Tech FC मैं आपका एक बार फिरसे बहुत बहुत स्वागत है
दोस्तो आज से 2 से 3 साल पहले हमें छोटी छोटी चीजों को करने में बहुत ज्यादा वक्त लगता था
लेकिन आज बड़ी से बड़ी चीजों को हम बहुत कम टाइम में कर लेते है
क्योंकि ये गैजेट्स जो आ गए हैं
जो यह सब कुछ आसानी से संभाल लेते हैं
ओर आपके काम के साथ आपकी लाइफ को बहुत ज्यादा आसान कर देते है
तो चलिए जानते है ऐसे कुछ कमाल के गैजेट्स के बारे
इन सब मेसे कुछ गैजेट्स बहुत सस्ते है जिन्हें आप निचे दिए गए लिंक्स से जाकर खरीद सकते है ।
10- TAP
कीबोर्ड जो आपकी कंप्यूटर स्क्रीन के सामने होता है लैपटॉप में अटैच होता है और आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर भी होता है
और इसे चलाने के लिए आपको अपनी स्मार्ट डिवाइस से फिजिकल कनेक्ट जरूर होना पड़ता है चाहे आपकी डिवाइस स्क्रीन टच ही क्यों ना हो लेकिन
अब आपको अपनी किसी भी स्मार्ट डिवाइस के कीबोर्ड को छूने की भी जरूरत नहीं है और उसके बावजूद भी आप कीबोर्ड पर अपना काम कर पाएंगे
और अगर आप अपने बॉस के सामने मोबाइल नहीं चला पातें और अगर चलाते हैं तो आपको डांट पड़ जाती है तो अब ऐसा नहीं होगा आप अपनी टाइपिंग इस डिवाइस को पहन कर किसी भी तरह के सरफेस पर कर सकते हैं
चाहे आपका स्मार्टफोन आपके पॉकेट ही में क्यों न रखा हो
आप इसके साथ बाइसिकल पर भी चैटिंग कर सकते हैं और अगर आपके पार्टनर की नींद खराब होती है आपकी टाइपिंग करने से स्मार्टफोन लेकर
तो आप सोते हुए अपने पार्टनर को बिना बताए भी टाइपिंग करके आराम से चैटिंग और कीबोर्ड चला सकते हैं
और किसी भी तरह के सरफेस को अपना कीबोर्ड बना सकते हैं बस इसे अपनी उंगलियों में पहन कर
9- T MOBILE SIDEKICK
स्मार्टफोन जिससे आप अपने हाथों में रखते हैं और बहुत ही ज्यादा संभालते हैं
और इसकी स्क्रीन को crack होने से बचाते रहते हैं
लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन आपके पैरों में आ जाए तो कैसा रहेगा
जी हां इस तरह का यह पहला ऐसा shoe है जो सिर्फ पैरों में पहनने वाला shoe ही नहीं है एक स्मार्टफोन भी है
जिसे आप अपने पैरों में पहने हुए ही अपने इनकमिंग कॉल्स को उठा सकते हैं
दौड़ सकते हैं
अपनी वीडियो calling कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करते हुए टाइपिंग और चैटिंग भी कर सकते हैं
इसे अगर आप किसी भी जगह पर चल सकते हैं
यह वाटर प्रूफ भी है
और अपने सामने आने वाले गंदगी को सेंस करके पहले ही नोटिफिकेशन दे देता है
तो अगर आपको एक हाइड स्मार्टफोन की जरूरत है और आप अभी तक इसके लिए स्मार्टफोंस ही ढूंढ रहे हैं तो अब यह स्माटशू आपकी हेल्प करने के लिए और आपके पैरों को हाईटेक करने के लिए आ गया है
लेकिन ये अभी एक कॉन्सेप्ट है और अभी मार्किट में लांच होना बाकी है
8- AIR BAR Touch
लैपटॉप का कीबोर्ड चलाना अब काफी बोरिंग लगता है क्योंकि हमें अपने स्मार्टफोन से और दूसरे स्मार्ट डिवाइस से टचस्क्रीन चलाने की आदत हो गई है
और हम कीबोर्ड चलाने से ज्यादा स्पीड से टच स्क्रीन को चला पाते हैं
तो अब आपकी किसी भी लैपटॉप की स्क्रीन को अगर आप टचस्क्रीन में बदलना चाहते हैं
तो बस आपके लैपटॉप की स्क्रीन के नीचे यह एक बार लगा दीजिए और इस कीबोर्ड को आपके लैपटॉप से कनेक्ट कर लीजिए
उसके बाद आपकी लैपटॉप की नार्मल स्क्रीन एक टचस्क्रीन में बदल जाएगी जिसके साथ आप किसी भी चीज को जूम कर सकते हैं राइट लेफ्ट और अप डाउन कर सकते हैं
जिस तरह से भी आपको टच स्क्रीन का काम पढ़ता है उस काम को आप इसे लगाने के बाद आसानी से कर सकते हैं यह आपके लैपटॉप में बहुत ही आराम से एडजस्ट हो जाता है
और लगाने के बाद इसका पता भी नहीं चलता और अगर आपके हाथ टच स्क्रीन पर ज्यादा ही जम गए हैं तो अब कीबोर्ड को भूल ही जाइए और अपने किसी भी सिंपल और नॉर्मल लैपटॉप को हाईटेक और टच स्क्रीन लैपटॉप में बदल दीजिए
7- critter catcher
आपकी पार्टनर की और गर्ल्स की प्यारी सी आवाज तब आपके घर के किचन में या घर के किसी भी कोने में भयानक और भूत की आवाज में बदल जाती है
जब सामने कोई इंसेक्ट या कॉकरोच आ जाता है
या कोई भी कीड़े मकोड़े आ जाते हैं
और आप शायद अपने पार्टनर को इतना कभी नहीं डरा पाए होंगे किसी मजाक में भी
जितना यह सिर्फ एक नजर में डरा लेते हैं
लेकिन कभी-कभी यह आवाज से हम घर में घबरा भी जाते हैं पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इनको पकड़ने के लिए यहां कैचर इको फ्रेंडली है
जिससे इंसेक्ट्स की जान भी नहीं जाती और उस जगह से भी आप इंसेक्ट को पकड़ सकते हैं जहां आपका हाथ नहीं पहुंचता
यह इको फ्रेंडली कैचर आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है क्योंकि हम इंसेक्ट को मारने के लिए कई बार स्प्रे और दूसरे गैस से मिक्स लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं
जो हमारे लिए अनसेफ और हानिकारक हो सकता है तो अब आपको बार बार इन्हें लाना भी नहीं पड़ेगा बस एक बार इस कैचर को अपने पास ले आइए और फिर किसी भी इंसेक्ट को आसानी से पकड़ कर अपने घर से बहुत दूर छोड़ आई य
6- cubiio
हम अपने हाथों से कितनी भी अच्छी कटिंग और कलाकारी क्यों ना कर ले उसमें टाइम भी ज्यादा लगता है
फिर भी परफेक्ट काम नहीं हो पाता
लेकिन लेजर जो हर काम को पर्फेक्ट करता है और इस तरह से करता है कि किसी भी चीज के आर-पार भी हो जाता है और नुकसान भी नहीं पहुंचाता
तो अब आपको इस छोटे से क्यूट से किसी भी पेपर पर डिजाइन करना है या कटिंग करना है
या किसी भी सरफेस पर कुछ भी डेकोरेट करना है या आप कुछ भी लिखना और डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इस छोटे से लेजर प्रोजेक्टर से आराम से बना सकते हैं
बस आपको इसको उसके सामने रख देना है या फिर इसके नीचे रख देना है और फिर आपके घर में या आपकी टेबल पर आप जो भी लिखना चाहते हैं या छोटे से और नाजुक पेपर पर आप डिजाइन बनाकर किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं
तो यह परफेक्टली उसे डिजाइन कर देता है और अगर आप अपने घर के लिए किसी पेंटर की तलाश में है
नहीं-नहीं डिजाइन बनाने के लिए
तो आप कब किसी भी पेंटर को ढूंढने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप जहां भी से रखेंगे और जो भी बनवाना चाहेंगे आराम से बना देगा
यह बहुत ही लाइटवेट है 150 ग्राम इसका वजन है सिर्फ यह आराम से किसी भी छोटे बैग में आ जाता है इसे आप वायरलेस तरीके से एप्लीकेशन की मदद से अपने स्मार्टफोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं
और अपने स्मार्टफोन में कोई भी फोटो खींचकर आपके मोबाइल के बैक कवर पर उसे बना सकते हैं तो अब जो भी आप खींच रहे हैं आप खुद भी बना सकते हैं
5- Zubbits
या तो हमारे साथ या फिर हमारे किसी फ्रेंड के साथ यह तकलीफ जरूर रहती है कि वह शूज तो पहन लेता है
लेकिन उसकी लेस बांधना नहीं आती और बार बार खुलने के बाद उसे बार-बार बांधना पड़ता है
और अगर आप दौड़ने निकले हैं और अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए निकले हैं तो फिर तो आपका अच्छा खासा टाइम इसमें ही व्यस्त हो जाएगा
लेकिन अब आपको लेस बांधने की कोई जरूरत ही नहीं क्योंकि इस जूते की लेस मैग्नेटिक है यह एक दूसरे से मैग्नेटिक तरीके से जुड़ जाती है जिससे आपको सिर्फ अपने पैरों को कंफर्टेबली इसमे में डाल लेना है
उसके बाद इसकी लेस खुद ही लग जाती है और जब भी आपको निकालना है तो अपने पैरों को थोड़ी सी हाईट पर करके अपनी लेस को आसानी से खोल लेना है
इस जूते के साथ कई सारे अलग-अलग कलर के रंग और स्टाइल हैं और अगर आप इसे पहन कर भागते हैं और अपने किसी गोल को अचीव करने के लिए आप मेहनत करते हैं तो यह आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प कर सकता है
4- XTND
इलेक्ट्रिकल मोटर साइकिल और इलेक्ट्रिकल बाइसिकल के बाद अब यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिकल बोर्ड जिसकी पतली कमरिया देखने वालों का बहुत ही ज्यादा दिल लुभा सकती है
क्योंकि यह बहुत स्लिम और लाइटवेट भी है और इसे अपने साथ ले जाना काफी आसान है अर्बन एरियाज में जहां पर आप कार तो छोड़िए बाइसिकल लेकर भी नहीं जा सकते
वहां पर इस इलेक्ट्रिकल बोर्ड पर खड़े होकर आराम से अपनी जगह पर पहुंच सकते हैं
और यह बोर्ड जहां भी चलती है उस जगह के रोड के पूरे डाटा को कवर करती है इसकी रेंज 12 पॉइंट 5 माइल है
साथ में इसमें रिचार्जेबल और पोर्टेबल बैटरी है और इसका सरफेस anti-slip सरफेस है जिस पर आप खड़े होकर बिना फिसले आराम से इस बोर्ड को चला सकते हैं
और अगर आप नाइट में इसके साथ जा रहे हैं तो इसमें लाइटिंग भीगी हुई है जिससे कि यह सफर अनसेफ भी नहीं रहेगा और आप ट्राफिक सिग्नल के रेगुलेशन के हिसाब से इस बोर्ड पर सफर कर पाएंगे और इसे आप अपने हाथों में इसके रिमोट कंट्रोलर को लेकर इसकी स्पीड को और राइडिंग को कंट्रोल कर सकते हैं
3- zero gravity rack
हमारा इंडिया बहुत बड़ा है जिसमें कई सारे बड़े-बड़े शहर हैं लेकिन क्या आपको जापान का पता है जहां पर जगह बहुत ही ज्यादा कम है और लोग सिर्फ एक पलंग की जगह पर अपनी पूरी जिंदगी का टाइम काट रहे हैं और उन्हें अपनी चीजों को रखने के लिए ज़रा भी स्पेस अपने घरों में या आसपास नहीं मिल रहा तो फिर आप अपनी बाइसिकल और दूसरी इंपॉर्टेंट चीजें या बड़ी बड़ी चीजें आप कहां पर संभाल कर रखेंगे
चलिए इनको आपको अलग जगह देने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने घर की दीवार पर इसे लटका सकते हैं
इस जीरो ग्रेविटी रैक के साथ जोवआराम से किसी भी भारी बाइसिकल और आप को पानी में मस्ती करवाने वाली बोर्ड स्कोर या ऐसी ही कई सारी चीजों को आराम से हैंडल कर लेता है और नीचे आकर इसे उठाते हुए इसे आप की चलने वाली जमीन से आप की दीवार पर ले जाता है जिससे आपका स्पेस भी बचता है और आपको दूसरे चीजों को रखने के लिए काफी सारी जगह भी मिल जाती है
तो अगर आप बाइसिकल या किसी दूसरी चीज की पार्किंग के लिए नहीं ला पा रहे हैं तो इस गैजेट के साथ आपकी वाली प्रॉब्लम खत्म हो गई है
2- LA METRIC
टाइम देखने के लिए घड़ियों का इस्तेमाल होता है और इस तरह की टाइम देखने की या फिर किसी रेस्टोरेंट का नाम चलने वाली एलईडी लाइट के साथ आपने इसे कई सारी दीवारों पर टंगे हुए देखा होगा
लेकिन यह सिर्फ एक ही तरह का काम कर पाती हैं टाइम दिखाने का
और जिस नाम को आप इसमें सेट करवा लेते हैं वहीं इसमें हमेशा चलता रहता है लेकिन यह वाली थोड़ी अलग है या फिर बहुत ही ज्यादा अलग है
यह आपके पीसी से कंट्रोल हो जाती है और आपकी कंप्यूटर डेस्क पर अगर आपको ईमेल की नोटिफिकेशन या आपने सोशल मीडिया के किसी भी एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन याद नहीं रहती और इसके लिए आप एक बड़ी स्क्रीन चाहते हैं
तो यह आपकी टेबल पर रखे हुए आपको स्पीकर से वॉइस में नोटिफिकेशन भी देगी
और उसके डिस्प्ले पर भी ई-मेल को दिखाएगी
इसके साथ आप शेयर मार्केट रेट देख सकते हैं आपकी बैंकिंग में हुए ट्रांजैक्शन के नोटिफिकेशन और अगर आपको छोटे टेक्स्ट नहीं दिखते हैं तो आप बड़े टेक्स्ट में अपने ट्रांजैक्शन को उसके साथ आराम से देख सकते हैं और आपकी टेबल पर रखे हुए यह काफी खूबसूरत भी लगेगी जो आपके पीसी और लैपटॉप से आराम से कंट्रोल हो जाएगी
1- Walkcar
कार रोड पर चलती है और कितना रोड को घेरती है यह तो सभी जानते हैं तो क्या आप कार के साइज को छोटा करना चाहते हैं और इतना छोटा करना चाहते हैं कि वह आपके हैंडल पर ही आ जाए
तो अब ऐसी छोटी सी कार आ गई है जिसका ना तो स्टेरिंग है और ना कोई गियर है
बस आपको इस छोटी सी चार पहियों की कार जिसके टायर काफी छोटे हैं
अगर आप बहुत ज्यादा चल लिए हैं
और आपके पैर थक गए हैं तो आप अपने बैग से निकाल कर आराम से इस पर खड़े होकर अपने फ्रेंड से बातें करते हुए रोड पर चल सकते हैं
यह रोड पर भी चल लेता है और थोड़े से खराब रोड पर भी चल जाता है
और अगर सामने कुछ ज्यादा ही ट्रैफिक आ गए हैं तो आप इसे उठाकर फिर से जमीन पर रखकर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चलते हुए अपने फ्रेंड से बात कर सकते हैं
और अगर आपको डॉक्टर ने ज्यादा चलने को मना किया है फिर भी आपको ताजा हवा खाने का शौक है तो आप उसके साथ सिर्फ खड़े होकर ताज़ी हवाओं का मजा ले सकते हैं
Kumar Shivam says
Very nice product😎😎
Vikram patel says
6 shop now
Pankajparihar says
Good gajats
Sk ajam says
Ok