दोस्तों अक्सर कहा जाता है कि हम बोलना तो सिर्फ 2 साल की उम्र में सीख जाते हैं लेकिन बोलना क्या है वह हमजिंदगी भर नहीं सीख पाते और बिल्कुल कुछ इसी तरह की सिचुएशन हमारे सल्फ़ोंस के साथ बनती है दोस्तों हमारे इस 130 करोड़ की आबादी वाले देश में आज लगभग 69 करोड़ पापुलेशन सेलफोंस यूज कर रही है। और इनमे सेमेजॉरिटी अपने सल्फ़ोंस को मेंटेन नहीं कर पाती और कुछ ही टाइम बाद उन्हें फिर से नए सेल फोन खरीदने पड़ते हैं।
दोस्तों आज की आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसा Do’s and Don’ts लेकर आया हूँ। जिन्हें यूज करने के बाद आप देखने के लिए अपने फोन की लाइफ को बढ़ा सकेंगे।
Tip 1 :- दोस्तों ESA कई बार होता है । कि हम किसी भी ऐड में YouTube पर किसी वीडियो में हम बहुत Interesting Application देखते है और use उसी टाइम Install कर लेते है। और उसे मुश्किल से 5 या 7 दिनों तक यूज करने के बाद भूल जाते हैं उसके बाद वह एप्लीकेशन हमारे लिए तो सिर्फ एक Icon बन कर रह जाती है। पर वह हमारे फोन की स्पेस और परफॉर्मेंस पर गहरा इंपैक्ट डालती है और ऐसे कई सारि Applications का कचरा हम अपने फोन में धीरे धीरे इकट्ठा करते जाते हैं और धीरे-धीरे हमारा फोन Slow होता जाता है तो सबसे पहले अपने फोन से इस तरह की सभी फालतू एप्स को डिलीट कर दें।
Tip 2 :- दोस्तों जिस तरह हमारी बॉडी की सबसे पहली प्रायोरिटी हमें जिंदा रखना होता है और हमें जिंदा रहने के लिए हमारे दिल को हमेशा धड़कते रहना जरूरी है ठीक वैसा ही काम हमारे फोन की बैटरी करती है ।क्योंकि बिना बैटरी के हमारा फोन कुछ भी नहीं है। और जैसा कि हम सभी को पता है हम सुबह के गुड मॉर्निंग मैसेज से लेकर रात को बेड पर सोने तक फोन यूज करते हैं तो जाहिर सी बात है फोन डिस्चार्ज होने की कंडीशन में तो आएगा ही बट फिर हम क्या करते हैं। उसे पूरी रात चार्ज लगाकर छोड़ देते हैं।
जबकि आपको पता है कि आपका फोन 2:30 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी आपका फोन सुबह कि 8:00 से 9:00 तक ओवर चार्ज होता रहता है । और दोस्तों बस इसी वजह से लॉन्ग run में आपके फ़ोन अमिन बैटरी के issue आना स्टार्ट हो जाते है। इसलिए अपने फोन पर एक एहसान करना।नहीं नहीं यह वह सलमान खान वाला डायलॉग नहीं है। मैं तो बस इतना बता रहा हूं कि अपने फोन पर एक एहसान करना। कि उसे ओवरनाइट चार्जिंग के लिए कभी नहीं छोड़ना।
Tip 3 :- दोस्तों आप जब भी कहीं घूमने या किसी काम से बाहर ऐसी जगह पर जाते हैं। जहां आपको नेटवर्क बड़ी मुश्किल से मिल पाता है। तो ऐसी सिचुएशन में सबसे बेस्ट ऑप्शन है ।आप अपने फोन को फ्लाइट मोड पर डाल ले
इससे आपको दो फायदे होंगे।
आपका फोन सिग्नल कैच करने की कोशिश नहीं करेगा जिससे कि आपके फोन की बैटरी सेव हो जाएगी और दूसरा आप सभी को पता है कि हमारे फोन से जो रेडिएशन निकलता है । उससे हमें कैंसर भी हो सकता है और जब हमारे फोन को सिग्नल नहीं मिल पाते तो esi सिचुएशन में रेडिएशन काफी ज्यादा हो जाता है । और इसलिए ऐसी सिचुएशन में हमेशा फोन ऑफ या उसे फ्लाइट मोड पर डाल देना सबसे बेस्ट होता है।
Tip 4 :- दोस्तों कई लोगों को अक्सर अपने फोन से इतना ज्यादा प्यार होता है। कि मैं उसे चार्जिंग के टाइम पर भी अकेला नहीं छोड़ते They R Keep Using Thir Phone All The Time इससे होता यह है कि आपका फोन तो चार्ज हो जाता है लेकिन उसके बाद आपके फोन की बैटरी बहुत तेजी के साथ उतरने लगती है और इससे आपको फिर से अपना मोबाइल चार्ज करना पड़ेगा। इस लिए फ़ोन चार्ज करते टाइम अपने दोस्त या अपने शोना और बाबू से बात नहीं करे। और अपने फोन से थोड़ी देर के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो तो यह आपके और आपके फोन दोनों के लिए बेस्ट रहेगा।
Tip 5 :- दोस्तों जब विषम घर से बाहर निकलते हैं हम अपने मोबाइल को सबसे सेफ जगह पर रखते हैं और वह अपना पॉकेट पर दोस्तों हमारी पॉकेट में भी डस्ट पार्टिकल पाए जाते हैं । जोकि धीरे-धीरे हमारे चार्जिंग सॉकेट में जमने लगते हैं और फिर यही डस्ट पार्टिकल्स बाद में हमारी फोन चार्जिंग के लिए एक दिक्कत का सबब बन जाते हैं। इसलिए इस प्रॉब्लम से डील करने के लिए आप किसी भी शॉप से एक छोटा सा प्लग Purchase कर ऐसे टाइम पर उसे यूज कर सकते हैं। दोस्तो जब तक लोग अक्सर अपने फोन को बिना मतलब ही एक Certain टाइम पीरियड के बाद बार-बार अपने फोन को चेक करते रहते हैं।
जबकि उनके फोन पर कोई कॉल या कोई नोटिफिकेशन नहीं आती 2013 की एक स्टडी में पाया गया था। कि ऑन एन एवरेज पर्सन 1 दिन में कम से कम 150 टाइम्स अपने फोन को अनलॉक करता है ।सोचे दोस्तों 2020 में यह हैबिट कहां तक पहुंच चुकी होगी। साइकोलॉजी की बात करें तो इसे पह Phantom Vibration Syndrome कहा जाता है। इसमें हमें ऐसा फील होता है कि हमारा फोन पर जरूर कोई कॉल या मैसेज आया है और हम उसी टाइम अपना फोन चेक करने लगते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा होने लगा है तो अपने फोन के साथ थोड़ी सी सावधानी बरतने का समय आ गया है।
Conclusion
दोस्तों आज की आर्टिकल में फिलहाल इतना ही दोस्तों अगर आपको यह सारी इनफार्मेशन अच्छी लगीै या फिर आपने इस ब्लॉग से कुछ नया सीखा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आपको और भी अमेजिंग टिप्स और ट्रिक जनि हैं । तो अगर इस पोस्ट लाइक और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर दे । दोस्तों में आप से फिर मिलुंगा और नई ब्लॉग के साथ जब तक के लिए आप का दिन शुभ रहे ।
Leave a Reply