charge होती है। लेकिन इसके बाद इसमे प्रॉब्लम start होने लगती है।
Tips No. – 03 दोस्तों अगर आपके फ़ोन मे Vertical या Horizontal lines show होने लगी है। जोकी आपकी कभी कभी screen को पुरी तरह आपके visual block कर देती है इसका मतलब अब स्मार्ट फ़ोन के Hardware मे कुछ Problem हो सकती है। तो ऐसे मे आपको Simply अपने फ़ोन को Restart कर के देख सकते है जिससे वो कुछ time के लिए तो ठीक हो ही सकती है और कभी कभी नहीं भी होगी
तो फिर क्या?? नया smart phone तो लेना ही है।
Tips No. – 02 कई बार हम किसी अप्प को ओपन करते है। लेकिन वो या तो लोड होने मे काफी ज्यादा time लेने लगती है। या फिर
फिर Multiple टाइम से tap करना पड़ता है तब जा कर वो एक बार open होती है तो इसका मतलब आपके फ़ोन का जो os है वो अब Proper work नहीं कर पा रहा है।
Tips No. – 01 दोस्तों अब आपके स्मार्ट फ़ोन मे आपकी फोटो और विडियो अब Blur आने लगी है भले आप कितना ही Beauty Mode on कर ले या फिर कोई अलग से Camera के कोई app ही Download कर ले लेकिन फोटो फिर भी Clear नहीं होती तो शायद अब आपको फ़ोन चेंज कर लेना चाहिए।
Leave a Reply