दोस्तों कुछ टाइम पहले कुछ ऐसे ही नेट सर्फ कर रहा था तो मुझे पता चला की इस दुनिया की Population तो 780 Crore है। लेकिन इस वर्ल्ड मे हाल फिलहाल 1400 Crore मोबाइल डिवाइस Manufacture हो चुके है। जोकि 2024 तक इनका Production 1700 करोड़ तक पहुच जाएगा। तो जैसे – जैसे स्मार्ट फ़ोन का use बड़ता जाएगा उनमे कई सारे अलग – अलग Features या फिर add होते जाएंगे। जिन्हे हम Tips And Tricks के नाम से जानते है। तो आज की इस Interesting आर्टिकल मे भी आप कुछ ऐसी ही Tips And Tricks देखने वाले है।
हा जानता हूँ आप मे से ऐसे बहुत से स्मार्ट फ़ोन User होंगे जोकि इनमे से कुछ Tricks को Already जानते होंगे लेकिन आज भी कुछ बहुत से user ऐसे भी होंगे। जो इनके बारे मे नही जानते लेकिन इस आर्टिकल को देखने के बाद जरूर जाएंगे। तो चलिए ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए जल्दी से आर्टिकल को स्टार्ट करते है।
Tips 05 – SHARING WIFI TO QR CODE
दोस्तों अगर आप घर मे छोटे है तो आप अक्सर अपने बड़े भाई बहनों से उनका Hotspot Connect करने की Request करते ही रहते होंगे।लेकिन उन Hotspot का Password इतना Tough होता है। की उसे Type करना मानो कोई खतरनाक Experiment करने जैसा हो गया हो और गलती से भी एक Alphabet या Number गलत हो गया तो फिर आपको शुरू से स्टार्ट करना है।
लेकिन इस Trick की help से आपको किसी भी Password की जरूरत ही नही पड़ेगी। तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने फर्स्ट मोबाइल जिससे आपको डाटा शेयर करना है उसकी Setting मे जाना है और हॉटस्पॉट की Setting मे जा कर उसे ऑन कर देना है। इसके बाद आपको नीचे एक Option दिखाई देगा। जिसमे जोकि होगा Share Qr Code का आपको Simply उस पर Tap कर देना है।
फिर अब आपको अपने Second पहोने मे जा कर अपने Wi-Fi को ऑन करना है और वही पर upper right side मे आपको qr code scan करने का भी एक option दिखाई देगा so just उस पर tap करना है ओर first mobile से उसए scan कर लेना है और फिर क्याबिना password डाले ही आपका काम done dana done done
Tips 04 – PICK UP PHONE WITHOUT TOUCHING
दोस्तों ये Trick ज्यादा Useful तो नही है लेकिन Interesting जरूर है। क्योंकि इस trick की help से आप जैसे ही अपने phone को अपने कानों पर लगाएगे phone automatically ही pick हो जाएगा। so इसके लिए आपको सबसे पहले अपने phone की settings को open करना है and then यहा आपको search bar मे type करना है gestures फिर यहा आपको एक option दिखाई देगा auto answer when phone is near ear so इसे on कर देना है।
और इसके बाद जैसे ही किसी का भी call आता है तो आप जैसे ही अपने फ़ोन को अपने कानों पर लगेंगे और जस्ट बात करने लगेंगे। इसका एक और फायदा ये भी है की एक बार मे Meeting मे बैठा हुआ था और अपना फ़ोन Silent करना भूल गया था तो और बीच Meeting मे ही मेरा फ़ोन जोर से बज उठा तो जैसे ही बजा मेने उसे मानो Fraction Of Seconds मे उसए उठा कर Flip कर दिया और वो Silent हो गया इसका मतलब ये Trick आपको किसी Serious issues से भी बचा सकती है।
Tips 03 – SMART LOCK
दोस्तों जब हम Keypad Phones use करते थे Number Code डाला करते थे फिर जब Android पर Switch हुए तो Pattern और नंबर दोनों use hone लगे। फिर आया Face unlock and then अब Finger Print इसका मतलब ये Companies हमारे फ़ोन को Securities तो ऐसे Provide कर रही है जैसे हम कोई Salman khan जैसे research और analysis wing के कोई खास agent है जिनके phone मे कई सारे sensitive document होंगे जीहने secure करना हमारी जिम्मेदारी है।
क्योंकि इन सभी locks के बावजूद भी हमारे स्मार्ट फ़ोन मे कुछ ऐसे स्मार्ट लॉक्स है जिनके बारे मे हमे जरूर से पता होना चाहिए। तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन की Settings मे जाना है। फिर यहा से Security and then smart lock इसके बाद आपको यहा 3 और अलग – अलग तरह के lock दिखाई देंगे। तो मान लीजिए मे चाहता हु की मे जैसे ही अपने office से घर पहुँच मेरा phone automatically ही unlock हो जाए ताकि मेरे घरपर सभी इसे use कर पाए।
और जैसे ही घर से office जाऊ तो automatically वो lock हो जाए ताकि मेरे अलावा कोई भी मेरी Absence मे उसे use न कर पाए सो इसके लिए मे just trusted place पर tap करूंगा। और जस्ट अपने घर की Location को add कर दूंगा। सो इसे add करने के बाद आप जब भी इस Circle के अंदर आ ओगे आपका phone automatically ही unlock हो जाएगा। इसके अलावा इसमे दूसरे भी lock दिए हुए हाई जिसे हमे फिर कभी discuss करेंगे। लेकिन फिलहाल बड़ते है अपनी next trick पर
Tips 02 – CHROME SAFE
दोस्तों हम दिन भर मे कितनी अलग अलग website पर विजिट करते रहते है और हम पता भी नही होता की कौनसी site हमारे लिए secure है। और कोन सी नही और ऐसे मे कई बार हमारे फ़ोन के Background मे कोई Harmful सा Virus run करने लगता है। जोकि हमारी privacy के लिए एक बड़ा सा खतरा हो सकता है।
तो ऐसे मे गूगल पर आप को एक Safe Browsing का Option मिल जाता है। तो उसे Enable करने के लिए आपको अपने फ़ोन मे सबसे पहले आपको अपना Chrome Browser Open करना है। यहा से आपको ऊपर दिख रहे 3 dots पर click कर देना है और वहा से setting और इसके बाद आपको sync and google services पर tap कर देना है।
और अब आपको थोड़ा सा scroll down कर निचे आना पड़ेगा जहा safe browsing का option दिखेगा जहा आपको simply उसे enable कर देना है। इसके बाद आप जब भी किसी Malicious website पर गलती से पहुच जाएंगे तो गूगल आपको पहले से ही notify कर देगा।
Tipc 01 – Phone Hang
दोस्तों ये कोई Trick नही है बल्कि छोटी -छोटी tips है जोकि आपके फ़ोन को hang होने से prevent करेगी। क्योंकि हम मे से बहुत से लोगों के फ़ोन अब Outdated हो चुके होंगे तो उनके फ़ोन अक्सर हैंग होते रहते है। तो इससे बचने के लिए आप सबसे पहले तो आप अपने फ़ोन से उन सारी ही apps को अपने फ़ोन से remove कर दे जिनका use आपने कई दिनों या महीनों से नही किए है।
इसके अलावा आप जो भी Application Install करते है या फिर जो भी heavy files आप download करते है वो by default आपके फ़ोन memory मे ही download होती है। तो सो तरह के सारे डाटा को आप अपने sd card मे move कर सकते है और अपनी phone memory को जितना हो सके उतना free रख सकते है।
और इसके साथ ही किसी भी Facebook, Instagram, Spotify जैसी apps के lite version use कर सकते है। और हा अपने फ़ोन की cache memory को भी remove कर सकते है। ऐसा करने के बाद पुरी तरह तो नही लेकिन काफी हद तक आपका फ़ोन हैंग होने की प्रॉब्लम से बच जाएगा।
Leave a Reply