Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
अपने आप को फिट रखने के लिए आप अगर काफी दिनों से जिम जा रहे हैं और दूसरी एक्टिविटीज करते हैं तो आपको अपनी डेली रूटीन में बाइसिकल को भी शामिल कर लेना चाहिए
जिससे अपने आप को फिट और तंदुरुस्त भी बना सकते हैं
ओर ये सभी गैजेट्स बाइसिकल ओर उनके गैजेट्स बिल्कुल ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बनाए गए है
जिनहें देख कर आपको डेफिनेटली बहुत मज़ा आने वाला है
तो देर किस बात की चलिये वीडियो को स्टार्ट करते है
10- STROMER ST2 S
बाइसिकल जो कि बहुत ही ज्यादा पुराना इन्वेंशन है जिससे हुए को बरसों नहीं सदियों हो गई हैं
लेकिन यह वक्त के साथ एडवांस होती जा रही है और इलेक्ट्रिकल बाइसिकल भी मार्केट में आ गई है
लेकिन यह इलेक्ट्रिकल बाइसिकल उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी कार और फ्यूल पर चलने वाली बाइक्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं
बाइसिकल चलाना चाहते हैं वह भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ
जिससे उनके सफर में देरी नहीं हो वह जल्दी पहुंच सके तो यह आपको 45 किलोमीटर पर ऑवर की स्पीड भी प्रोवाइड करती है
साथ में इसकी बॉडी मजबूत प्रेम की बनाई गई है यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है आप अपने स्मार्टफोन को चलाते हुए कॉफी पीते हुए ही इसका लॉक अनलॉक कर सकते हैं इसकी बॉडी फ्रेम में इंटरग्रेटेड टच स्क्रीन दी गई है जिससे आप इसे किसी भी तरह के कोड डालकर लॉक कर सकते हैं इसके आगे वाले हैंडल पर आपको सामने वाली चीजों को देखने के लिए लाइट्स दी गई है और पीछे भी एलईडी लाइट्स लगाई गई है
इसकी इलेक्ट्रिकल मोटर आप के हैंडल पर लगे इसके इलेक्ट्रिकल शिफ्टिंग से कंट्रोल हो जाती है जिससे आप अपनी जगह पर पहुंचने के लिए आराम से पैडल मारते हुए बिना ज्यादा मेहनत किए पहुंच सकते हैं
9- Deeper lock
आपकी बाइसिकल आपको बहुत ज्यादा प्यारी है लेकिन आप को उसके भाग जाने का डर है और उसे कोई दूसरी बाइसिकल पसंद आ गई है और वह साथ में जिंदगी बिताना चाहते हैं और आप थोड़ा जालिम बनके इसे अपने ही पास रखना चाहते हैं
तो अब बड़ी बड़ी जंजीरों से बांधने की कोई जरूरत नहीं है आप बस अपनी बाइसिकल में यह स्मार्ट लॉक इंस्टॉल कर दीजिए उसके बाद कोई चोर अंधेरी रात में भी अगर आपकी बाइसिकल उठाकर ले जाएगा तो इसका एन्टी थेफ़्ट सिस्टम आपको आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन दे देगा और यह बहुत मजबूत है और एंड स्टील का लॉक आपके स्मार्ट फोन से कनेक्ट होकर ही लग जाता है इसके लिए आपके स्मार्टफोन में अलग एप्लीकेशन होगा यानी कि आपको अपनी पॉकेट में इस लॉक की चाबी को भी नहीं संभालना पड़ेग.
इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी है या नहीं अगर आप नींद में है अलार्म की आवाज नहीं सुन पाया है और इसे कोई ले गया है तो आप जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से अपनी साइकिल का पता लगा सकते हैं
8- BIRD OF PREY Bicycle
बाइसिकल की रेसिंग के लिए आपकी बाइसिकल भी फास्ट राइडिंग वाली होना चाहिए
और यह बाइसिकल दुनिया की सबसे फास्टेस्ट रेसिंग बाइसिकल है जिस की shape और size नॉरमल बाइक से बिल्कुल अलग है
जब आप इस पर चलाते हैं और अगर आप बाइसिकल पर अपनी कमर दुखने की प्रॉब्लम से परेशान है तो अब लेटे लेटे इस बाइसिकल को चलाइए जिसकी डिजाइन बेहद ही अलग है
और एयरोडायनेमिक डिजाइन है इसके पेडल बिल्कुल पीछे हैं और इसका हैंडल सिस्टम भी बिल्कुल अलग है
और साथ में इसे फास्ट स्पीड प्रोवाइड करने के लिए इसमें गियर का सिस्टम है यानी कि आपको जिस भी तरह की स्पीड चाहिए आप अपने हाथों से गैर चेंज करके अपने पेडल को चलाते हुए इतनी स्पीड से अपनी बाइसिकल को भगा सकते हैं
और बैठे बैठे पैर चलाने से तो अच्छा है कि इस बाइसिकल पर आराम से लेटे हुए पेर चलाकर अपनी जगह पर पहुंच जाएं
7- Monkey light
एलइडी लाइटिंग और लाइटिंग सेटअप बाइसिकल के आगे पीछे तो आपने देखे होंगे
लेकिन क्या टायर के साथ आपने चलते हुए ग्राफिक्स और फोटो आप देखना चाहते हैं
तो अब इस गैजेट को अपनी बाइसिकल के आगे और पीछे दोनों टायर में लगाकर आप जैसे ही अपनी बाइसिकल के टायर को पेडल से चलाते हैं
तो आप अपने फ्रेंड्स को कमाल को ग्राफिक्स दिखा सकते है
आप जिस भी तरह का ग्राफिक या जिस भी तरह का लोगो और जो भी तरह का डिजाइन अपने टायर में चाहते हैं वह चलते हुए दिखता है और वह भी दोनों तरफ से दिखता है
आप स्मार्ट फोन से किसी भी फोटो को कनेक्ट करके अपनी बाइसिकल के टायर में किसी भी फ्रेंड को मैसेज या किसी को भी इंप्रेस करना हो तो उसके लिए भी लगा सकते हैं
और अगर बाइसिकल पर अभी तक बैनर लगाकर यह आप अपनी चीजों का एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं
या फिर कोई बड़ी सी एल ई डी टीवी के साथ आप एडवर्टाइजमेंट कर रहे है तो अब अपनी कंपनी का लोगो या फिर अपनी चीज का पिक्चर आप इसमें डिस्पले करा कर पूरे शहर में घूमते हुए बहुत ही शानदार और यूनिक तरीके से advertising कर सकते हैं
यह ड्यूरेबल है वाटरप्रूफ है और आपके बाइसिकल के चारों कोनों पर आराम से इंस्टॉल हो जाता है जिससे आप की बाइसिकल चलाते हुए फिटनेस को बरकरार रहेगी आप एक नए एडवर्टाइजमेंट वाले भी हो जाएंगे
6- String bike
बाइसिकल को चलाने के लिए हम उस पर बैठ जाते हैं अपने पांव से पैडल मारते हैं जिससे उसकी चैन वर्क करती है और हमारे बाइसिकल के टायर घूमने लग जाते हैं और यह चेन कभी-कभी ऐसी जगह पर खराब हो जाती है जहां पर इसे सही करने वाला हमें बहुत मुश्किल से मिलता है
और कई बार तो हमारे बच्चे इस चैन को खुद ही सही करने लगते हैं जिससे वह अपने हाथ और कपड़ों को बहुत ही ज्यादा काला पीला और खराब कर लेते हैं
लेकिन अब आप की बाइसिकल का चैन वाला सिस्टम बिल्कुल ही अलग हो गया है
और आपको बड़ी सी और मजबूत चैन को इसमें लगाने की कोई हैडक नहीं रहेगी
क्योकि इसमे दिया गया है स्ट्रिंग और साथ में इसमें गयरिंग सिस्टम भी है जिसे आप अपने हाथ पर लगे गैर कंट्रोलर से कंट्रोल करके इसके पेडल को और गैर को बदल सकते हैं और साथ में यह रिमूवेबल भी है यानी कि इसे आपकी बाइक से कोई निकाल कर ले जाने से पहले आप खुद ही इसे अपने पास आसानी से संभाल कर रख सकते हैं
और फिर आप कितनी भी दूर अपनी बाइसिकल को क्यों ना ले जा रहे हो आपके साथ चेन खराब होने वाला काम तो नहीं होगा जिससे आपको बाइसिकल को हाथों से भगाकर लाने से बेहतर बैठ कर आना होता रहेगा
5- Sehen
बाइसिकल के हमने और आपने एक नहीं वक्त के साथ कई सारे मॉडल देखे होंगे
यह टाइम के हिसाब से बदलती गई और बाइसिकल दूसरे भी कल से जैसे कार और बाइक से जितनी ज्यादा मजेदार होती है चलाने में
उतनी ज्यादा इसे चलाने में मेहनत और रिस्क भी होता है
और कार और बाइक में तो आगे पीछे के लिए लाइटिंग और ग्लास दिया हुआ होता है और साइड गिलास से हम सब देख पाते हैं लेकिन बाइसिकल में इस तरह का कुछ भी नहीं होता जिससे हमारी बाइसिकल राइडिंग मोड़ते हुए और तेज जाते हुए और भी ज्यादा रिस्की हो जाती है तो अब आप की बाइसिकल के मजे को और भी मजेदार बनाने के लिए और आपके बाइसिकल चलाते हुए लगाने वाले गिलास को एक मजबूत गिलास अटैच करवाने के लिए यह गैजेट बहुत ही शानदार है
जो आपके स्टाइलिश गोगल पर आराम से फिट हो जाता है उसके बाद यह वाइब्रेशन भी नहीं करता और अगर गिर भी जाता है तो टूटता नहीं है इस पर कोई हथोड़ा भी मारता है जैसे कि किसी दूसरे कांच पर मारो तो वह टूट कर बिखर जाए
लेकिन इस पर हथौड़े का भी वार कुछ काम नहीं करता क्योंकि यह किसी भी तरह के फोर्स को अब्सॉर्ब कर लेता है इसका साइज काफी कांटेक्टेबल है और यह इतना छोटा है क्या आराम से आपकी जेब के पॉकेट में आ जाएगा और आपके चश्मे पर आप इसे बाइसिकल चलाते हुए या फिर आपका कोई पीछा कर रहा है और आप उसे पकड़ना चाहते हैं तो आराम से अपने चश्मे पर इसे लगाकर पीछे का पूरा व्यू देख सकते हैं
4- Yike bike
जिस तरह से आप किसी कुर्सी पर बैठ जाते हैं आपको इस बाइसिकल पर उसी तरीके से बैठ जाना है
और इसका हैंडल आपके आगे नहीं होगा आपके पीछे होगा यानी आपको आगे जितनी भी हवा खाने का शौक है तो आप खुली हवा में सफर कर सकते हैं
इसकी सेटिंग किसी भी दूसरी बाइक से बहुत ही अलग है इसके टायर की दोनों रिम्स एक दूसरे से अलग साइज की है आगे वाली थोड़ी बड़ी है और पीछे वाली थोड़ी ज्यादा छोटी है यह इलेक्ट्रिकल बाइसिकल है और फोल्डेबल भी है और फोल्ड हो जाने के बाद यह इतनी छोटी हो जाती है क्या आप इसे अपने एक हाथ में उठा कर अपनी बिजनेस टेबल के नीचे आराम से रख सकते हैं
इसको चलाने का एक अलग ही मजा आने वाला है और यह एक अलग ही व्हीकल का आनंद आपको दे सकती है इसके हैंडल पर एलईडी लाइट्स भी लगी हुई है और यह सिर्फ कुछ सेकेंड में पूरी तरह से फोल्ड भी हो जाती है और ओपन भी हो जाती है
3- BLINKERS
बाइसिकल चलाते हुए अगर आपको इधर उधर मुड़ना है या फिर ट्राफिक रूल एंड रेगुलेशन को फॉलो करना है तो अभी तक तो आप अपना हाथ ही इधर-उधर दे रहे थे
जो रिस्की हो सकता है और आपके हाथ को और आपकी पूरी बॉडी को उसके साथ रिस्क लेना पड़ सकता है लेकिन अगर आप यह मैग्नेट वाली लाइट्स अपनी बाइसिकल के साथ इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप ट्राफिक के रूल एंड रेगुलेशन के साथ खुद की सेफ्टी को भी अल्टीमेट सेफ्टी सॉल्यूशन के साथ बाइसिकल राइटिंग करवाएंगे
इसकी लाइट को लगाने के लिए आपको बाइसिकल में किसी भी तरह का कोई मेहनत नहीं करना पड़ेगी
यह मैग्नेटिक तरीके से आपकी बाइसिकल से कनेक्ट हो जाएगी इसमें रियर लाइट भी है और ब्रेक लाइट भी है और आगे के लिए भी इसमें लाइट्स दी गई है साथ में इस को कंट्रोल करने के लिए इसका कंट्रोलर आपके हैंडल ही पर रहता है
और अगर आप अपनी पूरी बाइसिकल को सेफ जर्नी करवाना चाहते हैं तो उसके लिए इसमें पीछे से जलने वाला लेजर प्रोजेक्शन भी है
जिससे कि कोई भी दूसरी बाइसिकल या व्हीकल आप से टकराने से बहुत देर पहले ही रुक जाएगी और इसकी बैटरी पावरफुल बैटरी है जो लंबे टाइम तक चलती है और आसानी से चार्ज भी हो जाती है
2- kwiggle
बड़े-बड़े शहरों में बड़ा-बड़ा ट्राफिक जाम होता है और जिनकी वजह से हम अपने ऑफिस में और अपने कॉलेज यह स्कूल में पहुंचने में बहुत ही ज्यादा लेट हो जाते हैं और इतना लेट हो जाते हैं कि हमारे जाने और ना जाने से कोई मतलब ही नहीं होता
तो ट्राफिक कि इस प्रॉब्लम से बचने के लिए और अगर आपको लंबा सफर भी तय करना है थोड़ी ज्यादा दूरी का भी सफर तय करना तो आप इस फोल्डेबल बाइसिकल से इसके छोटे-छोटे टायर के साथ आराम से इस पर बैठकर देख कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी कमर को ज्यादा नहीं झुकाना पड़ेगा क्योंकि इसकी सेटिंग की हाइट इसकी हैंडल की हाइट से बहुत ही ज्यादा सेम दी गई है
और यह 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है जिसे आप सिर्फ 10 सेकंड में फोल्ड होने के बाद अनफोल्ड कर सकते हैं
यह लाइटवेट है और अगर रास्ते में कोई चढ़ाव भी आपके सामने आती है तो इसे उठाकर आसानी से आप फिर से इस पर बैठकर राइडिंग कर सकते हैं
इसे आप पूरी तरह से फोल्ड करके अपनी कार की डिक्की में भी कहीं ले जा सकते हैं और अपने किसी बैग में से कैरी कर के आसानी से अपने पीछे लटका कर भी कहीं भी ले जा सकते हैं
1- haiku
बाइसिकल राइडिंग करते हजुए
स्मार्टफोन को हैंडल करना या अपने इनकमिंग कॉल्स और मैसेजेस को देखना बहुत मुश्किल हो जाता है
लेकिन अगर बाइसिकल चलाते हुए आप अपना स्मार्टफोन अपनी पॉकेट से निकालेंगे तो हो सकता है कि वह आपके हाथों से गिरकर बहुत ही ज्यादा पूरी हालात में आ जाए
जिससे आपका दिन आपके स्मार्टफोन को देखकर टूट सकता है
तो अब अपनी बाइसिकल के हैंडल पर लगाइए यह स्मार्ट डिवाइस जो टचस्क्रीन भी नहीं आपके हाथों के मूवमेंट से चलता है
यह गेस्चर टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसे आप अपने स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन के इनकमिंग कॉल और मैसेज की नोटिफिकेशन आ भी सकते हैं
और अपने मैसेंजर पर आए हुए मैसेज को आप अपने हाथों से स्वाइप करके वह भी बिना टच किए पढ़ भी सकते हैं
साथ में यह आपको टाइम भी बताता है आपकी बाइसिकल की स्पीड भी बताता है और आप अपने स्मार्टफोन में जीपीएस सिस्टम से अपनी लोकेशन को सेट करके इसकी मदद से डायरेक्शन पा सकते हैं
जिससे आप कहीं भी रास्ता भी पता कर सकते है और यह आसानी से आप के हैंडल पर इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको आपके रास्ते का डायरेक्शन आसानी से देता रहेगा जिससे आपको अपने स्मार्टफोन को बार-बार अपने पॉकेट से भी नहीं निकालना पड़ेगा
इसकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है और यह आपकी बाइसिकल की स्पीड को बढ़ाने में और उसे कंट्रोल करने में और आपकी किसी भी स्पीड को अचीव करने की अफवाह को पूरा करने में बहुत ज्यादा मदद कर सकता है
Leave a Reply