दोस्तों Energy हमारे पास फिलहाल Energy के दो Sources है Conventional और Non Conventional सो जब तक हमारे पास Petroleum और Coal जैसे Sources है। तब तक तो सबकुछ अच्छा चलेगा पर जब ये चीज़े हमारी अर्थ से पूरी तरह खत्म हो जाएगी तब क्या होगा ??? क्या दुनिया के सारे काम भी रुक जाएंगे नहीं न??
तब काम आएंगे हमारे यह Conventional Sources जैसे की यह।
Number 3 – Sunslice Charger
यह एक ऐसा चार्जर है । जोकि इलेक्ट्रिसिटी नहीं बल्कि सनलाइट पर बेस्ड है । इसमें 5 सोलर पेनल्स दिया हुए है जो की पूरी तरह से फोल्डेबल है जिन्हें आपने बैग मे यहाँ तक की पॉकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते है और अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।
और इस फोटोन पॉवर चार्जर पर आप पानी डालें या फिर किसी बिल्डिंग से नीचे फेंक दें और अगर तब भी मन ना भरे तो भले ही इस पर अपनी कार चड़ा दे इसका बाल भी बांका नहीं होगा। एक और मजे की बात आप चाहें तो इसे कर खरीद भी सकते हैं इसकी कीमत अराउंड ₹8870 है और अगर आप खरीदना चाहते हैं ।
Number 2 -Detachable Camera
दोस्तों हमने आज तक अपने फ़ोन मे की तरह के चेंजेस देखे हमने कीपैड Phones देखें हमने स्लाइडर फ़ोन देखे
अभी टच Screen देख रहे है। और अब ये भी फोल्डेबल आने लगे है। इन Future आपके Phone मे आपको जो कैमरा देखने को मिलते है। वो Detachable आने लगे यानि की जब मन हुआ । उस Detachable कैमरा के पार्ट को अपने फ़ोन से अलग कर उसे या तो एक Digital Stylish Locket के रूप मे पहन ले जैसा की Pk मूवी मे आपने देखा था।
लेकिन फिक्र मत करिए उससे तो यह Locket छिन लिया गया था। आप से कोई नहीं छिन पाएगा क्योंकि आप तो इसी गोला मे रहते है। और इसे पहने के बाद आप इससे फोटो और विडिओ भी रॉर्ड कर पाएंगे। और जब इस तरह का कोई काम न हो तो फिर से इसे अपने स्मार्ट फ़ोन मे अटैच कर सकते है ।
दोस्तों देखने ओर सुनने मे तो यह काफी प्यार स कान्सेप्ट है but उम्मीद तो यही है की ऐसे phone भी हमे मार्केट मे देखने को मिल जाए।
Number 1 – Solar Car
दोस्तों ऐसा माना जा रहा है कि 2040 तक वर्ल्ड की 57 % पापुलेशन Fuel Powered व्हीकल नॉर्मल लैंग्वेज में कहूं तो पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कारों की बजाए इलेक्ट्रिक कार्स पर Switch कर देगी। लेकिन प्रॉब्लम ये है । की इसके बावजूद भी हमे इलेक्ट्रिसिटी तो प्रोडूस करनी ही पड़ेगी न सो इससे अच्छा ऑप्शन यह है । कि हम एक स्टेप और आगे बढ़े और Use करे सोलर कार्स का और 2045 तक Mercedes-benz कुछ ऐसी ही कार बनाने वाली है।
जिसमें पेट्रोल डीजल नहीं बल्कि सनलाइट का यूज़ किया जाएगा और यह Red Sun कार अभी फिलहाल की कारों की तरह कंपैक्ट नहीं बल्कि इनका Size Slightly सा Bigger होगा। क्योंकि जितनी बड़ी कार होगी उसमें सोलर पैनल उतने ज्यादा लगाए जा सकते हैं जितने ज्यादा सोलर पैनल होंगे उतनी ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करेंगे।और इसका स्टाइलिश लुक तो आप देख ही चुके हैं तो उसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं बनता फिलहाल अगर देखें तो यह कार अभी तो एक कांसेप्ट है अब यह रियल वर्ल्ड में कितना वर्क करेगा यह तो कार आने पर ही पता चलेगा।
Leave a Reply