Hello Dosto,
स्वागत, वंदन ओर अभिनंदन है आपका आपके अपने टेक्निकल युटुब चैनल Tech FC में
फ्रेंड्स हम आपको साउथ के सुपर स्टार की तरह खतरनाक वाले स्टंट्स तो न दिखा सकते
हां लेकिन कुछ ऐसे गैजेट्स जरूर दिखा सकते हैं जो फिलहाल अगर कोई आपके सामने लेकर आएगा तो आपकी आंखें खुली के खुली रह जाएगी
इन कमाल के इन्वेंशन को देख कर
तो अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिये क्योकि हम आपको लेकर चलने वाले है गैजेट्स की एक तूफानी राइड पर
तो इंतजार के बिना चालू करते हैं
10- Cassies
हमारे यहां की बारात ओं में नाचते हुए घोड़ों को आपने जरूर देखा होगा
तो उसी के पैर की तरह थिरक थिरक कर चलने वाला है यह रोबोट
इसके पैर बिल्कुल इंसान ही की तरह चलते हैं
और इसकी बनावट किसी घोड़े या इसी तरह के एनिमल की तरह बनाई गई है
इंसान की बॉडी का आधा दिखने वाला यह रोबोट रिमोट कंट्रोल से आपके हाथों से कंट्रोल हो जाता है
इसकी मदद से आप अपने खेत पर हमेशा ना रहते हुए भी या फिर अपने किसी भी लैंड पर ना रहते हुए भी आपके रहने जैसी ही निगरानी रख सकते हैं
क्योंकि आप इस पर अपना कोई भी बैटरी वाला सीसीटीवी कैमरा लगा सकते हैं
यह सिर्फ चलता ही नहीं है चढ़ाव पर भी आसानी से चल जाता है
यानी ये अपने सामने आने वाली रुकावट को सेंस करके उसे पार कर लेता है
और चलते हुए यह रोबोट अगर कोई पेंट पहना दी जाए
शायद ऐसा लगेगा कि किसी इंसान की आधी बॉडी आपकी तरफ चलते हुए आ रही है
ओर आप इसे देख कर डेफिनेटली डर जाएगे।
9- 19- in 1 multi tool
दोस्तो इस कंपनी का नाम आपने सुना हो या न हो
लेकिन इसका यह गैजेट आपकी चाबी में आराम से आप अटैच कर सकते हैं
वैसे भी हम कई बार जरूरत पड़ने पर अपनी चाबी ही से अपना छोटा-मोटा काम करने लगते हैं लेकिन उससे आपकी चाबी का शेप बिगड़ जाता है और फिर आप अपनी बाइक में कितना भी उसे घुमाए आप का लॉक नहीं खुलता
लेकिन यह multi-tool अपने अंदर एक नहीं 19 तरह के अलग अलग छोटे tool रखता है और अगर आप अपनी चाबी में इस तरह की चीजें सिर्फ वजन बढ़ाने के लिए रखते हैं तो आप इस टूल को रखिए जो आप के 19 तरह के अलग-अलग कामों में आपकी मदद करेगा अगर आपको स्क्रू ड्राइवर की जरूरत है तो इस मल्टी टूल में स्क्रुड्राइवर है तेज़ धार वाली ब्लैड्स भी हैं डिफरेंट तरह के रूलर हैं
और कोल्ड ड्रिंक्स के ढक्कन को आप के दांतो से आपको नहीं खोलना पड़े इसीलिए इसमें बोतल ओपनर भी है
और अगर आपकी गाड़ी कहां खड़ी हो गई है और आपको थोड़ी वायरिंग करने में इस टूल की मदद चाहिए तो इसमें वायर क्रीमपर और स्ट्रीमपर भी है
यह फोल्डेबल है और पूरा फोल्ड हो जाने के बाद बहुत ही छोटा हो जाता है और इसे देखने पर जरा भी नहीं लगता कि इसमें इतने सारे टूल से यह मजबूत stainless-steel मटेरियल का बना हुआ है
और इसे आप आसानी से अपने पॉकेट में रख कर अपनी व्हीकल की चाबी में लगा सकते हैं
8- NERF ASSEMBLER GEAR
इंफिनिटी वर के बाद बिगड़े हुए हालातों को अवेंजर्स ने एंडगेम में सही तो कर दिया लेकिन वह इसको सही करने के लिए अकेले नहीं थे
अवेंजर्स के पास थे पावरफुल गैजेट्स जैसे कैप्टन अमेरिका का बचाव कवच जो इतना मजबूत है कि किसी भी मजबूत चीज को या किसी भी मजबूत और खतरनाक वार को आसानी से झेल जाता है
लेकिन शायद यह रिनोवेट होकर किसी गन में नहीं बदलता पर यह जो गैजेट है कैप्टन अमेरिका के कवच से भी ज्यादा काम आने वाला दिख रहा है
क्योंकि आप इससे कवच तो बना ही सकते हैं साथ में अपनी जान भी बना सकते हैं और किसी को भी आसानी से शूट कर सकते हैं गेम खेलते हुए इसे आप अपने हाथ में आसानी से पहन सकते हैं यह कुछ बटन का इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही शानदार दिखने वाली गन में बदल जाता है
7- Zanco s pen
यह पैन तो है लेकिन यह किसी पेपर पर और कागज पर नहीं चलता आपके स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट होकर आपके स्मार्ट डिवाइस को चलाता है इसे आप अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं और ब्लूटूथ के द्वारा अपने स्मार्टफोन से भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं
यह अपने साथ लेजर टेक्नोलॉजी रखता है जिसकी मदद से आप अपने प्रोजेक्ट को अपने एंपलॉयर्स और अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हुए उसे और भी इनोवेटिव बना सकते हैं
यह पैन दुनिया का सबसे थिनेस्ट पेन है जिसमें सिम कार्ड भी लगती है और आप इसे एक फोन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं
इसमें नंबर्स भी दिए गए हैं फ़ोन डायल करने के लिए
और इसमें कैमरा भी लगा हुआ है
जिससे आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं और वीडियो बना भी सकते हैं
आप इससे अपना साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं और म्यूजिक भी सुन सकते हैं अपने हेडफोन से इसे कनेक्ट करके इसे आप अपनी बाइसिकल में अटैच करके आराम से अपने सामने ही किसी भी तरह की नोटिफिकेशन को देख सकते हैं
यह एक स्टाइलिश पेन है इसमें आप 500 से ज्यादा कांटेक्ट सेव करके रख सकते हैं और इनकमिंग कॉल को उठाने के बाद आराम से उस पर बात भी कर सकते हैं
6- K5 Climbing Car
रिमोट कंट्रोल वाली छोटी कारे जिन्हें बच्चे मांगते हैं और उन्हें दिलाने के बाद यह या तो उसी दिन टूट जाती है या बहुत जल्दी टूट जाती है
लेकिन यह कार climbing कार है जिसका चलने का स्टाइल तो कार से डिफरेंट है ही
साथ में इसकी शाफ्ट और व्हील्स 360 डिग्री मूव करते हैं
और अगर इसके सामने किसी भी तरह का खराब रास्ता आ जाता है या फिर इसे कहीं चढ़ना ही पड़ जाता है तो यह आराम से उस पर चढ़ जाती है
अपने यूनीक डिजाइन की वजह से और इतनी मजबूत है कि अगर इस पर ईट की पूरी दीवार ही क्यों न गिरी जाए या फिर ये खुद ऊंचाई से ही क्यो न गिर जाए
इसको कुछ भी नहीं होने वाला और यह आराम से साफ रोड पर खराब रोड पर या पथरी ले रोड पर चलती रहती है
जैसे के यह कोई रोबोट नहीं हो जमीन पर चलने वाला कोई एनिमल हो
इसकी बैटरी स्ट्रांग और लंबे टाइम तक चलने वाली बैटरी है और इसकी बॉडी फ्रेम कितनी मजबूत है वह तो आपने देख ही ली है
हाई क्वालिटी मटेरियल से बनी हुई यह छोटी सी कार अपने पीछे वाले टायर को कब आगे वाला टायर बना लेती है पता नहीं चलता
5- exotac
माचिस का बॉक्स नहीं मिलने पर किसी टकले फ्रेंड के सर पर माचिस जलाकर रिस्क लेने की अब आपको कोई जरूरत नहीं है
और ना ही आपको फ्यूल वाले लाइटर्स अपने पास रखने की शुरुआत है जिसका फ्यूज उड़ जाता है
और गैस वाले लाइटर भी आपको रखने की जरूरत नहीं है
आपको बस यह छोटा सा लाइटर जिसमें से आग की एक बहुत अच्छी फ्लेम निकलती है
अपने पॉकेट से निकालने के बाद फायर कि आप अच्छी सी फ्लेम पाने के बाद आग लगा सकते हैं
तो अगर आप पिकनिक पर जा रहे हैं और माचिस बॉक्स को कैरी नहीं करना चाहते हैं
क्योंकि आप के छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही शरारती हैं तो आप इसे अपने पॉकेट में रख सकते हैं और आराम से कहीं भी खाना बनाना इसकी मदद से स्टार्ट कर सकते है
यह मजबूत बॉडी फ्रेम वाला है और इसमें स्टोरेज करने के लिए और इसकी मदद से आग लगाने के लिए जगह भी है और यह उसके लिए बहुत ही बढ़िया भी है
4- E BY NESCAFE
सुबह-सुबह अपने काम के लिए और ऑफिस जाने के लिए हम लेट तो हो ही जाते हैं
ओर अगर आप एक इंजीनियर है तो फिर तो आपका हर काम मे लेट होना पक्का है
और लैट होने के बाद बहुत ही जल्दी तैयार होते हैं
लेकिन इस बीच कॉफी बनाने के लिए हमें किचन में जरूर जाना पड़ता है लेकिन अब इस गैजेट के साथ आपको अपनी तैयारी में कॉफी बनाने का अलग से टाइम नहीं निकालना पड़ेगा
और ना ही किचन में जाना पड़ेगा बस आपको अपनी कॉफी को इसके अंदर डाल देना है और साथ में वाटर भी
उसके बाद यह कॉफी अपने स्टैंड पर इस गिलास के अंदर खुद ही तैयार हो जाएगी और कॉफी तैयार करने के लिए आप इस अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप जिस भी तरह की कॉफी बनाना चाहते हैं कोल्ड या हॉट या फिर डिफरेंट कलर की हिसाब से जैसे कि कोई ज्यादा डार्क पीता है और कोई लाइट
तो उसी हिसाब से भी आप अपनी कॉफी को तैयार कर सकते हैं
और अगर आप कहीं सफर में हैं और आपको कॉफी पीने की बहुत ही ज्यादा लत लगी हुई है या फिर नींद के झोंके आपको परेशान कर रहे हो और आप एक कॉफी पीने से तेज तर्रार होना चाहते हैं तो अपने साथ इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और आराम से अपनी मनपसंद की कॉपी तैयार करके पी सकते हैं
3- wireless ssd
यह स्टोरेज ड्राइव है जो वायरलेस है और पोर्टेबल हैं
जिसे आप अपने कंप्यूटर से और स्मार्टफोन से और आपकी ड्रोन से भी वीडियोग्राफी करते हुए वह भी 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में अपने पास संभाल कर रख सकते हैं
इसकी मदद से इसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं
क्योंकि यह पोर्टेबल तो है ही साथ में अगर 1 मीटर की ऊंचाई से आपके हाथों से गिर भी जाते हैं तो इसे कुछ नही होगा
और इसकी बैटरी आपको पूरे दिन काम करने में मदद करेगी क्योंकि यह 10 घंटे तक लगातार चल सकती है इसमें पोर्ट्स भी दी हुई है जिनसे आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं
और इसमें अपनी एसडी कार्ड लगाकर सिर्फ एक कॉपी बटन से आप अपने कई सारे फोटो और वीडियो को संभालने के लिए आराम से इस में सेव कर सकते हैं
2- LIFE PACK
अगर आप अपने बैक पर बैग टांग ना पसंद करते हैं और अपने बिजनेस ट्रैवल में या फिर अपने कॉलेज जाते हुए हमेशा इसे कैरी करते हैं तो अब अपने बैग को इस लाइफ बैकपैक से बदल लीजिए
क्योंकि इसके बाद आपको इलेक्ट्रिसिटी चार्जिंग की भी कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसमें सोलर एनर्जी पर काम करने वाली बैटरी हैं जो सोलर एनर्जी से चार्ज हो जाते हैं
और आपके किसी भी स्मार्टफोन को एक बार की पूरी चार्जिंग होने पर यह 12 बार फुल चार्ज कर सकती हैं
और यह सोलर बैटरी रिमूवेबल भी है और इस बैग में आपके स्मार्ट डिवाइस जैसे कि आपका लैपटॉप आपका टेबलेट और आपके स्मार्टफोन को रखने के लिए सेपरेट जगह है
जिसमें हम अपनी नोटबुक भी अलग जगह पर रख सकते हैं
अपने बाइक और अपने घर की या ऑफिस या फिर किसी भी व्हीकल की चाबी भी इसके बेल्ट पर लगा सकते है
दोनों तरफ जिसमें आप अपनी जरूरत के पेमेंट कार्ड्स रख सकते हैं
और अगर आपका जरूरी सामान जैसे के पासपोर्ट आपको हाइड करके इसके साथ रखना है
तो उसके लिए भी पॉकेट्स दिए गए हैं और आप इसमे यूएसबी पोर्ट को इसकी बैटरी से टच करके अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं साथ में इससे ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला स्पीकर भी है
जिसे आप कहीं भी निकाल कर आराम से म्यूजिक भी सुन सकते हैं
और इसकी सेफ्टी के लिए इसमें इंटरग्रेटेड लॉक भी है जिसे आप कहीं भी आराम से लगाकर इसे बेफिक्र होकर जा सकते हैं
1- Flippr
आपका कोई बाहर इंतजार कर रहा है और आप बिना तैयार हुए ही उसकी कार में जाकर बैठ गए
क्योंकि आपके कपड़े अभी तैयार नहीं है क्योंकि उन पर प्रेस नहीं हुई है तो क्या आप अपने टाइम को बचाते हुए और अपने कपड़ों को एक शाइनिंग लुक देना चाहते हैं
तो इस टेबल का इस्तेमाल कीजिए अपने कपड़ों को आयरनिंग। करने में
जिस पर शर्ट किसी इंसान की तरह पहने हुए फिट हो जाता है और यह टेबल 60 डिग्री रोटेट करती है
यानी कि अब आपको शर्ट को उठा उठा कर मोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इस टेबल को ही रोटेट करके पूरे शर्ट को विंकल फ्री कर सकते हैं
तो अगर आप अपना टाइम वेस्ट करते हैं अपने शर्ट को प्रेस करने वालों के वहां पहुंचा कर और उसके बावजूद भी आप के शर्ट के ऊपर रिनकेल्स खत्म नहीं होते
तो आप अपने घर पर ही इस पोर्टेबल टेबल को ला सकते हैं
जो कहीं भी जा सकती है क्योंकि इसके नीचे छोटे छोटे टायर भी है और एक बैग की तरह इसे आप चला कर आराम से एक जगह से दूसरी जगह रख सकते हैं
तो अगर आपके शर्ट को आप हमेशा नई की तरह ही पहनना चाहते हैं और अपने कपड़ों पर रिंकल फ्री आयरन चलाना चाहते हैं
तो यह टेबल उसके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगी जिसमें आयरन रखने के लिए भी पूरा स्पेस है और और 60 डिग्री रोटेट होते हुए फोल्डेबल फीचर भी है
Leave a Reply