Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान बात नहीं होती इसके लिए हमें ट्रांसपोर्टेशन की कई सारी चीजों का इस्तेमाल करना पड़ता है
जैसे हमारी कार , बाइक
लेकिन इनमें सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है उसका टायर जो कि उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सबसे ज्यादा जरूरी होता है
तो आज ऐसे ही कुछ मजबूत और बिल्कुल अलग ही दिखने वाले कुछ टायर आपके सामने आने वाले
जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे ।
की ऐसे भी टायर होते है क्या !
तो ऐसे सुपर कॉलोर hightech इन्वेंशन के बारे में जानने के लिए इस वीडियो को एन्ड तक ज़रूर देखे ।

5- EAGLE 360 CONCEPT TIRE
गाइस आपकी कार कितनी भी लग्जरी और हाईटेक फीचर वाली क्यों ना हो जब तक उसके टायर मजबूत नहीं वह किसी काम की नहीं
तो दोस्तों अब टायर का पूरा के पूरा स्टाइल चेंज होने वाला है अब टायर फ्यूचर में इस तरह दिखेगा जैसे के क्रिकेट की बोल या फिर फुटबॉल की बोल जो की पूरी तरह से गोल होती है
और यह कार से मैग्नेटिक लैविटेशन के द्वारा जुड़ा होगा और फिलहाल सड़कों पर चल रहे टायर से काफी ज्यादा मजबूत होगा
इसकी डिजाइन और इसका थ्रेड 3D प्रिंटेड होगा और रास्ते में आने वाले रेजिस्टेंस फोर्स को और जितना भी लोड टायर पर आता है यह बहुत आसानी से अपने अंदर ही झेल लेगा
और कार में बैठे हुए लोगों को बिल्कुल भी या फिर बहुत ही कम पता चलेगा
यह नॉर्मल टायर से काफी ज्यादा मजबूत है जिसकी लोड सहने की क्षमता बहुत ही ज्यादा है और इस टायर के साथ गाड़ी चलाने वाले की ड्राइविंग भी काफी स्मूथ हो जाएगी क्योंकि यह सड़क पर बहुत ही ज्यादा स्मूथ राइडिंग प्रोवाइड करेगा और किसी को भी ओवरटेक देने के लिए आपको ड्राइवर की डायरेक्शन चेंज करने की जरूरत नहीं होगी आप आराम से किसी ने दूसरे व्हीकल को ओवरटेक कर सकते हैं और बढ़ती गाड़ियों के साथ पार्किंग की दिक्कत भी बढ़ रही है तो दोस्तों यह चारों ओर घूमने वाला टायर आराम से पार्किंग में चला भी जाएगा कार के साथ और बहुत ही आराम से निकल भी जाएगा
ये hightech टायर तो सच मे कमाल का है यार ।
4- motiv
अभी तक हमने कई सारी फ्लैक्सिबल चीजें देखी है लेकिन क्या आपने कार के टायर को फ्लैक्सिबिलिटी के साथ देखा है शायद नहीं
क्योंकि बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है जो कि पत्थर वाले रास्तों पर या फिर रास्ता कितना भी कठिनाई वाला क्यों ना हो आराम से अपने आप को फ्लैक्सिबिलिटी प्रोवाइड करता हे
इस टायर में मज़बूत लिंक्स लगे है जो कि एक दूसरे से अलग मूवी कर सकते हैं
तो ये सड़क के हिसाब से अपने आप को आराम से ढाल लेते हैं और वैसे तो टायर काफी भारी होते हैं और इन्हें अकेला उठाना काफी मुश्किल होता है लेकिन ये टायर दूसरे भारी-भरकम टायर से लाइटवेट होगा यानी कि आपकी कार का माइलेज भी इससे बहुत अच्छा हो जाएगा और सड़क पर चलने वाले इस टायर के tread सेगमेंट अलग अलग अपने अपने बोल्ड से जुड़े हुए हैं
जिन्हें हम कहीं भी रिमूव करके बदल सकते हैं और नया भी लगा सकते हैं और इस टायर में कोई ट्यूब नही लगता
तो रास्ते में टायर के फटने या फिर खराब हो जाने की भी बहुत कम चांस रहते हैं
तो अब पत्थरीले रास्तों पर जाइए या पहाड़ पर जाइए आपकी कार में यह टायर आपको उस सफर मे भी स्मूद राइडीग प्रोवाइड करने में मदद करें
3- mochelin x tweel turf
इस टायर को आप फ्यूचर का टायर बोल सकते है
देखने में तो यह ऐसा लगता है जैसे कि कोई ब्लेड वाली चीज हो लेकिन यह किसी भी तरह से नॉर्मल टायर से नहीं मिलता
उनसे यह काफी मजबूत है और अपने आप को सिचुएशन के हिसाब से बदल लेता है
यानी कि अगर इसके सामने कोई रुकावट या पत्थर सामने आ गया है तो यह अपने शेप को थोड़ा बदल लेता है और वापस से उसी शेप में आ जाता है
जैसे कि कोई एवेंजर्स करता है किसी भी कठिनाई को सामने आता देख अपने आप को सुपर पावर में बदल लेता है
ये यूनीक टायर बाहर की तरफ से स्ट्रांग और फ्लैक्सिबल है और लेयर भी से कनेक्टेड है और यह लेयर भी अंदर के मजबूत काफी थिक मैटेरियल से जुड़ी हुई है
जो कि काफी स्मूथ राइडिंग प्रोवाइड करवाता है
और अगर रोड पर राइडीग करते हुए कार के सामने या फिर रोकने के लिए कोई कील भी क्यों ना रख देता है यह उसके सामने भी नहीं रुकता क्यों कि इसका मजबूत कील भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती और आराम से यह रोड पर चलते रहता है
और इसके साथ आपको रास्ते में आने वाले और काफी तकलीफ देने वाले गड्ढे या फिर किसी भी तरह का चढ़ाव भी कुछ नहीं महसूस होगा और आपको अंदर बैठे हुए काफी कम झटके महसूस होंगे
2- oxygen tire
खूबसूरत कारें तो कई सारी देख ली अब देखिए खूबसूरत टायर जो कि दिखने में बहुत ही ज्यादा अल्टीमेट और खूबसूरत लगता है
और यह टायर नॉन पैन न्यूमेटिक टायर है यानी कि टायर के पंचर होने की आशंका है तो बिल्कुल ही खत्म हो जाती हैं
यानी कि इस टायर की लाइफ काफी लंबी है और यह टायर थोड़ा इन्वायरमेंट फ्रेंडली टायर भी है और किसी पेड़ की तरह CO2 से ऑक्सीजन बनाकर हवा में छोड़ता भी है यानी कि हमारे लिए काफी फायदेमंद भी है यह चलते हुए रोड पर पानी को अपने अंदर ले लेता है और हमें उसे बदलकर ऑक्सीजन देने में मदद करता है
फोटोसिंथेसिस के मदद से
आराम से हो जाता है
यह टायर आराम से रीसायकल हो सकता है और 3D प्रिंटेड भी है और sustainibilty भी प्रोवाइड करता है
तो खूबसूरती के साथ फोटोसिंथेसिस वाला यह टायर बहुत ही शानदार है क्योंकि अगर आपकी कार में लगता है तो आपकी कार काफी धांसू लग सकती है।
1- Revolve
अगर हम अपने हाथों में बाइसिकल का या फिर व्हीलचेयर का या फिर कोई टायर लेकर कहीं सफर करते हैं
या फिर इधर-उधर घूमते हैं तो सभी देखने वालों को काफी अजीब लग सकता है
लेकिन अगर आपके पास सिर्फ टायर है तो फिर किसी को यह पता भी नहीं चलेगा कि आपके हाथ में किसी बाइसिकल का या फिर मजबूत टायर है
जो कि काफी लाइटवेट है और इसका शेप हेक्सागोनल है
जिसके ऊपर पूरे नॉरमल टायर की तरह कड़ी लगी हुई है और यह आराम से पूरा ओपन होकर एक मजबूत टायर में बदल जाता है
और अगर यह बाइसिकल में या फिर किसी चीज में लगा हो तो इसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह इतना छोटा हो जाता है
जिसे आप आराम से अपने हाथों में लेकर भीड़ में भी सफर कर सकते हैं अगर आप कहीं पिकनिक पर जा रहे हैं और आप बड़े बड़े टायर नहीं रख कर ले जा सकते इसे आराम से अपनी छोटी सी जगह में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं जो की बहुत ही ज्यादा कम वजन वाला तो है ही मजबूत भी है और ओपन होने से पहले और ओपन होने के बाद इसका देखना काफी अलग लगता है जो कि फ्यूचर में काफी काम आ सकता है
Leave a Reply