दोस्तों अगर आपने Will Smith की MIB यानि की Man In Black देखि है। तो आपको शायद ये याद होगा की ये उसमे दुनिया बाहर से जितनी Simple दिखाई देती है असल मे वो उतनी होती नही है। खेर वो तो मूवी थी लेकिन हमारी Real Life मे भी हमारे आस पास कई ऐसी चीज़े या फिर Gadgets Available है जो की हमे Normally तो दिखाई नही देते लेकिन फिर भी Exist करती है।
और आज की इस आर्टिकल मे आप कुछ ऐसे ही Weird Gadgets आप देखने वाले है जोकि आपने इस आर्टिकल से पहले शायद ही कभी देखे हो तो ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए जल्दी से आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
No. 15 Iron Man Mouse
Computer System पर वर्क करते है तो mouse से work तो आपको Daily ही पड़ता ही रहता है तो क्यों न अपने simple और boring से दिखने भले mouse को हमारे iron man mouse से replace कर ले जोकि आपकी work desk को ओर भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा।
लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ एक simple सा mouse है इससे gaming जैसे expectation रखना बेकार है लेकिन wireless है तो आप इसे दूर से ओर दूसरए device के साथ भी use कर सकते है लेकिन अभी तो ये unavailable है।
No. 14 Mask
दोस्तों कोरोना के डर से मास्क तो हमने बहुत पहन लिए लेकिन अब जरा इस अजीब से मास्क को भी देख लेते है जोकि एक तरह के गैस मास्क है। जिसके दोनों side आपको filters देखने को मिल जाएंगे इसके साथ ही इनमे लगी अलग – अलग तरह की RGB Lights इसे और भी ज्यादा Colorful बना देती है।इसके अलावा इसमे एक inbuilt fan और एक अच्छा सा display लगा हुआ है जिसे app के through control भी किया जा सकता है बात करे इसकी price की तो ये है करिब 30294 रूपए।
No. 13 Transparent Mobile
दोस्तों जो भी Imagination या फिर Concept हम अपनी movies मे देखते है कुछ टाइम बाद वही concept या फिर Technology हमे Reality मे देखने को मिल जाती है। जैसे की iron man का transparent phone जोकि कांच के टुकड़े जैसा ही दिखाई पड़ता है। लेकिन उसके Functions बहुत ज्यादा High Tech होते है।तो Samsung और HTC जैसी नामी companies भी ऐसी ही technology पर work कर रही है जोकि आने वाले कुछ टाइम बाद एक पुरी तरह से transparent phone manufacture करने वाली है लेकिन जब इसके बारे मे मेने और research की तो पता चलाये सिर्फ और सिर्फ एक Rumohr है।
No. 12 Weird Lighter
दोस्तों अक्सर लोगों का मानना होता है की हमे अपने Friends हमेशा सोच समझ कर बनाने चाहिए क्योंकी वे दोस्त ही है जो हमे किसी भी अच्छी या फिर बुरी आदतों मे डालते है और हम अपनी लाइफ की जो पहली cigrette है वो अपने दोस्त के साथ ही पीते है। खेर जो chain smoker है।
वो तो हमेशा अपने साथ lighter ले कर चलते ही होंगे तो क्यों न कुछ इस type का weird lighter लेकर अपने आस पास के लोगों को डराया जाए ये unique सा दिखने वाला gadget hand made polymer clay का बना होता है।और देखने मे बड़ा ही खतरनाक लगता है लेकिन जितना खतरनाक ये दिखाई देता है ठीक उतना ही ज्यादा इसका price भी है इसे क्योंकी इसकी price around 3325 और 5911 रूपए है।
No. 11 JACOB & CO Watch
दोस्तों सबसे पहले तो मे आपको ये बता दु की Jacob & co ये ऐसी company है जोकि बड़ी ज्यादा शानदार और अच्छी watches बनाती है और हमेशा की तरह इस बार भी इन्होंने डिज़ाइन की है ये Bugatti Chiron Tourbillon Rose Gold जिसके लुक्स तो कमाल के है ही इसके साथ साथ इसकी price भी बड़ी कमाल की है।
क्योंकी इसकी price two eight two one six zero seven one अरे ये कोई mobile नंबर नही इस watch की price है जोकि 28216071 रूपए है ओर इतनी महगी होने का reason है इसका limited edtion होना क्योंकी इसके सिर्फ ओर सिर्फ 72 pieces ही बनाए गए है मुझे पता है कोई purchase तो करेगा नही फिर price link देने का कोई फायदा नही है लेकिन फिर भी कोई purchase करना चाहता है तो link मेने description मे डाल दी है।
No. 10 Bright Eyes Book
यह गैजेट्स specially उन लोगों के लिए बनाया गया है जोकि एक बुक reader है continue books read करते है और books पड़ने के लिए proper lighting की जरूरत होती है।
तो Basically इस gadgets को just अपनी book पर attach कर के on कर देना है फिर जिस भी page को आपको read करना है उस पर proper lighting आपको देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने according adjust भी कर सकते है।
No. 09 Focus Adjustable Glasses
दोस्तों कहा जाता है अंधा क्या चाहे दो आंखे लेकिन हमने अपने स्मार्टफोन और pc का access use कर कर के इन्हे बहुत ज्यादा Damage कर लिया है लेकिन और हमारे घरों मे छोटे बच्चे भी अब मोबाइल बिना खाना नही खाते है। खेर मे बात कर रहा हु इन focus adjustable glasses की जोकि दूर हो या पास आपके हर vision को clear कर देता है।
myopia हो या फिर hypermetropia ये glasses दोनों ही type मे आप इसे पहन सकते है क्योंकी इसमे double layer glasses का इस्तेमाल किया गया है लेकिन देखा जाए तो इसमे पहन कर आप सिर्फ और सिर्फ कुछ ही काम कर पाएंगे इससे ज्यादा उम्मीद बेकार है।इसे पहन कर आप drive नही कर सकते क्योंकी इसके vision adjust करने मे आपको हल्की सी problem हो सकती है।
No. 08 Shell Toe
दोस्तों वैसे तो Adidas का हर shoe बहुत अच्छा होता है लेकिन Mr. bailey जोकि footwear projects के लिए एक जाने माने person है इनके साथ मिलकर adidas ने अपने superstar edition को फिर से customize या फिर reimagine किया है जिसमे उस shoes के sole को चेंज कर उसे एक नया और comfortable sole fix कर दिया गया।
और हा इसका sole भले ही हमे weird सा दिख रहा है लेकिन इसका sole sea horse से inspired हो कर बनाया गया है लेकिन दोस्तों मुझे comment 3 box मे बताना क्या इस तरह के shoes को पहनने के बाद इन्हे पहन कर चलना सच मे possible है ? मुझे comment box मे जरूर बताना।
No. 07 Mini Iron Press
वैसे तो सभी Professional लोगों मे एक चीज हमेशा Common होती है और वो होती है well organized dress up और Formal dress को press करने के लिए हमे जरूरत होती है iron press की और घर पर तो ठीक है लेकिन हम इसे बाहर कही ले जा नही सकते और इसीलिए आप इस मिनी press को use कर सकते है।
जोकी आपके Clothes को Prss बड़ी आसानी से तो नही but press कर देती है और हा इसके handle को fold करने के बाद यह ओर भी ज्यादा space efficient हो जाती है साथ ही power but अगर इसमे inbuilt battery ओर होती तो मज़ा ही आ जाता।
No. 06 Creepy Phone Case
दोस्तों जैसा की हम सभी के पास अपने wallet से भी कीमती चीज जो है वो है हमारा स्मार्टफोन और उसे smart phone को हम हमेश से ही unique बनाने के लिए उस पर अलग -अलग तरह के फ़ोन case use करते रहते है। लेकिन जिन लोगों को अपना स्मार्ट पुरी तरह से different करना होता है वे use करते है।
कुछ इस तरह के खतरनाक type के back covers जोकि देखने मे बहुत डरावने होते है ये horrible covers वैसे तो कोई use भी नही कर पाता क्योंकी इसे देख लेने भर से काफी weird सा feel होने लगता है इसे बनाने का काम Morgan नाम के र्क person ने start किया था तो बात करे इसके price की तो आप चाहे तो इसे around 5895 रूपए मे purchase कर सकते है।
No. 05 Iron Man Watch
Specially Iron Man Fans के लिए Design की गई है ये Iron Man watch और ये watch बनाई है memorizing company ने जोकि बेहद unique और शानदार watches बनाती है। लकिन सोचने वाली बात है की Iron Man इतना ज्यादा advance था।
वो टाइम ट्रेवल तक कर आया था लेकिन ये watch एक analog watch है जोकि अब outdated सी लगती है लेकिन जो भी हो ये ये है good looking क्योंकी iron man की तो हर एक चीज गजब की होती है और फिलहाल तो ये watch out of stock है।
No. 04 Ironman Ear Phone
वैसे तो अब wireless ear buds का trend चल पड़ा है लेकिन उन्हे बार – बार चार्ज करने की झंझट हमेशा बनी रहती है तो इसका सबसे अच्छा और best solution है wired ear phones और जब वो iron man के shape मे हो तो इसमे movies और music सुनने का मज़ा भी दुगुना हो जाएगा।
इसमे Iron man का full suit इसमे देखने को मिल जाता है। जोकि किसी भी marvel fan को आप से बात करने पर मजबुर कर सकता है। लेकिन फिलहाल तो ये ear phone unavailable है लेकिन फिर आप इसे एक बार उसे checkout कर सकते है।
No. 03 3D Printed Tool
यह टूल्स उन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएंगे जिन्हे की अलग – अलग और unique gadgets इकट्ठे करने का शोक होता है इन tools को बिलकुल वैसे ही बनाया गया है जैसी की आदि मानव use किया करते थे।
इसमे आपको कुल्हाड़ी हथोड़े और कई नुकीले हथियार जैसे गैजेट्स मौजूद है जोकि अपनी रक्षा और self defense के काम आती थी बाकी मुझे ये कोई खास और ज्यादा useful लगे नहीं।
No. 02 Infinite USB
दोस्तों मिलिए infinite usb से इसमे आप एक के बाद एक अलग – अलग connectors use कर एक पुरी की पुरी chain बना सकते है जोकि मेरे ख्याल से multiple charging के लिए best है इसके अलावा मुझे तो इनका कोई और use नजर नही आता।
लेकिन हा इन्हे देख कर मुझे हंगामा मूवी का वो current वाला scene जरूर याद आ जाता है जिसमे current की पुरी एक chain बन जाती है लेकिन फिलहाल तो ये purchase करने के लिए अवैलबल नही है।
No. 01 Zombie Opener
दोस्तों किसी भी पार्टी या फिर Refreshment के लिए हमे जरूरत होती है Drinks की जोकि Bottles मे आती है और उन्हे open करने के लिए हमे चाहिए होता है बोतल opener और मार्किट मे इनकी तो कोई कमी होती नही है।
लेकिन ये जब बात आती है uniqueness की तब काम आते है इस type के weird लेकिन unique और खतरनाक openers जिसका design Zombie से inspired होकर बनाया गया है खेर बात करे इस unique से opener की तो आप इसे around 958 रूपए मे purchase कर सकते है।
Conclusion
दोस्तो ये थे वो 20 weird Gadgets जोकी मार्किट मे Available तो है लेकिन इनके बारे मे हम आज से पहले तक अनजान थे अब वक्त है हमारे उन special persons के नाम display करने का जिन्होंने last time लिखा comment मे बताया था की India is great तो ये रहे उन random फ़्रेंड्स के नाम सो इस बार जो हमारा shout out comment है वो है love u tech fc so just comment section मे जाइए ओर type कीजिए दोस्तों आज पोस्ट में बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Leave a Reply