दोस्तों आज से 200 साल पीछे चले तो  उस Time जब हमारे पास किसी तरह की कोई गाड़ी नहीं थी तो उन्हे  काही जाने की कोई जल्दी नहीं थी उस Time हर काम  Manually  किया जाता था  उस के बाद भी  वए लोग फ्री हुआ करते थे आज हमारे कई  Sare  काम ये Gadget ही कर देते है but  इन  सब के बाद भी हमारे पास टाइम कम पड़  जाता है। It  Means  हमे अब कुछ ज्यादा ही High Tech  और  Advance  Gadgets  की जरूरत है। जो हमारे टाइम के साथज साथ हमारी Efficiency  भी बड़ाये और आज की  Article  मे हम कुछ इसी तरह  के Gadgets  देखने वाले है तो बिना किसी देर के विडिओ को स्टार्ट करते है।

Number 3 – Skai Powered Air Taxi

दोस्तों  चाइना हो या फिर इंडिया ट्रैफिक जैम की प्रॉब्लम हर देश के लिए  होती है । अपने ऑफिस के लिए घर से अपनी बाइक या कार से निकलते  हैं और अच्छे खासे जाम में फस कर रह जाते हैं ।  2014 की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग अकेले न्यू  दिल्ली में हर दिन Around 2.5 लाख  लिट्रा पेट्रोल  दिल्ली ट्रैफिक जैम की  वज़ह  से वेस्ट हो   जाता है  जिसकी Price अगर देखें तो वह करीब दो करोड़ 12लाख  50000 होती है डेली  की अब तो और भी बड चुकी होगी सो ऐसे मे इस नुकसान को ओवर्कम करने लिए इसका सबसे बेस्ट सॉल्यूशन निकल कर आता है ।

यह  Skai  जो की एक हाइड्रोजन Powered Air Taxi है  और हाइड्रोजन Current Technologies से 10 गुना  ज्यादा पावर  प्रोवाइड करती है साथ की समे हमारी अर्थ को होने वाला नुकसान भी कम से कम होता है। और इसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे चार व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं रही बात ट्रैफिक जाम की तो वह तो खत्म हो ही जाएगा क्योंकि यह व्हीकल या टैक्सी जमीन पर नहीं बल्कि हवा में चलेगी  इससे काफी हद तक ट्रैफिक जैम से बचा जा सकता है।

लेकिन दोस्तों फिलहाल तो यह भी एक कंसेप्ट बंद कराया है लेकिन इन फ्यूचर आपको इस तरह के गैजेट्स जरूर देखने को मिल जाएंगे।

Number 2  – Semi Tuck

दोस्तों हम लोगों के लिए ये साल कैसा भी रहा हो  but Elone  Musk  के लिए ये सबसे अच्छा रहा है  क्योंकि अभी फिलहाल उन्होंने Human  ब्रैन मे Chip Implant कर एक इतिहास रच दिया है Terminator और Upgrade जैसी Science Fiction Movies को रियल life  मे सच कर दिया है और इसी साल जहा वे Billionairs की टॉप लिस्ट मे भी नहीं थे वही वे  अब Top 5 मे पहुच चुके है।

 

वही अब उनकी दोनों  CommpaniesTesla और Spacesx  मिलकर एक  Semi Truck  Design करने वाली है  जोकि कुछ इस तरह  का दिखेगा । बात करे इसके looks की तो ये पुरी तरह से Visionary और एक Futuristic Vehicle ही लगता है। जिससे किसी भी तरह के  बड़े -बड़े  रॉकेट के Parts को भी  एक जगह से दूसरी जगह तक Easily  ले  जाया जा सकता है। साथ ही यह Tr uck पुरी तरह से Electricity से चलेगा यानि । की इसने फ्यूल की जरूरत तो पड़ेगी नहीं और  वैसे  भी  Electricity तो बनाई जा सकती है but Fuel के साथ ऐसा नहीं है।

दोस्तों अभी के लिए एक Concept है but Elone Musk इसे भी कुछ सालों मे  हकीकत मे तब्दील कर देंगे।
So Just wait And Watch

Number 1 – Punch Motorcycles  E Bike

दोस्तों ये इस शानदार सी दिखने वाली बाइक को  Artem Smirnov And Punch Motorcycles  ने मिलकर Design  किया है। क्योंकि Punch  Motor  Cycle  एक ऐसा Vehicle Design  करने का सोच  रहा था  जोकि छोटा और  Convinient  हो जो  Easily  कही भी Park  किया जा सके जिससे की घर हो या Office  हर जगह इससे Space सेव की जा सकती है।

 

इसके साथ ही यह Innnovative  ओर युनीक  बाइक  दिखने मे जितनी ज्यादा Stylish और Good looking है यह drive करने मे भी उतनी ही Comfortable भी है। और  इसे बनाने का Inspiration 80 के दशक मे Paris  की सड़कों पर चलने वाली Bikes  से लिया गया है। और जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है यह एक Electric  बाइक है इसलिये इसमे भी Fuel  की Dependency खत्म हो जाती है ये बाइक 2 Power Output मे अवैलबल है पहला है 11 Kilowatt मे जोकि 105 km/h की speed  से चलती है जबकि जो दूसरी बाइक है वह 15 kilowatt के साथ आती है जिसकी  speed  around  120km /h  है।