• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
5 Best  Tips & Tricks to Build a Successful Mobile Application

5 Best Tips & Tricks to Build a Successful Mobile Application

October 8, 2020 By Tech FC Leave a Comment

तो  चलिए  दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी मैं आपके लिए पांच Interesting और Useful Applicationsलेकर आया हूँ । जिनमे से कुछ Applications आपको  कुछ नया सिख सकते हैं। तो किसी  Application  से  आप  Just One Click पर किसी भी Black और White फोटो को Colorize कर  पाएंगे  बिलकुल इस तरह तो  ज्यादा टाइम  Waste न करते हुए स्टार्ट करते है आज की इस इंट्रेस्टिंग आर्टिकल को ।

Number. 5 – Smash File Transfer

दोस्तों Basically यह एक File Transfer अप्प है। जिससे कि आप 2gb तक का डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे इसके लिए आपको सिंपली इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। और फिर उस एप्लीकेशन में दिख रहे ऑप्शन को आप जैसे ही Tap करेंगे। आपके फोन की सारे  इमेजेस या वीडियोस आपको शो होने लगेगी । फिर आपको जिस भी इमेज या वीडियो को ट्रांसफर करना है उस पर क्लिक कर देना है। थोड़ी सी प्रोसेस के बाद आपको शेयर का ऑप्शन शो होगा उस पर Tap करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप चाहे तो किसी भी ऑप्शन से अपने किसी भी दोस्त को वह लिंक शेयर कर सकते हैं।

और दोस्तों सोच रहे है की यह काम तो में गूगल ड्राइव से भी कर सकता है  तो इस एप्लीकेशन की क्या जरूरत है।तो में आपको बता दू की ड्राइव से डाटा शेयर करने पर कोई  Problem नहीं है लेकिन  वो डाटा आपकी ड्राइव पर ही पड़ा रहता है जिससे ड्राइव का साइज Continuously बढ़ता जाएगा जबकि इस लिंक के थ्रू आपका दोस्त आपकी भेजी हुई फाइल को 7 दिन के अंदर कभी भी उस लिंक से डाउनलोड कर सकता है 7 दिनों बाद आप की फाइल अपने आप वहां से डिलीट हो जाएगी और Drive के साइज का कोई झंझट ही नहीं होगा।दोस्तों मजे की बात की है कि इससारी Process आपके  दोस्तों  को इस Application को  Download  करने  की  जरुरत ही  नहीं है सो  It  May be a Good Application For  You

Number . 4 – Ap launcher

दोस्तों यह कोई एप्लीकेशन नहीं है बल्कि एक लांचर है और  यह Launcher UN Logon के लिए  है जो कि अपने फोन का इंटरफेस बिल्कुल सिंपल और बहुत ही ज्यादा यूनिक रखना चाहते हैं। दोस्तों इस लांचर को डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल की सारी एप्लीकेशन  Text Form मैं  Convert हो  जाएगी फिर आप जिसे भी  वर्ड या या टेक्स्ट पैर Tap करेंगे वो Application Open  हो जाएगी।

 

इस Launcher मैं आप जितनी भी एप्लीकेशन का ज्यादा यूज करते हैं उन Words का साइज बड़ा हो जाता है। और जिन एप्लीकेशंस का यूज़ आप नहीं करते हैं या बहुत कम करते हैं वह अपने उनका साइज Automatically ही कम हो जाता है दोस्तों इस लांचर में आप टेक्स्ट और स्क्रीन से रिलेटेड कई सारे कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं। जैसे आप अपने किसी भी एप्लीकेशन Text का  Colour चेंज  कर सकते है। Backgourd Image चेंज कर सकते है।और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी इस  इतने यूनिक Launcher का  साइज सिर्फ और सिर्फ 286 kb है। Overall  दोस्तों यह एक  बहुत ही प्यारा लांचर है ।

Number .3 -Tangi

दोस्तों यह एक लर्निंग एप्लीकेशन है जोकि टिक टॉक जैसे वर्क करती है इसमें Application You Can  Make Short Videos Up To 60 Seconds है लेकिन केवल सीखने के उद्देश्य के लिए  एक  बेस्ट अप्प्स है।  मनोरंजन के लिए नहीं।
जैसा कि टिक टॉक पर हुआ करता था।

इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह की कैटेगरी मिल जाएंगी जैसे Art Cooking लाइफस्टाइल ET Cetra और दोस्तों एप्लीकेशन पर सिर्फ और सिर्फ वही Content Creators सरवाइव कर पाएंगे जिनमें कोई क्रिएटिविटी है। सो दोस्तों अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Number 2 – Colorize

दोस्तों बहुत ही Interesting Application है । जो कि आपके किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो को जस्ट वन Tap मे   Colourful Image में Convert कर देती है।, For Example, दोस्तों  मेने यहां एक ब्लैक एंड वाइट Image Google से डाउनलोड की है। में Application  में इस  Image को जैसे ही Open करते है। यह ब्लैक एंड वाइट फोटो कलर फुल  Image में  Convert हो  जाएगी  अब  निचे आपको 1 Customization का Option  दिखाई दे  रहा होगा ।

और आप उस पर जैसे ही Tape करेंगे वो Image फिर से ब्लैक एंड वाइट  हो  जाएगी और Again Tap करने के बाद वो वापस Colour फुल हो जाएगी सो दोस्तों अगर आपके घर में भीकोई इस तरह के बहुत पुराने ब्लैक एंड वाइट फोटो है तो आप चाहे तो उन्हें भी इस तरह से कलरफुल इमेज में कन्वर्ट कर पाएंगे । इसके साथ ही आप अपनी इमेजेस के कलर्स को भी Customize कर सकते हैं ।

Number 1 – Universal Copy

दोस्तों हमारे साथ ऐसा कई बार होता है। कि जब हम हम किसी Website या फिर किसी Application पर  कुछ पढ़ रहे  होते है। और उस वेबसाइट या एप्लीकेशन से हमें  कोई Important चीज़ को कॉपी करना होता है । लेकिन वो Application किसी भी तरह की कॉपी को कोई सपोर्ट नहीं करती भले ही आप  उन वर्ड पर कितने ही Long Prosess  करके देख ले आपको कॉपी  का Option देखने को ही नहीं मिलेगा। किसी सिचुएशन मैं आप इस Application का use कर सकते  हैं।

जैसे मान लीजिए आप  YouTube पर  कोई  वीडियो देख रहे है। और आपको उस वीडियो का टाइटल या डिस्क्रिप्शन कॉपी करना है। तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। और उस Application  को  Opne करने के बाद use Application के फर्स्ट Option को इनेबल कर लेना है। जिससे कि वह नोटिफिकेशन बार में शो होने लगेगी।

अब जिस भी YouTubeVideo के Title या फिर Description कॉपी करना है। उसे Open करेंगे फिर अपने Notification बार को  Open करके Universal कॉपी  Option पर Click  कर देंगे और उसके बाद आप जिस  Text  को कॉपी  करना है उसे आसानी से कॉपी हो जाएगा।

Conclusion

तो  दोस्तों यह थी  ऐसी 5 Appplications जिन्हें यूज़ करके आप अपनी छोटी मोटी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं कुछ नया सीख सकते हैं। और मुझे कमेंट करके Definately ये बताना की  इन पांचो में से आपको सबसे ज्यादा यूज़फुल और यूनिक एप्लीकेशन कौन सी लगी और हां  इस पोस्ट को  लाइक और शेयर जुरूर करना दोस्तों फिर आता हूँ  कुछ न्यू टॉपिक ले कर जब तक लिए धन्यवाद ।

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.