• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
5 Best In Ear HeadPhones Under 1000 – BUYING GUIDE

5 Best In Ear HeadPhones Under 1000 – BUYING GUIDE

September 16, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों अब वह जमाना गया जब आप अपने लिए नए फोन खरीद रहे थे और उस फोन के साथ में  आपको एयर फोंस भी मिल रहा है।  लेकिन अब ऐसा नहीं होता  अब आपको  एयर फोन खुद से ही परचेस करने पड़ते है। अब प्रॉब्लम ये आती है की अब मार्केट में इतने सारे एयर फोंस के ऑप्शंस अवेलेबल है  जिनकी कोई गिनती ही नहीं है शुभ उन सभी में से एक ऑप्शन चुनना  काफी ज्यादा टफ होता है। और आपकी इसी प्रॉब्लम को दूर करने का काम करते है हम  और आज  मैं आपको पांच बेस्ट इयरफोंस बताने  वाला हूं जिन्हें आप सिर्फ और सिर्फ 999  रुपय तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Number 1 – Sennheiser Cx 180

दोस्तों मेरे हिसाब से देखा जाए तो इन पांचो इयरफोंस में बेस्ट और Pleasant Sound  इसी का है इसका साउंड बिकुल  Clear है ।  इसके आलावा बात करे इसके Design की तो यह भी काफी ज्यादा  Attractive है।लेकिन मुझे इसकी Build  क्वालिटी कोई खास जमी नहीं क्योकि इसकी वायर्स काफी ज्यादा पतली है जो कि आसानी से टूट सकती हैं।

 

आपने जरा सा उन्हें इधर-उधर खींचा और हो गए खराब आपके एयर फोन इसके साथ ही डूब गए आपके 700 रूपए ।  जी हां दोस्तों इन ईयर फोन की कीमत ₹700 है अगर आप एक बैलेंस और प्लीज सेंड म्यूजिक सुनना चाहते हैं और अगर आपको खुद पर यकीन है कि आप उन्हें केयर के साथ रख पाएंगे तो आप उन्हें बेशक खरीद सकते हैं ।  वरना अगले एअर फ़ोन पर स्विच कर जाना ही सही होगा  और हां दोस्तों इसमें आपको माइक्रोफोन नहीं मिल पाएंगे ये भी इसका एक डाउन साइड है।

kimat dekhe

 

Number 2 – 1 More Piston Fits

दोस्तों यह इयरफोंस Light Weight है  कंफर्टेबल है यानी कि आपके कानों में इजीली फिट हो जाएंगे कुछ-कुछ इयरफोंस में ऐसा होता है ना कि आपने उन्हें कुछ टाइम तक यूज़ किया और थोड़े ही टाइम  मैं आपके कानो मैं  दर्द होने लगता है।  लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा इसकी तो  साउंड क्वालिटी भी बढ़िया है इसमें अच्छे से आप गाने सुन सकते हैं मूवी देख सकते हैं और हां  इसमें इन लाइन माइक्रोफोन भी है।  जिससे आप कॉल पर बात भी कर पाएंगे।

 

बात करे बलिद क्वालिटी की तो अच्छा मटेरियल उसे किया हुआ है। इन्हे आप एक बार खरीद लेते हैं तो यह आपको काफी लंबे समय तक सर्विस प्रोवाइड करेगा ।

kimat dekhe

Number 3 -Realme Buds 2

दोस्तों इन Earphones  मैं  आपको जबरजस्त Sound Quality सुनने को मिल जाएगी इसमें आपको Base काफी ज्यादा सुनने को मिल जाएगा इसमें  1.2 मीटर की  ब्राइडेड  केबल दी गई है। टैंगल फ्री भी है यानि की अब बार इन्हे सुलझाने का झंझट ही खत्म हो जाएगा  और  इसकी Build Quality भी काफी ज्यादा स्ट्रांग है ही और बस

इसलिए इनके जल्दी खराब होने का तो कोई चांस ही नहीं बनता एक बात और  दोस्तों इसमें आपको मैग्नेटिक  टिप भी मिलने वाली है  यानी कि जब इसका यूज ना हो तो आप इसे किसी डॉक्टर की तरह  Sttathascope की तरह गले में डाल  सकते हैं।

kimat dekhe

 

 

Number 4 -MI dual driver

इस इयरफोन्स में  भी आपको  ब्रैंडेड  केबल  मिल जाएगी जोकि  1.2  मीटर की है  और  ब्रैंडेड केबल हैं इसलिए उलझेंगी नहीं साथ ही इसमें l -Shaped Connector भी दिया हुआ है जिससे की आपके एयर फोन खराब होने के चांसेस काफी हद तक कम हो जाते हैं बात करें साउंड की तो  आप ismein crystal क्लियर साउंड सुन सकते हैं।

 

यानी कि अगर आप कोई हॉलीवुड मूवी देख रहे हैं एक्टर्स के द्वारा बोला गया एक एक शब्द बड़ी आसानी से समझ में आ जाएगा  और इतना ही नहीं इसमें आपको अच्छी क्वालिटी का Bass भी सुनने को मिल जाएगा Which is also a good thing  इसके अलावा कॉल पर बात करने के लिए माइक्रोफोन है।

kimat dekhe

 

Number 5 – Brainwavz Omega

दोस्तों इयरफोन्स आपको  डीसेंट  और बैलेंस्ड  ऑडियो प्रोवाइड करती है इसके साथ ही  इसमें मैटेलिक बॉडी दी गई है जोकि दिखने में काफी ज्यादा सुन्दर लगती है इसके अलावा दोस्तों इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी खास नहीं है खराब होने का खतरा थोड़ा बना रहेगा।

लेकिन डिज़ाइन  काफी ज्यादा Attractive है  बाकी Inline Microphone  तो है ही  जिससे आप पब्जी भी आसानी से खेल सकते है
जिससे  aap पब्जी भी asani  se khel skte है सो दोस्तों अगर  अच्छे साउंड के साथ साथ स्टाइलिश एयरफोन चाहते हैं तो You  Can can Purchase It

kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.