Tech FC मैं एक बार फिरसे आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है दोस्तों आज आपको कुछ ऐसे गैजेट्स से मिलाने वाले हैं
जो कि आपकी सेहत और इन्वायरमेंट का बहुत ज्यादा ख्याल रखती है ओर आजकल हमे एनवायरनमेंट फ़्रेंडली गैजेट्स ही चाहिए क्योंकि
पूरी दुनिया पॉल्युशन की वजह से परेशान है
तो अगर आप इन शानदार एनवायरनमेंट फ़्रेंडली गैजेट्स के बारे में जानना चाहते है तो इस वीडियो को एन्ड तक ज़रूर देखे

5- Robosen T9
आज तक हमने वैसे तो कई सारे रोबोट देखे हैं
लेकिन इस तरह का यह पहला रोबोट है जो कि दुनिया का पहला इंटेलीजेंट ऑटो ट्रांसफॉर्मर रोबोट है
ओर इसको देख कर आपको ट्रांसफार्मर मूवी के ऑप्टिमस प्राइम की याद ज़रूर आ जाएगी । ये साइज में ऑप्टिमस प्राइम जितना बड़ा तो नही और काफी छोटा है
और आप का प्यारा सा बच्चा इसे अपना बेस्ट फ्रेंड बना लेगा । और अगर कोई इसे चुरा लेता है तो यह उसे चला नहीं पाएगा
क्योंकि यह वॉइस में आपसे कोड पूछता है उसी के बाद चलता है और यह रोबोट सिर्फ कोई एक काम नहीं करता यह 100 तरह के अलग-अलग एक्शन कर सकता जी हां सौ तरह के
इसे रोबोट से कार बनने में कुछ ही सेकंड लगते हैं
और इसके साथ हम काफी सारा इंजॉय कर सकते हैं और सिर्फ इसे इंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि आप लर्निंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते

4- OBSBOT TAIL
क्या आपका नार्मल कैमरा आपकी हर कंडीशन में वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी कर सकता बिल्कुल भी नहीं आप जरा सा भी कैमरे के सामने से हटा ओर कैमरे के फ़ोकस से गायब हो जाते है
अब इस रोबोटिक कैमरा के साथ आपको बहुत ही आसानी होने वाली है
क्योंकि यह दुनिया का पहला फोटो डायरेक्टर एआई कैमरा है
इस रोबोटिक कैमरे की मदद से आप जिधर भी मोमेंट करेंगे तो ये बहुत ही शानदार क्वालिटी में आपकी वीडियो को बनाता रहेगा चाहे आप कितना भी डांस करे
तो अगर आप टिक tok के दीवाने है तो ये कैमरा आपको ज़रूर पसंद आएगा
इसकी मदद से आप 4K क्वालिटी की वीडियोग्राफी कर सकते हैं

3 – GoCube
हमारा बचपन अगर हमें जरा भी याद आता है तो उसमें कई सारे गेम्स याद आते है और उन्हें सोचकर हम काफी खुश फील करते हैं
लेकिन बचपन का एक ऐसा गेम जो कि आज भी हमें काफी पसंद है वो है cube वाला क्योंकि इसमें हम अपनी स्पीड हमेशा से बहुत ज्यादा बढ़ाने की कोशिश किया करते रहते हैं
लेकिन नॉर्मल क्यूब बड़ी खराब वाली क्वालिटी के होते हैं जिससे हमारी स्पीड बहुत स्लो रहती है और फिर अगर हमारे दोस्त या कॉम्पिटिटर से हम अगर पीछे रह जाए
तो बड़ा बुरा लगता है
तो इसलिए हम आज आपको बता रहे है एक hightech cube
यह go cube बहुत स्मार्ट है अब आप सोच रहे हैं कि यह स्मार्ट कैसे हो सकता है
तो आइए बताते हैं यह आपकी कलर मिलाने की स्पीड को इस तरीके से बढ़ाएगा कि आप के बचपन के सपने को साकार होता हुआ आप अपनी आंखों से देखेंगे
ये स्मार्ट cube आपके स्मार्ट फोन से कनेक्ट हो जाता है और आपके कलर मिलाने की टाइम को बताता है
क्या आपने कितनी जल्दी या कितनी देर से इन्हें मिलाया है जिससे आपकी स्पीड बढ़ती जाती है और बढ़ती ही जाती है और अगर आपके दोस्त या किसी अनिमे के साथ आपको इसमें कोई फाइट करना है कि किस की स्पीड सबसे ज्यादा है तो आप एक दूसरे से कनेक्ट होकर बिना चीटिंग किए इस गेम को खेल सकते हैं यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर दोनों की टाइमिंग को बिल्कुल स्टार्ट होने के टाइम से सटीक बताता है
ओर डार्क नाइट में इसमें से निकलने वाली एलइडी लाइट बेहद ही शानदार और खूबसूरत लगेगी
तो अपने हाथों की एक्सरसाइज और अपने माइंड को शार्प करें और अपने अंदर छुपे हुए एक इंटेलिजेंट फाइटर चाइल्ड को गजब का महसूस कराएं

2- Jarvish X-AR
दोस्तो आपने आयरन मैन मूवी के जार्विस को तो सुना ही होगा
लेकिन अब इस जार्विस को भी देख लीजिए
बाइक कोन नहीं चलाता है
लगभग हम सभी चलाते हैं
लेकिन बाइक राइडिंग इतनी आसान नहीं होती जितना हम उसे ले लेते हैं बाइक राइडिंग के लिए हमें कुछ ऐसी चीज की जरूरत होती है जो कि हमें सेफ्टी प्रोवाइड करती है
जिससे के किसी भी अनहोनी वाली कंडीशन में हम आसानी से सेफ रह सके और
अपनी फैमिली के लिए अपने घर वापस लौट सके
इसी लिए सबसे जरूरी होता है हेलमेट
जो के हमारा रक्षा कवच होता है
तो यह कवच थोड़ा ज्यादा हाईटेक होना चाहिए ना इसीलिए आपको आज हम दुनिया के सबसे स्मार्ट हेलमेट में से एक हेलमेट के बारे में बताने वाले है
यहां हेलमेट जो कि काफी लाइटवेट है और इसका डिजाइन एयरोडायनेमिक है और यह बहुत ही मजबूत मैटेरियल पोली कार्बन और कार्बन फाइबर मटेरियल से बना है और एक बहुत ही खास फीचर जो कि नॉर्मल हेलमेट में जरा भी नहीं मिल सकता वह यह है कि आप इसकी मदद से अपने चारों तरफ आसानी से देख सकते हैं यानी कि 360 एंगल आप इस हेलमेट की मदद से देख सकेंगे
अपने सफर को आसान बनाने के लिए 4G दुनिया का पहला ऐसा हेलमेट है जो कि आप से वॉइस कंट्रोल भी होता है
तो दोस्तों यह एक ऐसा हेलमेट है जो कि आप सोचते होंगे कि काश यह हेलमेट आना चाहिए तो अब अपने ख्वाबों के हेलमेट को अपनी नजरों के सामने देखने के बाद आपको कैसा लग रहा है
नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए

1-sole
कभी आपने सोचा है आपके पैरों की रौनक को बढ़ाने वाला आपका शु एनवायरनमेंट के लिए कितना नुकसानदायक है
तो हमें अगर अपनी सेहत का ख्याल रखना है तो सबसे पहले हमें एनवायरनमेंट का ख्याल रखना पड़ेगा और इको फ्रेंडली होना पड़ेगा
इसीलिए यह है दुनिया का पहला इको फ्रेंडली शू जो कि ऐसे मटेरियल से बना है इसका मटेरियल कोई नई तरह की या प्लास्टिक की चीजों से नहीं बना है यह रीसाइक्लिंग किए गए मटेरियल से बना है जो कि बहुत ही ज्यादा सस्टेनेबल है
और इसे इस तरह बनाया गया है कि यह लंबे समय तक आपके पैरों को कंफर्ट जोन में रखे
इसे आप कहीं भी पहनकर जा सकते हैं किसी भी कंडीशन में है आपका पूरा पूरा साथ देगा वह भी आसानी के साथ
इसके मैटेरियल को नेचुरल इंसुलेटर बनाने में नेचुरल वूल भी काफी मदद करता है जिसे मेरिनो वूल कहते हैं

Leave a Reply