दोस्तों स्मार्टफोन कब एक Luxury चीजों से लेकर एक Necessity मे Convert हो गया पता ही नही चला और इन्हे use करने के साथ -साथ ही हमने इसके बारे मे कई सारी अलग – अलग Information अलग -अलग sources से निकाली और collect की और इसी के साथ हमने अपने आप मे ही बनाए कई सारे अलग – अलग myths जोकी सुनने मे तो काफी हद तक सही लगते है but वे होते बहुत ही ज्यादा illogical है। और आज की इस आर्टिकल मे आप कुछ ऐसे ही interesting myths देखने और उन्हे burst करने वाले है। तो ज्यादा time को waste न करते हुये चलिए जल्दी से आर्टिकल को start करते है।
Myth No. 08
दोस्तों हम मे से कई लोगों के स्मार्टफोन मे टाइम पर नए updates आते रहते है और जब भी कोई नया updates आता है हम उसे बिना सोचे समझे सीधे नए -नए features के लिए या फिर अपने फ़ोन की performance को fast करने के लिए updates पे लगा देते है। लेकिन क्या इससे आपका डिवाइस सच मे बहुत ज्यादा faster work करने लगता है ??
फिर मुझे ऐसा नही लगता क्योंकि कई persons के साथ ऐसा हुआ है की phone update कर लेने के बाद उनका phone पहले से और भी ज्यादा slow हो चुका है इसके अलावा उनके mobile मे ऐसे bugs या फिर problem आना भी start कर देती है जैसी पहले उनके phone मे कभी देखने को नही मिली।
क्योंकि हर नए updates के start मे कुछ न कुछ mistakes या फिर bugs निकलते है जोकि implementation के बाद ही पता चलते है ओर फिर उसके कुछ टाइम बाद उन्हे ठीक किया जाता है तो इसलिए जब भी कोई नया update मिले तो उसे थोड़ा टाइम रुक कर ही upgrade करे तो हमारे लिए better रहेगा।
Myth No. 07
दोस्तों कई लोगों का आज भी यह कहना है की पावर बैंक से अपने फ़ोन को चार्ज करने से हमारे फ़ोन की battery बहुत ही जल्दी damage हो जाती है लेकिन असल मे देखा जाए तो ये पुरी तरह से गलत है क्योंकि ये बिलकुल ऐसा ही है जैसा की अपने घरों मे use होने वाली electricity charge करना। लेकिन हा power bank से mobile charge करते हुए ये बात हमेशा ध्यान मे रखनी चाहिए की जिस भी power bank से हमारा phone charge हो रहा है वह branded हो न की local और सस्ता क्योंकि अगर आप normal charger भी use करोगे तब भी आपकी battery तो खराब तो हो ही जानी है।
Myth No.06
दोस्तों हम मे से कई लोगों को ये लगता है की जिस स्मार्टफोन के जीतने ज्यादा Specification होते है वह phone उतना ज्यादा better होगा लेकिन ये बात भी पुरी तरह से गलत है।
क्योंकि इस बात का सबसे best example है apple क्योंकि most of the androids के specification apple के phones से बहुत ज्यादा होते है लेकिन इसके बावजूद भी performance apple की ही better मिलेगी।
Myth No. 05
दोस्तों देखा जाए तो आज हर स्मार्टफोन मे आपको कम से कम 3 कैमरा ओर उनके ज्यादा से ज्यादा megapixel देखने को मिल जाएंगे और बस इसी से हम ये अंदाजा लगा लेते है की जिस फ़ोन मे ज्यादा megapixel का camera होगा उसकी picture quality उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी।
लेकिन असल मे देखा जाए तो ऐसा कुछ भी नही है क्योंकि pixel count ज्यादा होने से कभी picture better होना एक misconception है क्योंकि Picture Quality Depend करती है उस फ़ोन मे use होने वाले sensors ओर उसमे use होने वाले software से तो next time जब भी कोई smart phone purchase करे उसके megapixel की के बजाय उसके sensors और optics जैसी चीजों पर भी ध्यान दे ले तो हमारे लिए ज्यादा better होगा।
Myth No. 04
दोस्तों कई person की ये habit होती है की वे जब भी अपना सारा काम कर लेते है उसके just बाद वे अपने background मे चलने वाली सारी apps को clear कर लेते है। और जब उनसे ऐसा करने का reason पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है की ऐसा करने उनकी ram free रहती है जिससे की उनके phone की performance fast रहती है। जबकि fact देखे तो ऐसा करने से उनकी ram तो free रहती है लेकिन फ़ोन की performance slow हो जाती है।
क्योंकि जैसे मान लीजिए मेने अपना WhatsApp open कर के close कर दिया but वो अभी भी पुरी तरह ram से close 3 नही किया है so मे जब भी next time WhatsApp open करता हु वह instant open हो जाता है ओर अगर मे उस background process को पुरी तरह close कर देता तो उसे load होने मे काफी ज्यादा टाइम लग जाता है ओर इससे battery भी ज्यादा consume होती है।
Myth No. 03
दोस्तों हम मे से कई users ने already अपने फ़ोन को automatic brightness पर डाल रखा होगा जिससे की उनके फ़ोन की battery save हो सके but auto brightness को हर time on रखने के लिए use जो light sensor on रहता है।
वो खुद ही एक exact light level pick करने के लिए अलग अलग situation analyze करने और data collect करने मे ही बहुत सारी power consume कर लेता है so ये मानना तो पुरी तरह से गलत होगा की auto brightness से battery save होती है।
Myth No. 02
दोस्तों कई लोगों का मानना होता है की अपने स्मार्टफोन को कभी भी Data Cables के Through Charge नही करना चाहिए क्योंकि उससे आपके फ़ोन के Long run मे आपकी Battery के कोई serious issue raise हो सकता है।
तो लेकिन reality देखे तो इससे ऐसा कोई खास असर पड़ता नही है लेकीन हा इससे आपका स्मार्ट फ़ोन है वो जरूर चार्ज होने मे काफी या फिर दुगुना टाइम ले लेगा और कोन चाहता है की उसका phone late charge हो खेर मे तो बिलकुल नहीं चाहता।
Myth No. 01
फ्रेंड्स कई लोगों का माना होता है की Refurbished Phones बेकार होते है उनमे कोई Defect होता है और इसीलिए वे सस्ते होते है लेकिन असल मे देखा जाए तो ये बिलकुल गलत है क्योंकि जैसे हम कोई चीज मार्किट से लाते है।
और हमे पसंद न आने पर या किसी भी दूसरे Reason की वजह से उसे returned कर देते है ठीक उसी तरह कई बार पब्लिक भी new स्मार्टफोन लेने के बाद भी उससे satisfied नही होती so उसे returned कर देती है और हमे लगता है की फ़ोन मे defect है।
Leave a Reply