• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
5+ CHEAPEST AND MOST USEFUL GADGETS UNDER 500 RUPEES

5+ CHEAPEST AND MOST USEFUL GADGETS UNDER 500 RUPEES

October 14, 2020 By Tech FC Leave a Comment

दोस्तों आज हम फिर से  हाजिर कुछ नए ओर शानदार से Gadget  लेकर जोकि आपकी लाइफ को बहुत हद तक Comfortable और  Easy बना देगी ओर इन  सभी Gadgets  को आप Purchase भी कर पाएंगे ।क्योंकि इनमे से किसी भी Gadget  की कीमत 500 रुपए से ज्यादा नहीं है ओर इसिलइए यह एक Budget Friendly  होने वाली है ।
तो चलिए जल्दी से आर्टिकल  को स्टार्ट   करते है ।

Number 10 – Lavitating  Pencil

दोस्तों फिलहाल तो हम किसी भी काम को करने के लिए पेन का यूज़ करते हैं। लेकिन जब हम छोटे होते थे तब हमें Pencil  से ही लिखना पड़ता था ताकि जब भी हम कोई गलती करें उसे फिर से रबड़ से मिटा कर Correct कर सके।और शकालका  बूम बूम के संजु की  जादुई पेंसिल तो आपको याद ही होगी। खैर जो भी हो लेकिन अगर आप अपनी Study टेबल   या फिर Working Table को और भी ज्यादा Attractive बनाना चाहते हैं।

तो  हवा में घूमती हुई इस Pencil  के Stand   को आप को जरूर देखना चाहिए। इस तरह से हवा में घूमती हुई यह पेंसिल किसी जीने के जादू से कम नहीं लगती और यह जादू Possible हो पाया है।इसमें लगे  हुए  इन Circular Ma gnet से जोकि Repulsion का Use करते हैं। और अगर आप चाहे तो इसमें Plastic की पंखुड़ियां लगाकर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

 

Number 09 – Candy box

दोस्तों हम सभी के घरों में अपने मेहमानों के लिए एक Separate Box जरूर होता है। जिसमें हम मेहमानों के लिए सौंफ मिश्री व सुपारी जैसी चीजें रखते हैं। वह बात अलग है की इन चीजों का यूज मेहमानों से ज्यादा हम या  हमारे घर में छोटे-छोटे बच्चे करते हैं।  तो अब अपने घर कि फर्नीचर टेबल को और भी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव  बनाने या मेहमानों में इंप्रेशन बढ़ाने के लिए आपको बहुत ज्यादा Efforts  नहीं लगाना है। आपको just  इस  सिंपल से बॉक्स को इस मल्टी कंपार्टमेंट बॉक्स  से रिप्लेस कर देना है।

जो कि ऊपर से देखने में तो सिंपल से बॉक्स जैसा ही है। लेकिन इसके Strong  और  Unique Design की वजह से जैसे ही आप इस पर बने Flower को  Gently  Rotate   करते हैं। इसमें अलग – अलग  5  कंपार्टमेंट बाहर निकल आते हैं। जिसमें आप अलग अलग तरह की chocolate peanut और बाकी चीज़े रख सकते है। और तो और आप इसे अपने फ़ोन Stand  के जैसे भी यूज कर सकते हैं।बात करें इसकी प्राइस की तो इस यूनिक से दिखने वाले कैंडी बॉक्स को आप अमेज़न से साढ़े चार सो रुपए  में परचेज कर सकते हैं। और  Customer Review तो किसी ने इसे positive  review  किया है तो किसी ने Negative

 

Number 08 – Multifunctional Tool

दोस्तों Uncertainty से भरे इस  World  में कौन से Time  पर कौन सी Situation में किस तरह की जरूरत पड़ जाए यह कोई नहीं जानता इसलिए अगर आप अपने आप को हर तरह की situation से deal  करने के लिए अपने आप को Prepare करना चाहते हैं तो  आप  इस कार्ड साइज के छोटे से Compact  Multi-tool को ignore नहीं कर पाएंगे।

क्योंकि इस छोटे से टूल   को आप बोतल Opnar के Opnar Screwdriver Rular  जैसे छोटे-मोटे 11 अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं और यह  इतना छोटा है कि आप ऐसे अपने पर्स में कैरी कर सकते हैं या फिर अपनी बाइक की चाबी  में लगाकर as a  keychain  इसे  use  कर सकते है और यह छोटा मगर कमाल का गैजेट है।

 

Number  07 – Phone Stand

दोस्तों जितना जरूरी आज हमारे लिए अपना स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी हमारे लिए अब फोन स्टैंड हो चुका है क्योंकि अब हमें कोई मूवी देखनी हो या फिर YouTube  पर कोई वीडियो  फ़ोन Stand तो अब हमारे लिए  एक essential Need  बन  चुका है। ताकि हम अपना काम भी करते रहें और वीडियोस भी देखते रहे।

लेकिन यह सिर्फ एक फोन स्टैंड  नहीं है। क्योंकि इसमें एक Hidden Electric Lighter है। और अगर आपको धूम्रपान की आदत है तो आप निश्चित रूप से जानते हैं कि इसका महत्व है सो इससे आप जब भी चाहे जहा भी चाहे इसे use  कर सकते है। Butane Lighter मे तो गैस  खतम  भी हो जाती है। लेकिन इसमे न तो किसी टाइप की Smell  की Problem  है। और न ही गैस  खत्म होने की क्योंकि इसे आप अपनी Micro usb Cable से charge भी कर सकते हैं

 

Number 06 – Megnatic Cabel

दोस्तों Smartphone के  इस World मैं हम अपने Almost सारे काम इसी स्मार्ट फोन से कर लेते हैं इससे काम करने के लिए हमें इसे बार-बार चार्ज करते रहना पड़ता है और कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने फोन को चार्ज करने के लिए रखते हैं और थोड़ी ही देर बाद हमारी किसी गलती या फिर किसी लापरवाही की वजह से ही हमारे हाथों से ही वह  केबल हाथो में उलझती है और हमारा मोबाइल सीधे ज़मीन पर गिर जाता है।

 

ऐसे में कई बार हमारा स्मार्टफोन  टूट भी जाता है। तो अगर आप अपने फोन को इस तरह के Accident से बचाना चाहते हैं । तो आपको यह Magnetic Cable जरूर Purchase कर लेना चाहिए। क्योंकि यह केबल Magnetically आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर देगी और By  चांस अगर आपका हाथ इसके वायर फिर से उलझता है। तो इस समय आपका स्मार्टफोन गिर कर टूटेगा नहीं सिर्फ चार्जिंग केबल Disconnect होगी हो जाएगी। बात करें इसके Build Quality की यह एक Braided केबल  है। जो की पूरी तरह से Tengle Free  हैं। और काफी ज्यादा  Strong भी है इसके साथ ही आप इससे Data Transfer भी Easily कर पाएंगे।

 

 

Number 05 – Garlic Crusher

दोस्तों अगर आप हॉस्टल में रहते हैं या फिर अपनी जॉब या पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर किसी  शहर में अपने परिवार से अलग रहते हैं। और किसी भी तरह की  अच्छी सी डिश  बनाने के लिए  आपको Ginger or Garlic Paste बनाना चाहते  है। लेकिन Mixer न होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते।

तो अब परेशान होने की कोई जरूरत ही नहीं है । आपको इस Plastic और  Stainless  से बने छोटे से  Portable Gadget  को जरूर परचेज कर लेना चाहिए। इससे आप बिना मिक्सर के ही   इस तरह के Paste मिनटों में नहीं बल्कि सेकेंड्स में बना लेंगे बट ऑनेस्टली देखा जाए तो इससे आप उस तरह का पेस्ट नहीं बना पाएंगे। बट वो कहावत है  ना समथिंग इस बटर देन नथिंग।

 

Number 04 – Dishwashing Gloves

दोस्तों हम सभी के घरों में खाना बन जाने और उसे खा लेने के बाद हमारी माताओं और बहनों के लिए जो सबसे बड़ा चैलेंज होता है वह होता है। बर्तन धोना और  ठंड के दिनों में तो यह काम और भी ज्यादा इंपॉसिबल सा हो जाता है।

सो इस मेहनत भरे काम को इन  Gloves की Help  से बहुत आसानी से किया जा सकता है। जिससे कि हाथों को बार-बार पानी में गिला करने की जरूरत भी नहीं रहती और Rubber  से बने  यह Gloves  काफी ज्यादा Durable  भी होते है जोकि काफी ज्यादा और अच्छे से बर्तन साफ कर देते है वह भी बिना किसी Efforts के।

 

Number 03 – Vegetable Cutter

दोस्तों  हम जो अपने घरों मे इतना  tasty  खाना  खाते है असल मे उसे खाने मे तो मुश्किल से 20 से 25 Minute लगते है
लेकिन  Behind  The  Curtain   इसे  बनाने मे  हमारे घर  वालों  को काफी  ज्यादा मेहनत करनी पड़ जाती है। तो और कई बार हमारी मील  बनाने के कारण  उनके हाथों मे cut  भी लग जाते है जिससे  उनकी मुश्किले ओर भी ज्यादा बड़ जाती है।

मगर  इस सस्ते  शानदार Gadget का use किया जाए तो  तो इस तरह के cut  लगने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। क्योंकि इसमे   किसी भी तरह के knife का तो use ही नहीं होगा  क्योंकि इसमे अलग अलग Replaceable  Blades  use की जाती है जोकि हर तरह की अलग सब्जी को Different way  मे काटती  है। इसी के साथ इसमे सब्जियों को काटने के बाद Easily धोया भी जा सकता है।

 

Number 02 – Phone  Stand

दोस्तों जैसे जैसे Technology हमारी  लाइफ   मे ऐड  होती हुई जा रही है। हम भी उतने ही Comfortable या फिर कहे आलसी होते जा रहे है। तो अब आप अपनी लाइफ  मे इस Flexible फ़ोन स्टैंड की को add कर के अपनी लाइफ को और  भी ज्यादा Comfortable   बना सकते है। क्योंकि अब  आपको अपने bed पर लेटे लेटे  मूवी देखने के लिए किसी या फिरYoutube  पर हमारी ही Videos  देखने के लिए अब  आपको अपना फ़ोन  हाथ मे पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्योंकि इस फ़ोन स्टैंड को आप ईज़ली अपने  बेड  के आस पास कही भी  Install  कर सकते है।और अपने According  उसे  सेट  भी कर सकते है। क्योंकि इसकी Flexible arm किसी भी Direction  मे और  किसी भी Angle मे  move कर जाती है। इसके साथ ही इसकी Gri p भी बहुत Majbut  है जिससे की आपका फ़ोन  किसी भी Condition  या फिर Jerk लगने पर गिरेगा नहीं।

 

Number 1 – Corn  Stripper

दोस्तों  जैसे ही बारिश  का मौसम आता है  हम Indians  के घरों मे चाय पकोड़े तो बनते ही  है   उसके साथ साथ  Start  होता है भुट्टे का Season और  च   ओर पकोड़े तो Easily बन जाते है  लेकिन भुट्टे  की किसी भी देश  को बनाने मे हालत हराब हो  जाती है  क्योंकि  ये बहुत  ज्यादा ही  कडक होते है  इस लिए  उसके छोटे छोटे दाने निकालना कोई बच्चों का केल नहीं होता।

सो अब इस Mehnat भरे काम को आप इस Gadgets के साथ बड़ी Easily कर सकते है। जिसे देखने के बाद आप भी बोल पड़ेंगे  फिर हेर फेरि Johny lever ये किसी भी  साइज  के भुट्टे के दाने बड़ी ही सफाई से निकाल देता है और आपकी मेहनत ओर टाइम दोनों ही सेव भी हो जाएंगे।

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.