• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
17 Advanced Products Available On Amazon & Aliexpress Gadgets Under Rs100, Rs200, Rs500, Rs1000 Lakh

17 Advanced Products Available On Amazon & Aliexpress Gadgets Under Rs100, Rs200, Rs500, Rs1000 Lakh

July 15, 2019 By Sayyed Leave a Comment

Hello Guyz,
आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है  Tech FC  में
दोस्तो  रियल लाइफ दुनिया में हम खुद को  किसी एवेंजर से कम नहीं समझते है
  तो आज की  वीडियो में हम आपके लिए इतने कमाल के ओर hightech गैजेट्स लेकर आए है जो आपकी लाइफ को सुपर कूल बना देंगे
ओर आपकी लाइफस्टाइल भी सुपर कूल टोनी स्टार्क जैसी बन जाएगी
तो देर किस बात की चलिये जानते है इन कमाल के गैजेट्स के बारे में ।

10- THE NIPPER

 स्मार्टफोन की जरूरत हमें हर काम में होने लगी है लेकिन इसकी बैटरी हमारे लिए एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है जो कहीं भी खत्म हो जाती है
और अगर स्मार्टफोन बंद हो जाता है तो हमारे सारे नेटवर्क टूट जाते हैं  और हम स्मार्टफोन तो दिन भर में बहुत ज्यादा चलाते ही हैं
तो अब आपकी चार्जिंग की टेंशन खत्म होने वाली है
 अब इसके लिए आपको दुनिया का ये सबसे छोटा चार्जर अपने साथ रखना चाहिए
यह चार्ज दो double ए बैटरी से आपके स्मार्टफोन को आपके हाथों में घूमते हुए  आराम से चार्ज  करता है
 और इस की दोनों बेट्रिया आप अपने आसपास के किसी भी जनरल स्टोर से आसानी से ले सकते हैं
या फिर घर के किसी भी टीवी के रिमोट  से निकाल कर आप अपने सबसे छोटे चार्जर से कनेक्ट करके आराम से से चार्ज कर सकते हैं
kimat dekhe

9- ppss body armor

 अगर आपने सोच लिया है कि अपनी जिंदगी में कोई बड़ा काम करना है और आपको एक बड़ा आदमी बनना है तो बड़े आदमी के साथ खतरे भी बड़े होते हैं
 तो उसी के लिए आपको इस  सूट को भी आपको अपने पास रखना चाहिए क्योंकि अगर आप इस सूट को पहने हुए है
ओर कोई आपका दुश्मन आप पर किसी राड से हमला करता है या फिर किसी चाकू से हमला करता है तो वो एक नहीं कई वार कर ले आपको कोई खरोच भी नहीं आएगी
और अगर कोई शराबी अपने नशे में चूर होकर अपनी बॉटल को फोड़ कर भी आपको डराने की कोशिश करें तो वह बॉटल आपके  सूट से टकराकर चकनाचूर हो जाएगी और अगर आपको कोई जहरीला या नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाना चाहता है तो उसकी भी  हालत कुछ ऐसी हो जाएगी
तो अभी से ही सूट के बारे में पूरी जानकारी अपने पास रख लीजिए
kimat dekhe

8- ovr charge

 स्मार्ट फोन को चार्ज करने के लिए आप अब तक वायर कनेक्टिंग कर रहे हैं तो अब इस लैविटेटिंग वायरलेस चार्जर के साथ अपने स्मार्टफोन को एक मैजिकल तरीके से चार्जिंग कीजिए
जी हां जैसे किसी  मैजिकल ट्रिक मे किसी को भी उठा कर हवा में घुमा देते हैं
उसी तरह ये किसी भी तरह के चाहे वो टेबलेट ही क्यों न हो उसे हवा में उड़ाते हुए चार्जिंग करता है
 यानी कि आपको वायर की प्रॉब्लम से तो छुटकारा मिल ही रहा है साथ में आपका स्मार्टफोन घूमते हुए एक बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी से और मैजिकल तरीके से चार्ज होगा
और शायद अगर आपका कोई मेहमान इसे देख लेता है तो वह आपकी हाय टेक्नोलॉजी के बारे में कोई मैजिक वाली कमेंट जरूर कर सकता है
  टेबल पर रखा हुआ यह charger  किसी भी तरह से कोई हाईटेक डिवाइस नहीं दिखता और
  और इसे देखने पर तो सिर्फ यह एक wooden का सिंपल सा बॉक्स लगता है
पर जिस पर घूमता हुआ आपका स्मार्टफोन आपको बढ़िया लग सकता है
kimat dekhe

7- battle field shoes

 इस जूते को पहनने के बाद आप किसी से भी लड़ लीजिए या किसी से भी भीड़ लीजिए आपके पैरों का तो कुछ भी नहीं होने वाला
क्योंकि अगर इस पर ईट गिर जाती है इस पर कोई हथोड़ा मार देता है या कोई भारी चीज इस पर गिर जाती है या फिर  इसे पहने हुए आपके पैर के ऊपर से कार क्यों लोग गुजर जाए यह सब कुछ अपने ऊपर ही सहन कर लेता है
आपके पैर को नुकसान नहीं पहुंचाता और इसको खुद भी इन सब चीजों के बाद कोई स्क्रैच भी नहीं आता
यानी कि यह आर्मी के कामों के लिए और हैवी ड्यूटी वर्क के लिए बनाया गया है जैसे के सिविल कंस्ट्रक्शन साइट पर घूमते हुए अगर आपके पैरों में कील लग जाती है और कई बार इस तरह का काम आपके साथ हो चुका है तो अब आप इस जूते को अपने पैर में पहन लीजिए और किसी भी तरह की जगह पर आराम से बेफिक्र होकर घूमते रहिए आपके पैरों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाला
kimat dekhe

6- No cry gloves

 वैसे तो बाइक चलाते हुए या फिर मौसम की सर्दी से बचने के लिए हम  gloves इस्तेमाल करते हैं
 लेकिन यह gloves किचन के काम करने  के लिए पहना जाता है क्योंकि सब्जियां काटते वक्त या फ्रूट काटते वक्त हम छुरी चलाते हैं और कई बार अपनी आंखों को इधर-उधर या फिर हमारा ध्यान कहीं होने के  वजह से हमारे हाथ की उंगलियां काट जाती है
और हमारे फैमिली मेंबर्स के साथ या हमारी पाटनर या हमारी प्यारी सी मम्मी के साथ भी ऐसा कई बार हो जाता
तो आप उन्हें यह लाकर दे दीजिए उसके बाद वह कुछ भी काटे उनका ध्यान कहीं भी हो
कितनी भी धार वाली knife वह क्यों ना चला रही हो किसी भी जालिम तरीके से सब्जियों पर
 लेकिन फिर भी वह छुरी इसके बाद हाथों पर नहीं चलने वाली सिर्फ सब्जियां ही काट पाएंगी क्योंकि यह इस तरह के मटेरियल से बनाई गई है जिस पर कोई भी चाकू की धार काम नहीं करती और पूरा हाथ से ताकत से उंगलियों पर फिर जाने के बाद भी उंगलियां काटने नहीं देती
 तो अगर आप अपने फैमिली मेंबर को या फिर अपने वाइफ को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह ग्लव्स दे सकते हैं उनकी सेफ्टी और  care के लिए
kimat dekhe

5- Smart braclet

 अपनी एक अच्छी फोटो लेने के लिए आप अपने दोस्तों से कई बार अपने स्मार्टफोन से फ़ोटो खींचने के लिए कहते हैं
 लेकिन आपकी अच्छी और बिल्कुल सही पोज़ में शायद ही कोई फोटो खींच पाता है
आपकी तो अब आप अपने स्मार्टफोन से दूर बैठे हुए इस ब्रेसलेट की मदद से कनेक्ट होकर अपना एक बहुत ही बढ़िया फोटो  ले सकते हैं
और यह ब्रेसलेट आपकी स्मार्ट फोन से कनेक्ट हो जाता है
और फिर आपके स्मार्टफोन पर जो भी नोटिफिकेशन आ रही है जैसे कि आप के मैसेज और आप इनकमिंग कॉल्स आपको उन सब की नोटिफिकेशन दे देता है और अगर आप इसे हमेशा पहने रखना चाहते हैं चाहे आप पानी में ही क्यों अपने हाथ ही अपने हाथ क्यों ना भीगा रहे हैं
तो भी इस ब्रेसलेट को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह वाटरप्रूफ है
 इसे आप अपनी डेली लाइफ में फिटनेस ट्रेकिंग के लिए भी रख सकते हैं यह आप को फिट रखने में आपकी मदद करेगा और पहनने के बाद आपके हाथों में भी आपके हाथों की  खूबसूरती को और बढ़ाएगा
kimat dekhe

4- THE PERFORMANCE SHIRT 2.0

  ऑफिस के काम से या फिर अपने दूसरे किसी काम से हमें बढ़िया लुक लेने के लिए शर्ट को पहनते हैं
 उसे  प्रेस करवाते हैं और दूसरी खाने वाली चीजों से भी उसे बहुत ज्यादा बचाते हैं
लेकिन ऐसा हो नहीं पाता और कहीं ना कहीं आपका शर्ट दिन भर में खराब हो ही जाता है जिसे बदलना पड़ता और कई बार तो ऐसे दाग लगते हैं जिसके बाद शर्ट बिल्कुल खराब हो जाता है लेकिन यह शर्ट अब आप को बदलना ही नहीं पड़ेगा
 यानी कि इस पर कुछ भी गिर जाए इस पर जरा भी दाग धब्बे नहीं आने वाले अगर इस पर कोक कि की पूरी बोतल भी गिर जाते हैं तो भी पता नहीं चलता क्योंकि यह वाटर प्रूफ  है
  और बाहर के डस्ट से और गंदगी से इसके कलर में और उसकी शाइनिंग में जरा भी फर्क नहीं आता और डेली रूटीन के करते हुए घर से निकल के ऑफिस तक जाने में आपके शर्ट में रिंकल सा जाते हैं
 और जो घर से आप लुक लेकर चलते हैं वहां के ऑफिस तक नहीं पहुंच पाता तो आप इस रिंकल फ्री शर्ट के साथ आप दिनभर अपने शर्ट  को उसी शाइनिंग  और रिंकल फ्री के साथ पहन सकते हैं और लाइट कलर होने के बाद भी इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता
kimat dekhe

3- ice orbe levitating speaker

जिस तरह से गैलेक्सी में हमारा प्लानेट और कई सारे प्लानेट हवा में घूम रहे हैं उसी तरह से ये स्पीकर भी अपने बेस के ऊपर हवा में घूमता है
वैसे हमारा प्लानेट तो बड़ी स्लो घूमता है लेकिन ये तो आपका म्यूजिक बजाते हुए हवा में घूमता है इसके साथ आप अपने किसी भी स्मार्ट डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं और हवा में घूमते हुए इसकी वजह से स्पीकर से आपके बढ़िया साउंड का म्यूजिक आराम से सुन सकते हैं
किसी भी बोरिंग स्पीकर से काफी बढ़िया है और आपकी डेस्क पर या आपकी बिजनेस वाली जगह पर अगर आप थोड़ा सा रिलैक्स लेना चाहते हैं तो इसकी मदद का म्यूजिक आपकी रिलैक्स वाले टाइम को और भी ज्यादा बढ़िया कर सकता है
यह डिफरेंट तरह के दो अलग-अलग कलर में अवेलेबल है और  और बिना वायर के कनेक्टिविटी इसे आपको  कहीं से भी कंडक्ट कर सकते है
 याने आपके रूम में आप इससे कहीं भी बैठक में कनेक्ट  होकर म्यूजिक सुन सकते हैं वह भी अपने स्मार्टफोन में म्यूजिक को चुनकर
kimat dekhe

2- the titan socks

 अपने पैरों को जूतों में होने वाली प्रॉब्लम से और कंफर्टेबल तरीके से जूतों को पहनने के लिए हम सॉक्स का इस्तेमाल करते हैं
 लेकिन
 सॉक्स उतारने के बाद इनमें से आने वाली बदबू को अगर आप खत्म करना चाहते हैं
जिनसे आपका मूड खराब हो जाता है अगर आप चाहते हैं कि आप के सॉक्स की लाइफ किसी नॉर्मल सॉक्स से 10000 गुना ज्यादा बढ़ जाए
 तो इस socks को आप अपने किसी भी shoe के साथ आराम से पहन सकते हैं
 लेकिन क्या socks  steel से ज्यादा मजबूत हो सकता है तो हां इसका  टाइटन मैटेरियल स्टील से 15 गुना ज्यादा मजबूत है और आपके पैरों की बदबू को खत्म करने के लिए इसको सिल्वर आयोडाइड मटेरियल का बनाया गया है जिसकी मदद से 95.95 % बैक्टीरिया खत्म हो जाते है और सॉक्स उतारने के बाद अब आपके पैरों से बदबू नहीं आएगी और यह आराम से कंफर्टेबल तरीके से आपके पैरों में फिट हो जाएंगे और आपको सेफ भी रखेंगे
kimat dekhe

1- laser keyboard

  एक होती एलइडी लाइट्स और
 एक होती है लेजर लाइट प्रोजेक्शन जो सिर्फ लाइटिंग ही के काम नहीं आता यह आप सभी जानते हैं
 जिससे हम कई सारी फील्ड में अपने काम के मुताबिक  इस्तेमाल करते हैं तो अब कंप्यूटर के कीबोर्ड को आपके लैपटॉप और आपके टाइप के कीबोर्ड को आपने चला चला कर पूरा घिस दिया है और वह खराब हो गया है और वह भी चल चल कर थक गया है
तो इस लेजर प्रोजेक्शन वाले कीबोर्ड से अपनी नॉरमल टेबल को ही अपना कीबोर्ड बना लीजिए जी हां यह किसी भी जगह प्रोजेक्शन करके आपकी टेबल को एक कंप्यूटर कीबोर्ड में तब्दील कर देगा और इसकी लाइटिंग जिसकी मदद से आप को पूरा कीबोर्ड बहुत साफ और अच्छे से दिखेगा
भी और जैसे ही आप इस पर टच कर दें और कंप्यूटर चलाने की कोशिश करते हैं तो बिल्कुल  एक बढ़िया से चलने वाले कीबोर्ड की तरह चलता है
तो अगर आप अब बटन नहीं दबाना चाहते और कीबोर्ड चलाना चाहते हैं
तो बस अपनी टेबल पर अपनी उंगलियां चलाईये इसकी प्रोजेक्शन पर
इसे आप अपने पॉकेट में रख कर आराम से अपने घर पर भी इसके साथ वर्क कर सकते हैं और अपने ऑफिस में भी इसे ले जाकर अपना काम निपटा सकते हैं
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.