दोस्तों हर दिन की तरह मे अपने ऑफिस मे बैठे – बैठे अपना काम कर रहा था तब ही मेरी डेस्क पर रखा हुआ। फ़ोन बजने लगता है । क्योंकि उस पर मेरे दोस्तों का Call आ रहा था। जब मेने उसका Call Pick किया तो मुझे पता चला भईया जी को लेना है । एक अच्छा और Latest Smart Phone और इतना सुनते ही मे समझ गया की Month का First Week है और भाई साहब की Salary आ गई है। सों मेने सबसे पहले तो उसे अच्छा फ़ोन दिलाने के लिए काफी सारी Research की और एक शानदार सा फोन दिला ही दिया क्योंकि नए फ़ोन की Party जो लेनी थी हा हा। …
फिर सोचा आप भी तो मेरे ही दोस्तों हो और शायद आपको भी तो Smart Phone तो लेना ही होगा। तो अपने फोन को Select करने मे आप कभी गलती ना करे। इसीलिए आज मे आपको 5 Best Smart Phone बताने वाला हूँ जिन्हे आप 10,000 रुपए के Price Point मे आपको मिल जाएंगे। जिसमे आपको Minimum 5 Inches का Display कम से कम 5000 mAh की Battery 4+64 gb का Varient मिलना ही चाहिए और अगर इनमे से एक भी Feature इनमे से कम निकलता है। इसका मतलब आपने एक गलत स्मार्टफोन Pick कर लिया है तो ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए सीधे आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
Number 5 – Infinix Hot 9
दोस्तों 5000 mAh की Battery वाले इस फोन मे आपको 6.6 Inches की बड़ी सी HD + स्क्रीन देखने को मिल जाएगी।इसके साथ ही 13 +2 +2 के Triple Rear Camera बैक मे और 8 Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।खेर बात करे इसके Processor की तो इसमे Mediatek का हीलिओ p 22 Processor दिया हुआ है। जोकि मुझे कोई इतना खास लगा नहीं।
लेकिन इसमे जो Ram और Storage है वो जरूर 4+64gb की दी हुई है।खेर अगर आप इसे Purchase करना चाहते है तो इसकी प्राइस Flipkart पर 9,499 रुपए है लेकिन अगर आप इससे खुश नहीं है तो बदते है अपने अगले स्मार्ट फोन पर।
Number 4 – Tecno Spark Power
दोस्तों अगर आपको गेम खेलने में कोई खास मज़ा आता नहीं है। या फिर आप सिर्फ ओर सिर्फ मूवीस के शौकीन हैं और आपको अपने फोन पर वीडियो देखना ज्यादा पसंद है तो इस फोन में आपको 6.35 इंच HD + Amoled स्क्रीन मिल जाएगी और जितनी बड़ी इसकी स्क्रीन है उतनी ही बड़ी इसकी बैटरी भी है क्योंकि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी दी गयी है।
इसी के साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। वही आपको इसमें 13 + 8 + 2 मेगापिक्सल का Triple रीयर कैमरा बैक में और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का वॉटर ड्रॉप नोच वाला कैमरा मिल जाएगा। और वही बात करे इसके Processor की तो इसमे MediaTek ka helio p22 दिया हुआ है। जोकि सिर्फ ओर सिर्फ एक Average Performance ही देगा सो अगर आप ओर अच्छा Processor चाहते है । तो इस लिस्ट आगे और भी अच्छे -अच्छे फ़ोन आने वाले है।
Number 3 – Realme Narzo 10 a
दोस्तों इस फ़ोन में 6.52 इंच की बड़ी सी HD +स्क्रीन इसमे दी हुई है। साथ ही 4 Gb RAM और 64 Gb Internal Storage वाले इस फ़ोन मे आपको 5000 mAh कीबैटरी दी हुई है। जोकि आपके दिन भर के लिए मेरे ख्याल से तो Sufficient ही है क्योंकि 4300 mAh की बैटरी भी शाम तक Easily चल जाती है।
खेर इसमे जो Charging Support है सिर्फ और सिर्फ 10 वाट का है। सो आपको इसे Charge करने मे जरूर थोड़ा टाइम लग सकता है। इसके अलावा देखे तो इसमें 12 + 2 + 2 मेगापिक्सल के रीयर कैमरा बैक में और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का वॉटर ड्रॉप नोच वाला कैमरा मिल जाएगा। सो अगर अप अपने फ़ोन मे अच्छा कैमरा चाहते है तो आप किसी दूसरे फ़ोन पर Switch कर सकते है। आगे और भी अच्छेस्मार्ट फोन आपका वेट कर रहे है।
लेकिन उसके पहले बात करे इसके Processor की। तो इसमे MediaTek का Helio G70 Processor दिया हुआ है।
इसे हम Average तो नहीं बट एक Descent Processor बोल सकते है जिससे आपको किसी तरह की कोई शिकायत तो नहीं होगी। लेकिन इससे ज्यादा अच्छी Performance की Expectation भी नहीं रखी जा सकती।
Number 2 – Redmi 9 Prime
दोस्तों जब तक Narzo मैं अपनी 20 की Series नहीं निकाली थी तब तक यह Under 10,000 की लिस्ट में Top Rank पर था और वह इसलिए क्योंकि इसमें 4GB की RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। साथ ही इसमें5.3Inches की Screen दी हुई थी जिसका की Resolution 2340 into 1080 pixel था।इसका मतलब इसका जो डिस्प्ले है वो FHD + Display है।और इसका जो प्रोसेसर है वो MediaTek का Helio G80 Processor है।
और under 10000 की प्राइस मे एक बेस्ट Processor है। जिससें मे थोड़ी बहुत Intense Gaming की जा सकती है।इसके अलावा बात करे इसके कैमरा की तो इसमे 13Megapixel का Wide Angle 8 Megapixel का Ulra Wide Angle 5 का Macro और 2 का Depth कैमरा दिया हुआ है। जबकि इसके फ्रंट मे 8 Mega Pixel का कैमरा दिया हुआ । लेकिन मुझे Realme C15 के कैमरा Specs इससे ज्यादा बेटर लगे थे । इसी के साथ इसमे 5020 mAh की battery दी हुई है । जोकि 18 वाट के फ़ास्ट चार्जर भी हो जाएगी सोO verall देखा जाए तो Specification तो इस फ़ोन मे भर के और गजब के डाले है Xiaomi ने लेकिन फिलहाल बडते अपने नंबर 1 स्मार्ट फ़ोन पर जोकि Undoubtedly है।
Number 1 – Realme Narzo 20 A
दोस्तों इस फ़ोन मे आपको Qualcomm का Snapdragon 665 Processor मिल जाएगा जोकी Redmi 9 Prime से बेटर तो है। लेकिन इससे थोड़ी सी अच्छी Gaming आप Redmi 9 Prime मे ही कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमे 12MP + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा Setup दिया हुआ है। और Selfie के लिए 8 Megapixel का कैमरा दिया हुआ है। वही 9 Prime की तरह इसमे भी 4 Gb की रैम और 64 Gb की Internal Storage दी हुई है। और सुबह से लेकर शाम तक इसे use करने के लिए इसमे 5000 mAh की बैटरी भी दी हुई है।
और हा Screen साइज तो रह ही गया था तो इसमे 6.5 inch की HD + Display दी हुई है । जोकि under 10 Thousand मे एक Descent Display है। और रही बात इसकी Price की तो Flipkart पर इसकी प्राइस 9,499 रुपए है लेकिन अगर Realme की Official Website से आप इसे सिर्फ ओर सिर्फ 8,499 रुपए मे ही Purchase कर सकते है।
दोस्तों ये बात तो रही इस Narzo 20 A की लेकिन अगर अपना Budget 1000 रुपए बड़ा कर अपना Budget 10,500 रुपए कर लेते है तो इस Budget मे आप Realme का ही Narzo 20 Purchase कर सकते है। जिसमे आपको 20A के Comparison मे 6000 mAh कीबैटरी 48MP +8MP + 2MP के कैमरा Specs और Processor बड़ कर Media Tek का Helio G85 Processor मिल जाएगा यह वो ही Processor है जो Redmi के नोट 9 मे दिया हुआ है । और उसकी प्राइस 12,000 रुपये है।
Samsung Galaxy M01s इस लिस्ट में नहीं लिया गया है जानिए क्यों ?
दोस्तों इस लिस्ट मे मेने Samsung Galaxy M01s को इसलिये इस लिस्ट मे नहीं डाल रहा हूँ। क्योंकि एक तो उनकी रैम और Storage 3 + 32 Gb की है। और इसका Processor भी Oudated हो चुका है। और बैटरी तो सिर्फ 4000mAh की है । जबकि इसका प्राइस पूरा साढ़े 9 हजार रुपए है । और अगर आप सोचे की इससे अच्छा तो Samsung m11 ही Puchase कर ले तो use मे भी आपको रैम और स्टोरेज कम ही मिलेगी और प्राइस उसका भी 10,499 रुपए है।
और दोस्तों Honestly ये दोनों ही फ़ोन NON Chinese जरूर है। लेकिन ये Comapnies Indian भी तो नहीं है और इसीलिए हमे इस बात से फर्क नहीं पड़ना चाहिए की कोई कंपनी Chinese है । या NON Chinese लेकिन इस बात से जरूर पड़ना चाहिए की आखिर कब तक कोई इंडियन कंपनी हमे इतने सस्ते और अच्छे स्मार्ट फ़ोन Provide करवाएगी और हा जब तक Jio अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं कर देती। तब तक आप इनसे काम चला सकते है।
Conclusion
दोस्तों आपको 5 Best Smartphone under 10000 की जानकारी कैसी लगी और हमने आपको जो ऊपर Best 5 Android Phone बताए है । वो आपके लिए काफी बेस्ट फ़ोन है क्योकि इन फ़ोन को मेने काफी रिसर्च कर के मैंने आपके लिए यह top 5 स्मार्टफोन निकाले है ताकि आप कभी भी फ़ोन लेने जाओ तो उसकी जानकारी पहले से होगी और आप आपने लिए बेस्ट से बेस्ट फ़ोन ले सके।और Samsung Galaxy M01s को इस लिस्ट में क्यों नहीं लिया गया है आप समझ ही गए होग और आपको यह पोस्ट अगर पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर दे और इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है।
Leave a Reply