• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar

Tech FC

Unbiased Tech Gadgets Review

  • BLOG
5 Most Advanced Gadgets Invention Can Change Your Life

5 Most Advanced Gadgets Invention Can Change Your Life

March 16, 2019 By Sayyed Leave a Comment

TECH FC के साथ गैजेट्स की दुनिया मे आपका बहुत बहुत स्वागत है

इस रंग बिरंगी दुनिया में हो रहे साइंस के इंवेंशन हमारी और आपकी फ्यूचर लाइफ को कंफर्ट और स्टैंडर्ड बनाने के लिए किए जा रहे हैं इन्हें मैं से कुछ गैजेट आपके लिए लाए हैं

तो आराम से रिलैक्स होकर बैठिए ओर शानदार गैजेट्स की वीडियो को एंजॉय कीजिए

Tech FC Gadgets

5- Ixigo kawach

हिंदुस्तान में अगर आप सफर कर रहे हैं तो अपने सामान की सिक्योरिटी चिंता हर पल सताती रहती है क्योंकि आए दिन ट्रेन या बस में से सामान चोरी होने की न्यूज़ हमें अखबार में मिलती रहती है और हमें अगर कितने ही आरामदायक सफर क्यों ना हो उस में नींद भी बार-बार खुल ही जाती है सामान की फिकर में

दोस्तों अब यह छोटा सा कमाल का लॉक आपको बे फ़िक्र कर देगा क्योंकि चोर ने जैसे ही आपका सामान झपटा तो यह लॉक उसको लगा देगा जोरदार झटका

जी हां दोस्तों और जब किसी चोर को जोर का झटका बहुत जोरो से ही लगेगा तो अकल ठिकाने आ जाएगी और आपका बैग रख के चलता बनेगा क्योंकि दोस्तों अगर आप का बैग आप की रेंज से 5 मीटर दूर ले जाएगा |

तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक रेंज बन जाएगी और फिर अगर इसको कोई टच करता है तो उसको इलेक्ट्रॉनिक शॉक लगेगा और ऊपर से यह चिल्लाने भी लग जाएगा के मालिक मुझे यह ले जा रहा है

वा यार कितना वफादार है ये गैजेट 😂

जो कि आपके स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से और आपके फिंगरप्रिंट ही से खुलता है और वाटर रजिस्टेंस प्रॉपर्टी के साथ इसकी बैटरी पूरे साल चलती है और उसकी बॉडी भी काफी मजबूत है

तो आप बेफिक्र हो जाइए सिक्योरिटी को अपने सामान की लेकर

लेकिन ये ixigo का एक कांसेप्ट है

Tech FC Buy Button

 

4- Token ring

एक ऐसी रिंग जो आपकी पहचान बनने वाली है अब आपके फ़ोन, आपके पासपोर्ट और आपकी कीवर्ड सब इस स्मार्ट रिंग की मदद से आप की एक उंगली में आ जाएंगे और आपको कई सारी चीजें याद रखने की भी जरूरत नहीं

साथ ही इतनी स्मार्ट है कि आप अपने कार के लॉक भी इसकी मदद से अटैच करके उसे खोल सकते हैं ओर आपके होम लोग को भी खोल सकते हैं और आपके किसी भी पासवर्ड को अपने अंदर समा सकती है

दोस्तों आप फैशन के साथ इस स्मार्ट दुनिया में इस स्मार्ट रिंग के साथ स्मार्ट पासवर्ड और लाइफ को जारी रखिए यह जरा भी नाजुक नहीं है और इसके साथ अपनी स्पोर्ट्स लाइफ भी जारी रख सकते हैं

Tech FC Buy Button

 

3- LAH MINI 4s

अपनी शूटिंग स्किल को बढ़ाइए और थोड़े से घातक हो जाइए

सनी देओल की तरह

तो दोस्तों इसकी मदद से आप की शूटिंग स्किल को थोड़ी ज्यादा बढ़ा सकता है क्योंकि दिखने में एक छोटी सी एक तीर कमान ओर गन का कॉम्बिनेशन जैसा लगता है इसकी छोटी सी नीडल को लगा कर अपने निशाने को रखकर शूट कर सकते हैं और एंजॉय पर फन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

और लेजर लाइट की मदद से आप का निशाना भी बिल्कुल सटीक और सही जगह पर ही लगेगा और फिर आपको आदत हो जाएगी बिल्कुल एक प्रोफेशनल की शूटर की तरह और यह छोटा सा गैजेट किसी भी अच्छी खासी थिक चीज में छोटा सा गड्ढा तो कर ही देगा

Tech FC Buy Button

 

2-Lumzag

यह दुनिया के सबसे इनोवेटिव स्मार्ट बैग में से आता है जिसमें कई सारे स्मार्ट फीचर दिए हुए हैं जिसे आप गिनते गिनते थक भी सकते हैं

क्योंकि आपके स्मार्ट फोन को चार्जिंग करने के लिए इस स्मार्ट बैंक में पावर बैंक है वाईफाई की फीचर है और यह जीपीएस ट्रैकिंग भी करता है ओर तो ओर ये वायरलेस चार्जिंग भी करता है और अगर आपकी कोई चीज मिस हो गई है और या फिर आप कहीं भूल रहे हैं तो यह आपको उसका भी नोटिफिकेशन दे देगा और इसके बैक व्यू पर कैमरा लगा हुआ है यानी कि अब आपके पीछे भी एक आंख हो गई

किसी भी अनहोनी को ना होने देने के लिए और कितनी चीजों को आप अपने साथ रखने रखेंगे तो इसीलिए इस बेग को बनाया गया है जो कि बहुत ही इजी हैंडलिंग है और बढ़िया सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है अगर आप यह बैग ही कहीं भूल जाते हैं तो इसकी भी नोटिफिकेशन वह आपके स्मार्टफोन पर दे देगा क्योंकि अगर कोई दूसरा इस बैक को हाथ लगाएगा तो उसे इसका पता चल जाएगा और आप आराम से उसे पकड़ भी सकते हैं यानी कि यह आपको हाई सिक्योरिटी के साथ साथ इजी लाइफ जीने में मदद करता है

Tech FC Buy Button

 

1- Cronzy.

कलर फुल लाइफ अगर आपको पसंद है तो दोस्तों आपके पास कुछ हो या ना हो यह सुपर डुपर हिट गैजेट तो आपके पास जरूर होना चाहिए और मुझे तो यह बहुत ही ज्यादा पसंद आया है क्योंकि यह दुनिया के किसी भी रंग को आपके हाथों में लाकर दे देगा

आप जिस भी रंग को इसके बैक से टच करवाएंगे यह उस रंग को सेंड कर लेगा और आप उस पेन से अपनी ड्राइंग में या अपने पेपर पर उसे रंग सकते हैं

चाहे कलर कोई भी हो
यह पैन आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और जो भी कलर आप चूस करते हैं वह आपके पैन में आ जाता है और आप उससे अपनी डिजाइन को अपनी कलर फुल लाइफ को पूरा कर सकते हैं तो दुनिया का हर रंग आप का हुआ इस यूनिट और होती हाईटेक और बहुत ही शानदार गैजेट के साथ और वाकई दोस्तों यह एक मैजिक की तरह है

साइंस के ऐसे इंवेंशन हमारी लाइफ को बहुत ही हैप्पी बनाते हैं हमें इसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

 

Tech FC Buy Button

 

Filed Under: BLOG

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • PRIVACY POLICY
  • DISCLAIMER PAGE
  • TERMS OF SERVICES

COPYRIGHT © 2018 · Techfc.in, ALL RIGHTS RESERVED.