Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
फ्रेंड्स ये गैजेट्स देखने के बाद आप ये गाना ज़रूर गाएंगे
हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले बल्ले क्योंकि आप आज देखने वाले हैं
ऐसे ही कमाल के गैजेट्स
उन्हें देखने और लेने के बाद इसे इस्तेमाल करते हुए आप बल्ले बल्ले ही फील करेंगे और खूब डांस भी करेंगे और इंजॉय भी करेंगे और साथ में यह गैजेट आपको सरवाइव भी कराएगे और इमरजेंसी में आपका साथ भी निभाएंगे
तो बिना देर किए वीडियो को स्टार्ट करते है
10- Y BRUSH DEMO
आपकी स्माइल जिस पर कई लोग फिदा है लेकिन आप जब स्माइल कर पाएंगे जब आप के दांत क्लीन है और बिल्कुल saaf दिख रहेैं ho वरना आप जितनी भी हंसी आएगी कितनी भी क्यों ना आए मुंह को छुपा कर ही हसाएंगे और आपकी स्माइल पर कोई फिदा भी नहीं होगा
और हम दांतो की सफाई के लिए रोजाना सुबह उठकर ब्रश करते हैं जो हमें हाथ से चलाना पड़ता है और कम से कम 5 से 10 मिनट हम टूथ ब्रश करने में ही सुबह का टाइम वेस्ट कर देते हैं लेकिन इस टूथब्रश के साथ सिर्फ 10 सेकंड में आपके teath डीप क्लीन हो जाएंगे
जिस तरीके से हम अभी तक ब्रश करते हुए आ रहे हैं यह उस तरीके का ब्रश नहीं है यह आपकी पूरी बत्तीसी में फिट हो जाता है इसमें आप अपना पसंदीदा टूथपेस्ट लगाकर अपने दांतो के अंदर इसे पहुंचा सकते हैं और फिर यह अपनी तीन तरह की वाइब्रेशन मोड के साथ आपके दांतों को नील एंड क्लीन करता है
नायलॉन के बने इसके प्राइस आपके दांतो की आस पास की skin को नुकसान नहीं पहुंचाते और इसे महीने में सिर्फ एक बार चार्ज करना पड़ता है वह भी वायरलेस तरीके से
9- THE DEFENDER
कोई आपका पीछा कर रहा है किए ही जा रहा है और आपके पास इतना वक्त नहीं है क्या आप अपने स्मार्टफोन को निकाल कर अपने फ्रेंड को अपनी फैमिली मेंबर को और पुलिस को इसके बारे में इन्फॉर्म कर सकें
और जब तक आप अपना स्मार्टफोन निकालेंगे और उससे कॉलिंग करेंगे जब तक शायद देर हो जाए इसीलिए अपने पास रखिए यह डिफेंडर गैजेट जिसमें पूछे बल बटन है और यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है चाहे आप कहीं भी हो इसे आप पॉकेट से निकालेंगे तो आपका पीछा करने वाला है यह बिल्कुल भी नहीं सोच सकता कि आप अपनी सेफ्टी के लिए इस गैजेट को निकाल रहे हैं
इसकी मदद से आप किसी भी इमरजेंसी में सिर्फ एक बटन दबाकर पुलिस को इन्फॉर्म कर सकते हैं और साथ में इसके इस प्यार से आप पर हमला करने वाले हो आप स्प्रे करके उसकी आंखों को or माइंड को डिस्टर्ब कर सकते हैं
और स्प्रे करने के साथ-साथ यह फोटो भी ले लेता है और वह फोटो आपके स्मार्टफोन पर इस डिवाइस से जुड़े हुए आईओएस सिस्टम परौर साइबर सेल पर पहुंचा देता है जिसके बाद आप आराम से इसकी पहचान करवा सकते हैं और यह अपने पास रख कर आप खुद को डिफेंस करने की एक बहुत ही बढ़िया टेक्निक अपने साथ रख सकते हैं
8- Battle field shoe
कार के पहिए जो किसी भी मजबूत चीज को अपने नीचे चुरा करके आगे निकल जाते हैं वह आपके पैरों को अपने टायर के नीचे लेने के बाद भी आपके पैरों का नाखून भी हिला नहीं सकते
कार बुलाइए और अपना पैर इस जूते के साथ कार के नीचे रख दीजिए और उसके दोनों टायर को इसके ऊपर से गुजरने दीजिए यह मजबूत जूता जिसका कार के गुजरने के बाद कुछ भी नहीं होता और यह आपके पैर को बहुत ही ज्यादा सेफ्टी के साथ अपने अंदर रखता है
और इस जूते को पहनने हुए अगर आप इस पर हथोड़ा भी ठोक रहे हैं जो शायद के थानोस अपने पैरों में पहन कर आया था और थोर के हथौड़े का उस पर कोई भी असर नहीं हो रहा था आपके पैरों पर भी कोई असर नहीं होगा
और किलो के गुच्छे को किसी चीज में लगाइए और फिर आप उस पर इसे पहनकर कुदिए और खूब उछल लीजिए यह नुकीली कीलें भी इसके आर पार नहीं जा पाएंगे
इसे अपने पैर में पहनने के बाद आप कितना भी हेवी ड्यूटी वर्क कर सकते हैं और किसी भी कंस्ट्रक्शन साइड में आसानी के साथ चल सकते हैं आपके पैरों को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाने वाला
7- SMART SEALER
टीवी के साथ बैठे हुए हमने चिप्स के पैकेट को फाण तो लिया है लेकिन हम उसे पूरा नहीं खा पा रहे लेकिन अब यह खुल गया है और खुले हुए इसकी चिप्स खराब हो जाएंगी और हमें जबरदस्ती चिप्स को खाना पड़ता है
और बाजार से हम कोई भी पैकेट लाते हैं वह एक बार खुल जाने पर फिर से सही से नहीं बनता है और उसके अंदर की चीज हवा लगने की वजह से कुछ ही टाइम में बेकार हो जाती है
पर अगर आप अपने पास से स्मार्ट सीलर रखते हैं तो आप जितनी भी चिप्स खाना चाहते हैं जितना भी पैकेट के अंदर से सामान निकाल कर उसे फिर से सही सलामत रखना चाहते हैं तो इसकी मदद से उसे सील कर के रख सकते हैं
यह बहुत ही छोटा है और आपके एक हाथों में आ जाता है और आप इससे प्लास्टिक के और पेपर के पैकेट्स को आसानी से सील कर सकते हैं
और अगर कोई जरूरी कागज से या फिर चेक ही है जिसे आप संभाल कर रखना चाहते हैं और इसे आप किसी ट्रांसपेरेंट पैकेट में रखना चाहते हैं तो आप किसी भी पेपर को इसकी मदद से आसानी से सेव तरीके से प्लास्टिक के पैकेट में रख सकते हैं और इसके नीचे प्लास्टिक बैग यह पेपर को काटने फीचर भी है और आप इसकी मदद से जहां भी सीन करते हैं वह पैकेट उसी जगह से सील होकर से हो जाता है
6- ALL BE 1
आपकी गर्लफ्रेंड आपसे झूठ बोल रही है जा कहीं रही है और बता कहीं रही है और आप इस चीटिंग को पकड़ना चाहते हैं तो आपको उसका पीछा करने की जरूरत नहीं है आप उसके पर्स में या फिर उसकी गाड़ी पर यह गैजेट लगा सकते हैं
उसके बाद अगर वह आपसे झूठ बोलती है कहीं होकर कहीं और का बताती है तो आप इसके साथ उसकी जीपीएस ट्रैकिंग करके सही लोकेशन का पता कर सकते हैं
इसकी मदद से आप अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं टेंपरेचर की जानकारी को पा सकते हैं हमारी स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट करके उसकी नोटिफिकेशन इसके अलार्म से पा सकते हैं
और रोजाना अगर पारियों में आपकी कार को कोई टक्कर दे जाता है और आपको पता नहीं चलता तो आप अपनी कार पर इसे लगा कर इसके अलावा हमसे उसका पता कर सकते हैं क्योंकि जैसे ही आप की कार पर कोई कार टकराती है तो यह अपने अलार्म को चालू कर देता है और आपको बता देता है
यह एयर ट्रैकर है इसमें स्मार्ट बटन लगा हुआ है और यह ओपन प्लेटफार्म पर अटैच हो जाता है और इसे चार्जिंग करने के लिए आपको सिर्फ 2 मंथ में एक बार इसे चार्जिंग पर लगाना पड़ेगा और उसके बाद इतने ज्यादा दिनों तक यह आपको कई सारी ट्रैकिंग देता है
5- YELLOW JACKET
यह जैकेट है लेकिन हमारे पहनने का नहीं हमारे स्मार्टफोन के पहनने का यह स्मार्टफोन का केस है और स्मार्टफोन को बचाने के लिए हम केस लगाते हैं यह तो हमें और आपको जरूर पता है
पर क्या आपके और हमारे फोन का बैक कवर हमें डिफेंस कर सकता है हमारे लिए कोई डिफेंस की या इमरजेंसी में काम आने वाली चीज में हो सकता है
बिल्कुल हो सकता है यह केस जिसमें से निकलता है इलेक्ट्रिक शॉक जो जो आपके पकड़ने वाले को आप अपने हाथों में स्मार्टफोन के पकड़े हुए ही इस बैक कवर के लगाने के बाद इसके एक स्विच को कुछ सेकंड दबाने के बाद दे सकते हैं
यह बैक कवर इतना जोर का झटका देता है कि आप को पकड़ने वाला खुद ही अच्छी खासी देर तक सही से खड़ा नहीं हो पाता
और इस बैक कवर को आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए भी अपने साथ रख सकते हैं
और इस फोन के स्कोर अपने पार्टनर को देखकर आप उसे एक self-protection वाला डिफेंस गैजेट वह भी इतनी हाइड रहने वाला दे सकते हैं और इसे फोन पर लगाने के बाद आप चलते हुए फोन को लटका कर अपने हाथ में रख सकते हैं
4- ORPHE
एलईडी लाइट जलती है इस पैर में आने वाले जूते के सोल में और सिर्फ एक ही कलर की आईडी लाइट नहीं जलती आपके मनपसंद और आपके पैरों की मूवमेंट के हिसाब से इसमें में एलईडी लाइट जलती है
यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और आप अपने स्मार्टफोन से इस में जलने वाली लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें मोशन डिटेक्शन सेंसर लगे हुए हैं और आपके पैरों की वॉल को कोई यह रियल टाइम डिटेक्ट करके अपनी एलईडी लाइट्स की इफेक्ट को बदलता रहता है
और आप कितने भी पैर पटकने रहे आपके पैरों से सिर्फ एक ही सावन आने वाला है लेकिन अगर आप इसको पहनने के बाद अपने पैरों को चलाएंगे तो आप एक म्यूजिक क्रिएट कर सकते हैं वह भी इसके स्मार्टफोन से म्यूजिक सिस्टम को बदल बदल कर आप अपनी पैर से डांस करते हुए म्यूजिक बजा सकते हैं
और अगर आप डांसर हैं और आपके पैरों के movment में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव हैं तो इन्हें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए यह shoe जिससे आपका डांस कई सालों की भीड़ में सभी को दिखेगा और सबकी नजरें आपके डांस पर ही टिक जाएगी
3- Skybell hd
अपने पड़ोसियों की या फिर अपने फ्रेंड के घर की या फिर अपने प्रिंसिपल के घर के बाहर लगी हुई बैल बजाकर आपने कभी ना कभी तो किसी को जरूर परेशान किया हो लेकिन यह बेल अगर कोई लगा लेगा तो आप फिर पकड़े जाएंगे or
हम अपने घर के दरवाजे पर ताला लगाकर अगर यह सोचते हैं
के हमारा घर उस ताले के साथ बिल्कुल सेव हो गया है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और ताले तो टूट ही जाते हैं और ताला किसी को पहचानता नहीं कै इसे किसने खोला था और किसने तोड़ा था
लेकिन अगर आप अपने घर के बाहर इस बेल को लगाते हैं जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है बोर वाईफाई कनेक्शन से आपके स्मार्टफोन पर घर के बाहर आने वाले की पूरी हरकतों को आपके स्मार्टफोन में बताता है वह भी एचडी क्वालिटी में
आप अपने ऑफिस में बैठे हुए या कहीं दूर बैठे हुए भी अपने घर की हिफाजत इस बेल के लगाकर बहुत आसानी के साथ कर सकते हैं जिससे आपके घर की सेफ्टी हाई क्वालिटी सेफ्टी में बदल जाएगी और बिना इजाजत अगर आपके घर में कोई आना चाहता है तो आप उसकी वीडियो बनाकर या फिर कहीं दूर से भी उससे वीडियोग्राफी पर बात करके उसे अपने रास्ते फिर से पहुंचा सकते हैं
2- GUN BOX 2.0
गन हम अपनी सेफ्टी के लिए हमारे पास रखते हैं लेकिन यह गाना अपने मालिक को बिल्कुल भी नहीं पहचानती और जिसके हाथ में लग जाती है उसी की होकर रह जाती है
और अगर हम इसे अपने घर में रखते हैं तो हमारे घर में अपने बच्चों को इसके हाथ ना लगने देने की बहुत ही ज्यादा ट्राई करते हैं फिर भी कहीं ना कहीं यह उनके हाथ में आ जाती है और यह उनकी सेफ्टी के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकती है
और अगर कोई आपकी गन को चुराना चाहता है किसी ने आपकी गन रखने वाली जगह को देख लिया है तो फिर यह उसके हाथ आसानी से लग सकती है लेकिन अगर आपके पास यह बॉक्स है जो आपके फिंगर से खुलता है या फिर आप इसमें कोई की कोड डालकर खोल सकते हैं उसके बाद आप की गन इस बॉक्स में बहुत ही ज्यादा सेफ हो जाएगी और सिर्फ आप ही के यूज़ के लिए safe हो जाएगी
यह बॉक्स कटिंग एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो आपको इनोवेटिव सेफ्टी फीचर प्रोवाइड करता है और आप अपनी गन को उसकी बुलेट को इसमें सेफ्टी के साथ रख सकते हैं
और आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं साथ में इस बॉक्स में दो यूएसबी पोर्ट्स भी दिए हुए हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं
और इसे आप अपने घर की किसी भी जगह पर रख कर कुछ ही सेकंड में किसी भी इमरजेंसी में अपनी gun को अपने हाथों में ले सकते हैं
1- POWERLACE SHOE
स्कूल में तो हमारे दोस्त हमारे पैरों में पहने हुए जूते की लेस को बांध दिया करते थे जिनसे हमारी दूसरे दोस्तों के बीच हंसी नहीं हुआ करती थी लेकिन अब स्कूल का टाइम चला गया है और हमें अपने पैरों के जूतों की लेस को खुद ही बांधना पड़ता है
और एक बार नहीं आप जब भी जूते को पहनते हैं या उतारते हैं इसलिए एडजस्टमेंट सिस्टम से आपको परेशान होना पड़ता है और कभी-कभी हम देश को बहुत ज्यादा टाइट बांध लेते हैं जिसकी वजह से हमारे भागने में और चलने में हमें प्रॉब्लम होती है
पर यह जूता तो अपनी लेंस को ऑटोमेटिक तरीके से आपके पैर जाने के बाद एडजस्ट कर लेता है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे मैनुअली एडजस्ट कर सकते हैं
यानी अपने गोल को अचीव करने के लिए आप खूब मेहनत कर रहे हैं खूब दौड़ रहे हैं लेकिन आपके जूते और उसकी लेस आपका साथ नहीं दे रही है तो छोड़ दीजिए उन जूतों को और पहनो इस shoe को जिसमें आप तो सिर्फ अपना पैर डालना है और इसकी लेस को बांधने के लिए झुकना नहीं है बस पैर को डालते ही भागते जाना है आप जितनी मेहनत कर सकते हैं इतना कीजिए लेस वाली प्रॉब्लम इस जूते के साथ नहीं आएगी जिससे आपका टाइम भी बचेगा और आपको पैरों में सुकून भी मिलेगा
MD HABIB KHAN says
Spup buy the fast
आशु राज says
Hii
Amit shinde says
I want buy digital shoes can u guide me to how to buy that and what is the cost plz reply in my email addres
review mobile point says
such a useful information, I also covered same topic but in detail
checkout
Deepak Bansode says
Can I use it for my Cellphone which model is “Red me Go”