दोस्तों स्मार्ट हमारे स्मार्टफोन को Smartphone बनाती है। इसमें use होने वाली तरह -तरह की और कमाल की अप्प्स क्योंकि ये Applications ही तो है जाप हमे टाइम पर Alarm के Through जगाती है । खेर आज की इस शानदार आर्टिकल में भी आप कुछ इसी तरह की Applications देखने वाले है। जोकि आपके फ़ोन को और भी ज्यादा Stylish और Useful बना देगी । तो चलिए जल्दी से आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
App 5 – Spending Tracker
दोस्तों हम अक्सर लोगों से यह सुनते रहते है। की यार मे इतनी मेहनत करता हूँ। और मेरी Income भी बहुत है। लेकिन मेरा पैसा कहाँ चला जाता है। पता ही नहीं चलता और ये तो आपके साथ भी होता होगा जब Month के एन्ड मे आपके घर वाले जब आप से पूछते होंगे। और Seriously जब तक आप अपने पैसो का Management नहीं करते आप अपने आपको Grow कर ही नहीं सकते। तो अब अपने पैसों का Management रखने के लिए आपके पास दो तरीके है।पहले आपके पास जब भी कोई Income आये या फिर किसी चीज पर खर्च करे उसे एक छोटी सी Copy या मे लिख ले लेकिन आप हर वक़्त तो उन्हे अपने साथ लेकर चल नहीं सकते।
लेकिन आपका स्मार्टफोन तो आपके साथ हमेशा चलता ही है न? तो अप नेफ़ोन मे आप इस अप्प को install कर सकते है जिसका नाम है Spending Tracker इसे आप Play Store से Download करने के बाद आप जैसे ही इसे Open करेंगे। आपको Spending Transection और बाकी 4 Options Show होंगे। लेकिन हमे नीचे दिख रहे Income और Expenses के Option पर ध्यान देना है तो सबसे पहले Income पर तप करना है । Notification Cancel करना है। Category Select करनी Salary इसके बाद अपना Amount Type कर देना है 2,71,352 रुपए अरे ये मेरी Salary नहीं है। इतना तो Jeff Bezos एक Second मे कमा लेते है।
खेर आप अपकी सैलरी डाल दीजिए।और वैसे ही जब भी कोई Expenses हो तब उसे उसी Time Expenses मे डाल दीजिए। और इस तरह से Month के एन्ड मे आपके पास अपकी Balance Sheet आ जाएगी। और इससे आप ये भी जान पाएंगे की आपने कितना पैसा सही जगह खर्च या Invest कीया है। और कहा पर पैसा वेस्ट हुआ है।
App 4 – Access Dot
दोस्तों हम अपने SmartPhone के साथ दिन भर मे कितना सारा टाइम बिताते है और कितना सारा डाटा Consume करते है। और न जाने कितनी नई – नई और अलग – अलग तरह की Applications Install करते है । और हर नई Application स्टार्ट होने के पहले ही पता नहीं क्यों आप से आपके फ़ोन को Access की Permission मांगने लगती है। भले ही उन्हे उसकी कोई जरूरत भी न हो। और हम तो उसे बिना सोचे समझे उसे सारी चीजों की Permission दे देते है क्यों की हमारे पास Terms और Conditions पड़ने का टाइम कहा होता है।
और ऐसे मे अनजाने मे ही सही लेकिन कई Third Parties हमारे इसी भोलेपन का फायदा उठा लेती है । और हमारे कैमरा और Micro Phone को Access करने लगती है। और हमारी Privacy Public हो जाती है। और हमे पता भी नहीं चलता। तो अब अपनी Privacy को Maintain रखने के लिए आप इस सिर्फ 2.3 MB की छोटी सी Application को अपने फ़ोन मे रख लेना है। इसे आप जैसे ही Open करते है। इसे Enable कर देना है। और जैसे ही आप इसे En able कर देते है।
उसके बाद जो भी कोई Application Background मे आपका Camera या फिर MicroPhone फ्रंट या Back मे use कर रही है उसी टाइम पर आपकी Screen पर Dot Show होने लगेगा। तो जैसे ही मे अपना कैमरा open करता हु ये green dot show होने लगेगा। और ऑफ करने पर Automatically Vanish भी जाता है। अरे वो Detrgent वाला Vanish नहीं गायब होने वाल Vanish तो इसी तरह जैसे ही मे अपनी Voice Recorder ऑन करता हूँ यहा Orange Dot Show होने लगेगा। और आप चाहे तो इसकी Setting मे जा कर Dot के Colors और इनकी Position भी Change कर सकते है।
App 3 – Horizon Camera
दोस्तों हम जब भी कही बीच या फिर किसी Famous Place पर घूमने जाए और वहा सूरज को अपने हाथों मे पकड़ने वाली Pictures Click न करे तब तक तो Trip ही पुरी नहीं होती। इसका मतलब हम उस Trip को Memorable बनाने के लिए हम उस बिताए गए हर Moment को अपने कैमरा मे Capture कर के रखने लगते है।और ऐसे मे जब भी हम कोई विडियो शूट करने लगते है तो उस टाइम पर हमारे हाथों से कई बार मोबाइल इधर से उधर Rotate होने लगता है।और जिससे की सारी Video Stable नहीं बन पाती और हमे उसमे कई सारे जर्क देखने को मिलते है।
तो अगर ऐसी Situation मे आप इस Horizon App का use कर किसी विडियो को शूट करते है । तो इससे आपको इससे आपको एक Proper Video Shoot करने को मिल जाएगी। तो इसे Open करते ही आपको कुछ इस तरह का Intercface दिखाई देगा। जिसकी Setting मे जाकर आपको Video Quality , Screen Orientation जैसे कई सारे Features देखने को मिल जाएंगे।
तो जैसे ही आप अपनी किसी भी वीडियो को इस अप्प के Through Shoot करते है। तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने अपना पहोने Vrtically Hold कीया है। या फिर Horizontally आपको एक एक Stable Video ही देखने को मिलेगी। और इसमें आपकी Video Quality का भी लॉस नहीं होने वाला साथ ही आप इसमें High Medium और Low तीनों ही Qualities मे Video Record कर पाएंगे। और अगर आप एक Vlogger है और आप मोबाइल से ही Vlogging करते है तो ये अप्प आपके लिए काफी ज्यादा HelpFul हो सकती है।
App 2 – Copy Bubble
दोस्तों हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कोई वर्क कर रहे होते हैं तब हमारे सिस्टम में तो हमारे पास Multiple Copy करने के लिए Short Cut तो होता है। जिसे हम Window + V Press करके use कर लेते हैं। लेकिन Unfortunately Smartphone मैं हमें इस तरह की कोई भी शार्ट कट Key नहीं दी जाती। तो उस तरह के Multi Copy के Function या Feature को use करने के लिए हमें अपने स्मार्टफोन में एक Application Download करनी होगी जिसका नाम है कॉपी बबल सबसे पहले तो इसे Play Store से Download कर लेना है और Download करने के बाद आप इसे जैसे ही Opne करते हैं इसमें आपको कई सारे Instructions पड़ने को मिल जाते है।
तो उन सभी Instructions के बाद आपको कुछ इस तरह का एक Interface दिखेगा जिसकी Setting में जाकर आप अपने उस Copy Bubble का साइज बढ़ा या घटा सकते हैं । Transparent बना सकते है। और जैसे ही मे किसी वेबसाइट या आर्टिकल का का कोई Portion Copy करता हुँ उस Bubble पर 1 Show होने लगता है। जब दूसरा Portion Copy करूंगा तो वह दो Show होने लगेगा। और जब मे इस Bubble पर Tap करता हूँ तो मुझे यहा मेरे Copy कीये गए सारे पार्ट मिल जाते है जिसे मे अपने हिसाब से काही भी Paste कर सकता हूँ।
App 1 – Ultrapix
दोस्तों ये जो Application है वैसे तो सभी के लिए है लेकिन अगर आपके पास एक Notch वाला SmartPhone है तो ये आपके लिए एक बेस्ट Application होने वाली है । तो जैसे ही आप इसे Open करते है ये इसमे आपको वे सारे HD Wallpapers देखने को मिल जाते है। जोकि आपके स्मार्टफोन को एक Unique और मस्त सा look देती है।
क्योंकि इसमें आपको Spider Man आपको Captain America , Batman जैसे कई सारे Wallpaper देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आप जैसे ही इसे साइड मे Swipe करेंगे। इसमे आपको कई सारे लाइव Wallpapers देखने को मिल जाएंगे लेकिन वो सारे Paid है। तो हम Indians तो यहा Free की ही बात करेंगे तो मान लीजिए मुझे ये Wallpaper अच्छा लग रहा है तो मे Simply अपने इस पर Tap करता हूँ। और जैसे ही लोड होगा इसके सेट वाले Option पर Click करूंगा ओर फिर मेरे सामने तीन Option आएंगे। जिसमे Home Screen Lock Screen या फिर Both पर Click कर के अपने फ़ोन पर Wallpaper सेट कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज की आर्टिकल में फिलहाल इतना ही दोस्तों अगर आपको यह सारी इनफार्मेशन अच्छी लगीै या फिर आपने इस ब्लॉग से कुछ नया सीखा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आपको और भी अमेजिंग एप्लीकेशन जानना चाहते है । तो अगर इस पोस्ट लाइक जरूर कर दे । दोस्तों में आप से फिर मिलुंगा और नई ब्लॉग के साथ जब तक के लिए आप का दिन शुभ रहे ।
Leave a Reply