• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
5 Future Trucks & Buses YOU MUST SEE IN 2019

5 Future Trucks & Buses YOU MUST SEE IN 2019

May 11, 2019 By Sayyed Leave a Comment

Tech FC  मैं एक बार फिरसे आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है ।
 दोस्तो हमारी ज़िंदगी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है
ओर साथ ही हमारा विज्ञान भी उतनी ही तेज़ी से नए नए अविष्कार कर रहा है
तो आज की इस वीडियो में हम आपको 5 ऐसी बसों के बारे में बताने वाले है
जिन्हें आप फ्यूचर में अपनी सड़को पर घूमता हुआ ज़रूर देखेगे।
ओर ये सभी बसे इतनी ज्यादा hightech है कि अगर आपके सामने आ जाए तो आप सिर्फ इसे ही देखते रह जाए।
तो चलिए जानते है ऐसे laxury ओर hightech बसों के बारे में ।

5- stradliling Bus

 आपके पास कितनी भी हाईटेक कार या बाइक क्यों ना हो जब तक उसे चलाने के लिए सही रोड नहीं मिलता वह अपना जादू नहीं दिखा पाती है
 और हमारे यहां इंडिया में तो ट्राफिक की बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम होती है जिसके वजह से हमारा काम और हमारे ऑफिस पहुंचने के टाइम में बहुत ही देर हो जाती हैं और हमें बॉस की डाट भी खाना पड़ जाती हैं
तो क्या आप अपने फ्यूचर में भी ट्राफिक कि इस प्रॉब्लम में फंसे रहना चाहते हैं अगर नहीं
तो फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी पर बेस्ट यह एक ऐसी बस है जो रोड पर चलती भी रहेगी ओर इसके नीचे से ट्राफिक लीनियर तरीके से गुजरता रहेगा और इससे ट्राफिक जरा भी प्रभावित नहीं होगा क्योंकि इसमें एलीवेटर लगे हैं जिससे कि सवारी या फिर आप ही नीचे से बैठ कर आराम से इसके ऊपर जा सकते हैं
और नीचे रोड पर बस इसके चारों पॉइंट पर कॉलम  जैसे सपोर्टर की मदद से आराम से चलती रहेगी और यह बात पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है यानी कि आप इस में बैठे हुए बाहर के पूरे रोड को और सभी चीजों को आराम से देख सकेंगे
और इसमें एक बार में दो चार लोग नहीं 300 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं
दोस्तो सबसे खास बात है कि इसका अभी कुछ कंट्री में टेस्ट भी चल रहा है
ओर ये अपने टेस्ट में पास भी हो गई है ।
दोस्तो क्या आप फ्यूचर में ऐसे बस अपनी शहर की सड़कों पर देखना चाहेंगे
निचे कमेंट करके ज़रूर बताए।
kimat dekhe

4- MERCEDES BENZ FUTURE BUS

  मर्सिडीज बेंज कंपनी जोके सुपर और हाईटेक कार बनाने वाली कंपनी में बहुत ही ज्यादा ऊपर और आगे हैं
 लेकिन अभी इस कंपनी की कार की नहीं बल्कि फ़्यूचर स्टिक टेक्नोलॉजी पर बेस्ड बस की बात करना है
 जो कि  फ्यूचर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है
क्योंकि यह दिखने में तो बहुत खूबसूरत है ही जैसे हम अपने किसी घर को बहुत ज्यादा हाईटेक बनाना चाहते हैं और खूबसूरत दिखाना चाहते हैं
और अगर आप इस में बैठ जाएंगे तो आपको आपके घर की तरह ही आरामदायक लगेगा क्योंकि इसमें कई सारी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है
 जैसे इसके स्टेरिंग को सीट पर बैठे हुए ड्राइवर ही को संभालना जरूरी नहीं ऑटोमेटिक तरीके से उसको खुद ही संभाल लेती है
इसे ऑटोमेटिक मोड पर डालकर बेफिक्र हो जाना और  इसके सामने कोई रुकावट आती है तो यह उसे पहले ही सेंस करके अपने आप को और  रुकावट को भी पार कर लेती है
 जिसके डोर ऑटोमेटिकली ओपन होते हैं और इस में बैठने के लिए भी बहुत ही बढ़िया और आरामदायक सीट दी गई है और अगर आप अपना स्मार्ट फोन चार्ज करना है तो उसके लिए आपको चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है
kimat dekhe

3- VOLVO EBSF 7900

 वोल्वो कंपनी की बस का नाम तो आपने ज़रूर सुना होगा
क्योकि हमारे इंडिया में तो हर लक्ज़री बस के ऊपर वॉल्वो लिखा लेते है
चाहें उसे वॉल्वो ने बनाया हो या न हो
 ओर दोस्तों पापुलेशन तो बढ़ते ही जा रही हैं और हमें सफर में ज्यादा स्पेस की जरूरत है
और ज्यादा जगह की भी
और फिर एक साथ में ज्यादा लोग सफर कर ले तो इससे बेहतर क्या हो सकता है
लेकिन अब ज्यादा लोग तो सफर ट्रेन में ही कर पाते हैं एक साथ क्योंकि उसमें एक दूसरे से डब्बे जुड़े हुए होते हैं  तू इसी तरह के भी बस बहुत ज्यादा लंबी है और बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि एक बस के साथ बहुत सारे डब्बे जुड़े हुए हो यह बस काफी लंबी है और एक साथ कई लोगों को बहुत लंबा सफर करा सकती है तो बढ़ती पापुलेशन में एक साथ और  ज्यादा स्पेस के साथ अगर आपको सफर करना है
तो ये बस फ्यूचर के लिए डिज़ाइन की गई है ।
 हाईवे पर यह बस हमारे वहां बहुत ही बढ़िया साबित हो सकती  और इसका इंटीरियर एक्सटीरियर डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत है और बाहर से देखने पर यह किसी हाइटेक बस की तरह लगती है
kimat dekhe

2- WILLIE

 बस जो हमारे वहां बहुत सारी भीड़ को भर के एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है लेकिन क्या आपने सोचा है कि बहुत ही हाईटेक एडवर्टाइजमेंट के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है
 तो अब ट्रांसपेरेंट एलसीडी वाली यह बड़ी सी बस जिस पर किसी भी शॉप के या कंपनी के आप बहुत ही अच्छे से एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं
जो कि बाहर से पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है और इसमें एक टीवी या किसी एलईडी बड़ी स्क्रीन की तरह वीडियो चलती है वह भी 3D में
और बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स दिखाती है  तो चलते फिरते और हाईवे पर रोड पर दौड़ते हुए अगर आप अपनी किसी शॉप का या किसी भी चीज का एडवर्टाइजमेंट करना चाहते हैं या फिर जैसे हमारे यहां के नेता जो के  नॉरमल गाड़ियों में छोटी सी स्क्रीन लगाकर अपना एडवर्टाइजमेंट करते हैं वह इस बस को इस्तेमाल कर कर अपना प्रचार प्रसार बहुत ही ज्यादा हाईटेक बना सकते हैं
 जिसे देखने के बाद किसी की भी नजरें इस पर टिक जाएंगे और आप का एडवर्टाइजमेंट बहुत ही ज्यादा आम हो जाएगा
kimat dekhe

1- Autonom shuttle

 किसी लग्जरी और बहुत ही बढ़िया डिजाइन की हुई कार की तरह दिखने वाली यह छोटी सी बस किसी भी हाईटेक कार से कम नहीं
क्योंकि यह बिना ड्राइवर के चल सकती है किसी भी रोड पर आराम से बिना ड्राइवर के यह दौड़ भी सकती हैं
 यानी कि इसको चलाने के लिए भी किसी ड्राइवर को रखने की जरूरत नहीं
और इसमें आराम से 15 लोग वह भी 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सफर कर सकते हैं दिखने में यह बेहद खूबसूरत और इस में लगी हुई सीट भी बहुत ही आराम दायक है
 जिससे सफर बहुत कम लगने  लगेगा
 वैसे तो हमारे वहां छोटी बसों में ज्यादा तो कुछ नहीं डब्बा van  को इस्तेमाल किया जाता है जो कि जरा भी सेफ नहीं
लेकिन यह इलेक्ट्रिकल मोटर बहुत ही सेफ़ है और बहुत ही हाईटेक भी
 जिससे की आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर एक साथ जा सकते हैं और पूरे सफर का भी मजा अंदर बैठे बैठे ही ले सकते हैं
रास्ते में जितने भी खूबसूरत मोड़ आएंगे आप उन्हें बहुत अच्छे से देख  सकेंगे
तो बिना ड्राइवर की चलने वाली इस बस में आप का सफर एक अलग ही मजा देने वाला हो जाएगा.
kimat dekhe

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.